अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए मदद
नवादा : बिहार राबिता कमेटी की नवादा जिला व पटना इकाई के सहायोग से तीन युवकों को उच्च शिक्षा के लिए सहायता देकर जिले से रवाना किया गया है। जिसमें जिले के हाफिज मुदस्सिर, जुलफकार और हाफिज महफूज आलम शामिल हैं।
इन होनहार छात्रों को उक्त संस्था के माध्यम से मेडिकल व इंजिनियरिंग की शिक्षा पूरी करने के लिए कर्नाटक भेजा गया है। उक्त छात्रों को कर्नाटक के शाहीन ग्रुप ऑफ इंस्टिच्यूट बिदर्भ के लिए रवाना किया गया। उपरोक्त जानकारी देते हुए मुफती इनायतुल्लाह कासमी ने बताया कि सभी छात्रों को जिला मुख्यालय स्थित मजलिसुल उलमा वल उम्मत इनफॉरमेशन सेंटर से उनके उज्जवल भविष्य की दुआ कर रवाना किया गया । उन्होंने बताया कि जो हाफिजे कुरआन उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें नगर के पार नवादा स्थित उक्त संस्थान में पूरी जानकारी लेकर अपनी इच्छा के अनुसार पढ़ाई करने में मदद ले सकते हैं। उन्होंने ये भी बताया कि यह संस्था उन गरीब होनहार बच्चों को मदद करने के लिए बनाया गया है, जिनके पास आर्थिक कमजोरी है। ऐसे में मजलिसुल उलमा वल उम्मत इनफॉरमेशन सेंटर मदद करने के लिए तत्पर है। उन्होंने बताया कि ईद के बाद कुछ और भी बच्चों को बिदर्भ कर्नाटक के लिए भेजा जायगा।
मौके पर अधिवक्ता हाजी शमा, मौलाना इमरान, मौलाना अबु सालेह नदवी, तनवीर आलम, तलहा नैय्यर, डॉ नासिर हुसैन, इफतेखार आलम, हाफिज आरिफ, हाजी सनाउल्लाह डुमरी तथा मो रिजवान सहित कई लोग मौजूद थे।
नवादा में चोरों का तांडव, लैपटॉप समेत लाखों का माल ले उड़े
नवादा : नवादा नगर थाना क्षेत्र के इंद्रा चौक पर स्थित सीता राम भोजपुरी के मकान में कल देर रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। घर की छत पर बने कमरे में रखे लैपटॉप, सटिफ़िकेट, ज़रूरी दस्तावेज़ व 3000 रुपए नगद समेत लाखों की संपत्ति लेकर चोर बेख़ौफ़ निकल लिये।
इस बाबत पूजा भगत ने बताया कि घर के पीछे के रास्ते से देर रात अज्ञात चोरों के द्वारा घर की छत पर बने कमरे में रखे लैपटॉप, सटिफ़िकेट, ज़रूरी दस्तावेज़ व 3000 रुपए नगद अपने साथ ले गये। पूजा ने बताया कि हमलोगों का सारा परिवार ज़्यादातर नीचे रहता है। सुबह साफ़—सफ़ाई के लिए छत पर गई तो देखा की कमरे का ताला टूटा था ओर कमरे में रखे सारा सामान बिखरा पड़ा था और सामान गायब। घटना की लिखित सूचना परिजनो ने नगर थाना को दी है। नगर थाना की पुलिस मामलें की जाँच में जुट गई है।