24 जून : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

कोरोना ने लगायी लम्बी छलांग, एक साथ मिला 18 पाॅजिटीव, संख्या हुई 127

नवादा : जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढता जा रहा है । बुधवार को एकबार फिर उंची छलांग लगाई है । कुल 18 पाॅजिटीव पाये जाने के बाद संख्या बढकर 227 हो गयी है । संक्रमित पाये जाने वालों में कौआकोल व काशीचक प्रखंड क्षेत्र के पांच- पांच, नरहट व नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के दो- दो व मेसकौर का एक के साथ नवादा के तीन कुल अठारह शामिल है।

हालांकि राहत भरी बात यह है कि एक्टिव केस की संख्या महज 34 ही है यानि कि 193 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने-अपने घर लौट चुके हैं। डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार ने बताया कि अठारह नए मरीजों आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है।

swatva

डीपीआरओ ने बताया कि जिले में अबतक 03 हजार 786 सैंपल जांच में भेजे गए। इनमें 3 हजार 450 की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। अभी 705 की रिपोर्ट बाकी है। उन्होंने कहा कि सबसे अच्छी बात यह है कि संक्रमितों में अधिकांश लोग स्वस्थ होकर लौट रहे हैं। मात्र 34 संक्रमित ही अभी आइसोलेशन वार्ड में हैं। एक-एक कर लोग स्वस्थ हो रहे हैं। इसलिए पैनिक होने की जरुरत नहीं है।

अब तक दो लोगों की हुई है मौत :

जिले के दो लोगों की मौत कोरोना से हुई है। वारिसलीगंज के जमुआवां के एक व्यक्ति की मौत पावापुरी मेडिकल कॉलेज में हुई थी। वहीं नवादा नगर के एक व्यक्ति की मौत पटना पीएमसीएच में हुई थी। हालांकि जिले के आंकड़े में इन दोनों की गिनती नहीं की जा रही है। प्रशासन का कहना है कि दोनों मरीज दूसरे जिलों में भर्ती हुए थे। यहां उन दोनों का सैंपल नहीं लिया गया था। फलस्वरुप जिले में दोनों मौत की गिनती नहीं हो रही है।

पीडीएस विक्रेता ने 4 वर्षों से 23 परिवारों को नहीं दिया राशन

नवादा : जिले में पीडीएस बिक्रेता बेलगाम हो गये हैं। हालात यह है कि राशन कार्ड रहते हुए भी लाभुकों को राशन किरासन से बंचित किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला रजौली प्रखंड का है जहां 23 परिवार के लोगों को चार वर्षों से राशन किरासन से बंचित किया जा रहा है। ऐसी भी बात नहीं है कि शिकायत अधिकारियों से नहीं की गयी है । लेकिन चार वर्षों में भी समस्या का समाधान नहीं हो सका है ।

रजौली प्रखंड क्षेत्र के ग्राम दरियापुर ग्राम पंचायत अमांवा पश्चिम प्रखंड रजौली के गोपाल देव गुप्ता पिता स्व जगदीश गुप्ता को जन वितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा राशन कार्ड मिलने के समय से ही राशन नहीं दीया जा रहा है। इनका जन वितरण प्रणाली विक्रेता रामजतन सिंह है जो अमावा पश्चिमी पंचायत के हैं। एक बेहद गरीब आदमी जिनका मकान कच्ची मिट्टी का बना हुआ है एवं 23 परिवार है जो राशन कार्ड में दर्ज है। इन्हें 23 परिवार का कूपन भी मिला है जो अभी वर्तमान में उनके पास है ।

डीलर द्वारा राशन नहीं देने पर उन्होंने 2015 में जिला पदाधिकारी नवादा के जनता दरबार में भी शिकायत किया था। इसके साथ ही रजौली प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं रजौली एसडीओ से भी शिकायत की लेकिन सिर्फ आश्वासन मिलता है कि जाइए राशन मिल जाएगा। लॉकडाउन का भी राशन डीलर द्वारा नहीं दिया गया है जब राशन लाने जाते हैं तो डीलर फटकार कर भगा देता है।

इस बावत एसडीएम चन्द्रशेखर आजाद ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच के लिए आपूर्ति पदाधिकारी को लिखा गया है। प्रतिवेदन प्राप्त होते ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आया चालक, मौत

नवादा : जिले के वारिसलीगंज बायपास में चांदनी चौक के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होने से चालक सड़क पर जा गिरा। फलतः ट्रैक्टर की चपेट में आ बुरी तरह से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगो द्वारा जख्मी को इलाज के लिए पीएचसी ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घटना मंगलवार की देर शाम मुड़लाचक बायपास में घटी।

मृतक ट्रैक्टर चालक की पहचान नगर पंचायत के वार्ड संख्या 20 निवासी गल्ला व्यवसाई संजय प्रसाद का 25 बर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बालू लदा ट्रैक्टर को लेकर चालक मुड़लाचक बायपास तीन मुहाना के तरफ से आ रही थी। चांदनी चौक से 50 गज पहले अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक घर में घुस गया। इस बीच ट्रैक्टर अनियंत्रित होते ही चालक सह ट्रैक्टर मालिक राहुल सड़क पर गिर गया और बालू लदा ट्रैक्टर का पिछला टायर उसके पेट पर चढ़ गया। बाद में जख्मी चालक को स्थानीय लोगो द्वारा पीएचसी ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना बाद अस्पताल पहुंची मृतक की मां पिता व स्वजनों की चीत्कार से हर किसी की आंखे नम हो रही थी। बताया गया कि मृतक अपने माँ पिता की एक मात्र संतान था। मृतक के परिजन पकरीबरावां थाना के सुमभापर गांव से आकर पटेल नगर में बसे थे। लागातर बालू लदे ट्रैक्टर से घट रही घटनाओं को देख बाजार के लोग ट्रैक्टर देखते ही भय खाते हैं।

रोजगार मेला का आयोजन 25 को

नवादा : श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निदेशानुसार जिला नियोजनालय, नवादा द्वारा दिनांक 25.06.2020 को डी.आर.सी.सी. (बुधौल बस स्टैंड से पश्चिम 01 कि0मी0 अन्दर) नवादा के प्रागंण में एक दिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन किया जायेगा। रोजगार कैम्प में एस.बी.टी.एल. बिहार, पटना की कम्पनी भाग ले रही है, जिनमें सेल्स टेनीं पद के लिए योग्यता इन्टरमिडिएट एवं इससे उपर, उम्र 18 से 35 साल निर्धारित है। वेतन 7000 प्रतिमाह के अलावे डी0ए0, टी0ए0, कमीशन और इनसेंटिभ है।

औसत कार्य दिखाने पर 10,000 से 15,000 तक प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा। इच्छुक आवेदक अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार की छाया प्रति रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ ही शोसल डिस्टेंसिंग एवं मास्क के प्रयोग करते हुए चयन हेतु कैम्प स्थल डी0आर0सी0सी0, (बुधौल बस स्टैंड से पश्चिम 01 कि0मी0 अन्दर) नवादा के प्रागंण में आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते है।

रोजगार कैम्प का समय प्रातः 11ः00 बजे पूर्वाह्न से आयोजित होगी। जो आवेदक पूर्व से निबंधित है वही आवेदक रोजगार कैम्प में भाग ले सकते है। जो आवेदक निबंधैत नही है वो आवेदक अपना निबंधन कराकर भाग ले सकते है।

सकरी नदी में जुगाड़ की नाव पर जानलेवा सफर करते हैं ग्रामीण

नवादा : जिले मानसून के प्रवेश के साथ ही इन दिनों नदियां उफान पर हैं।मानसून की बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। नवादा की सकरी नदी लबालब बह रही है। ऐसे में लोग जान जोखिम में डालकर नदी को पार करने को मजबूर हैं, क्योंकि इस नदी पर आजतक पुल नहीं बन पाया है।
मानसून आते ही उफनाई नदियां:-

नवादा में मुख्य रूप से सकरी एवं खुरी नदी जिले के कई हिस्सों से गुजरती हैं, जो बरसात में अपने उफान पर होती हैं. हालांकि अभी इनका रौद्र रूप बाकी है। बरसात के दौरान कई इलाकों में ये नदियां तबाही मचाती हैं। हालांकि बढ़े जलस्तर के बीच लोग जान जोखिम में डालकर सकरी नदी को इन दिनों पार कर रहे हैं। गोसाईं बिगहा में ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है, जहां लोग खुद हादसे को न्योता देते दिखाई देते हैं। इसका मुख्य कारण ये है कि नदी पर पुल नहीं है।

जुगाड़ की नाव से नदी पार करते हैं लोग :

सकरी नदी के दोनों तरफ कई गांव हैं। जहां के हजारों लोग रोजमर्रा से लेकर अन्य जरूरी कार्य इसी नदी को पार कर करते हैं। रोह प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए यह सबसे छोटा रास्ता है। लिहाजा लोग इसी रास्ते का इस्तेमाल कर अपने कार्य को करते हैं।

आजकल इलाके के लोग जुगाड़ की नाव से नदी को पार करते हैं। यह नाव बड़े ट्यूब और बांस की चाली से बनायी जाती है। इसी जुगाड़ के नाव से लोग जान जोखम में डालकर नदी पार करने को मजबूर हैं। इस नाव पर नाविकों को पैसे देकर इंसान के साथ-साथ वाहनों को भी पार कराया जाता है।

लोग बताते हैं कि वे ऐसा नहीं करना चाहते हैं, मगर मजबूरी में सभी को ऐसा करना पड़ता है। क्योंकि रोह से होकर नवादा आने पर उनका बहुत समय लग जाता है। लोग यह भी मांग कर रहे हैं कि अगर पुल जल्द से जल्द बना दिया जाए तो उन्हें सहुलियत होगी।

लोगों की ये लापरवाही कभी भी भारी पड़ सकती है। जबकि स्थानीय प्रसाशन इस तरह के जोखिम भरे सफर पर रोक भी नहीं लगा रहा। हर साल इसी तरह से यहां के लोग जुगाड़ के नाव पर जान दांव पर लगाते हैं।

पुल निर्माण का काम काफी धीमा :

गोंसाई बिगहा के निवासी ललन कुमार बताते हैं कि इस नदी के दोनों तरफ कई गांव हैं। ये समस्या कई सालों से यू हीं बनी हुई है। पूर्व सांसद गिरिराज सिंह को छोड़ आजतक किसी ने इस इलाके के लोगों का दर्द नहीं समझा। पूर्व सांसद सह केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पुल तो दिया, मगर निर्माण कार्य इतना धीमा चल रहा है कि वह अपने निर्धारित समय से काफी पीछे है। परिणाम है कि आज भी लोगों को जान जोखिम में डाल नदी पार करने पर मजबूर होना पड़ रहा है ।

बाइक सवार बदमाशों ने छीने एक लाख रुपये

नवादा : लॉकडाउन हटते ही झपट्टामार गिरोह सक्रिय हो गया। मंगलवार की देर शाम नगर थाना क्षेत्र के पार नवादा इलाहाबाद बैंक के समीप बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति से एक लाख रुपये छीनकर फरार हो गए। पीड़ित नवल किशोर सिंह हिसुआ थाना क्षेत्र के उड़सा गांव निवासी बताए गए हैं और वे नरहट प्रखंड कार्यालय में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी हैं। नगर थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

उन्होंने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से एक लाख रुपये निकाले थे। थैले में पैसे लेकर वापस घर जा रहे थे। सद्भावना चौक पर हिसुआ जाने के लिए वाहन पकड़ना था। इसी बीच इलाहाबाद बैंक के समीप बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे और झपट्टा मार कर थैला छीन लिए। रुपयों से भरे थैले लेकर बदमाश फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि जबतक कुछ समझ पाते, बदमाश नजरों से ओझल हो चुके थे। थैले में एक लाख रुपये के अलावा सर्विस बुक भी था। उसके बाद नगर थाना पहुंच कर प्राथमिकी दर्ज कराई।

विदित हो कि इसके पूर्व 15 जून को रोह थाना क्षेत्र के महरामा गांव निवासी अनिल कुमार से एक लाख रुपये छीन लिए गए थे। नगर थाना क्षेत्र के आइटीआइ के समीप घटना हुई थी। वे आइडीबीआइ से रुपये निकाल कर बाइपास की तरफ जा रहे थे। तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनसे भी रुपये से भरा थैला छीन लिया था। उसकी प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। अब तक अपराधी पकड़ में नहीं आ सके और दस दिनों के अंतराल में बेखौफ बदमाशों ने दूसरी वारदात को अंजाम दे दिया। माना जा रहा है कि कोढ़ा गिरोह के सदस्य एक बार सक्रिय हो गए हैं और पुलिस को चुनौती दे रहे हैं ।

नल-जल योजना में कार्य कर रहे मिस्त्री की करंट से मौत

नवादा : जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के कोनन्दपुर गांव में नल-जल के काम कर रहे मिस्त्री गया जिला के वजीरगंज निवासी पवन कुमार की मौत हो गई।

बताया जाता है कि कोनन्दपुर गांव के वार्ड संख्या 08 के वार्ड क्रियान्वयन समिति द्वारा काम कराया जा रहा था। नल-जल योजना से टंकी में पाइप जोड़ने का काम करने के दौरान 3 इंच पाइप को ऊपर उठाते ही 11 हजार बिजली तार की चपेट में आ गया जिससे पवन की मौत घटनास्थल पर हो गई। हालांकि, काम कर रहे उसके साथी ने पकरीबरावां स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर भेज दी है। उनके स्वजनों का आरोप है कि वार्ड सदस्य एवं ठीकेदार द्वारा मजदूर-मिस्त्री को किसी प्रकार की सुरक्षा का कोई मानक का ख्याल नहीं रखा गया था।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

घटना की सूचना के बाद स्वजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां पहुंचे। मृतक की मां और बहन के करुण चीत्कार से स्वास्थ्य केंद्र का माहौल गमगीन हो गया।  मां बार-बार अपने पुत्र का नाम लेकर बेहोश हो जा रही थी। हर कोई दुख की घड़ी में धैर्य से रहने की बात कहते नजर आ रहे थे। मृतक तीन भाई है। बड़े भाई अजीत कुमार, दूसरा भाई सुजीत कुमार एवं तीसरा मृतक पंकज कुमार था। मृतक के चाचा ने बताया कि 10 दिन पहले ही उसे काम पर पकरीबरावां बुलाया गया था।

बता दें कि जिस स्थल पर नल जल का कार्य हो रहा था उसके बगल से ही 11 हजार विद्युत प्रवाहित तार गुजरी थी। परंतु उस स्थान पर सुरक्षा का कोई मानक ध्यान भी नहीं रखा गया थ। प्रभारी थानाध्यक्ष जेपी शर्मा ने बताया कि पुलिस बारीकी से सभी बिदुओं पर जांच कर रही है।

मंत्री नीरज कुमार ने की मां चामुंडा की पूजा

नवादा : बिहार सरकार के सूचना जनसम्पर्क मंत्री नीरज कुमार ने रोह प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक रूपौ चामुंडा मंदिर का दौरा किया । इस क्रम में मां चामुंडा की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया ।

उन्होंने कहा कि मां चामुंडा का इतिहास मां दुर्गा से जुङा है । यहां के पहाङी क्षेत्रों में ही मां दुर्गा ने शुंभ- निशुंभ का वध किया था। पूरा क्षेत्र इतिहास से भरा पङा है । मंदिर को पर्यटन के नक्शे पर लाने का प्रयास किया जाएगा ताकि लोग इस स्थान व इसका महत्व को जान सकें । इसके साथ ही यहां के युवाओं को रोजगार का अवसर प्राप्त हो सकेगा ।

दर्शन के बाद उन्होंने गांव के लोगों से भेंट कर स्नातक विधान परिषद् चुनाव में उन्हें प्रथम वरीयता का मत देने की अपील की । ग्रामीणों की रूपौ को प्रखंड का दर्जा दिलाने की मांग पर उन्होंने अपनी ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया । मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद थे ।

फुटपाथी दुकानदारों का ऑनलाइन सर्वेक्षण शुरू

नवादा : दीन दयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत फुटपाथी दुकानदारों का ऑनलाइन सर्वेक्षण को लेकर नगर परिषद कार्यालय नवादा में एसएचजी की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

नगर परिषद कार्यालय के नगर मिशन प्रबंधक शशिकांत सिंह द्वारा एसएचजी की महिलाओं को मोबाइल से ऑनलाइन सर्वेक्षण की विस्तार से जानकारी दी गई। इसके साथ ही एसएचजी की महिलाओं द्वारा शहर में फुटपाथी दुकानदारों का सर्वेक्षण कार्य शुरू की गई।

नगर मिशन प्रबंधक ने बताया कि अजीविका मिशन के तहत फुटपाथी दुकानदारों का ऑनलाइन सर्वेक्षण करने के लिए एसएचजी की 20 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही दो-दो महिलाओं की 10 टीमें बनाई गई हैं। महिलाओं को शहर के सभी फुटपाथी दुकानदारों का सर्वेक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दुकानदारों का जीरो टैगिग के माध्यम से ऑनलाइन सवैंक्षण किया जाएगा। दुकानदार का आधार कार्ड व बैंक पासबुक की छायाप्रति जमा ली जाएगी। सर्वेक्षण कार्य पूर्ण होने के बाद नगर परिषद की ओर से आई कार्ड व प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा। वेंडिग जोन का निर्माण होने पर दुकानदारों को दुकान लगाने की जगह भी उपलब्ध कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही आत्म निर्भर योजना से भी दुकानदारों भी को जोड़ा जाएगा। इस योजना के तहत दुकानदारों को 10 हजार रुपये ऋण मुहैया कराया जाना है। प्रशिक्षण कार्य समाप्त होते ही एसएचजी की महिलाएं शहर में पुटपाथी दुकानदारों का ऑनलाइन सर्वेक्षण कार्य में जुट गए। मौके पर नगर प्रबंधक विनय प्रकाश समेत एसएचजी की महिलाएं उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here