24 जून : दरभंगा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

सर्जना शिविर में विभिन्न छात्राओं ने विधाओ के सीखे गुर

दरभंगा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा आयोजित एमआरएम महाविद्यालय में सर्जना निखार शिविर में शनिवार को सर्वप्रथम योग क्लास में प्रशिक्षक राम विनोद ठाकुर ने छात्राओं को विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया जिसमें सूर्य नमस्कार, ताड़ासन,  तितली आसन कराया गया।

वही पत्रकारिता वर्ग लेते हुए स्थानीय समाचार चैनल न्यूज़ टुडे के प्रधान संपादक प्रोफेसर संतोष दत्त झा ने पत्रकारिता को समाजसेवा का सर्वोत्तम माध्यम बताया उन्होंने पत्रकारिता को काफी जिम्मेदारी वाला कार्य बताते हुए कहा कि इस क्षेत्र में कार्य करने वालों को ना केवल सामाजिक प्रतिष्ठा मिलती है बल्कि इसमें रोजगार की अपार संभावनाएं हैं इसमें आज रिपोर्टर एंकर समेत कई प्रतिष्ठित जॉब हासिल कर सकते हैं उन्होंने छात्राओं को विस्तार से प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक तथा सोशल मीडिया के बारे में जानकारी दी और कहा की कतार में खड़े हर जरूरतमंदों की मदद करना उन्हें समस्याओं से छुटकारा दिलाना पत्रकारों का दायित्व है।

swatva

वहीं ड्रेस डिजाइनिंग के वर्ग में शिक्षिका निशा शरण सिन्हा छात्राओं को ड्रेस डिजाइनिंग के विभिन्न प्रकार के कटिंग सिलाई बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी उन्होंने बाजू बनाना, सूट बनाना, लहंगा बनाना, पेटिकोट बनाना विभिन्न प्रकार के डिजाइनिंग पेपर कटिंग करके बताइऐ।

वहीं मेहंदी के शिक्षिका सेयाराज माही ने छात्राओं को मेहंदी में ब्राइडल मेहंदी, दुल्हन मेहंदी ,बाजू पर कैसे मेहंदी लगाया जाए एवं कुप्पी बनाना कर बताई छात्राओं को मेहंदी लगा कर बताई। वही नृत्य वर्ग मे शिक्षिका चांदनी कुमारी ने क्लासिक नृत्य का अभ्यास कराया वह इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम प्रमुख पूजा कुमारी, सोनी कुमारी, प्रीति कुमारी, अभिलाषा कुमारी, काजोल कुमारी, काजल कुमारी, कमला कुमारी, स्नेहा कुमारी, शिवानी प्रिया, आरती कुमारी इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थी।

सर्जना शिविर में छात्राओं ने पत्रकारिता के आयामों को समझा

दरभंगा : अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् द्वार आयोजित एमआरएम महाविद्यालय में सर्जना निखार शिविर में रविवार को पत्रकारिता का वर्ग लेते हुए न्यूज़ टुडे दरभंगा के प्रधान संपादक प्रोफेसर संतोष दत्त झा ने छात्राओं को किसी भी मीडिया हाउस समाचार पत्र या टीवी न्यूज़ चैनल की पूरी कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने संवाददाता से लेकर प्रधान संपादक तक समाचार संकलन से लेकर प्रकाशन और प्रसारण की पूरी प्रक्रिया को समझाते हुए संवाददाता के कार्य को सबसे महत्वपूर्ण बताया क्योंकि संवाददाता ही खबरों के लिए सारी जानकारी जुटा आते हैं और उनकी जानकारी सटीक होनी चाहिए क्योंकि उस जानकारी पर ही पूरी खबर की विश्वसनीयता निर्भर करती है हालांकि उन्होंने कहा कि संवाददाता के साथ ही समाचार संपादक एवं संपादन और प्रधान संपादक की भूमिका की भी काफी महत्वपूर्ण है। वही छात्राओ को प्रतिभा झा ने मशरूम उत्पादन कैसे किया जाता है इस के बारे मे विस्तार रूप से जानकारी दिऐ।

वही मिथिला पेंटिंग के प्रशिक्षक भगवान ठाकुर ने छात्राओ को विभिन्न प्रकार के पेंटीग बना कर बताऐ जैसे मोर, मछली, दुल्हा दुल्हन, टेबुल कलोथ ये सभी  कपड़ा पर बना कर बताऐ।

वह इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम प्रमुख पूजा कुमारी, सोनम सिंह, सोनी कुमारी, प्रीति कुमारी, अभिलाषा कुमारी, काजोल कुमारी, काजल कुमारी, कमला कुमारी, स्नेहा कुमारी, शिवानी प्रिया, आरती कुमारी इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थी।

 छात्र स्व-विकास में छात्रों की बढ़ी रूचि

दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में छात्र स्व-विकास को लेकर शुरू की गई पहल में कुलपति महोदय के मार्गदर्शन में तीसरी बार कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय ने छात्रों के साथ संवाद की। इसके तहत कुलसचिव ने छात्रों को नए टास्क दिए जिसको छात्रों ने बड़े ही उत्साहपूर्वक पूरा किया। उल्लेखनीय है कि छात्रों का इस संवाद में नए-नए छात्र भी सम्मिलित हो रहे हैं। छात्र-छात्राओ के प्रदर्शन में सुधार दिखाई देने लगा है और उम्मीद की जाती है कि शीघ्र ही छात्रों को अपनी प्रतिभा पर विश्वास होने लगेगा। छात्रों द्वारा इस तरह का स्व-विकासात्मक संवाद प्रत्येक सप्ताह में आयोजन करने का आग्रह किया गया।

मुरारी ठाकुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here