Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

चंपारण की मुख्य ख़बरें
चम्पारण बिहार अपडेट

24 जून : चंपारण की मुख्य ख़बरें

बैलगाड़ी से नेपाल में माल ढुलाई पर प्रतिबंध हटा, चालकों में खुशी

  • चालक संघ ने भारतीय कस्टम, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन व नेपाल भंसार के प्रति जताया आभार

चंपारण : लाॅकडाउन के बाद से भारत और नेपाल के बीच माल ढुलाई कार्य करने वाले बैलगाड़ी के आवाजाही पर लगी रोक अब खत्म कर दी गई है। जिसके साथ ही बैलगाड़ी से माल ढुलाई का कार्य फिर से शुरू हो जाने से बैलगाड़ी चालकों के चेहरे खुल उठे हैं। वहीं अब उन्हे आर्थिक संकट से उबरने का माध्यम मिल गया है। जिससे बैलगाड़ी संचालक व चालकों में हर्ष का माहौल है। बता दे कि रक्सौल ट्रांसपोर्ट से बैलगाड़ी चालक माल लेकर बीरगंज भंसार तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।

लॉकडाउन के बाद इसके माध्यम से नेपाल भंसार में माल ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। जिस कारण बैलगाड़ी चालकों ने अपनी समस्याओं को लेकर आंदोलन कर इसकी जानकारी भारतीय कस्टम व नेपाल भंसार को दिया था। बैलगाड़ी चालक संघ के अध्यक्ष चंद्रकिशोर यादव ने बताया कि लॉकडाउन के बाद माल ढुलाई से रोक लगने पर करीब 300 बैलगाड़ी व ठेला चालकों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी थी। जिसके बाद ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन व टायर चालक संघ से वार्ता के बाद नेपाली भंसार से वार्ता हुई।

जिसके बाद सहमति मिला कि जो बीरगंज के लोकल का अगर माल है, तो वह कागजी प्रक्रिया पूरी करने पर रक्सौल कस्टम से होकर नेपाल जाएगी।जिसके बाद बैलगाड़ी से माल ले जाना शुरू हो गया। बुधवार को बैलगाड़ी से माल ले जाते चालक ठग महतो, रामाश्रय यादव, सत्यनारायण यादव, कृष्णा पटेल, राजबली यादव, मेवालाल यादव, राजू साह सहित अन्य ने कहा कि अब माल बैलगाड़ी से बीरगंज भंसार तक जाना शुरू हो गया है। इसके लिए चालक संघ ने भारतीय कस्टम, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन व नेपाल भंसार के प्रति आभार व्यक्त किया है।

राजन दत्त द्विवेदी

कीचड़ युक्त सड़क में धान रोपनी कर ग्रामीणो ने जताया रोष

  • जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ खोला मोर्चा

चंपारण : नौतन, प्रखंड के मंगलपुर गुदरिया पंचायत के मंगलपुर बाजार में जाने वाली सड़क पर लबालब कीचड़ जम जाने से नाराज लोगो ने बुधवार को धान की रोपनी कर अपनी नाराजगी जताई । स्थानीय ग्रामीणो व वाहनों के आवागमन में हो रही भारी परेशानी को लेकर नाराज ग्रामीणो ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों को कोसते हुये मोर्चा खोल दिया है। ग्रमीण अमित श्रीवास्तव, राजेश कुमार, पप्पू पटवा, रवि कुमार, मुकेश कुमार श्रीवास्तव, मिलन श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव, आशीष कुमार आदि ने बताया कि पिछले कई वर्षों से सड़क की हालत जर्जर बनी हुई है।

बरसात के मौसम में हल्की बारिश होने से सड़क पर भगवान भरोसे वाहन चलाने को लोग विवश है। कहा कि सड़क निर्माण कार्य पुरा करने के लिए विधायक से अपील किया गया, लेकिन आजतक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई । मंगलपुर बाजार आने जाने वाले लोगों को लबालब कीचड़ का सामना करना पड़ता है। जिससे नाराज लोगो ने बुधवार को धान की रोपनी कर अपना विरोध जताते हुये सडक निर्माण की मांग किया है।

नियोजन कैंप से ब्रावो फार्मा में रोजगार का अवसर देना सराहनीय पहल : डीएम

  • मोतिहारी नगर भवन में लगा नियोजन कैंप, डीएम ने किया उद्घाटन

चंपारण : मोतिहारी, श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार के सौजन्य से मोतिहारी के नगर भवन में नियोजन मेला का आयोजन किया गया। नियोजन मेला का उद्घाटन डीएम एस के अशोक ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नियोजन के लिए काफी संख्या में युवक एवं युवतियों की भीड़ देखी गई। इस नियोजन मेला में ब्रावो फार्मा की ओर से विभिन्न पदों पर एक सौ से अधिक की संख्या में रिक्तियां घोषित की गई थी। इसमें 5 हजार से लेकर 40 हजार रुपए तक की सैलरी पर बहाली होनी थी।

डीएम ने कहा कि नियोजन कैंप में ब्रावो फार्मा द्वारा रोजगार का अवसर प्रदान करना सराहनीय पहल है। डीएम ने हाल ही में मोतिहारी में उद्यमियों के साथ बैठक कर रोजगार सृजन करने की दिशा में कारगर उपाय करने तथा श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराने की अपील की थी। डीएम ने भारत सरकार एवं बिहार सरकार की ओर से रोजगार सृजन कार्यक्रम के संबंध में सरकार की मंशा को स्पष्ट करते हुए बताया कि सरकार रोजगार मुहैया कराने के अनेक प्रयास कर रही है, जो भविष्य में श्रमिकों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। कार्यक्रम में श्रम अधीक्षक एवं ब्रावो फार्मा के अधिकारी सहित अनेक पदाधिकारी शामिल थे।

राजन दत्त द्विवेदी

ग्रीन एंड क्लीन ने खिलाड़ी और अधिवक्ता के घर लगाए पौधे

  • संस्था सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

चंपारण : मोतिहारी, सामाजिक संस्था ग्रीन एंड क्लीन ने बुधवार को खिलाड़ी और अधिवक्ता के घर आम के पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। ग्रीन एंड क्लीन ने संस्थापक अध्यक्ष सह नगर पार्षद अमरेंद्र सिंह के नेतृत्व में 15 सदस्य टीम ज्ञानबाबू चैक पर पहुंचे। यहां से पौधे लेकर शहर के जाने माने खिलाड़ी अरविंद कुमार के घर पहुंचे। यहां आम और जामुन के पौधे लगाए गए। इसके बाद छतौनी इलाके में अधिवक्ता राजेश्वर प्रसाद वर्मा के आवास पर आम के पौधे लगाए गए। इस दौरान सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

पौधारोपण अभियान में रिटायर शिक्षक अमित सेन, संजय कुमार उर्फ टुन्ना, विवेक कुमार वर्मा, गुड्डू सहारा, चैंबर आॅफ काॅमर्स के महासचिव सुधीर कुमार गुप्ता, समाजसेवी अजय कुमार गुप्ता, आलोक रंजन, अजय वर्मा, विनोद जायसवाल, नारायण राम, भरत गुप्ता आदि ने मुख्य भूमिका निभाई।

अपवा के प्रमंडल एवं जिलाध्यक्षों के नाम की सूची जारी

  • मनोनयन पर लोगों ने बधाई देते हुए जताया हर्ष

24 जून : चंपारण की मुख्य ख़बरेंचंपारण : अखंड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन की बिहार इकाई के प्रदेश अध्यक्ष विनोद पांडेय ने प्रदेश के कई प्रमंडल एवं जिलाध्यक्षों का मनोनयन कर संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए एक कदम आगे बढ़ा दिया। उन्होंने तिरहुत प्रमंडल में अध्यक्ष पद के लिए जियालाल प्रसाद यादव का मनोनयन किया है वहीं मधुबनी, गया, समस्तीपुर सीतामढ़ी, शेखपुरा, किशनगंज एवं पूर्वी चंपारण जिला के लिए किशोर कुमार “मुन्ना”, विवेक पांडेय, रमेश शंकर झा, शाहनवाज खान, रंजन कुमार, अमित सिंह मोनू एवं सुभाष पाण्डेय को जिलाध्यक्ष पद के लिए मनोनयन किया है। मौके पर श्री पाण्डेय ने कहा कि उक्त मनोनयन से संगठन की कुंद पड़ी धार तेज होगी।

मौजूदा दौर में जमीन पर रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों की समस्याएं बढ़ी है। अघोषित आपातकाल जैसे हालात है। नागरिकों के हित में और सरकारी गड़बड़ी के खिलाफ खबरें लिखने और दिखाने पर मीडियाकर्मियों पर कानूनी कारवाई की जा रही है। सत्ता में बैठे लोग मीडिया को सिर्फ अपने प्रचार प्रसार का माध्यम समझ रहे हैं। इस कठोर समय में पत्रकार संगठनों की आवाज भी कमजोर पड़ रही है, ऐसे में लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ को मजबूती प्रदान करने के लिए संगठन का विस्तार किया गया है, ताकि पत्रकारों के हक की लड़ाई सहज रूप से लड़ी जा सके। प्रमंडल एवं जिलाध्यक्षों के मनोनयन पर बधाई देने वालों में दिग्विजय भारद्वाज, मयंकेश्वर पांडेय, विनय कुमार, विजय मिश्रा, राकेश रत्न, प्रभात कुमार, संजय शर्मा, दिनेश तिवारी, गजेन्द्र सिंह एवं राजू सोनी सहित कई लोग शामिल हैं।

राजन दत्त द्विवेदी

भाजपा नेता सह तिरूपति सुगर्स लि.ने 200 परिवारों को उपलब्ध कराई खाद्य सामग्री

24 जून : चंपारण की मुख्य ख़बरेंबेतिया : वैश्विक महामारी कोरोना के कारण कोई परिवार भूखा न सोये कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा नेता व तिरूपति सुगर लिमिटेड के निदेशक दीपक यादव ने आज धोबनी रमौली पंचायत के बेलवा नंहकार प्राईमरी स्कूल के प्रांगण मे बेलवा, मलाही, धोबनी, रमौली, सुगौली, ब्यासपुर, लिपनी गाँव के 200 परिवारों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया। मानवीय मूल्यों को स्थापित करने वाला यह पुण्य कार्य 03 अप्रैल 2020 से अनवरत जारी है। इस अवसर पर श्री यादव ने कहा कि कोरोना संकट काल में किसी भी परिवार को भूखा नही सोने देने का जो संकल्प लिया उसे हर हाल में पूरा करने का प्रयास करूगां।

जब तक जरूरतमंद परिवारों को आवश्यकता होगी खाद्य सामग्री वितरित किया जायेगा। दीपक यादव द्वारा सभी नागरिको से अपील भी किया कि बिना किसी विशेष कारण के अपने घरो से मत निकलें घर में रहें सुरक्षित रहें। ऐसा करके अपना एवं अपने परिवार के साथ-साथ पूरे समाज को सुरक्षित रखने मे सहयोग करें। खाद्य सामग्री वितरण कार्य में चीनी मिल के खाद्य महाप्रबंधक बीएन त्रिपाठी, गन्ना प्रबंधक मनोज तिवारी, रंभू यादव, राजकपूर यादव, महेेंद्र यादव, शैलेष ठाकुर, योगेंद्र यादव, कुबेर शर्मा, विनोद मल, नंदलाल राम, अमीर मिया , रविशंकर पाठक सहित ग्रामीणों का सहयोग सराहनीय रहा।

अवधेश कुमार शर्मा

पहकौल में पेवर ब्लॉक से निर्मित सड़क का एसडीएम ने किया निरीक्षण

  • मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी पंचायत में बनाए जाएंगे पेवर ब्लॉक सड़क

बेतिया : जिले के गौनाहा प्रखण्ड अंतर्गत धनौजी पंचायत स्थित पहकौल में मुख्यमंत्री ग्रामीण गली- नाली योजना के अन्तर्गत 244700/- रूपये की लागत से निर्मित पेवर ब्लॉक सड़क का निरीक्षण आज एसडीओ चन्दन चौहान ने किया। श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री का कहना है कि सभी पंचायत में ऐसी ही सड़क का निर्माण किया जाना है। इसके निर्माण में न ईंट सोलिंग का झंझट है और न पीसीसी की ढलाई का।

विशेषता यह कि क्षतिग्रस्त होने पर पेवर ब्लॉक को रिप्लेस कर दिया जाता है। उपर्युक्त सड़क का निर्माण गाँव की मुख्य सड़क से पहकौल दलित बस्ती तक किया गया है। वार्ड सदस्य नीते देवी, सूर्यज्योति देवी और मुखिया रंजीत बहादुर राय की देखरेख में गुणवत्तापूर्ण निर्माण किए जाने की खबर है।

अवधेश कुमार शर्मा

व्यापारिक गतिविधियों के लिए प्रावधानों के अनुरूप बीस लाख रुपए दिए जाएंगे : डीएम

चंपारण : मोतिहारी समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन में डीएम एसके अशोक की अध्क्षता में जिला के उद्यमियों के साथ बैठक हुई। जिसमें कोविद :19 के कारण आगंतुक श्रमिको हेतु रोजगार के अवसर सृजित करने व स्वरोजगार के संबंध में विस्तृत विमर्श किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि उद्यमी वास्तव में विकास के संवाहक होते है। वे न केवल अर्थव्यवस्था के सकारात्मक विकास में महतवपूर्ण योगदान देते है, बल्कि रोजगार सृजन में भी सहायता करते है।

उन्होंने कहा कि कोविड 19 के कारण उत्पन्न आपातकालीन परिस्थितियों के फलस्वरूप जिला में लगभग डेढ़ लाख प्रवासी श्रमिको व आगंतुक श्रमिको का आगमन हुआ है। जिसमें से एक लाख पंद्रह हजार आगंतुक श्रमिकों की स्किल मैपिंग पूर्ण कर ली गई है।जिला प्रशासन आगंतुक श्रमिको हेतु विधिसम्मत प्रावधानों के तहत रोजगार सृजन हेतु सतत प्रयत्नशील है। जल जीवन व हरियाली अभियान के तहत निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के उद्देश्य से मनरेगा के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ में लगभग तीस हजार प्रवासी श्रमिको की सेवा प्राप्त की जा रही है। साथ ही अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं में अधिकाधिक आगंतुक श्रमिको को संलग्न करने का निर्देश दिया।

जिला प्रशासन द्वारा प्रवासी श्रमिको को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से क्रियान्वित योजनाओं में गरीब कल्याण रोजगार अभियान, जिला औद्योगिक नव प्रवर्तन योजना, मुख्यमंत्री कुशल श्रमिक योजना आदि के सतत पर्यवेक्षण,समीक्षा एवं आगंतुक श्रमिको को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में जिला परामर्श दात्री समिति का गठन किया गया है। जिलाधिकारी ने आगंतुक श्रमिको हेतु रोजगार सृजन में उद्यमियों से विशेष भूमिका निर्वहन की अपेक्षा की है।उन्होंने कहा कि प्रवासी श्रमिको के हितार्थ मुख्यमंत्री कुशल श्रमिक उद्यमी क्लस्टर योजना प्रारंभ किया गया है।

इस योजना के अन्तर्गत बीस उद्यमियों द्वारा निर्मित क्लस्टर को व्यापारिक गतिविधियों हेतु विधिसम्मत प्रावधानों के तहत बीस लाख रुपए दिए जाएंगे।उक्त क्लस्टर योजना के अन्तर्गत व्यापारिक गतिविधियों में कम से कम पचाश प्रतिशत प्रवासी श्रमिको को संलग्न करना अनिवार्य होगा। उसी प्रकार नव प्रवर्तन योजना के तहत दस उद्यमियों के क्लस्टर से व्यापारिक गतिविधि (स्वयं सहायता समूह के समतुल्य) को संचालित किया जाएगा,जिसमें कम से कम 50 फीसद प्रवासी श्रमिकों को संलग्न करना अनिवार्य होगा। वहीं उद्यमियों ने भी अपनी व्यापारिक समस्याओं से अवगत कराया। जिसके निवारण का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया है। मौके पर सहायक समाहर्ता समीर सौरभ, डीडीसी अखिलेश कुमार सिंह, श्रम अधीक्षक, जिल उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

राजन दत्त द्विवेदी

समर्थवान लोग जरूरतमन्दों की मदद के लिए आए आगे : विनय उपाध्याय

मोतिहारी : मोतिहारी जिले के चिरैया थाना क्षेत्र स्थित गंगापीपर, परतापुर चौक पर अत्याधुनिक हॉस्पिटल जीवन ज्योति स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ किया गया। हॉस्पिटल का शुभारंभ युवा समाजसेवी सह बिहार प्रदेश असंगठित कामगार कांग्रेस के सचिव डॉ विनय उपाध्याय ने फीता काट कर किया। इस दौरान श्री उपाध्याय ने ग्रामीण इलाकों में एक हाइटेक अस्पताल खोलने के लिए संचालक सुनील कुमार का जम कर तारीफ किया। उन्होंने कहा कि नर सेवा से बड़ा कोई भी कार्य नहीं है। नर सेवा हीं नारायण सेवा है। यथासंभव सभी समर्थवान लोगों को जरूरतमन्दों का सहयोग करना चाहिए।

मौके पर जिला कांग्रेस सचिव प्रीतम अग्रवाल, शिक्षक नेता आशीष सिंह, डॉ फ़ैज़ परवाज़ खान, डॉ संदीप गुप्ता, हॉस्पिटल संचालक व व्यस्थापक सुनील कुमार, रविकुमार व अन्य आगन्तुक, मरीज व ग्रामीण मौजूद थे।

सड़क एवं पुल निर्माण के अनुभवी श्रमिकों को मिलेगा रोजगार : डीएम

  • काउंसिलिंग के दौरान श्रमिकों की विधा एवं अनुभवों से रू-ब-रू होंगे पदाधिकारी

चंपारण : बेतिया, पश्चिम चम्पारण जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि सरकार एवं जिला प्रशासन प्रवासी कुशल/अकुशल श्रमिकों, व्यक्तियों को उनकी योग्यता (हुनर) के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराने को कृतसंकल्पित है। उन श्रमिकों, व्यक्तियों को शीघ्र रोजगार मुहैया कराया जा सके, इसके लिए जिला प्रशासन की पूरी टीम दिन-रात परिश्रम कर रही है। कई कुशल, अकुशल श्रमिकों को जिला प्रशासन ने रोजगार भी उपलब्ध करा दिया है। इस क्रम में सड़क एवं पुल निर्माण का अनुभव रखने वाले राज्य के बाहर से आये श्रमिकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उदेश्य से 27 जून 2020 को कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग के कार्यालय में एक विशेष काउंसिलिंग शिविर आयोजित की गई है।

काउंसिलिंग के दौरान श्रमिकों से उनके स्कील के बारे में जानकारी प्राप्त की जायेगी। जिस कार्य में दक्ष हैं, उससे संबंधित अनुभवों के बारे में विस्तृत जानकारी संग्रहित की जायेगी। सभी का निबंधन कर एक डाटाबेस का निर्माण किया जायेगा। जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग को इस संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। सभी आवश्यक तैयारियां ससमय पूर्ण कर लेने को निदेशित किया है। कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग ने बताया है कि आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार ने कोविड-19 के दौरान राज्य के बाहर से आये कुशल/अकुशल श्रमिकों का निबंधन किया है।

निबंधित श्रमिकों में से सड़क एवं पुल निर्माण के कार्य का अनुभव रखने वाले इच्छुक श्रमिकों को उनकी योग्यता एवं अनुभव के आधार पर जिला में चल रही महत्वपूर्ण परियोजनाओं में रोजगार का अवसर प्रदान किया जाना है। इच्छुक श्रमिकों की सुविधा को देखते हुए 27 जून 2020 को विशेष काउंसिलिंग शिविर का आयोजन जिला प्रशासन ने किया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में किसी भी तरह की अपेक्षित जानकारी के लिए दूरभाष संख्या-9470001331 पर एवं कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

अवधेश कुमार शर्मा

भूमि विवाद को ले हुई गोलीबारी , आधा दर्जन लोग घायल

चंपारण : बेतिया, पश्चिम चम्पारण जिला अन्तर्गत नरकटियागंज अनमण्डल के साठी थाना क्षेत्र स्थित बहुअरवा दुबे टोला गांव में मंगलवार की शाम लगभग 4:00 बजे भूमि विवाद को लेकर दो पट्टीदारों में पाँच चक्र गोली चलने की खबर है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संजय दुबे व बबलू दुबे की भूमि विवाद को लेकर मंगलवार की सुबह प्रखंड स्तर से अमीन ने दोनों पक्षों के बीच साठी थाना की पुलिस के मौजूदगी में (नापी) पैमाइश की गई।

अमीन व थाना की पुलिस के जाने के बाद दोनों पक्षों में तू-तू, मैं-मैं के दौरान गोली चलाने की नौबत आ गई। दोनों पक्षों से करीब आधा दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिनका इलाज चनपटिया स्वास्थ्य केंद्र व बेतिया में जारी है। इस संदर्भ में साठी थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्रा ने बताया कि पूर्व से दोनों पक्षों में भूमि विवाद रहा है। मंगलवार को पैमाइश के बाद दोनों पक्ष, आपस में कैसे उलझ गए और गोली चलाने का मामला संज्ञान में आया है। मामले में पुलिस को आवेदन मिलने के बाद जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रथम पक्ष विजय दुबे उर्फ बबलू दुबे, विनय उर्फ टून्ना दुबे, दूसरा पक्ष संजय दुबे, नन्हे दुबे, मार्कंडेय दुबे के नाम सामने आया हैं।

अवधेश कुमार शर्मा

जब सड़क पर युवाओं ने की धान की रोपाई, तब विधायक ने शुरू कराया काम

चंपारण : अरेराज, अनुमंडल के पहाड़पुर प्रखंड क्षेत्र स्थित मनकररिया गाँव में टेन्डर निकलने के बावजूद भी सड़क की खराब स्थिति होने पर स्थानीय युवाओं ने सड़क मंगलवार को धन रोपनी किया और सरकार विरोधी नारे लगाए। प्रदर्शन की सूचना पर विधायक राजू तिवारी ने तत्काल जेसीबी भेजकर कार्य को आरंभ कर दिया । विधायक राजू तिवारी ने बाताया की दस साल पहले निकले टेन्डर को छोड़कर रोड कम्पनी भाग गया था। मैं अपने व्यक्तिगत रुप से मुकद्दमा लड़कर दूसरे को काम दिलवाया हूं। बरसात के समय कार्य मे थोड़ा विलम्ब है। इसके बावजूद भी जल्द ही कार्य को पूरा कर लिया जायेगा।

बताया जाता है की ग्राम पंचायत मनकररिया के मनकररिया गाँव में वर्षो से उदासीनता का दंश झेल रहे लोगो का गुस्सा आज फुट पड़ा। युवाओं ने सड़क निर्माण को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया। सुबह मे ही बरसाती पानी लगे सड़क पर धान की रोपनी शुरू कर दिया । यह सड़क 2009 में ही आंध्रा प्रदेश के सड़क निर्माण कम्पनी शिवा शक्ति को टेंडर हुआ था। कंपनी ने सड़क निर्माण करने के लिए पूर्वी चम्पारण के लोकल ठीकेदारों को पेंटी कॉन्टेक्ट में दे दिया और पेंटी कॉन्टेक्टर ईंट सोलिंग भी उखाड़ ले गए ये कहते हुए की अब पक्की सडक का निर्माण होगा।

लेकिन, तब से लेकर आज 11 वर्षो के बाद भी सड़क की हालत जस की तस बानी हुई है। पिछले साल इस सड़क का फिर से टेंडर हुआ। लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हुआ। वही हुसेपुर के अर्जुन सिंह ने सवाल उठाया की जब टेन्डर पास हो गया है बरसात के कारण नही बन रहा है तो रोड पर राजनितिक करने से क्या फायदा काम तो चुनाव से पहले हो ही जायेगा। धान की रोपनी करने में रजनीश दुबे संगठन के संयोजक मंटू गोप कृष्णा सिंह नवलेश कुमार आलोक कुमार संजय कुमार सहित दर्जनों लोग शमिल थे।

रामकुमार सिंह