Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

24 जुलाई : सारण की मुख्य ख़बरें

स्कूल में शिविर लगा बच्चों के दांत की हुई जाँच

सारण : इनरव्हील क्लब छपरा के द्वारा बीएस गुरुकुल एकेडमी में बच्चों के दांत की जांच के लिए एक शिविर लगाया गया। जहां क्लब की ओर से डॉ अवधेश सिंह ने बच्चों के दांतो की जांच तथा दांतों की सफाई भी की गई। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जहां क्लब की सदस्य गायत्री आर्यानी, वीणा शरण, सरिता राय, रानी सिन्हा, अर्पणा मिश्रा आदि मौजूद रहे।

910 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो गिरफ्तार

सारण : छपरा एकमा थाना पुलिस ने हरपुर नहर के समीप से गुप्त सूचना के आधार पर एक कार से 910 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताया जाता है कि धंधेबाज हरियाणा के रोहतक जिला के रामगढ़वा गांव निवासी राकेश यादव के पुत्र रोहित यादव तथा बनियापुर थाना क्षेत्र के नावाडिह गांव निवासी लल्लन प्रसाद के पुत्र अभिषेक कुमार बताया जाता है।

एकता भवन जीर्णोद्धार में गड़बड़ी, विधायक विधानसभा में उठाया मामला

सारण : छपरा शहर के एकता भवन के जीर्णोद्धार में हुई व्याप्त गड़बड़ी पर स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने सरकार का ध्यानाकर्षण कराया। विधानसभा मे विधायक ने सरकार को बताया की गंगा जमुनी तहजीब के महानायक मजहरुल हक़ साहब के नाम पर मेरे विधानसभा में चर्चित एकता भवन है। विगत दिनों इसका जीर्णोद्धार कराया गया था जिसमे काफी गड़बड़ी हुई है। इसमें ना तो कुर्सिया, साउंड सिस्टम,  न कलाकारों के लिए उचित स्टेज पर व्यवस्था न साउंड प्रूफिंग सिस्टम  न फायर सिस्टम लगाया गया है। लेकिन इसकी राशि का भुगतान कर दिया गया है। विधायक ने बताया की जीर्णोद्धार के बाद इसमें एसी की भी व्यवस्था नहीं की गई। यहाँ तक की अब इसका सीलिंग जगह जगह से टूटने भी लग गया है। शुरुआत मे कई पंखे भी लगे लेकिन 1 या 2 दिन बाद सभी पंखे भी उसमे से गायब हो गए। इस भवन मे प्राशसनिक कार्यक्रम से लेकर स्थानीय स्तर पर कई कार्यक्रम होते है लेकिन ये सब पर कोई ध्यान देने वाला नहीं है। राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकार यहाँ आते हैं तो उनको उचित सुविधा नहीं मिलती है जिससे हमारे शहर का नाम खराब होता है, हमारे शहर की सांस्कृतिक चेतना में कमी की बात सामने आती है। अतएव एकता भवन में  उक्त कार्य बिना ही राशि भुगतान करने वाले पदाधिकारी और संवेदक पर कार्रवाई करने हेतु विधायक डॉ गुप्ता ने सरकार का ध्यानाकर्षण करवाया विधायक ने बताया की जिले मे कला प्रेमियों में यह आस जगी थी की एकता भवन के जीर्णोद्धार से काफी सहूलियत होगी लेकिन इसके उलट ही इसका खामियाजा कमियों के रूप में उन्हें झेलना पर रहा है।

योजनाओं की समीक्षा के लिए वार्ड-30 में लगेगी जनादालत

सारण : छपरा वार्ड में चल रहे योजनाओं में आ रही समस्याओ की समीक्षा के लिए एक बार फिर लगेगी नगर निगम के वार्ड-30 में जनअदालत जिसमे वार्ड समिति सह निगरानी समिति जनअदालत में करेगी योजनाओं की समीक्षा इसके लिए निगरानी समिति की अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद नाज़िया सुल्ताना ने नगर आयुक्त नगर निगम छपरा। बाल विकाश परियोजना पदाधिकारी शहरी, पंणन पदाधिकारी शहरी क्षेत्र, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी छपरा सदर और अन्य अधिकारियों को पत्र लिखकर वार्ड सभा सह निगरानी समिति की बैठक की सूचना दी। साथ ही में बैठक में ससमय जिम्मेदार कर्मियों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने को कहा। पार्षद नाज़िया सुल्तान ने बताया कि यह बैठक जनअदालत वार्ड में दूसरी बार आयोजित की जा रही है। जिसमें आंगनबाड़ी, जनवितरण प्रणाली, नगर निगम से संबंधित योजना आवास निर्माण योजना, शौचालय योजना, राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आयुष्मान भारत, .बिजली और शिक्षा से संबंधित अन्य योजनाओं की समीक्षा की जाएगी और अभी तक हुए कार्यो को जनता के सामने रखा जाएगा। साथ ही इन में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए प्रस्ताव पारित किया जाएगा और ऑन द स्पॉट समाधान किया जाएगा। जन अदालत में संबंधित योजनाओं में लापरवाही करने वाले कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी नाज़िया सुल्ताना ने बताया कि 12 दिसंबर 2018 को पहली बार मेरे वार्ड में जन अदालत आयोजित की गई थी जिस की कार्यवाही पुस्तिका पर कार्यवाही करने के लिए नगर निगम को दिया गया था। उस वकार्यवाही पुस्तिका पर क्या करवाएगी की गई इसकी भी समीक्षा की जाएगी और अगर कार्रवाई नहीं की गई है तो इसके खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया जाएगा। जिससे जिम्मेवार कर्मी पर कार्यवाई हो सके जन अदालत को प्रयोजित करने वाले न्याय फाइटिंग फॉर द पीपुल के महासचिव मो सुल्तान हुसैनी इदरीसी ने कहा कि है कि कार्यक्रम जनता को अपना अधिकार समझने के लिए आयोजित की जाती है। जिसमें जनता खुद संचालित योजनाओं की समीक्षा करती है और अपने अधिकारों को समझते हुए निर्णय लेती है जो अपने आप में बहुत बड़ी बात है जहां अन्य प्रतिनिधि वार्ड से संबंधित समस्याओं को छुपाते हैं और आम जनता को निर्णय लेने के अधिकार से वंचित करते हैं वहां पर सीधे जनता को निर्णय लेने का अधिकार देना अपने आप में अच्छी बात है और जो हर जगह होनी चाहिए संस्था और वार्डों में भी प्रतिनिधियों से बात कर जल्द ही वहां भी जनता की जनअदालत लगाएगी और जनता को निर्णय लेने का अधिकार देगी। जनअदालत और आम सभा में लिए गए निर्णय पर कार्य करने का नियम है जिसे प्रशासन को करना होता है और अगर प्रशासन इस पर कार्रवाई नहीं करती है तो ये वार्ड सभा के अधिकारों का हनन है इस वजह से पदाधिकारियों पर गाज गिर सकती है।

31 जुलाई तक चलेगा जिले में जनसंख्या स्थिरता पखवारा

सारण : छपरा परिवार नियोजन के साधनों के इस्तेमाल में गति लाने के लिए 11 जुलाई से 24 जुलाई तक राज्य के सभी जिलों में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा चलाया गया। इस दौरान परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों के अत्यधिक इस्तेमाल पर ज़ोर देने के साथ विभिन्न गतिविधियों के जरिए सामुदायिक जागरूकता बढ़ाने पर भी बल दिया गया। अब यह पखवाडा 31 जुलाई तक चलाया जाएगा। कार्यपालक निदेशक राज्य स्वास्थ्य समिति ने सभी जिलों के सिविल सर्जन को पत्र लिखकर इस अभियान को 31 जुलाई तक जारी रखने के निर्देश दिए हैं। 11 जुलाई से सभी जिलों में परिवार नियोजन जागरूकता के लिए चलायी जा रही सारथी जागरूकता रथ का संचालन 24 जुलाई तक ही किया जाना था वही कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने पत्र के माध्यम से बताया वांछित उपलब्धि प्राप्त करने के लिए इस अभियान को 31 जुलाई तक जारी रखा जाएगा। इस विस्तारित अवधि के दौरान निर्धारित गतिविधियों में तेजी लाते हुए अपेक्षित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए  सिविल सर्जन को निर्देश दिए गए हैं। साथ ही इस दौरान की जाने वाली आयोजनों के माध्यम से परिवार कल्याण कार्यक्रम को गति देते हुए अभियान के बाद फ़िक्स्ड डे सर्विसेज की योजना को स्थापित करने की भी बात बतायी गयी।

परिवार नियोजन के दूरगामी फ़ायदों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों में तेजी लायी जाएगी। परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों के इस्तेमाल को बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन पर विशेष बल दिया जाएगा। आशा एवं एएनएम के सहयोग से 15 साल से 49 साल तक के योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित करने के साथ सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली प्रोत्साहन राशि के विषय में भी जानकारी देंगी। परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों के इस्तेमाल में गति लाने के लिए स्वास्थ्य उपकेंद्र के साथ सदर अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोंडोम, गर्भनिरोधक गोली एवं अंतरा इंजेक्शन की उपलब्धता भी बढ़ायी जाएगी।

परिवार नियोजन के लिए प्रोत्साहन धनराशि

  • महिला नसबंदी के लिए 2000 रुपए
  • पुरुष नसबंदी के लिए 3000 रुपए
  • प्रसव के बाद महिला नसबंदी कराने पर 3000 रुपए
  • प्रसव के बाद कॉपर-टी लगवाने पर 300 रुपए
  • गर्भपात के बाद कॉपर-टी लगवाने पर 300 रुपए
  • अंतरा सुई लगाने पर महिला को 100 रुपए का लाभ मिलेगा।

खाकी मठिया गाँव गई पुलिस टीम पर हमला, दो जवान घायल

सारण : छपरा बनियापुर थाना क्षेत्र के खाकी मठिया गांव में गई पुलिस टीम पर गांव के एक पक्ष के लोगों ने हमला बोल दिया। जहां सैफ के जवान इसुआपुर थाना क्षेत्र के अवतार दुबे तथा बनियापुर थाना में पदस्थापित होमगार्ड के जवान कृष्ण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए है। बताया जाता है कि पिछले दिनों तीन मवेशी चोर के मामले में दो गांव के बीच तनाव चल रहा था। जहां पीड़ित पक्ष के लोग ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को पकड़कर पीट रहे थे पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची जहां धारदार हथियार से नट समुदाय के लोगों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। जिसमे दो जवान घायल हो गए वहीं घटना के बाद दोनों जवानों को छपरा सदर अस्पताल लाया गया तथा पुलिसिया कार्रवाई प्रारंभ की गई। वही पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय सदर अस्पताल पहुंच कर घायल जवानों को देखा तथा बताया कि टीम पर हमला करने वाले दोषियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।

दो पक्षों में झड़प, तीन घायल, पुलिस कर रही गस्ती

सारण : छपरा कोपा थाना क्षेत्र के अनवल गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गए। जहां घायलों का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है। वही गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय ने दल-बल के साथ घटनास्थल का दौरा किया तथा तनाव को देखते हुए दाउदपुर थाना, एकमा थाना, रसूलपुर थाना, रिवीलगंज जलालपुर थाने की पुलिस के जवानों को गांव में गस्ती करने का निर्देश दिया।

नदी में डूबने से युवक की हुई मौत

सारण : छपरा जिले के दरियापुर प्रखंड अंतर्गत अकबरपुर पंचायत निवासी राजकुमार राम की मौत नदी में डूबने के कारण हो गई। युवा जदयू जिला अध्यक्ष गुड्डू सिंह मौके पर पहुंचे एवं जिलाधिकारी से बात किया और अपने निजी कोष से मृतक के परिजन को सहायता राशि मुहैया कराया। मौके पर स्थानीय मुखिया हरी साहनी, समाजसेवी सरोज सिंह, प्रदेश सचिव युवा जदयू मनीष कुमार, पूर्व उप प्रमुख संजय सिंह, जनता दलयू नेता अखिलेश सिंह, प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

दो पक्षों के झड़प में दस घायल

सारण : छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेहिया माला गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में स्वर्गीय वकील पासवान का पुत्र धनंजय पासवान, कन्हैया पासवान, बच्चा पासवान, सूर्यनाथ पासवान, राजू कुमार, प्रभु नाथ पासवान, सत्येंद्र पासवान, पिंटू पासवान, टुनटुन पासवान तथा मंटू पासवान सहित दर्जनों घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी का फर्द बयान दर्ज करते हुए जांच में जुट गई।