वज्रपात की चपेट में आने से एक की मौत
डोरीगंज : डोरीगंज थाना क्षेत्र के पश्चिमी बलुआ गाँव के सामने छपरा पटना मुख्य पथ के बगल मे स्थित सर्विसिंग सेन्टर के पास वज्रपात की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी वही तीन अन्य लोग जख्मी हो गए ।
घटना दोपहर दो बजे की है जब सर्विसिंग सेन्टर पर अपना ट्रक धुलवाने के लिए पश्चिमी बलुआ निवासी 40 बर्षिय अशोक राय गए हुए थे तभी जोर से बारिश आ गयी तो वे और वहाँ बगल के गैराज मे कार्य करने वाले गैराज मिस्त्री सोनपुर थाना क्षेत्र के परमानन्दपुर निवासी सिंहासन शर्मा एवं उनके पुत्र गोपी शर्मा एवं अवतार नगर थाना क्षेत्र के प्रमोद राय वही सर्विसिंग सेन्टर मे छुप गए ।
बारिश जब कम हुई तो वे लोग बाहर निकले तभी ठनका गिर गया जिसमे अशोक राय की मौत हो गयी वही सिंहासन शर्मा, गोपी शर्मा एवं प्रमोद राय जख्मी हो गए ।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी को इलाज के लिए दिघवारा हॉस्पिटल ले गए जहाँ डॉक्टरों ने अशोक राय को मृत घोषित कर दिया वही सिंहासन शर्मा , गोपी शर्मा एवं प्रमोद राय का इलाज चल रहा है। वे लोग खतरे से बाहर बताए जाते है।
मृतक अशोक राय का खुद का ट्रक था और वे स्वयं चलाया करते थे। उनको दो पुत्री एवं एक पुत्र है। सभी नाबालिक है। उनकी मृत्यु से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।