24 जनवरी : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

सारण : राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत चलंत चिकित्सा दलों का एक दिवसीय प्रशिक्षण  शिविर का आयोजन जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में किया गया।  जिसकी अध्यक्षता जिला कार्यक्रम प्रबंधक अरविन्द कुमार ने की।

प्रशिक्षण में सोनपुर, दरियापुर, दिघवारा, परसा, अमनौर मढौरा प्रखंड के आरबीएसके के चिकित्सक, एएनएम, फार्मासिस्ट शामिल थे। मढौरा के डॉ. गुंजन कुमार के द्वारा ट्रेनिंग दी गयी। आरबीएसके-वेब पोर्टल पर ऑनलाइन रिपोर्टिंग के बारे में बताया गया। वेबपोर्टल पर रिपोर्टिंग करते समय किन बातों को ध्यान रखना है इसप विस्तार से चर्चा की गयी।

swatva

इस मौके पर डीपीएम ने कहा कि बच्चों की नियमित स्क्रीनिंग की औसत संख्या बढ़ायें। गुणवत्तापूर्ण स्क्रीनिंग करने, बच्चों को समय पर रेफर करने एवं आरबीएसके के तहत बच्चों को अधिकाधिक लाभान्वित करने का निर्देश दिया।  बच्चों की बेहतर सेहत को लेकर स्वास्थ्य विभाग सक्रिय है। अब स्वास्थ्य विभाग बुखार जैसे सामान्य बीमारियों से लेकर बच्चों की जन्मजात विकृतियों एवं कई अन्य गंभीर जटिलताओं पर भी ध्यान दे रही है। इसको लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) चलाया जा रहा है। जिसमें जिला स्तर पर गठित आरबीएसके टीम द्वारा सरकारी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों में स्वास्थ्य जटिलता की जांच की जा रही है।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में अब तक लाखों बच्चों का इलाज किया गया है। साथ ही इन सभी बच्चों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से हेल्थ कार्ड भी उपलब्ध भी कराया गया है।  इस मौके पर डीपीएम अरविन्द कुमार, डीएमएनई भानू शर्मा, आरबीएसके के जिला समन्वयक डॉ. अमरेंद्र कुमार सिंह, डीसीएम ब्रजेंद्र कुमार सिंह, मनोहर कुमार, प्रिंस राज, विनोद कुमार समेत अन्य मौजूद थे।

 नियमित भ्रमण पर दें बल :

आरबीएसके के जिला समन्वयक  डॉ. अमरेंद्र कुमार सिंह ने प्रशिक्षण के दौरान आरबीएसके चलंत चिकित्सा दलों को नियमित भ्रमण पर अधिक जोर देने की बात कही। यह बताया गया कि स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों का दौरा कर अधिक से अधिक बच्चों की स्वास्थ्य जांच करें। जांच में किसी भी तरह की जटिल समस्या का पता चले तब तुरंत उचित रेफ़रल का भी ध्यान रखें। इससे सही समय पर डिफेक्ट की पहचान कर बच्चों को उचित देखभाल प्रदान करने में सहूलियत होगी।

 फोर-डी पर आधारित जांच

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत शून्य से  18 वर्ष तक के सभी बच्चों के फोर डी पर फोकस किया जाता है, जिसमें डिफेक्ट एट बर्थ, डिफिशिएंसी, डिसीज, डेवलपमेंट डिलेज इंक्लूडिंग डिसएबिलिटी यानी किसी भी प्रकार का विकार, बीमारी, कमी और विकलांगता है। इसमें 38 बीमारियों को चिह्नित किया गया है। आरबीएसके में शून्य से 18 वर्ष तक के सभी बच्चों की बीमारियों का समुचित इलाज किया जाता है। शून्य से छह वर्ष तक के बच्चों की स्क्रीनिंग आंगनबाड़ी केंद्रों में होती है, जबकि छह साल से अठारह साल तक के विद्यालय में पड़ने वाले बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल की जाती है।

धूमधाम से मनाई गई कर्पूरी ठाकुर की 96 वीं जयंती

सारण : छपरा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व कर्पूरी ठाकुर की 96 वीं जयंती प्रखण्ड के सभी सरकारी और निजी विद्यालयो में धूमधाम और विभिन्न आयोजनों के बीच मनाई गई। उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

प्रधानाध्यापकों द्वारा उपस्थित बच्चों को उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि उनका जन्म 24 जनवरी को 1924 को अग्रेजी हुकूमत के समय बिहार के समस्तीपुर जिले के पितौजिया गांव में हुवा था। भारत छोड़ो आंदोलन के समय 26 माह जेल में रहे थे। बिहार के दो बार मुख्यमंत्री रहे और उन्होंने पिछड़े समाज के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण दिलवाई।

यह भी बताया गया कि कर्पूरी ठाकुर से वह कैसे जननायक बन गए। छात्रो को अपने जीवन में उनके विचारो को आत्मसात करने को प्रेरित किया गया।

छापेमारी में अवैध रेलवे ई-टिकट कारोबारी गिरफ्तार

सारण : छपरा पूर्वोत्तर रेलवे अंतर्गत छपरा जंक्शन स्थित सीआईबी टीम ने भगवान बाजार स्थित हैप्पी ट्रेवल्स की दुकान पर छापेमारी कर 23 लाख रुपए का ई-टिकट, कंप्यूटर, मोबाइल तथा एक दलाल को गिरफ्तार कर लिया।

बताया जाता है कि आईआरसीटी के माध्यम से जाली आईडी के तहत यह कारोबार चल रहा था। जहां गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा आयुक्त अतुल कुमार श्रीवास्तव के निर्देश के आलोक में सीआईबी इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह, कांस्टेबल रविंद्र प्रसाद, कांस्टेबल संजीव कुमार गौतम, कॉन्स्टेबल प्रताप सिंह के द्वारा छापेमारी कर हैप्पी ट्रेवल्स के संचालक कोपा थाना क्षेत्र के रेवाड़ी गांव निवासी बृजेश राय के पुत्र सोनू कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।  जबकि, दो सहयोगी विष्णु पांडे तथा साकिब आलम भागने में सफल रहे। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार दलाल को पुलिस ने जेल भेज दिया।

ट्रक की ठोकर से छात्र जख्मी, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

सारण : छपरा रिविलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गोदना कोयरिटोला के पास छपरा-बलिया मुख्य मार्ग एनएच-19 पर ट्रक की ठोकर से गुरुवार की सुबह एक छात्र बुरी तरह घायल हो गया। आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से घायल छात्र को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। छात्र की स्थिति नाजुक बनी हुई हैं।

हादसे के बाद चालक व खालसी ट्रक छोड़कर फरार हो गए। छात्र के घायल होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक को कब्जे में ले पथ को जाम कर दिया। वही ग्रामीणों कहना हैं कि जिस तरह इस पथ पर बड़ी वाहनों का परिचालन हो रहा हैं। इससे हमेशा दुर्घटना होने का संभावना बनी रही हैं।

हालाँकि, रिविलगंज थाना के पुलिस ने मौके पर पहुचकर ग्रामीणों को समझाकर जाम हटवाने में सफल रही। घायल छात्र नगर पंचायत के गोदना वार्ड नं 15 निवासी हरेराम राय का पुत्र विशाल  कुमार राय (13 वर्ष) बताया जा रहा हैं। बताया जाता हैं कि छात्र साइकिल से स्कूल जा रहा था इसी क्रम में छपरा की ओर से आ रही ट्रक ने साइकिल सवार छात्र को ठोकर मार दी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।

गणतंत्र दिवस की तैयारियों का डीएम ने लिया जायजा

सारण : जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में गणतंत्र दिवस को लेकर परामर्श दात्री समिति का बैठक की गई। जहां इस राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि सुबह 9:00 बजे झंडा तोलन प्रमंडलीय कमिश्नर आर एल चोंथु के द्वारा झंडा फराया जाएगा जिसके पूर्व सुबह 7:30 बजे स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया राजेंद्र स्टेडियम मे अल्पसंख्यक विभाग पीएचडी पंचायत उत्पाद कृषि स्वास्थ्य डीआरडीए बाल संरक्षण शिक्षा विभाग के द्वारा झांकिया प्रस्तुत किया जाएगा साथ ही जिला प्रशासन के द्वारा राजेंद्र स्टेडियम में एक क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया गया है वहीं शाम को 3:30 बजे स्थानीय एकता भवन में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जहां सभी स्कूली बच्चों के द्वारा प्रस्तुति दिया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी संबंधित पदाधिकारियों को दे दी गई है।

इस अवसर पर निर्देशक डीआरडीए सुनील कुमार पांडे, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा, डीसीएलआर संजय कुमार, अपर समाहर्ता विभागीय जांच भारत भूषण प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित कई अन्य पदाधिकारी व समिति के सदस्य मौजूद रहे।

रोटरी क्लब ने मनाया अपना 46वां चार्टर्ड डे

सारण : रोटरी क्लब का 46वां चार्टर्ड डे समारोह बुधवार को रोटरी भवन में संपन्न हुआ। समारोह का उद्घाटन सारण के सिविल सर्जन रोटेरियन माधवेश्वर झा ने किया। इस मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि रोटरी क्लब का समाज सेवा के क्षेत्र में गौरवशाली इतिहास रहा है।

उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब पूरी दुनिया में कार्यरत है जिसके जरिए मानवता के साथ-साथ पर्यावरण की भी सेवा की जा रही है। इस मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ बीके सिन्हा ने सभी पूर्व अध्यक्षों का अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया और बताया कि हमारे यहां परिपाटी है की स्थापना दिवस के अवसर पर पुराने अध्यक्षों को भी सम्मानित किया जाता है।

वही रोटरी क्लब के सचिव अमरेंद्र कुमार ने रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा इस वर्ष 1096 मोतियाबिंद के मरीजों का इलाज कराया गया और 635 मोतियाबिंद के लोगों का निशुल्क ऑपरेशन कराया गया। उन्होंने कहा कि रोटरी के कुचायकोट अस्पताल में किए गए सभी ऑपरेशन सफल रहे हैं। इस मौके पर रोटेरियन पीडीजी राकेश प्रसाद ने अतिथियों का स्वागत किया और रोटरी के इतिहास पर प्रकाश डाला। धन्यवाद ज्ञापन दीप्ति सहाय ने किया।

इस मौके पर रोटेरियन पुनीत श्रीवास्तव, रोटेरियन मृदुल शरण, रोटेरियन आशा शरण, कन्हैया जी वर्मा, डॉक्टर एच के वर्मा, रोटेरियन सुमेश कुमार, रोटेरियन हिमांशु कुमार रोटेरियन करुणा सिंहा, रोटेरियन अमरेश मिश्रा, रोटेरियन सत्येंद्र सिन्हा,रोटेरियन जीनत जरीन मसीह, रोटरेक्टर आजाद सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। इस मौके पर रोटरी क्लब द्वारा सारण जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष विद्या भूषण श्रीवास्तव को भी सम्मानित किया गया

CAA के समर्थन में चलाया गया हस्ताक्षर सह जागरूकता अभियान

सारण : छपरा शहर के साहेबगंज चौक पर आज भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा नगर की ओर से CAA के समर्थन में हस्ताक्षर सह जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें हजारो की संख्या में लोगों ने नागरिकता संसोधन अधिनियम के पक्ष में हस्ताक्षर किया।

सभा में जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, नगर अध्यक्ष सुशील सिंह, शांतनु कुमार, अनिल कुमार,धर्मेन्द्र चौहान अनूप सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

शैलेश यादव बने भाकियूलो के जिलाध्यक्ष सह प्रवक्ता

सारण : भाकियूलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज सिंह, राष्ट्रीय महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शैलेश कुमार गिरि, राष्ट्रीय मुख्य सचिव ठा.सत्यभान सिंह के आदेशानुसार प्रदेश अध्यक्ष बिहार सोनेलाल सिंह ने शैलेश यादव को छपरा जिलाध्यक्ष सह प्रदेश प्रवक्ता (युवा प्रकोष्ठ) मनोनीत किया गया है।

उन्होंने आशा व्यक्त की है कि इनके मनोनयन से संगठन को किसानो के हितो में कार्य करने व संगठन के विस्तार हेतु बल मिलेगा। इस आशय की जानकारी राष्ट्रीय महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शैलेश कुमार गिरि ने दी और साथ ही पूरे देश व प्रदेश मे संगठन विस्तार का कार्य युद्धस्तर पर प्रारंभ कर दी जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here