Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

24 जनवरी : नवादा की मुख्य ख़बरें

गणतंत्र दिवस की तैयारी क़ो ले किया गया फाइनल रिहर्सल

नवादा : 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर नवादा स्थित हरिश्चंद्र स्टेडियम में फाइनल रिहर्सल कराया गया। मौके पर फाइनल रिहर्सल का जायजा लेते हुए नवादा जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि जिले में गणतंत्र दिवस क़ो लेकर व्यापक तैयारी करते हुये जिले में शांति- व्यवस्था एवं झंडोत्तोलन तथा परेड की तैयारी पूर्ण हो चुकी है।

दोपहर में हरिश्चंद्र स्टेडियम में खेल के साथ शाम क़ो नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।रिहर्सल में नवादा सदर डीएसपी विजय कुमार झा,सदर एसडीओ अन्नू कुमार, टाउन थाना प्रभारी संजीव कुमार, समाजसेवी छोटा लालू उर्फ अफसर नवाब, श्रवण बरनवाल समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार

नवादा : जिले की नरहट पुलिस ने सक के आधार पर एक बाइक को रोक कर जांच किया। जांच के दौरान उनसे कागजात की मांग की गई। वाहन चालक द्वारा बाइक का कागजात नही दिखाने पर बाइक समेत चालक को थाना लाया गया।

थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा ने बताया बाइक चालक ने पूछताछ के क्रम में बताया कि बाइक चोरी का है और बाइक को एसडीओ कार्यालय रजौली के समीप से चोरी की गई थी।

थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा ने बताया कि चोरी का मामला सामने आने पर बाइक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार बाइक सवार युवक नीतीश कुमार यादव रजौली चोथा गांव का रहने वाला है। गिरफ्तार युवक पर चोरी का मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

5 प्रतिभागियों को गणतंत्र दिवस पर एसडीओ करेंगे सम्मानित

नवादा : रजौली अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पांच प्रतिभागियों को गणतंत्र दिवस के दिन राजकीय समारोह स्थल रजौली इंटर विद्यालय के मैदान में एसडीओ द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि रजौली प्रखंड के किसान उमाकांत मिश्र को कृषि के क्षेत्र में फूल-सब्जी वगैरह का आधुनिक तकनीक से खेती करने, सिरदला प्रखंड के क्रिकेटर प्रमोद कुमार यादव को रणजी ट्रॉफी में बिहार क्रिकेट टीम की ओर से प्रतिनिधित्व करने, अकबरपुर प्रखंड के जीविका के बीपीएम मृत्युंजय कुमार को स्वरोजगार के क्षेत्र में स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को स्वरोजगार प्रदान करने, मेसकौर प्रखंड के सरकारी कर्मी सेवानिवृत्त लक्ष्मण प्रसाद को सरकारी शिक्षण सेवा में उत्कृष्ट प्रदर्शन तथा सेवानिवृत्ति के बाद भी समाज सेवा का कार्य करने के अलावे नवादा के ब्राइट कैरियर एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष कार्यानंद शर्मा को समाजसेवा के क्षेत्र में समाजसेवा तथा गरीब निःसहाय छात्रों को मुफ्त शिक्षा देने के अलावे रजौली के चितरकोली पंचायत के दूधीमाटी बिरहोर टोला में पढ़ाई से वंचित बच्चों के लिए विद्यालय का संचालन करने का बीड़ा उठाने को लेकर सम्मानित किया जाएगा।

गणतंत्र दिवस के मौके पर सम्मानित होने वाले सभी प्रतिभागियों की सूची एलआरडीसी विमल प्रसाद सिंह के दिशा-निर्देश में संबंधित प्रखंड के बीडीओ द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से चयन कर प्रतिभागियों की सूची एसडीओ कार्यालय को उपलब्ध कराई गई है।

सनोखरा में आधा दर्जन शराब भट्ठियों को किया गया ध्वस्त

नवादा : उत्पाद विभाग व पुलिस ने सदर प्रखंड के सनोखरा गांव में शराब ठिकानों पर छापेमारी की। बधार व नदी किनारे संचालित आधा दर्जन शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। इसके साथ ही करीब 2000 लीटर अर्धनिर्मित महुआ शराब को बहाकर नष्ट कर दिया गया। 50 लीटर महुआ शराब बरामद की गई है। शराब निर्माण में उपयोग किए जाने वाले बर्तन आदि को जब्त कर लिया गया। पुलिस के आने की भनक मिलते ही शराब तस्कर फरार हो गए।

छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे उत्पाद निरीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है। छापेमारी टीम में उत्पाद अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार आजाद, एएसआइ सुरेश कुमार सिंह, बिनोद कुमार प्रसाद, उत्पाद जवान बिनोद कुमार, सुनील कुमार समेत सैप व होमगार्ड जवान शामिल थे।

न्यायालय के आदेश का उल्लंघन कर कॉलेज प्राचार्य कर रहे अनुदानित राशि का वितरण

नवादा : नगर के डॉ. गंगा रानी सिन्हा इंटरमीडिएट कॉलेज में प्राचार्य डॉ सुनील चौधरी के द्वारा अनुदानित राशि का गलत ढंग से वितरण करने का आरोप लगाया गया है।

इस संबंध में कॉलेज कर्मी रीता कुमारी , अनिता कुमारी,  रविशंकर ने कहा है कि न्यायालय के आदेश का उल्लंघन करते हुए अनुदानित राशि का वितरण गुरुवार को किया गया ।

गौरतलब है कि इससे संबंधित आदेश बिहार अनुदानित शिक्षण संस्थान प्राधिकार,  पटना के द्वारा रीता कुमारी,  कुमारी श्वेता , आनंद, अनिता कुमारी,  रविशंकर पटेल, नरेंद्र चौधरी इन लोगों को अनुदानित राशि का वितरण करने का आदेश दिया गया था।  इससे संबंधित उपरोक्त कर्मियों द्वारा जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीओ माध्यमिक, जिलाधिकारी,  जिला अनुमंडल पदाधिकारी  से संबंधित जानकारी दी गयी ।

अधिकारियों द्वारा कॉलेज के प्राचार्य को मोबाइल पर निर्देश दिए जाने के बावजूद अनुदानित राशि का वितरण घालमेल तरीके से किया गया। इससे संबंधित जानकारी लेने पर डॉ सुनील कुमार चौधरी का बयान प्राप्त नहीं हो पाया।

दबंगों ने रोका नाली का पानी, नहीं माना मुखिया सरपंच का फैसला

नवादा : जिले के गोविंदपुर प्रखंड स्थित बकसोती पंचायत की बलिया गांव में गांव के ही चंदेश्वर यादव ने रंजु देवी का चापाकल का पानी सार्वजनिक नाली में गिरने से रोक दिया और चापाकल का पानी को बांध दिया। पीड़ित महिला रंजु देवी देवी अपनी सिकायत लेकर सरपंच दिलीप सिंह, वह मुखिया प्रतिनिधि अर्जुन यादव के पास पहुंची, पीड़ित महिला के बातों को सुनकर मुखिया प्रतिनिधि अर्जुन यादव तथा सरपंच दिलीप सिंह घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया और ग्रामीण के साथ पंचयाती कर मामला को शांत करना चाहा लेकिन चंदेश्वर यादव ने पंचायत की बातों का अवहेलना कर अपनी जींद पर अड़े रहे और महिला रंजु देवी का चापाकल का पानी बांध दिया।  जिससे कि चापाकल‌ का पानी महिला का घर में जमा हो गया।

पीड़ित महिला रंजु देवी ने बताया कि हम अकेली औरत है और चंदेश्वर यादव दंवग है वह मेरा नाली का पानी जवरन रोक रहा है। जबकि पुरे गांव का चापाकल का पानी उसी नाली से निकलता है, मुझे कमजोर जान कर चंदेश्वर यादव परेशान कर रहा है, मैं मुखिया और सरपंच के पास सिकायत किया , मुखिया तथा सरपंच पंचायती भी किया लेकिन पंचायत का फैसला नहीं माना और मेरा चापाकल का पानी रोक दिया।

वहीं इस बात को लेकर मुखिया प्रतिनिधि अर्जुन यादव तथा सरपंच दिलीप सिंह से बात करने पर बताया कि चंदेश्वर यादव अपनी मनमानी कर पानी को रोका है , हमलोग पंचायती किया और रंजु देवी को पाइप से नाली में पानी गिरवाने को कहा रंजु देवी दो पंचायत का फैसला मान गई मगर चंदेश्वर यादव पंचायत का फैसला नहीं माना और जबरन रंजु देवी का चापाकल का पानी रोक रखा है।

मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अर्जुन यादव, सरपंच दिलीप सिंह, ग्रामीण राजेंद्र प्रसाद यादव, बालेश्वर यादव, शैलेन्द्र यादव, नरेश यादव समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।

35 कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ तीन वाहन जब्त, पांच गिरफ्तार

नवादा : जिले की अकबरपुर पुलिस ने राजमार्ग संख्या 31पर लोहानीपुर बंद पेट्रोल पम्प के पास झारखंड से नवादा आ रहे नीलकमल यात्री बस से अंग्रेजी शराब की अदला-बदली करते 35 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया है। इस क्रम में तीन वाहन के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

प्रभारी थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि गश्ती के क्रम में लोहानीपुर बंद पेट्रोल पम्प के पास नील कमल यात्री बस से पिकअप  वाहन पर कार्टन उतार कर लोड करते नजर पङते ही तत्काल घेराबंदी कर तलाशी ली गयी। इस क्रम में 35 कार्टन अंग्रेजी शराब पर नजर पड़ते ही जब्त कर लिया गया। इसके साथ ही  यात्री वाहन, पिकअप व एक बाइक को जब्त कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार में सूरज कुमार, राजा कुमार उर्फ राजीव,पंकज कुमार वस चालक, शिवचरण चौहान वस का खलासी,संदीप कुमार वस कंडक्टर शामिल हैं। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

शादी के 19 दिनों बाद ही की थी पत्नी की हत्या, हुई दस वर्ष की सश्रम कारावास

नवादा : पत्नी की हत्या के आरोप में पति को 10 वर्ष का सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई है । शादी के  19 दिनों के अंदर विवाहिता की हत्या हुई थी। सजा सुनने के समय अभियुक्त रोते हुए अपने को बेगुनाह बताया। वहीं मृतक के भाई ने सुनाई गई सजा पर संतोष जाहिर किया है।

मामला नगर थाना कांड संख्या 786/14 सेजुड़ा है। दशम अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश ख्याति सिहं ने गुरूवार को यह सजा नगर के नवीन नगर निवासी संजीव कुमार उर्फ संजु को सुनाया। अपरलोक अभियोजक भोला प्रसाद सिहं ने बताया कि रॉची जिला अंतर्गत धुर्वा थाना क्षेत्र के तुपुदाना निवासी रेणु प्रियंका की शादी नवादा के नवीन नगर निवासी सजींव कुमार के साथ  30 नवम्बर 14को हुई थी।

शादी के बाद नव विवाहिता अपने ससुराल नवीन नगर आई। जहॉ दहेज लोभियों ने19 दिसम्बर 14 को 5 लाख रूपये की मॉग को पूरा नही होने पर पति संजीव कुमार, उसका मनोज कुमार वो उसी पत्नी रिंकु देवी, ननद काजल जायसवाल व उसके पति एवं ससुर ने मिलकर उसकी हत्या कर दी थी तथा घटना को आत्महत्या में तब्दील करने के लिये मृतका को पंखा में लटका दिया था। घटना के बाद नवादा पहुॅचे मृतका के भाई संजय कुमार साहु के बयान पर नगर थाना में  प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

गवाहों द्वारा अदालत में दिए गए बयान के आधार पर न्यायाधीश ने अभियुक्त को भादवि की धार 304 बी के तहत 10 वर्ष की सश्रम कारावास की सजा सुनाई। सजायाफ्ता संजीव कुमार विद्युत विभाग में संविदा के आधार पर काम करता है। घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों का विचारण अन्य न्यायालय में लंबित है। वहीं ससुर सचिच्दानन्द की मृत्यु हो चुकि है।

नवादा-सजा के बिन्दु पर बहस करते हुए बचाव पक्ष के अधिवक्ता विनोद विश्वकर्मा ने अदालत को बताया कि अभियुक्त व उसका परिवार समाजिक कार्य से जुड़े हुए व्यक्ति हैं। वहीं अपर लोक अभियोजक ने इस घटना को जघन्य समाजिक अपराध बताते हुए कानून के वर्णित सख्त से सख्त सजा देने का अनुरोध किया। ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो सके।