रालोसपा के मानव कतार में सैकड़ो लोग हुए शामिल
मधुबनी : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा के आह्वान पर मधुबनी जिला अध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में वाटसन स्कूल के सामने “हमे चाहिए शिक्षा और रोजगार-इसलिए मानव कतार” कार्यक्रम में सैकड़ों लोग मानव कतार में खड़े होकर बिहार सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया।
शिक्षा की दुर्दशा पर मधुबनी जिला के सभी 399 पंचायतों में पंचायत प्रभारी नियुक्त कर पंचायत के सरकारी विद्यालय पर मानव कतार में भारी संख्या में लोग बाढ़ चढ़ कर भाग लिया।
इस मानव कतार में लगे जिला अध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा प्रदेश में अहंकारी नितीश सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव में धूल चटाने का काम करेंगे।
बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, छात्र-नौजवान, किसानों की हालत दयनीय है। नीतीश कुमार ने अपनी असफलाओं को छुपाने के लिए प्रदेश में लूट, हत्या, बलात्कार आम बात हो गई है।
सभी विभाग भ्रष्टाचार में नाक डुबोया हुए है। नितीश कुमार की सरकार मे पदाधिकारी कमीशन खोरी कर रहे है। जल-जीवन-हरियाली, शराबबंदी, दहेजबंदी की मानव कतार में अरबों रुपए की लूट खसोट सरकरी खजानों की किया गया है। अब लोग प्रदेश की नितीश सरकार से उब गए है। विकल्प के रूप में रालोसपा की ओर रुख कर रहे है। हमें लोगो का आपार समर्थन भी मिल रहा है।
इस मानव श्रृंखला में जिला अध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद सिंह, नेता मनोज यादव, नेता भोला प्रसाद सिंह, राम उदगार महतो पूर्व प्रवक्ता, राघवेन्द्र कुमार सिंघ, मधु रॉय, रामदेव पासवान, मुसहर पासवान, कमलेश सिंह, धनवीर सिंह, मो० कलीम, राम बिलास महतो, दिनेश यादव, राधे यादव के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता व आम जनता कतार में शामिल होकर अपनी भागीदारी दर्ज कराई।
रालोसपा ने शिक्षा व रोजगार के मुद्दे पर लगाया मानव कतार
मधुबनी : खजौली प्रखंड मुख्यालय स्थित H.B.J.C. के पास आज शुक्रवार को रालोसपा द्वारा राज्य में बढ़ती बेरोजगारी व लाचार शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ मानव कतार लगाया गया। यह मानव कतार राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह् भारत सरकार के पूर्व मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा द्वारा बिहार के सभी पंचायतो के स्कूलों में आयोजित करने के आह्वान पर लगाया गया।
रालोसपा नेता गंगा प्रसाद सिंह ने बताया कि यह मानव श्रृंखला बिहार में बढ़ रहे बेरोजगारी के खिलाफ एक मौन-प्रदर्शन के तौर पर मानव कतार का निर्माण किया गया है। आज बिहार में हर जगह अपराधियों का बोल-बाला है।
मानव कतार खजौली प्रखंड के चतरा गोबरौरा दक्षिण, उत्तर, चन्द्रडीह कन्हौली, सुक्की, ईनरवा सहित प्रखंड मुख्यालय के हरिदेव बनारस जनता कालेज खजौली में मानव कतार लगाया गया। जिसमें हमें चाहिए शिक्षा और रोजगार इसिलिए हम लगाएँ मानव कतार के नारे लगाये गये।
उन्होंने कहा कि जब तक शिक्षा व्यवस्था में पूर्णतः सुधार नहीं होगा, तब तक हमरा संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष गंगा प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष राम उदगार सिंह, बिनय कुमार सिंह, सुजीत कुमार यादव, राम उद्गार सिंह, सीताराम सिंह गंगाराम सिंह, पवन कुमार, बिजय कुमार सिंह, बिनोद राम, लालू प्रसाद, रोहित राम, नवीन कुमार सिंह, लक्ष्मी शर्मा, सुनिल कुमार, राम परीक्षण सिंह, धनपति सिंह, विकाश राम सहित दर्जनों नेताओं एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर इसका हिस्सा बने।
टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमी-फाइनल में रिक्की इलेवन जीता
मधुबनी : कलुआही प्रखंड के नरार गाँव में दुर्गा क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में 07 दिवसीय टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन हो रहा है। आज इस प्रतियोगिता के सेमी-फाइनल मैच में बेनीपट्टी की रिक्की इलेवन और मुजफ्फरपुर की टीमों के बीच मैच सम्पन्न हुआ।
इस मैच का उद्घाटन जयनगर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार, बबलू कुमार गुप्ता(भूतपूर्व सैनिक सह समाजसेवी सह पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सह आगामी खजौली विधानसभा चुनाव प्रत्याशी-2020), अनुरंजन सिंह(अध्यक्ष, मधुबनी युथ कांग्रेस), शिबू यादव, नरार पश्चिम मुखिया संजय सिंह, नरार पैक्स अध्यक्ष विनोद कुमार विक्की ने संयुक्त रूप से फीता काट कर मैच का उद्घाटन किया।
इस मौके पर उद्घाटन से पहले आज की प्रतियोगिता मैच खेलने आयी जनकपुर और मधुबनी की टीम ने सभी आगत अतिथियों के साथ खड़े होकर स्थानीय लोगों के साथ मार्च पोस्ट किया, और राष्टगान भी गाया गया।
इसके बाद मैच का टॉस किया गया, जिसमें मुजफ्फरपुर की टीम ने टॉस जीत ओर बल्लेवाजी चुनी। इसके बाद नगर पंचायत के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार को बबलू गुप्ता ने बॉल फेंकी ओर बैटिंग करके मैच का विधिवत शुरू किया।
इसके बाद विधिवत मैच स्टार्ट हुआ, जिसमें टॉस जीतकर मुजफ्फरपुर की टीम ने बैटिंग चुनी, ओर बेनीपट्टी की रिक्की इलेवन टीम ने फील्डिंग की।
वहीं, टॉस होने के बाद ओर मैच शुरू होने से पहले कमिटी के अध्यक्ष और सचिव आनंद मोहन सिंह और दुर्गेश सिंह ने आगत सभी अतिथियों का मिथिला परंपरा अनुसार पाग, माला और दोपट्टा पहनाकर सम्मानित भी किया गया।
इस मैच में प्रखंड के जाने-माने कमेंटेटर शंकर मेहता ने किया वहीं अंपायरिंग का काम विजय गुप्ता और विवेकानंद झा ने किया।
आज नरार के ऐतिहासिक फील्ड पर रिक्की इलेवन (बेनीपट्टी) की टीम ने मुजफ्फरपुर को हराकर शानदार जीत दर्ज की। यह प्रतियोगिता दुर्गा क्रिकेट क्लब नरार (मधुबनी) के द्वारा आयोजित की जा रही है। जिला स्तरीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता कल फाइनल मैच 26 जनवरी को होना है।
आज पहला सेमीफाइनल मैच रिक्की इलेवन (बेनीपट्टी) बनाम मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया, जिसमें मुजफ्फरपुर के टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर 5 बॉल में 173 रन बना कर ऑल आउट हो गई। जिसके जवाब में रिक्की इलेवन (बेनीपट्टी) की टीम ने 01 विकेट खोकर 18 ओवर 04 गेंद में ये स्कोर बनाकर मैच अपने नाम किया। इस मैन ऑफ द मैच गुड्डू सिंह रहे, जिन्होंने 48 गेंद में 81रन बनाए। इस मौके पर इस मैच को देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचे थे।
पैरेड का फाइनल पुर्वाभ्यास का एसडीएम ने किया निरीक्षण
मधुबनी : गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाली सार्वजनिक झंडोतोलन व पैरेड को लेकर पुलिस के जवानों व स्कूली बच्चे के द्वारा मधुबनी के बेनीपट्टी स्थित श्री लीलाधर उच्च विद्यालय परिसर में फाइनल पूर्वाभ्यास किया गया।
बेनीपट्टी अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन ने उच्च विद्यालय परिसर में चल रहे पुर्वाभ्यास का निरीक्षण किया, और कई निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने पैरेड में भाग ले रहे पुलिस के जवान व स्कूली बच्चे व उनके नेतृत्वकर्ता को निर्देश दिया कि पैरेड के दौरान सभी लोगों के हाथ और पाव एक साथ आगे पिछे चलना चाहिए, और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते समय सिर्फ ध्वज पर नजर केंद्रीत रखना जरूरी है। पैरेड के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी।
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर रैली व खेल प्रतियोगिता का आयोजन
मधुबनी : भारत सरकार के उपक्रम नेहरू युवा केन्द्र द्वारा ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना के अंतर्गत आज राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर पुरे देश-भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
उसी परिपेक्ष्य मे मधुबनी नगर मे नेहरू युवा केन्द्र द्वारा लेखापाल सोहेल जफर की अध्यक्षता मे रैली सहित कई खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे विभिन्न प्रखंड से आई हुई बच्चियों ने पुरे उत्साह से भाग लिया।
इस जागरूकता रैली नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुये शिक्षक संघ भवन के परिसर मे समाप्त हुआ। बच्चियों के बीच विभिन्न खेल प्रतियोगिता मे वॉलीबॉल एवं दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
गौरतलब है की नेहरू युवा केंद्र संस्था भारत सरकार के द्वारा चलाई जाती है, जो गैर छात्र युवाओ के बीच युवा मंडल, महिला मंडल की स्थापना कर युवाओ के विकास हेतु कई कार्यक्रमो का आयोजन करती रहती है।
पुलिस कार्रवाई के खिलाफ़ दुकानदारों ने किया उग्र प्रदर्शन
मधुबनी : जयनगर शहर के भेलवा टोला चौक पर एक दूकानदार के दूकान के सामने बाइक खड़ी करने को ले विवाद खड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दुकानदार व बाइक खड़ा करने वाले व्यक्ति के बीच झड़प भी हुई।
घटना की सूचना पर जयनगर थाना दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर दोनों पक्षों को समझाया बुझाया। पुलिस ने दुकान के एक स्टाफ की पिटाई भी किया। इससे दुकानदारो ने पुलिस की इस कार्रवाई के खिलाफ एकजुट होकर इसके विरूद्ध जयनगर शहर में जमकर अगजनी और बास-बल्ले के सहारे चक्का जाम किया।
इस मामले में जयनगर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने एक ज्ञापन जयनगर डीएसपी सुमित कुमार को दिया है। वहीं, डीएसपी सुमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में चैम्बर से एक लिखित आवेदन मिला है, जिसपर संज्ञान लेते हुए जयनगर सीआई के नेतृत्व में एक जांच कमिटी बना दी गयी है। जांचोपरांत जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनपर न्योचित कार्रवाई की जाएगी।
भूकंप सुरक्षा सप्ताह पर बचाव के लिए दिए गए प्रशिक्षण
मधुबनी : जिला पदाधिकारी सह आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मधुबनी के अध्यक्ष के निर्देश के आलोक में बेनीपट्टी मुख्यालय के लीलाधर उच्च विद्यालय परिसर में अंचल अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में भूकंप सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया।
इस दौरान एसडीआरएफ टीम द्वारा छात्रों को भूकंप से बचाव की व्यापक जानकारी देकर आपदा से बचाव का प्रबंधन व सुरक्षात्मक उपाय के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही इसमें छात्रों को माॅक ड्रील भी कराया गया।
इस दौरान अंचल अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि आपदा के आस-पास के नजदीकी लोग ही भकंप पीड़ितों के काम आ सकते हैं, इसलिये स्थानीय स्तर पर भी आपदा प्रबंधन के प्रशिक्षित टीम की आवश्यकता है।
एसपी ने एसडीपीओ और सर्किल इंस्पेक्टर कार्यालय का किया निरीक्षण
मधुबनी : पुलिस अधीक्षक डॉ० सत्यप्रकाश ने एसडीपीओ और सर्किल इंस्पेक्टर कार्यालय परिसर में पहुंचकर निरीक्षण किया। एसपी ने सभी लंबित कांडों की समीक्षा किया, और संबंधित अनुसंधानकर्ता को कांडों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया।
वहीं, एसपी ने बताया कि थाना क्षेत्र में अब अगर चोरी या बड़ी आपराधिक घटना घटित होती है, तो संबंधित गश्ती दल और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई तय है। बढ़ते ठंढ़ और कुहासे को देखते हुए सभी पुलिसकर्मी विशेष रुप से सक्रिय और सजग रहें और शराब तस्करों पर सतत निगरानी रखने का काम करें। एसपी डॉ० सत्यप्रकाश ने यह भी कहा कि अब अगर थाना क्षेत्र में चोरी या अन्य आपराधिक घटना हुई तो निलंबन की प्रक्रिया तय हैं।
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर ग्रीन वाकाथन रैली का आयोजन
मधुबनी : राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संकल्प को जन जन तक पंहुचाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के द्वारा जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की उपस्थिति में ग्रीन वाकाथन रैली का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत सुबह 08 बजे रेलवे स्टेशन, मधुबनी के परिसर से हुई। जिसको जिला पदाधिकारी ने झंडा दिखाकर रैली को रवाना किया।
ग्रीन वाकाथन रैली मे कई स्कूल के छोटे -छोटे बच्चों ने भी भाग लिया, साथ ही अति उत्साहित युवाओ की भागीदारी देखते ही बन रही थी। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का स्लोगन लिखा हुआ रंगोली एवं बेटी पढ़ेगी तो देश बढेगा, बेटा बेटी एक समान। यह तो है आपकी शान इत्यादि का स्लोगन लिखा हुआ तख्ती लेकर बेटियाँ समाज को जागरूक कर रही थी जो अद्भुत था।
रैली शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए समापन नगर भवन, मधुबनी हुआ, इसमें भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। जन सरोकार से जुड़े इस अति महत्वपूर्ण अभियान में सभी वर्ग के लोगो ने अपना योगदान दिया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम से निश्चित ही बेटियाँ का जो जन्म दर का रेशियो कम है, वह जरुर बढेगा।
इस मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कामिनी वाला, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रश्मि वर्मा, जिला शिक्षा पदाधिकारी नसीम अहमद सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थिति थे।
माले ने आरटीआई से मांगी अवैध क्लिनिक की जाँच रिपोर्ट
मधुबनी : भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र अंतर्गत जयनगर में चल रहे अवैध नर्सिंग होम, निजी क्लिनिक, जांच घरों का दिसम्बर-2019 में एसडीएम जयनगर के नेतृत्व में जाँच की गई। इस जांच से संबंधित आरटीआई के तहत सूचना उपलब्ध कराने की मांग भाकपा माले ने एसडीएम से की है।
उच्च न्यायालय के आलोक में गठित जाँच टीम में एसडीओ, बीडीओ, सीओ, नगर पंचायत के कार्यपालक व कई डॉक्टर तथा अन्य पदाधिकारी शामिल थे। जिसमे कई नर्सिंग होम, निजी क्लीनिक, जांच घर कई दिनों से बंद पाए गए। लेकिन, सामान्य स्थिति होने के बाद पूर्व की तरह संचालित होने से कई तरह के सवाल उठाए जा रहे है।
इसको देखते हुए भाकपा (माले) जयनगर के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर सह लोक सूचना पदाधिकारी से इस संबंध में सूचना अधिकार अधिनियम के तहत आवेदन देकर सूचना उपलब्ध कराने की मांग किया गया है। ताकि, आम लोगों को इस संबंध में जानकारी मिल सके।
भूमि विवाद में निहत्थे पर किया कुदाल से जानलेवा हमला, वारदात सीसीटीवी में कैद
मधुबनी : बाबूबरही थाना क्षेत्र अंतर्गत बरेल चौक पर दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को ले झड़प हो गई जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया।
पीड़ित पक्ष मदन कुमार महतो का पुत्र ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि भूमि विवाद को ले पहले भी योगेंद्र सिंह, बरेल निवासी विष्णुदेव सिंह का पुत्र सुलेन्द्र सिंह व भोला सिंह का पुत्र सुरेंद्र सिंह, एवं भोला सिंह, पिता-विष्णुदेव सिंह, शत्रुघ्न सिंह व भरत सिंह, पिता-योगेंद्र सिंह, कार्तिक सिंह, पिता-भोला सिंह, गणपति सिंह से विवाद हुआ था जिसपर आस पास के लोगो के बीच बचाव व न्यायालय के फैसले का इंतजार करने को कहा था उस समय विवाद शांत हो गया था।
उसी दिन दोपहर को ओमप्रकाश अपने कपड़े की दुकान से एक लाख लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था, तभी उसने देखा कि दूसरे पक्ष के लोगों के द्वारा उपरोक्त जमीन पर सभी आरोपी के लोग व अज्ञात अन्य लोगों के द्वारा जमीन पर मिट्टी डाला जा रहा था। उसी वक्त ओमप्रकाश ने कहा कि स्थानीय लोगों ने कोर्ट के ऑर्डर आने का इंतजार करने को कहा था, तो आप लोग मिट्टी क्यों डाल रहे हैं? इसी बीच आरोपी योगेंद्र सिंह गुस्से में आग बबूला होकर अपने आदमियों से कहा यह बराबर परेशान कर दो, इसे यहीं पर मार डालो। इसके बाद आरोपीत शत्रुघ्न व भोला ने ओमप्रकाश को पकड़कर जमीन पर पटक दिया, और कार्तिक सिंह ने बैग में रखे हुए एक लाख रुपए छीन लिए।
साथ ही सभी नारे नामजद आरोपी व अज्ञात बदमाशों ने लाठी-डंडों व लोहे के रोड से पीटने लगा। जब योगेंद्र सिंह ने कहा की इसको मार डालो, तभी ओमप्रकाश जान बचाकर भागना चाहा। ठीक उसी समय शत्रुघ्न सिंह ने कुदाल उठाकर कई बार जानलेवा हमला किया। गनीमत रही कि कुदाल ओमप्रकाश के बीच मस्तिष्क पर नहीं लगा, सर के पिछले हिस्से में लगा जिसे ओमप्रकाश गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
इसी बीच शोर शराबा और हो-हल्ला सुन स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर ओमप्रकाश को बचाया। लोगों ने ओमप्रकाश को टेम्पू से बाबूबरही पीएचसी भेज दिया इलाज को।
इसी बीच-बचाव में महेश सिंह को भी मामूली चोट आई है। वहीं ओम प्रकाश सिंह ने कहा अगर स्थानीय लोगों द्वारा आज मुझे नही बचाया जाता तो बदमाश अपराधिक लोग आज मुझे मार डालते। इस घटना का पूरा माजरा बगल में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वहीं ओम प्रकाश सिंह के फारद बयान पर बाबूबरही थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है, और पुलिस आरोपियों पर कुल सात आपराधिक धाराएं व अन्य धाराएं लगा कर मामले की तहकीकात कर रही है।
सुमित राउत