24 जनवरी : बाढ़ की मुख्य ख़बरें

0

पूर्व मंत्री तारिक अनवर का हुआ भव्य स्वागत

बाढ़ : राज्य में होने वाली आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर क्षेत्र भ्रमण को निकले कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री तारिक अनवर को अनुमंडल के कांग्रेस मैदान पहुंचते ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लादकर भव्य स्वागत किया तथा  जिंदाबाद के नारे लगाये।

मौके पर प्रेस को संबोधित करते हुये कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने एनआरसी,एनआरपी और सीएए जैसे ज्वलंत मुद्दों पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुये कहा कि जब बच्चे नारा लगाते हैं कि ‘लेकर रहेंगे आजादी’ तो सरकार सवाल उठाती है कि किस बात की आजादी? यदि बीजेपी तथा आरएसएस के लोग आजादी की लड़ाई में कोई भूमिका निभाये होते तो वे लोग ऐसे सवाल नहीं करते। केंद्र सरकार को आजादी का अर्थ ही समझ में नहीं आता है।

swatva

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार जो भी बिल लाती थी तो सबों को विश्वास में लेकर लाती थी,जबकि इस सरकार ने सीएए लाने के पहले वैसा नहीं किया। इस बिल पर जिस तरह देश में बबाल मचा हुआ है,उस  बबाल को रोकने के लिये हम सरकार से मांग करते हैं कि या तो इस बिल में सुधार लायें या फिर इसे वापस ले।

उन्होंने यह भी कहा कि इस बिल का विरोध एनडीए सरकार के पूर्व साथी जैसे अकाली दल भी कर रहे हैं। साथ ही कई राज्यों के सरकारों ने इस बिल को अपने राज्य में लागू करने की पहल को सिरे से खारिज कर दिया है।जब उनसे पूछा गया कि सीएए तो पहले कांग्रेस के द्वारा ही लाया गया था तो फिर इस पर हाय-तौबा क्यों? इस सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा कि कांग्रेस की सोंच और बीजेपी की सोंच में बहुत अंतर है।मौके पर कांग्रेस नेता विजय कुमार सिंह सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

उत्कृष्ट कार्यो के लिए बाढ़ व मोकामा के थानाध्यक्ष को मिला सम्मान

बाढ़ : बाढ़ अनुमंडल के घोसवरी थाना क्षेत्र रामनगर गांव के गत 14 जनवरी को  बलराम महतो के 11 वर्षीय पुत्र रवि किशन का फिरौती के लिये अपहरण कर लिया गया था। जिसके संदर्भ में घोसवरी थाना में कांड संख्या 5/20 धारा 364A/34 भादवि प्रतिवेदित किया गया था। उक्त घटना के प्रतिवेदित होते ही बाढ़ थानाध्यक्ष संजीत कुमार द्वारा तकनीकी सहयोग एवं त्वरित कार्रवाई किया गया और घटना के महज आठ घंटा के अंदर अपहृत रवि किशन को सकुशल बरामद कर लिया गया तथा साथ ही तीन अपहरणकर्ताओं को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार भी किया गया।

पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने पत्र के माध्यम से बाढ़ थानाध्यक्ष द्वारा किये गये इस कार्रवाई की प्रशंसा करते हुये बधाई दिया है। उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा है कि बाढ़ थाना अध्यक्ष की इस कार्रवाई से पुलिस की छवि में निखार आया है तथा आम जनों का पुलिस के प्रति विश्वास भी बढ़ा है। यह आपकी कुशल कार्यशैली, अभिरुचि एवं तन्मयता का परिचायक है।

वहीं मोकामा थाना कांड संख्या 05/20, दिनांक 7 जनवरी, धारा 326/379 के कांड का उदभेदन करते हुये घटना में संलिप्त गिरोह के तीन अपराधियों को अपराध की योजना बनाते हुये बाढ़ थाना क्षेत्र से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था। उक्त कार्य के लिये महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले बाढ थानाध्यक्ष संजीत कुमार और मोकामा थाना अध्यक्ष राजनंदन को दो-दो हजार की राशि देकर पुरस्कृत किया गया है। सम्मान मिलने पर थानाध्यक्ष संजीत कुमार एवं राजनन्दन को दर्जनों लोगों ने बधाई दी।

विद्यालय में कला साहित्य एवं संस्कृति कार्यशाला का आयोजन

बाढ़ : बाढ़ सदर बाजार मच्छरहट्टा रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय परिसर में दो दिवसीय कला साहित्य एवं संस्कृति कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को कला साहित्य एवं संस्कृति के बारे में विशेष प्रशिक्षण दिया गया।इसका उदघाटन विभाग प्रमुख विरेंद्र कुमार  ने किया। विभाग प्रमुख श्रीकुमार ने अपने संबोधन में कहा कि इस कार्यशाला के आयोजन का उदेश्य है कि छात्र व छात्राओं में जागरूकता पैंदा करना, जिससे कि छात्र व छात्राओं को कला साहित्य एवं संस्कृति के बारे में विशेष जानकारी प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि वर्तमान में  शिक्षा व्यवस्था में बच्चें अपनी संस्कृति एवं भारतीय परंपरा को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, जिसके कारण हमारा समाज अपने पथ से भटक  रहा है।

भारत को फिर से विश्वगुरु बनाने की प्रक्रिया समाज के हर एक इंसान की होती है,जिसे बखूबी निभाये जाने की जरूरत है। कार्यक्रम में कई विद्यालय के प्रधानाध्यापक और जाने-माने शिक्षाविद तथा संस्क्रति के अनुभवी विद्वान मंचासीन थे। बच्चों ने भी अपने गायन का परिचय देते हुये आगंतुकों का स्वागत किया।

विद्यालय में मनाई गई कर्पूरी ठाकुर की जयंती

बाढ़ : पंडारक प्रखंड के लक्ष्मीनारायण राजवंशी उच्च माध्यमिक विद्यालय ढीबर के प्रांगण में विद्यालय परिवार द्वारा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की 96वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मियों और छात्र-छात्राओं द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन विद्यालय के शिक्षक प्रतिनिधि अमित कुमार ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम तथा स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद गरीबों और पिछड़ों समेत संपूर्ण बिहार के विकास के लिए कर्पूरी ठाकुर ने अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया। एक गरीब परिवार में जन्म लेकर उन्होंने गरीबों का दर्द समझा तथा एक ईमानदार व प्रतिबद्ध राजनेता के रुप में पूरे देश में ख्याति प्राप्त की। वह 1952 के प्रथम आमचुनाव से लेकर कई बार विधायक रहे।बिहार के शिक्षामंत्री, उपमुख्यमंत्री और क्रमशः दो खंडों में कुल तीन साल बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री रहे। जनता ने उन्हें जननायक की उपाधि दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरीय शिक्षक डॉ. जयप्रकाश ने की। शिक्षक सुबोध शर्मा ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। नवम से इंटर स्तर के सैकड़ों छात्र-छात्राओं के साथ इस अवसर विद्यालय के कार्यालय प्रभारी दिनेश प्र. सिंह तथा शिक्षक पंकज राम, संजय कुमार पासवान, परीक्षित नारायण सिन्हा आदि उपस्थित रहे।

सत्यनारायण चतुर्वेदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here