बज़्म-ए-हबीब सम्मान से सम्मानित किए गए उमाशंकर व असलम
सारण : साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था ‘बज़्म-ए-हबीब’ ने भोजपुरी भाषा के चहुँमुखी विकास के लिए साहित्यिक सृजन करने वाले कवि एवं साहित्यकारों को प्रोत्साहित करने की अपनी यात्रा की वर्ष 2020 के कार्यक्रम की शुरुआत की है। इसके दूसरे पड़ाव में छपरा के उभरते हुए दो युवा होनहार भोजपुरी कवियों का चयन ‘बज़्म-ए-हबीब’ की समिति द्वारा किया गया था। जिनके नाम हैं- डॉ उमाशंकर साहू और असलम सागर।
एक साहित्यिक गोष्ठी आयोजित कर इसके संस्थापक सचिव मशहूर व मारूफ़ शायर व कवि ऐनुल बरौलवी तथा उपेंद्र कुमार यादव (ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, सारण सह प्रभारी पदाधिकारी, उर्दू भाषा कोषांग, सारण) के कर-कमलों से युवा कवि डॉ उमाशंकर साहू और कवि असलम सागर को अंग वस्त्र और माल्यार्पण कर ‘बज़्म-ए-हबीब सम्मान- 2020’ का अलंकरण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस आयोजन में उपेंद्र कुमार यादव, ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सारण सह प्रभारी पदाधिकारी (ज़िला उर्दू भाषा कोषांग), ऐनुल बरौलवी, डॉ मोअज़्ज़म अज़्म, शायर सुहैल अहमद हाशमी, शायर प्रो० शकील अनवर, रविभूषण हँसमुख, कवींद्र कुमार बौद्ध, डॉ उमाशंकर साहू, असलम सागर, वसीम रज़ा, ज़ाकिर अली उपस्थित रहे।
सम्मान समारोह के बाद साहित्यिक गोष्ठी में काव्य-पाठ किया गया। जिसकी अध्यक्षता शायर सुहैल अहमद हाशमी और संचालन शायर प्रो० शकील अनवर ने किया।काव्य-पाठ करने वालों में शायर ऐनुल बरौलवी, सुहैल अहमद हाशमी, प्रो० शकील अनवर, कवि डा० उमाशंकर साहू, असलम सागर, कवींद्र कुमार बौद्ध, ज़ाकिर अली, कृष्ण मोहन सिंह, डॉ मोअज़्ज़म अज़्म, रविभूषण हँसमुख आदि उपस्थित शायर और कवियों ने अपने-अपने एक से बढ़कर एक कलाम पढ़े।
ऐनुल बरौलवी ने कहा –
हरिक सवाल के बाटे जवाब आँखी मेंं।
छिपाके प्रेम के पढ लीं किताब आँखी मेंं।
कहेला लोग कि राती में नींद ना आवे,
केहू के आज भी देखी ले ख्वाब आँखी में।
डाॅ० मोअज़्ज़म अज़्म ने पढ़ा –
दुअरा से ले के अंगना घेराई ,
घरवा तऽ घरवा मनवों बँटाई।
सुहैल अहमद हाशमी ने कहा –
चहको मेरी तन्हाई के आँगन में कभी तुम ,
इस घर से कोई शोर भी, बाहर नहीं जाता।
प्रो० शकील अनवर ने पढ़ा –
हो तोहरी बतिया अजब अनमोल ,
पिया बिक गइनी हम तऽ बिन मोल।
कवि डॉ उमाशंकर साहू ने पढ़ा-
गुरहिन के पतवा में खोजतारी मइया ,
छोटका के सिउटर कइसे किनाई।
असलम सागर ने कहा –
बात अइसन की सभे धोखा खा गइल ,
बात केतना सांच बा सभका बूझा गइल।
कवींद्र कुमार ने पढ़ा –
कहीं केकरा से हम सजना ,
तू अइलऽ काहे ना अंगना।
रविभूषण हँसमुख ने कहा –
जिनगी अइसन जइसे पानी मेंं सेवार भइल ,
छने में राई छने में पहाड़ भइल।
बाद में सुहैल अहमद हाशमी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। “बज़्म-ए-हबीब” की अध्यक्षा शाफिया हसन ने नवाज़े गए दोनों कवियों को बधाई दिया है।
एबीवीपी ने प्राचार्य को सौपी पांच सूत्री मांग पत्र
सारण : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छपरा की राजेंद्र कॉलेज इकाई के द्वारा आज सोमवार को महाविद्यालय के प्राचार्य से मुलाकात कर कॉलेज के विभिन्न समस्याओं को लेकर 5 सूत्री मांगपत्र सौपा गया।
मांगों में छात्रों के लिए कॉलेज परिसर में शुद्ध पेयजल की उचित व्यवस्था, क्लास रूम की प्रतिदिन साफ-सफाई, शिक्षक शिक्षिका एवं छात्र छात्राओं के लिए शौचालय की उचित व्यवस्था, व्यवस्थित पुस्तकालय, पुस्तकालय में सिलेबस की नई किताबों को उपलब्ध कराने, पुस्तकालय में पढ़ने की छात्र-छात्राओं को उचित व्यवस्था जैसी मुलभुल सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग शामिल थी।
वहीं इस संबंध में कॉलेज मंत्री संजीव चौरसिया ने कहा कि छात्र अब कॉलेज प्रतिदिन आते हैं पर साफ सफाई से लेकर शुद्ध पेयजल, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधा भी कॉलेज में छात्रों को नहीं मिलती है।
अगर एक सप्ताह के अंदर हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तो हम लोगों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। जिसकी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी।
मांग पत्र सौंपने के दौरान मुख्य रूप से राजेंद्र कॉलेज के उपाध्यक्ष मयंक सिंह, रेहान, नीरज कुमार यादव, रानी सिंह, जिला संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार आदि उपस्थित रहे।
आशा कार्यकर्ताओं को दी गई फैमिली प्लानिंग का प्रशिक्षण
सारण : जिले के गड़खा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आशा कार्यकर्ताओं को फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम (एफपीएलएमआईएस) की ट्रेनिंग दी गयी। केयर इंडिया के परिवार नियोजन समन्वयक प्रेमा कुमारी व बीएम प्रशांत कुमार सिंह के द्वारा ट्रेनिंग दी गई।
परिवार नियोजन समन्वयक ने बताया कि अब जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक परिवार नियोजन के गर्भनिरोधक साधनों की खपत व आपूर्ति की जानकारी ऑनलाइन की जा रही है। पहले इसका अधतन पेपर या रजिस्टर के माध्यम से किया जाता था। लेकिन अब यह सुविधा ऑनलाइन हो गयी है। इससे जिले से लेकर प्रखंड स्तर पर परिवार नियोजन साधनों की उपलब्धता एवं मांग के विषय में सटीक जानकारी हो सकेगी। परिवार नियोजन में अनमेट नीड एक प्रमुख चुनौती है। एफपीएलएमआईएस की शुरुआत होने से अनमेट नीड में भी वांछित कमी आएगी। साथ ही जिले से लेकर प्रखंड स्तर पर अधिकारीयों को परिवार नियोजन संबंधित साधनों की उपलब्धता से लेकर मांग तक की पूर्ण जानकारी रहेगी। इससे परिवार नियोजन कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन में भी सहयोग मिलेगा।
परिवार नियोजन के गर्भनिरोधक साधनों की आपूर्ति व खपत होगी ऑनलाइन :
परिवार नियोजन के गर्भनिरोधक साधनों की आपूर्ति व खपत की जानकारी फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम की वेबसाइट पर ऑनलाइन करना है। अगर लैपटॉप नहीं है तो मोबाइल एप के माध्यम से भी साधनों का डिमांड किया जा सकता है। अब किसी भी तरह के साधनों का ऑफलाइन सप्लाई नहीं की जाएगी।
ऑनलाइन मांग के बाद साधनों की उपलब्धता जिले स्तर पर हो जाएगी। आपूर्ति के एक सप्ताह के अंदर प्रखंड एवं जिला स्तर पर इसकी सप्लाई हो जाएगी। परिवार नियोजन के गर्भ-निरोधक साधनों का नियमित आपूर्ति जिलास्तर से लेकर उप-स्वास्थ्य केंद्र व आशा तक किया जा जा रहा है। परिवार नियोजन के कार्यों में तेजी लाने के लिए विभाग की ओर से महत्वपूर्ण कदम उठाए गए है। इस मौके पर परिवार नियोजन समन्वयक प्रेमा कुमारी, प्रखंड हेल्थ मैनेजर राकेश कुमार सिंह, केयर इंडिया के बीएम प्रशांत कुमार सिंह मौजूद थे।
शिव विवाह शोभायात्रा समिति ने कार्यक्रम का किया आयोजन
सारण : शहर के मनोकामना नाथ मंदिर परिसर में शिव विवाह शोभायात्रा समिति के सदस्यों के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां शिव बारात में शामिल सभी कलाकारों को समिति के द्वारा शैल तथा प्रमाण पत्र और कुछ आर्थिक सहयोग के रूप में सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन वैदिक जी के द्वारा की गई वही इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष प्रचार्य अरुण सिंह भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा, खेल प्रेमी विभू नारायण सिंह, कुमार भार्गव सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए जहां सैकड़ों कलाकारों को सम्मानित किया गया।
बच्चों ने सीखा बोल्ट ग्रेडिंग
सारण : शहर के नगरपालिका चौक स्थित मिलिट्री एकेडमी स्कूल के मैदान में इंटरनेशनल क्योकुशिन कराटे डे पर एक सेमिनार सह चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों बच्चों को बेल्ट ग्रेडिंग के साथ अपडेट किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन जयप्रकाश विश्वविद्यालय के समन्वयक डॉ प्रोफेसर हरीश चंद्र पूर्व समन्वयक डॉ वाचशपति त्रिपाठी, मिलिट्री एकेडमी के डायरेक्टर अमृत प्रियदर्शी तथा आईकेकेडो यूनियन के बिहार प्रेसिडेंट सेंसई दीपक कुमार सहित कई अतिथियों ने कार्यक्रम का सामूहिक रूप से उद्घाटन किया। इस अवसर पर छपरा तथा पटना से सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे जहां सभी का बेल्ट ग्रेडिंग हुआ वही इस अवसर पर मिलिट्री एकेडमी के डायरेक्टर अमृत प्रियदर्शी ने कहा कि शारीरिक तथा मानसिक रूप से फिट रहने के लिए सेल्फ डिफेंस जैसे खेलों से जुड़ा रहना अत्यआवश्यक है।
कुरीतियों को समाप्त करने के लिए बनाई योजना
सारण : शिशु मंदिर परिसर में हिंदू जागरण मंच के द्वारा एक बैठक की गई जहां समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करने को लेकर संगठन ने कई योजनाएं बनाई साथ ही संगठन का नया कार्यसमिति सदस्य जिला संयोजक राहुल राय को बनाया गया।
युवा वाहिनी का जिला संयोजक रिंकू रानी सिंह को बनाया गया। वही बैठक में जागरण मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, आरएसएस के विभाग कार्यवाहक रजनीश शुक्ला, प्रांतीय मंत्री कुंदन कुमार, जिला प्रचारक चंदन कुमार, भाजपा नेता नारायण सिंह, जिला पार्षद प्रियंका सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता व संगठन के सदस्य मौजूद रहे।
सचिदानंद राय ने की हैंडबॉल प्रतियोगिता की तैयारियों की समीक्षा
सारण : छपरा हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं बिहार हैंडबॉल के तत्वाधान में 29 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित 24वी ईस्ट जोन पुरुष, महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता के तैयारी को लेकर आयोजन समिति की बैठक रविवार को हुई। सारण जिला हैंडबॉल संघ के देख रेख में सारण के बनियापुर अवस्थित संत जलेश्वर एकेडमी लौवा कला में आयोजित प्रतियोगिता के आयोजन समिति के अध्यक्ष सह बिहार हैंडबॉल के चेयरमैन विधान पार्षद इंजीनियर सचिदानन्द राय ने बैठक में प्रतियोगिता की तैयारियो की समीक्षा की।
उन्होंने खिलाडि़यों के बिहार के अलावे अन्य राज्य से आने वाले खिलाडि़यों, तकनीकी पदाधिकारियो के बेहतर आवासन , भोजन के अलावे खेल मैदान को बेहतर बनाने को लेकर आवश्यक सुझाव दिया। सारण जिला हैंडबॉल संघ के सचिव सह प्रतियोगिता आयोजन सचिव संजय कुमार सिंह ने आयोजन के तकनीकी तैयारी की जानकारी दी।
प्रतियोगिता का उद्घाटन 29 फरवरी को दोपहर बाद जबकि समापन 3 मार्च को पूर्वाह्न में होगा। प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यो के दर्जनों अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी अपना खेल जौहर दिखाएंगे। समीक्षा बैठक में सारण हैंडबॉल संघ के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह , अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह, उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, विद्यालय संरक्षक राजकिशोर राय , प्रबंधक विनीत कुमार , रामबीरेश राय , मुना राय, राष्ट्रीय खिलाड़ी रितेश सिंह, अभिषेक कुमार सिंह सहित अन्य थे।
एक मार्च को आयोजित होने वाली प्रशिक्षण शिविर के लिए हुई बैठक
सारण : सिर्किट हाउस में सारण ज़िला युवा जदयू अपने सभी प्रखंड अध्यक्षों की अति आवश्यक बैठक आयोजित की। यह बैठक आगमी एक मार्च को आयोजित होने वाली गाँधी मैदान पटना में राज्यस्तरीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए आयोजित थी।
इस अवसर पर एकमा नगर परिषद संजोयक युवा जदयू रोहित ओझा को बनाया गया, सोनपुर से जितेंद्र सिंह जीतू को जिला का महासचिव बनाया गया। सभी प्रखंड अध्यक्षो को अपने अपने सभी पंचायत अध्यक्ष के साथ गाड़ी पर युवा जदयू का झंडा,पोस्टर और सभी युवा साथी को बैच लगाकर पटना चलने की रणनीति बनाई गयी।
इस अवसर पर सभी प्रखंड अध्यक्षो के बीच गाड़ी के हिसाब से झंडा ,पोस्टर और बैच का वितरण ज़िलाध्यक्ष डॉ विशाल सिंह राठौर द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य पार्टी के भी ज़िलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू उपस्तिथ थे उन्होंने ने युवा ज़िलाध्यक्ष को इस तरह के सफल और युवाओ के माजबूत संगठन बनाने के लिये बधाई दी। इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष में मुख्य रूप से शैलेश कुमार सिंह,संजीव चौरसिया, संजीत रॉय, जितेंद्र राय,सतीश ठाकुर,जितेंद्र कुशवाहा,संजीव कुशवाहा,बिनोद पटेल,पवन कुमार सिंह, ऋषिरंजन कुमार, रोहित ओझा, विकेश प्रताप सिंह, अरुण सिंह, अनुपम सिह,तरुण कुमार सिंह,और जिला अनुसाशन समिति के दिलीप कुमार चौधरी,पवन कुमार श्रीवास्तव, दीपक हुड्डा इत्यदि मुख्य रूप से थे। सभी प्रखंड अध्यक्षो ने कुल 67 छोटी गाड़ी और 2 बस और 25 मोटसाइकिल से सिर्फ प्रखंड अध्यक्ष की टीम पटना के लिये शिरकत करेगी। सभी को इस बेहतरीन तयारी के लिये ज़िलाध्यक्ष डॉ विशाल सिह राठौर ने धन्यवाद दिया और बतया की ये तो सिर्फ प्रखंड अध्यक्षो की तैयारी है अभी ज़िला के सभी पदाधिकारी की अलग बैठक की जायेगी और उम्मीद है कि युवा जदयू सारण ज़िला अपने नेतृत्व में लगभग 112 गाड़ी का काफिला लेकर 1 मार्च को नितीश कुमार के आह्वान पर पटना पहुचेगी।
रोट्रेक्ट क्लब के नए पदाधिकारियों का हुआ चयन
सारण : रोट्रेक्ट क्लब छपरा सिटी के सत्र 2020-21 के लिए नए पदाधिकारियों का चयन आज कर लिया गया जिसके अनुसार मोहम्मद इरफान आलम को प्रेसिडेंट इलेक्ट और मनीष कुमार गुप्ता को सेक्रेटरी इलेक्ट निर्वाचित किया गया। निर्वाचन की प्रक्रिया रोटरी क्लब छपरा के सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह की मौजूदगी में संपन्न कराई गई जिसमें रोटरेक्ट पास्ट प्रेसिडेंट मोहम्मद शहजाद, प्रेसिडेंट अभिषेक कुमार जायसवाल मौजूद रहे।
इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष इरफान आलम ने कहा कि वे अपने कार्यकाल में सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए रोटरी के सामाजिक अभियान को आगे बढ़ाएंगे। इस मौके पर पास्ट प्रसिडेंट रोटेरियन सुरेश प्रसाद सिंह ,आजाद खान, माही सिंह, फैज मतीन, फजले रब, आरसीसी प्रेसिडेंट पवन सिंह, रमेश कुमार, राजा बाबू, मसाउद्दीन खान, भी मौजूद रहे।
दौड़ प्रतियोगिता में फागुलाल मांझी बने विजेता
सारण : मांझी स्थानीय दलन सिंह उच्च विद्यालय के प्रांगण में रविवार को आयोजित शहीद सुरेन्द्र यादव मेमोरियल दौड़ प्रतियोगिता में मटियार के फागुलाल मांझी ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। प्रतियोगिता में फतेहपुर के वसीम खान द्वितीय तथा सेमरिया खुर्द के राजेश राम तृतीय रहे। इससे पहले लगभग तीन सौ प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
हरि शंकर मंजीत राणा छोटू सिंह राजू कुमार शेर सिंह रूपेश तथा पिन्टु टॉप टेन में शामिल रहे। विजेता प्रतिभागियों को माकपा नेता डॉ सत्येन्द्र यादव तथा एएसआई गयूर अली असद व जितेंद्र सिंह ने शील्ड टी शर्ट दीवाल घड़ी तथा नकद आदि से सम्मानित किया। अपने सम्बोधन में माकपा नेता ने कहा कि अपने शहीद भाई की मौत का बदला लेने के लिए मांझी के नौजवान सेना में शामिल होकर सीमा पर पाकिस्तान को छक्के छुड़ाने के लिए उतावले हैं।
इस अवसर पर शैलेश कुमार ने शहीद के पिता को अंगवस्त्र से सम्मानित किया। समारोह को शहीद सुरेन्द्र के पिता राजवंशी यादव मनोज कुमार सिंह राजीव रोबिन सत्यनारायण यादव शैलेश कुमार राजेश तिवारी जीवन कुमार अरविंद सिंह सुनील कुमार तथा तारकेश्वर नंद तिवारी आदि ने भी सम्बोधित किया। संचालन जुबैर अहमद ने किया।