24 फरवरी को सारण की प्रमुख खबरें

0
chhapra news

रोटरी क्लब के सड़क सुरक्षा अभियान को एसपी ने दिखाई झंडी

सारण : रोटरी क्लब छपरा द्वारा रोटेरियन दीप्ति शाह की अध्यक्षता में शहर के गांधी चौक से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान की शुरुआत की गयी। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय के द्वारा इस मौके पर हरी झंडी दिखाई गयी। इस अवसर पर गांधी चौक से मेवालाल चौक, मौना चौक, नगरपालिका चौक होते हुए थाना चौक तक पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के द्वारा पदयात्रा कर दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट का उपयोग करने की सलाह दी गई। वहीं जवानों व क्लब के सदस्यों द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर नारे लगाते हुए शहर का भ्रमण किया गया तथा लोगों को सड़क पर सुरक्षित यात्रा की बातें कही गईं। इस अवसर पर प्रोफेशर मृदुल शरण, रोटेरियन राकेश प्रसाद सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

गोपालगंज से पटना जा रही बस पलटी, कई घायलों में दो गंभीर

सारण : छपरा जिलांतर्गत मशरख थाना क्षेत्र स्थित हाईवे पर गोपालगंज से पटना को जा रही हिमगिरि ट्रैवल्स बस अनियंत्रित होने के कारण पलट गई। इस हादसे में दर्जनों से अधिक यात्री घायल हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से यात्रियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मशरख में भर्ती कराया गया। जहां गोपालगंज के विशंभरपुर सलेमपुर निवासी जवाहर राम के 20 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार राम तथा गोपालपुर मौनिया चौक निवासी मुनीलाल चौरसिया के 49 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र चौरसिया की गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राहत कार्य में लग गयी।

swatva

देशी—विदेशी दारू के साथ धंधेबाज को दबोचा, दो फरार

सारण : छपरा के बनियापुर थाना क्षेत्र के हसनपुर दियारा में उत्पाद विभाग द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में एक धंधेबाज को 180 लीटर स्प्रीट, 5 लीटर देसी शराब तथा 76 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दबोचा गया। धंधेबाज दामोदर रावत को पुलिस ने जेल भेज दिया है। इस दौरान दो धंधेबाज मुकेश साहनी और जितेंद्र साहनी भागने में सफल रहे। छापेमारी टीम में जिला उत्पाद अधिक्षक संजीव कुमार, निरीक्षक संतोष कुमार श्रीवास्तव, अवर निरीक्षक मिथिलेश वर्मा सहित दर्जनों पुलिसकर्मी शामिल थे।

पु​लवामा के शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि

सारण : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद वीर जवानों को छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह सहित सभी वार्ड पार्षद और रोटरी क्लब के सदस्यों ने आज एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान 2 मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गयी जिसके बाद एक कैंडल मार्च निकाला गया। मार्च में वार्ड सदस्य डॉक्टर नीलू देवी, चौधरी बाबा, अंजू देवी, सीता देवी, शोभा देवी, रोटरी क्लब के अध्यक्ष दीप्ति सहाय, पीडीपी राकेश प्रसाद, पूर्व प्रेसिडेंट शहजाद आलम, सचिव पुनितेश्वर, रोटेरियन आरसीसी पवन सिंह, प्रोटेक्ट आजाद, अमरिंदर सिंह साथ ही सैनिक बोर्ड के कई सदस्य उपस्थित रहे।

छपरा जंक्शन से निशुल्क बस सेवा शूरू, एसपी ने किया रवाना

सारण : सारण के पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय ने छपरा जंक्शन से निशुल्क यात्री बस सेवा का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर की। इस मौके पर उन्होंने बताया कि इस सेवा को लेकर बीते छठ पर्व के समय मास्टर प्लान के तौर पर इसका ट्रायल किया गया था जो कि अच्छा रहा। अब इस कार्य को शुरू किया गया है। इससे यात्रियों को गांव—देहात के क्षेत्रों में जाने वाली बस सुविधा का लाभ मिलेगा और अपराधियों द्वारा किए जा रहे अपराध पर नियंत्रण हो सकता है। यात्री सुरक्षित अपने घर तक पहुंच सकते हैं। वहीं इस कार्य से हाईवे में पेट्रोलिंग की सुविधा बढ़ेगी जिससे अपराध पर नियंत्रण पाया जा सकता है। छपरा जंक्शन से प्रतिदिन रात 12ः00 बजे यह बस खुलेगी जो कचहरी स्टेशन, साढा ढाला, नेवाजी टोला, गढ़खा, सोनहो, मकेर भेल्दी, तरैया, मशरख मढौरा, खैरा होते हुए पुनः छपरा जंक्शन पहुंचेगी। उसी तरह एक बार एंटीक्लॉक रूट में यह सेवा प्रदान होगी जिसमें यात्रियों की सुरक्षा के लिए पेट्रोलिंग के दृष्टि से जवान तैनात रहेंगे।

रसूलपुर में चार दुकानों में चोरी

सारण : छपरा जिलांतर्गत रसूलपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर चट्टी में चोरों द्वारा चार दुकानों का ताला तोड़कर चोरी किए जाने की सूचना प्राप्त हुई है। बताया जाता है कि थाना से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर यह सभी दुकानें हैं। यहां पुलिस भी गश्ती कर रही थी। लेकिन दुकानों में चोरी हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here