स्वच्छ समाज के लिए युवा अपनी जिम्मेदारी समझें : अमृता
अरवल : केंद्रीय युवा एवं खेल मंत्रालय अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में करुणा ज्योती महिला मंडल द्वारा महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज अरवल में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके तहत ग्राम वासीलपुर में स्वच्छता रैली भी निकाली गयी जिसका नेतृत्व नेहरू युवा केंद्र की ब्लॉक कोऑर्डिनेटर प्रियंका भारती और ज्योति भारती ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अपने आसपास स्वच्छता रखने से अच्छे समाज का निर्माण होता है। इसके लिए युवा वर्ग को अग्रणी भूमिका का निर्वहन करना होगा। वक्ताओं ने युवाओं को स्वच्छता के प्रति ध्यान देने की जरूरत बतायी गई। साथ ही साथ करुणा ज्योती महिला मंडल क्लब के सचिव एवं अध्यक्ष ने बताया कि भारत को स्वच्छ बनाना केवल सरकार का ही दायित्व नहीं है। इसके लिए सभी लोगों को अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा ताकि हमारे गांव की गलियों और मोहल्ले के साथ—साथ सामाजिक वातावरण भी स्वच्छ हो जाए। युवा वर्ग पर एक बहुत बड़ी जिम्मेवारी है जिसके लिए युवा वर्ग को तत्परता पूर्वक कार्य करना होगा। स्वास्थ्य एवं स्वच्छ भारत के लिए युवा वर्ग ही विकल्प के रूप में है जिसमें हमारा गांव समाज स्वस्थ और सुंदर निर्मल हो सके। इस मौके पर लालमणि भारती, मनीष कुमार, पप्पू कुमार, अनू कुमारी, अरुण भारती, माया कुमारी, अरुण पासवान, बबिता भारती, सोनी कुमारी, मोनी कुमारी, रितेश कुमार, अमित कुमार उपस्थित हुए।
अरवल के किसानों को मिली पीएम किसान सम्मान की राशि
अरवल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना के शुभारंभ कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट अरवल के स्थानीय नगर भवन में दिखाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित किसान सहित सभी विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मियों ने गौर पूर्वक देखा एवं सुना। सीधा प्रसारण कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम रवि शंकर चौधरी, एसडीओ किरण सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार एवं किसान भूषण रामजन्म सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। इस मौके पर डीएम ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा सम्मान निधि योजना किसानों के लिए अति महत्वाकांक्षी योजना है। इसे पदाधिकारी एवं कर्मी हल्के में ना लें। इस कार्यक्रम को युद्धस्तर पर चलाकर किसानों को लाभ देने का कार्य करें। जो पदाधिकारी इस योजना के तहत अच्छा काम करेंगे, उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा। लेकिन जो पदाधिकारी या कर्मी इस कार्य में कोताही बरतेंगे, उन्हें दंडित किया जाएगा। उन्होंने 2 हेक्टेयर जमीन रखने वाले या उससे कम जमीन वाले किसानों से अपील की कि वे लोग ऑनलाइन आवेदन करें। ऑनलाइन आवेदन होने से किसानों को बहुत ही लाभ मिलेगा। इस योजना से किसान अपना आधार कार्ड से जरूर जुड़ जाएं ताकि किसानों को फसल बीमा क्षतिपूर्ति सहित अन्य लाभ लेने में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। जिला पदाधिकारी ने कहा कि किसानों को पहले बीज के लिए सूदखोरों से पैसे लेने पड़ते थे। लेकिन अब खेती करने से पहले किसानों के खाते में पैसे डाले जा रहे हैं। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जिले में 52 किसानों को आज प्रति किसान दो हजार रुपए उनके खाते में डाले गए हैं। उन्होंने किसानों से बिचौलियों से सावधान रहने की अपील की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसानों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए प्रधानमंत्री के भाषण को सुना। प्रधानमंत्री द्वारा भाषण के दौरान किसानों को योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सदर प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी विनोद कुमार सहित सभी प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार एवं किसान उपस्थित थे।
अरवल में कार्यकर्ताओं ने उमंग के साथ सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात
अरवल : अरवल में 68 शक्ति केंद्रों सहित सैंकड़ों बूथों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सुनी गई। मन की बात कार्यक्रम में सभी शक्ति केंद्रों पर दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर सुना। कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी का झंडा और बैनर लेकर एकत्रित हुए। प्रधानमंत्री के मन की बात को नए जोश और नए उमंग के साथ कार्यकर्ताओं ने सुना। इस दौरान जिला प्रभारी विजय सिंह की उपस्थिति में सिपाह पंचायत के वार्ड नंबर 13 भाजपा के जिला अध्यक्ष ज्योति रंजन की उपस्थिति में शक्ति केंद्र परासी महामंत्री वेंकटेश शर्मा के नेतृत्व में शक्ति केंद्र नादी पीयूष कुमार के नेतृत्व में शक्ति केंद्र खभैनी पंचम खत्री के नेतृत्व में शक्ति केंद्र अरवल सिपाह के वार्ड नंबर 12 मंडल अध्यक्ष शंकर सिंह के नेतृत्व में सकरी पूर्व जिला अध्यक्ष रामविलास शर्मा के नेतृत्व में शक्ति केंद्र पखरपुर वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में शक्ति केंद्र सोहसा अश्वत्थामा शर्मा के नेतृत्व में मैनपुरा राम आशीष दास के नेतृत्व में कुर्था राकेश कुमार के नेतृत्व में परहां मुकुल पटेल के नेतृत्व में करपी गौतम कुमार के नेतृत्व में अइयारा लाला साहब के नेतृत्व में मानिकपुर चंदन कुमार के नेतृत्व में खटंगी नारायण शर्मा के नेतृत्व में खड़ासीन हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में सोनबरसा भारद्वाज गिरी के नेतृत्व में सकरी खुर्द श्रीकांत शर्मा के नेतृत्व में इस्माइलपुर कोईल भास्कर कुमार एवं दीपक कुमार के नेतृत्व में स्वरुचि आलोक शर्मा के नेतृत्व में उसरी अजय शर्मा के नेतृत्व में गोइन सुधीर कुमार एवं शक्ति केंद्र प्रभारी श्रीकांत शर्मा के नेतृत्व में कोयल भूपत सोनू खत्री के नेतृत्व में मुख्यालय नगर में एकत्रित होकर लोगों ने प्रधानमंत्री की मन की बात सुनी कोयल भूपत में मन की बात सुनने वालों में मुंडेश्वर मांझी अजय कुमार अनिल सिंह गोपाल सिंह सुबोध कुमार जनेश्वर प्रसाद के अलावे काफी संख्या में लोग एकत्रित थे मन की बात समाप्ति के बाद जिला प्रभारी विजय सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के साथ सोनबरसा पंचायत के सतपुरा प्रसादी इंग्लिश सकरी और अरवल के बाजारों में मेरा परिवार भाजपा परिवार के तहत घर घर में झंडा वाले स्टीकर लगाया गया इस दौरान नरेंद्र मोदी जिंदाबाद एक बार फिर भाजपा सरकार का नारा भी लगाया गया इस अवसर पर दीपक कुमार शंकर सिंह हरेंद्र सिंह वेंकटेश शर्मा पीयूष कुमार के अलावे अन्य लोग शामिल थे।
राहुल हिमांशु