24 दिसंबर : मधुबनी की प्रमुख ख़बरें

0
swatva samachar

शिक्षा सम्मान समारोह मे कई शिक्षाविद हुए सम्मानित

मधुबनी : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय मे नरगौना पैलेस के जुबली हाँल मे जनता दल यूनाइटेड के शिक्षा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित प्रमंडलीय सम्मेलन, शिक्षा सम्मान समारोह मे शिरकत करने आये शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर कन्हैया सिंह का, मधुबनी से गये प्रदेश उपाध्यक्ष जटाशंकर झा,महेंद्र सिंह एवं जिलाध्यक्ष अब्दुल कयूम ने दिल्ली मोड़ पर जोरदार स्वागत किया। साथ ही उनके साथ जुबली हाँल मे आयोजित कार्यक्रम शिक्षा सम्मान समारोह मे भाग लिये।

शिक्षा सम्मान समारोह का उद्घाटन डॉक्टर कन्हैया सिंह प्रदेश अध्यक्ष,जटाशंकर झा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अन्य दीप प्रज्वलित करके किया।कार्यक्रम मे बिहार सरकार के आपदा विभाग के मंत्री लक्ष्मेश्वर राय भी शामिल हुये। वृहद रूप से आयोजित कार्यक्रम मे सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच मिथिला की परंपरा के अनुसार आगत अतिथियों का स्वागत पाग, दोपटा, माला व मिथिला पेंटिंग देकर सम्मानित किया गया।

swatva

इस कार्यक्रम मे डॉक्टर कन्हैया सिंह ने शिक्षा के क्षेत्र मे वेहतर काम करने वाले शिक्षाविद को सम्मानित किया। उन्होने मिथिला की धरती को नमन किया।इस मौके पर जटाशंकर झा जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष शिक्षा प्रकोष्ठ ने मैथिली भाषा की पढ़ाई वर्ग पाँच तक करने की मांग की है।

जदयू महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष बनाने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जताया आभार।

मधुबनी : जिला कार्यालय मे आयोजित प्रेस को सम्बोधित करते हुये जिला जनता दल यूनाइटेड की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष विक्रमशीला देवी ने कहा मुझे जो पार्टी और संगठन के विस्तार हेतु मधुबनी जिला जदयू महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष बनाया गया है, इसके लिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, संगठन प्रभारी सह राज्यसभा सांसद रामचन्द्र प्रसाद, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दादा वशिष्ठ नारायण सिंह, एवं महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्वेता विश्वास के प्रति आभार प्रकट करती हूँ।
जिलाध्यक्ष ने कहा मुझे जो जिम्मेवारी दी गई है, उस पर मै निश्चित ही खड़ा उतरने का पूरा प्रयास करूंगी। प्रेस कांफ्रेंस मे जिला संयोजक कुमारी उषा, महिला प्रकोष्ठ की उपाध्यक्ष सोनी कुमारी, जिला पार्षद सरिता देवी, पार्टी के शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद सिंह, जिलाध्यक्ष नर्मदेश्वर मिश्र उर्फ हेम जी, कमलदेव यादव, विजय राम एवं महेश्वर कामत मौजूद थे।

मंगल पांडे ने शंकर झा को दी जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडे ने मधुबनी भाजपा जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी शंकर झा को दी है। मंगल पांडेय ने मधुबनी पार्टी कार्यालय में पहुंचकर शंकर झा को माला पहनाकर जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी और कहा कि हर कार्यकर्ता का कार्यकाल तीन साल का होता है। इससे पहले निवर्तमान जिला अध्यक्ष घनश्याम ठाकुर ने बखूबी अपनी जिम्मेदारी संभाली थी, अब यह जिम्मेदारी शंकर झा को मिली है। उम्मीद है कि वह भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाएंगे।

वहीं, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में मधुबनी जिले में बेहतरीन परफॉर्मेंस करेगी। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है। इसलिए हर एक कार्यकर्ता को नई-नई जिम्मेदारी मिलती रहती है। मैं भी बूथ स्तर से राजनीति की शुरुआत की थी जिंदगी में कभी सोचा नहीं था कि प्रदेश अध्यक्ष भी बन जाऊंगा।

उन्होंने जिले के सभी विधायक पूर्व विधायक सांसद व कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सभी लोग शंकर झा जी के साथ मिलकर पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करें। पार्टी को मजबूती प्रदान करें। इस मौके पर समाजसेबी व भाजपा नेता पवन साह ने कहा कि शंकर झा के जिलाध्यक्ष बनने से जिला मे पार्टी और मजबूत होगी एवं अगले विधान सभा चुनाव मे भारी जीत दर्ज करेगी।

पुलिस ने की त्वरित कार्यवाई,पूर्व मुखिया की हत्या के मामले में तीन को दबोचा

मधुबनी जिला के बासोपट्टी प्रखंड के मढि़या पंचायत के पूर्व मुखिया पवन यादव (50) की गोलीमार हत्या के मामले में तीन अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। एसपी द्वारा गठित टीम ने छापेमारी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। ये बातें एसपी डॉ० सत्यप्रकाश ने सोमवार को एसपी कार्यालय कक्ष में प्रेस को संबोधित करते हुए कहीं।

एसपी ने कहा कि वहीं ग्रामीणों के द्वारा एक अपराधी को पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। इस मामले में भी 100 से 150 अज्ञात लोगों पर भी एफआईआर दर्ज हुई है। एसपी डॉ० सत्यप्रकाश ने जयनगर के डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी टीम बनाई गई। एसआईटी टीम ने पूरी रात छापेमारी कर मुखिया के हत्या में शामिल तीनों अपराधियों को दबोच लिया। इनके पास से मैगजीन भी बरामद कर लिया।

गिरफ्तार अपराधी महेश्वर यादव, बिल्टू दास और तीसरा श्याम साह हैं। एसपी ने बताया कि मृतक के पिता के बयान पर बासोपट्टी थाने में विभिन्न धाराओं में नौ लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई। एसपी ने बताया कि अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है। वहीं तीन चार अज्ञात पर भी पर मामला दर्ज कराया गया है। गिरफ्तारी टीम में डीएसपी सुमित कुमार, पुलिस निरीक्षक प्रवीण झा, पुअनि इंदल , राजकिशोर प्रसाद, अशाक कुमार, गोपाल कृष्ण, राकेश प्रसाद, नंद कुमार सिंह आदि शामिल थे।

लूट का झूठा मुकदमा दर्ज कराने वाले शशिताज सहित एक अन्य पर एफआईआर का निर्देश

मधुबनी के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के शिवनगर स्थित आईटीआई कॉलेज के समीप हुए बाईक लूट मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। डीएसपी पुष्कर कुमार ने कहा कि सीएसपी संचालक सह रजिया गांव निवासी शशिताज कुमार सुमन षड्यंत्र के तहत अफवाह उड़ाकर बाईक लूट की प्राथमिकी दर्ज करने के लिये आवेदन दिया था। इसी बीच बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव निवासी अरविंद ठाकुर द्वारा सूचना मिली कि जिस बाईक की लूट का सूचना पुलिस को दिया गया है। वह हमारे पास था, जिसे हम बसैठ पुलिस कैंप में समर्पित कर दिये।

एसडीपीओ ने कहा कि शशिताज सीएसपी के साथ साथ एक कमिटी भी चलाता है, जिसमें 1 लाख 90 हजार रुपया रानीपुर गांव के अरविंद ने जमा किया था। अरविंद जब रुपये की मांग करता था, तो शशिताज तकरीबन एक साल से आज-कल आज-कल दे देने की बात कहकर तड़का रहा था। इसी दौरान शुक्रवार को अरविंद अपने रुपये की मांग किया तो शशिताज ने जवाब दिया कि बाईक रख लो और दो तीन दिन में 1 लाख का चेक और बांकी नगद देकर अपना बाईक ले जाऊंगा। रुपये नही देने और अरविंद को फंसाने के उदेश्य से शशिताज ने बाईक लूट का ड्रामा किया था।

अधिकारियों की टीम ने किया लाइफ केयर सेंटर और आशा अल्ट्रासाउंड का औचक निरीक्षण

मधुबनी के बेनीपट्टी मुख्यालय में संचालित एक लाइफ केयर सेंटर नामक निजी नर्सिंग होम और आशा अल्ट्रासाउंड की उच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम ने औचक निरीक्षण और जांच किया। टीम कटैया रोड स्थित लाइफ केयर सेंटर पहुंची, जहां चिकित्सक के रुप में मौजूद लौकही पीएचसी से अवकाश प्राप्त चिकित्सक डॉ. आर प्रसाद मौजूद थे।

स्वास्थ्य जांच कराने आये कई मरीज भी क्लिनिक में उपस्थित थे। जांच टीम में शामिल बेनीपट्टी पीएचसी के चिकित्सक डॉ. पीएन झा और स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश रंजन ने चिकित्सक का शैक्षणिक प्रमाण पत्र, क्लिनिक का रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र सहित अन्य महत्वपूर्ण कागजातों की बारीकी से जांच की। इसके बाद टीम मुख्यालय के विद्यापति चौक के समीप संचालित आशा अल्ट्रासाउंड परिसर में पहुंची, जहां मशीन का कागजात और अनुज्ञप्ति की जांच की।

टीम ने सभी कागजातों की छाया प्रति अपने साथ ले वापस चल दिये। पूछे जाने पर अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय निवासी अविनाश कुमार झा के द्वारा जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में अवैध रुप से निजी क्लिनिक और अल्ट्रासाउंड चलाये जाने की शिकायत की गयी थी, जिसके आधार पर सिविल सर्जन के निर्देश पर दोनों स्थानों पर संचालित नर्सिंग होम और अल्ट्रासाउंड की जांच की गयी।

युवा उत्सव मे भाग लेने जा रहे प्रतिभागियों को बस को झंडा दिखाकर किया गया रवाना

मोतिहारी मे आयोजित कला संस्कृति एवं युवा विभाग,बिहार सरकार द्वारा आयोजित चार दिवसीय युवा उत्सव मे भाग लेने के लिये जा बस को झंडा दिखाकर रवाना किया गया,युवा उत्सव मे 20 लड़की एवं 22 लड़के भाग लेने जा रहे है। जो विभिन्न तरह के विद्याओं जैसे लोक -गीत, मिथिला पेंटिंग, वाद-विवाद इत्यादि मे अपने हुनर दिखाकर मिथिलांचल का नाम रौशन करेंगें। इसे लेकर सभी प्रतिभागियो मे गजब का उत्साह देखा गया। हालाकि बस के विलंब से खुलने से कूछ प्रतिभागीयों मे नाराजगी भी देखी गई।

इस संबंध मे पूछ्ने पर पदाधिकारी ने बताया कि प्रतिभागी के लेट से आने से ये समस्य़ा उत्पन्न हुई है, लेकिन, अब सभी आ गये है बस को रवाना किया जा रहा है। नगर के प्रसिद्ध स्कूल शिवगंगा हाई स्कूल की संगीत शिक्षिका मधु झा भी इन प्रतिभागीयों का मनोबल बढ़ाने के लिये जत्था मे साथ जा रही है।

बजरंग दल ने सीएए और एनआरसी के समर्थन में किया पदयात्रा

मधुबनी जिले के बेनीपट्टी में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एनआरसी और सीएए के समर्थन में मधुबनी के बेनीपट्टी मुख्यालय में पदयात्रा निकाला।इस यात्रा में शामिल कार्यकर्ता ने बजरंग दल का झंडा हाथ में लेकर भारत माता की जय, जय श्री राम सहित अन्य नारे भी लगाये।यह पदयात्रा मुख्यालय के संसार चौक से निकली जहां लोहिया चौक, इंदिरा चौक, विद्यापति चौक होते हुए अंबेडकर चौक पहुंची और सभा में तब्दील हो गयी।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जो एनआरसी और सीएए कानून लागू किया गया है, वह देशहित में है। हमलोग प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के साथ है। घूसपेठियो को देश से बाहर निकालने में यह कानून कारगर साबित होगा। भारत में रहना है, तो वंदे मातरम कहना होगा।

सुमित राउत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here