फिट इंडिया हिट इंडिया का वर्चुअल रूप से हुआ उद्घाटन
सारण : जिला संगठन आयुक्त भारत स्काउट सारण आलोक रंजन ने आज राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा आयोजित फिट इंडिया हिट इंडिया का विधिवत वर्चुअल रूप से उद्घाटन किया औऱ उक्त जानकारी देते हुए बताये की युवा मामले और खेल मंत्रालय, सरकार भारत ने फिट इंडिया का शुभारंभ किया । भारत स्काउट्स एंड गाइड्स, राष्ट्रीय मुख्यालय भारत स्काउट गाइड के सभी सदस्यों को सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए हर स्तर पर आमंत्रित कर रहा हैं कार्यक्रम में । भारत स्काउट और गाइड “एफआईटी” नामकरण एक गतिविधि पैक विकसित करता है।इंडिया फिट इंडिया संगठन के सदस्यों और उनके परिवार, दोस्तों और के लिए पड़ोसी गतिविधियों का विवरण और घटना से संबंधित अन्य जानकारी हैं । 15 अगस्त से 2 अक्टूबर 2020 से फिटनेस को प्रोत्साहित करने और हम सभी को इससे मुक्ति पाने में जुड़े ।
वही सारण ज़िले के बलिराम सिंह शालिग्राम सिंह ओपेन ट्रूप गड़खा बसंत एडवांस स्काउट मास्टर आशीष रंजन आज इस मुहिम से जुड़े आशीष रंजन पहले ऐसे स्काउट हैं इंडिया हीट इंडिया से जुड़ने वाले व सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि आप भी इस मुहिम से जुड़े , भारत स्काउट गाइड सारण का नाम रौशन करे , आशीष ने प्रतिज्ञा लेते हुए कहे कि मैं खुद से वादा करता हूं कि मैं शारीरिक गतिविधि के लिए समय दूंगा और हर दिन खेल और मैं अपने परिवार के सदस्यों को प्रोत्साहित करूंगा पड़ोसी शारीरिक रूप से स्वस्थ होने के लिए और भारत को एक फिट राष्ट्र बनाने के लिए।
इसी कार्यक्रम से जुड़ फिट इंडिया हिट इंडिया का आगाज करते हुए राष्ट्रपति स्काउट एडवांस स्काउट मास्टर अमन राज ने कहा कि इस तरह का आयोजन ज़िला में लगातार होते रहना चाहिए और उन्होंने ये भी बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को शारीरिक रूप से स्वाथ्य होने में मदद मिलेगी तथा साथ साथ युवा वर्ग को इससे प्रेरणा मिलेगी।
छेत्रिय संगठन आयुक्त सुश्री रूबी पर्बत ने बताया कि भारत स्काउट्स एंड गाइड्स, नेशनल मुख्यालय बीएसजी के सभी सदस्यों को सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए हर स्तर पर आमंत्रित कर रहा है कार्यक्रम में फिट इंडिया फ्रीडम रन की रिपोर्ट भेजने के लिए कृपया गूगल लिंक का उपयोग करें युवा लोगों को प्रेरित करने और उन्हें शामिल करने के लिए जमीनी स्तर तक आगे के संचार के लिए “फिट इंडिया हिट इंडिया” गतिविधियों के माध्यम से। एक्सेल प्रारूप में सभी चुनौतियों की रिपोर्ट नियमित आधार पर [email protected] पर भेजे जाने वाले लिंक के साथ। इसके अलावा, फिट इंडिया मूवमेंट फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन कर रहा है ।
बधाई देते हुए जिला मुख्य आयुक्त हरेंनद्र प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष डॉक्टर सुरेश सिंह, ज़िला सचिव त्रिवेणी कुँवर ,जिला आयुक्त स्काउट दीनानाथ मिश्रा, जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन, एडवांस स्काउट मास्टर ज्योति भूषण ने बधाई दी।
बाढ़ पीड़ितों के बीच रोटी बैंक ने भोजन का किया वितरण
सारण : युवा क्रांति रोटी बैंक द्वारा सारण बाढ़ पीड़ितों के बीच 5000 लोगो को भोजन वितरण किया गया।सारण जिला मे आए बाढ़ मे सभी को हलकान किया है वैसे मे जब 3 अगस्त जो युवा क्रांति रोटी बैंक की टीम खाद्य समाग्री वितरण करने गई तो वहां के लोगो द्वारा सिर्फ भोजन की मांग की गई।बाढ़ से ग्रसित लोगो को उस समय सदस्यो द्वारा चुरा मीठा इत्यादि चीजे दी गई।युवा क्रांति रोटी बैंक संस्थापक ई. विजय राज ने टीम के सभी संरक्षक को सूचना दी गई कि चुरा मीठा से ज्यादा जरूरी है कि बाढ पीड़ित इलाके मे खाना वितरण करना बहुत जरूरी है और निर्णय लिया गया कि लगातार अब भोजन का वितरण किया जाएगा।
युवा क्रांति रोटी बैंक अध्यक्षा आकृति रचना जी ने 5 अगस्त से लगातार भोजन वितरण करने की सूचना सदस्यो को दी।संरक्षक अरुण सर और अरुण पुरोहित जी द्वारा बाढ़ पीड़ित क्षेत्रो मे भोजन वितरण के लिए टीम को रवाना किया गया और कहा कि हमारी टीम किसी भी परिस्थिति मे छपरा सारण के लिए हमेशा अग्रसर रहेगी।युवा क्रांति रोटी बैंक संस्थापक की बहन मिली और सलाहकार रितेश रंजन जी की पुत्री पिहू के जन्मदिन के अवसर पर भोजन वितरण किया गया और सभी बाढ़ पीड़ितों ने दोनों को आशीर्वाद दिए। उपाध्यक्ष अरुण कुमार जी मढ़ौरा के सभी पंचायतों मे अपनी देख रेख मे सदस्यो के साथ 5000 लोगो के बीच भोजन वितरण कराए और कहा कि सभी लोग खाना खाकर बहुत खुश हुवे और हम सभी को आशीर्वाद दिए।स्थानीय विधायक जितेंद्र कुमार राय युवा क्रांति रोटी बैंक सदस्यो के साथ भोजन वितरण मे श्रमदान किये और सभी सदस्यो के इस नेक कार्य के लिए शुभकामनाएं दिए।सदस्य सुधाकर प्रसाद, बमबम , संतोष, विवेक, शशांक, सुनील, अर्जुन सहयोगी टीम A1 कैटरिंग मोनू, गोलू, सोनू, रितेश इन्फ्राटेक, अशोक अलंकार, बॉम्बे जिम, UDI, सिद्धान्ता मार्ट, A TO Z सुपर मार्केट, वेदवाग सिस्टम्स Ltd.,मोबाइल सिटी,3G मोबाइल, रथवाली दुर्गा पूजा समिति कटरा,18 प्लस,इत्यादि लोगो का सहयोग रहा।
बाढ़ पीड़ितों के हमदर्द बने संगम बाबा
सारण : तरैंयाँ विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों में मुखिया संगम बाबा लगातार प्रत्येक गाँवों में जाकर लोगों के बीच राहत सामग्री पहूँचा रहे हैं । इसी दौरान सोमवार को मुखिया संगम बाबा ने तरैंयाँ प्रखण्ड के आकूचक, फरीदपुरा यादव टोला, फरीदपुरा नहर पुल पर, फरीदपुरा लोहार टोली, रसीदपुर कुशवाहा टोला, पचरौर बाजार, पचरौर चिमनी गाँव में पहूँच राहत सामग्री का वितरण किया ।
वहीं गाँवों में लोगों से जनसम्पर्क कर लोगों की समस्याएं भी सुनी । इसी दौरान मुखिया संगम बाबा ने कहा की इस आपदा की घङी में एक-दूसरे का सहयोग कर बाढ काल से निपटने की जरुरत है बाढ के पानी का जलस्तर घट रहा है जल्द हीं बाढ से निजात मिल जाने की उम्मीद है । मौके पर छोटू सिंह, विशाल सिंह, संदेश सिंह, दीपक सिंह, शिवम सिंह, दीपू सिंह, अंकित सिंह, नेहरु सिंह, बिट्टू सिंह, सोनू यादव, चंदेश्वर शर्मा, उमाशंकर राय, शंकर राय, संदीप कुशवाहा, धर्मेन्द्र कुशवाहा, कमला साह, म० सलाऊद्दीन मौजूद थे ।
मगरमच्छ को पकड़ ग्रामीणों ने किया वन विभाग के हवाले
सारण : जिले में आई बाढ़ के पानी में दरियापुर प्रखंड के दरिहारा पंचायत से ग्रामीणों ने एक मगरमच्छ को पकड़कर वन विभाग के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि ग्रामीण मगरमच्छ को देखकर डर गए लेकिन लोगों को हुजूम ने हिम्मत जुटा ते हुए मगरमच्छ को पकड़ लिया तथा सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह के सहयोग से वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया जहां अधकारियों ने मगरमच्छ को गंडक नदी में ले जाकर छोड़ दिया।
रोट्रेक्स क्लब ने मास्क का किया वितरण
सारण : रोट्रेक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी के तत्वावधान में छपरा शहर के थाना चौक पर मुख्य अतिथि पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल ने मास्क का वितरण किया। मास्क वितरण करते हुए मुख्य अतिथि पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कोरोना महामारी के बचाव के लिए मास्क का उपयोग नितांत आवश्यक हैं। कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क तीन गज की दूरी तथा सैनिटाइजर का उपयोग नितांत आवश्यक हैं। इन सब के उपयोग से कोरोना महामारी पर विजय प्राप्त की जा सकती हैं। रोट्रेक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी द्वारा मास्क वितरण एक सराहनीय कार्य हैं। इस अवसर पर जेडआरआर निकुंज कुमार सचिव अभिषेक श्रीवास्तव, निशांत पांडेय, अनिल कुमार आदि ने सराहनीय सहयोग किया।
बाढ़ पीड़ितों के घर-घर पहुँच संगम बाबा ने पहुंचाई राहत सामग्री
सारण : जिले के पानापुर व तरैंयाँ प्रखंड के बाढ प्रभावित इलाकों में मुखिया संगम बाबा ने घर-घर पहूँच लोगों के बीच राहत सामग्री पहूँचाई । वहीं संगम बाबा ने कहा की इस आपदा की घङी में जनप्रतिनिधि से लेकर साधन सम्पन्न लोगों को भी मिलजुलकर एक-दूसरे की मदद के लिये आगे आना चाहिये । इस समय हमारा समाज कोरोना जैसी महामारी से लेकर बाढ जैसी आपदा के संकट से जूझ रहा है । आम लोगों के उपर आर्थिक संकट गहराता जा रहा है ।
इस विकट परिस्थिति में एक-दूसरे के सहयोग की जरुरत है । लगातार पीङितों के बीच में राहत सामग्री पहूँचाने वाले मुखिया संगम बाबा ने राहत वितरण के दौरान उक्त बातें कहीं । इसी दौरान पानापुर प्रखण्ड के भोरहाँ हरिजन टोला, साव टोला, नोनिया टोला, मुस्लिम टोला, मुङवाँ हरिजन टोला व तरैंयाँ प्रखण्ड के शीतलपुर हरिजन टोला, राजवाङा मुस्लिम टोला, नोनिया टोला, मुकुन्दपुर यादव टोला, हरिजन टोला, राजपूत टोला, मुस्लिम टोला के हजारों बाढ पिङितों के बीच मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री पहूँचाई ।
मौके पर मो. नाज, नुरैन अंसारी, रविशंकर तिवारी, शहबाज आलम, पशुराम राम, भुलन राम, पवन साह, पंकज साह, बिट्टू राम, पप्पू राम, बुलाई राम, ललन राम मास्टर, सुजीत महतो, रविन्द्र महतो, सुजीत राम, संतोष नट, प्रमोद राम, ललन राम, रमेश कुमार, बिजेश कुमार, विनोद मास्टर, नेसार अहमद, गुलजार रजा, गुलाम रजा, म० शाहिद, अरसे आलम, म० नुरानीं, म० आलम, म० कैफ, अमन तिवारी, राजेश तिवारी, प्रभूनाथ सिंह, पंकज सिंह, राजन सिंह, नुरैन अंसारी, अमन अंसारी, कैफ अंसारी, म० टिटू, जुनैद अंसारी, विनोद राम, पशुपती राम, संजय राम, तिलकदेव राम, ललित नारायण राम मौजूद थे ।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गुरु दक्षिणा कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सारण : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उमधा ग्राम कुंवर जी कॉन्प्लेक्स में विश्व के सबसे बड़े संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गुरु दक्षिणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भाजपा नेता मनोज कुमार सिंह पप्पू भैया के निजी कार्यालय कुँवर जी कॉम्प्लेक्स में आयोजित गुरु दक्षिणा कार्यक्रम में उमधा सहित आसपास के क्षेत्र से लगभग सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवकों ने गुरु दक्षिणा कार्यक्रम में भाग लेते हुए देश समाज और संघ के प्रति निष्ठावान रहने का प्रतिज्ञा लिया। विश्व के सबसे बड़े संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा प्रत्येक वर्ष में एक बार गुरु दक्षिणा कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जिसमें सभी स्वयंसेवक भाग लेकर भगवा ध्वज को गुरु मानते हुए उन्हें अपना समर्पण भेंट करते हैं।
सारण विभाग के प्रचारक चंदन के नेतृत्व में आयोजित गुरु दक्षिणा कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवकों को उनके समाज और देश के प्रति अपने कर्तव्य को निर्वहन करने प्रतिज्ञा दिलाई गई। इस गुरु दक्षिणा कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता मनोज कुमार सिंह पप्पू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सिर्फ एक संगठन नहीं अपितु राष्ट्र और चरित्र निर्माण का एक धर्म है उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र सेवा और चरित्र निर्माण भावना से प्रेरित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व की सबसे बड़ी संगठन है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ भारतीय मूल संस्कृति के प्रति जागरूकता और उसका विचार भारतीय इतिहास में अत्यधिक प्रासंगिक है। जब उसकी वजह से भारतीय राजनीति को एक विशिष्ट पहचान मिली तथा उपनिवेशवाद के विरुद्ध प्रश्न उठाने में आधार प्रदान किया। मूल संस्कृति की भावना ने ब्रिटिश शासन के विरुद्ध स्वतंत्रता आंदोलनों को प्रेरित किया जिस में सशस्त्र संघर्ष, प्रतिरोधी राजनीति और गैर-हिंसक विरोध प्रदर्शन शामिल थे। इसने भारत में सामाजिक सुधार आंदोलनों और आर्थिक सोच को प्रभावित किया।
इनरव्हील क्लब ने मजदूरों के बीच मास्क का किया वितरण
सारण : इनरव्हील सारण ने कोवीड 19 के संक्रमण को देखते हुए शहर में मजदूरो के बीच माक्स और साबुन बाटा और उन्हे समझाया की जितना तेजी से करोना संक्रमण फैल रहा है। हमे उतना ही सावधानी बरतनी चाहिए इसलिए जहाँ भी आप मजदूरी करे अपने नाक और मुहॅ को ढककर रखे एव साबुन से हाथो को धोए। इस कार्य मे मुख्य रूप से क्लब की अध्यक्ष रूपा गुप्ता, सचिव सुषमा गुप्ता, कोषाध्यक्ष तनु जायसवाल सामील थी जिसकी जानकारी क्लब की एडीटर अंजू फैशन द्वारा दी गई।