रसोईगैस की किल्लत से उपभोक्ता परेशान
नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र की लगभग दो लाख आबादी की भोजन पकाने के लिए प्रखंड में इंडेन गैस कंपनी की एक एजेंसी उपलब्ध है। लगभग एक माह से इंडेन गैस कंपनी द्वारा आधी गैस सिलेंडर वारिसलीगंज को आपूर्ति किए जाने के कारण क्षेत्र में गैस के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है। लगभग एक माह से गैस की किल्लत झेल रहे वारिसलीगंज के उपभोक्ताओं को गैस गाड़ी आने का इंतजार रहता है।
गैस सिलिंडर भरा ट्रक पहुंचते ही सैकड़ों की संख्या में परेशान उपभोक्ता खाली गैस सिलेंडर लेकर एजेंसी के पास लाइन में खड़े हो जाते हैं। गैस वितरित कर रहे गैस एजेंसी के कर्मचारियों के अनुसार पहले एक महीना में लगभग 30 से 32 गाड़ी गैस वारिसलीगंज पहुंच जाता था। जिससे क्षेत्र के लगभग 25 हजार से अधिक उपभोक्ताओं की जरूरत पूरी हो जा रही थी। लेकिन इस माह के 23 अगस्त तक मात्र 13 गाड़ी इंडेन गैस का सिलेंडर भरा वाहन वारिसलीगंज पहुंच सका है। जिससे वारिसलीगंज में पिछले लगभग एक माह से गैस उपभोक्ताओं को अपना सारा काम काज छोड़कर गैस के लिए दिन भर लाइन में खड़ी रहनी पड़ रही है।
बता दें गैस सिलेंडर लेकर पहुंचने वाले वाहनों में एक ट्रक में साढे चार सौ सिलेंडर होता है। जिस कारण हर दिन सैकड़ों की संख्या में गैस लेने के लिए एजेंसी पहुंच रहे लोगों में कुछ लोगों को लाइन से बैरंग वापस लौट जाना पड़ रहा है। इस कारण आम उपभोक्ताओं में गैस कंपनी स्थानीय संचालक के प्रति आक्रोश व्याप्त है।
गैस किल्लत के बारे में पूछे जाने पर एजेंसी संचालक प्रवीण कुमार बताते हैं कि कंपनी के द्वारा ही लगभग एक माह से आधी गैस आपूर्ति की जा रही है।
बताया गया कि डीडी जमा रहने के बावजूद गैस कंपनी जरूरत के बराबर गैस नहीं दे रही है। जिसके कारण आम लोगों को गैस लेने में परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि गैस की किल्लत होने के बाद गैस के कारोबार करने वाले कारोबारी मोटी रकम कमाने के लिए गैस लेने को आतुर रहते हैं। इस कारण उपभोक्ताओं को गैस एजेंसी में बुलाकर ही गैस उपलब्ध कराई जा रही है।
अब किशोर-किशोरियों को मानसिक रूप से मजबूत करेगा ‘साथिया सलाह’
नवादा : किशोरावस्था में होने वाले बदलाव व उससे जुड़ी भ्रांतियां अब मात्र एक क्लिक पर दूर हो जाएंगी। स्वास्थ्य विभाग ने राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत साथिया सलाह मोबाइल एप लांच किया है।
इस एप् से किशोर एवं किशोरियों को उम्र के मुताबिक स्वास्थ्य मुद्दों पर सलाह प्राप्त हो सकेगी। साथ ही जीवन कौशल संबंधी प्रश्नों का समाधान व साथिया हेल्पलाइन द्वारा सलाहकारों से जानकारी भी ली जा सकेगी। उम्र के साथ शरीर में कई तरह के बदलाव आते हैं, जिससे किशोर-किशोरियां अनजान होते हैं और कई बार उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। यह एप् माता-पिता को भी किशोर-किशोरियों में उम्र के मुताबिक होने वाले बदलावों के संबंध में जागरूक करेगा।
गूगल प्ले स्टोर से करें डाउनलोड
स्मार्टफोन पर गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड किया जा सकता है। इसमें एक टोल फ्री नंबर भी दिया गया है, जिस पर संपर्क कर कोई भी किशोर अपनी शारीरिक और मानसिक समस्याओं के बारे में विशेष सलाह ले सकते हैं। यही नहीं किशोर-किशोरी स्वयं भी अपने मोबाइल व कम्प्यूटर पर इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सीधे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। एप 10 से 19 वर्ष के बीच किशोर-किशोरियों को किशोरावस्था से जुड़े विषयों पर तकनीकी रूप से सही जानकारी देगा।
हेल्पलाइन नंबर जारी
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की ओर से मोबाइल ऐप और साथिया रिसोर्स किट के साथ-साथ एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। युवाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002331250 जारी किया गया है, जिसमें वे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इस हेल्पलाइन नंबर पर युवाओं को विशेषज्ञों के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। वहीं, इस योजना में माता-पिता को भी जागरुक किया जाएगा, जिससे वे अपने बच्चों को पहले से ही शरीर में होने वाले परिवर्तन के बारे में बता सकते हैं। सही जानकारी के अभाव में लड़के और लड़कियां गलत कदम भी उठा लेते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। मगर इस हेल्पलाइन नंबर के जरिए किशोर-किशोरियों में होने वाला परिवर्तन के बारे में वह नि:संकोच बात कर सकते हैं।
समस्याओं का होगा निदान
चिड़चिड़ापन, धैर्य एवं पढ़ाई में एकाग्रता की कमी, दोस्तों, भाई-बहनों के साथ झगड़ा करना, ज्यादा वक्त घर के बाहर गुजारना, डिप्रेशन, बार-बार बीमार पड़ना, कहना न मानना, बहस करना, झूठ बोलना, बात करने में झिझकना, परिजनों से बात करने में कतराना, छोटी छोटी बातों में घबरा जाना जैसी समस्याओं का निदान आसानी से मिलेगा।
इस एप में शारीरिक बदलाव, मानसिक स्थिति, भावनात्मक परिवर्तन, त्वचा संबंधी समस्या, पोषण आहार, यौन संबंधी, नशा, अधिकार, योजना और जीवन कौशल संबंधी प्रश्नों के समाधान दिए गए हैं।
मोबाइल एप से मिलेगी यह सुविधा
- प्रजनन स्वास्थ्य समबंधित परामर्श सेवाएं
- किशोरावस्था दौरान पोषण समबंधित सलाह
- एनेमिया जाँच, उपचार तथा रोकथाम का परामर्श
- माहवारी से समबंधित स्वच्छता एवं समस्याओं के निराकरण पर सलाह एवं उपचार
- प्रजनन तंत्र संक्रमण व यौन जनित रोगों पर परामर्श
- प्रसव पूर्व जाँच एवं सलाह
- सुरक्षित गर्भपात हेतु मार्गदर्शन एवं सलाह
- समुचित रेफरल सेवा
- विवाह के सही उम्र की जानकारी हेतु परामर्श
विस प्राक्कलन समिति ने की अधिकारियों के साथ बैठक
नवादा : जिलाअतिथि गृह, नवादा में बिहार विधान सभा की प्राक्कलन समिति की बैठक आयोजित की गयी। अध्यक्षता श्री संजय सरावगी संविस विधान सभा के सभापति ने की।
बैठक को संबोधित करते हुए सभापति संजय सरावगी ने संबंधित पदाधिकारियों से परिचय किया। विभागवार पदाधिकारियों से बारी-बारी से प्रतिवेदन की समीक्षा की।
बैठक में ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर परिषद नवादा, नगर पंचायत वारिसलीगंज, नगर पंचायत हिसुआ, निबंधन कार्यालय, पर्यटन विकास निगम, वाणिज्यकर विभाग, जेल अधीक्षक, बाल विकास परियोजना, लघु सिंचाई आदि विभागों से बारी-बारी से समीक्षा किया। बिहार विधान सभा की प्रांक्कलन समिति की अध्ययन दल-1 की राज्य के अंदर की स्थल अध्ययन यात्रा में श्री विरेन्द्र कुमार सिंह स0वि0स0 संयेजक सभापति-1, महेष्वर प्रसाद यादव स0वि0स0 सदस्य, श्री आदित्य नारायण पाण्डेय सं0वि0प0 सदस्य शामिल हुए।
24 अगस्त, 2019 को अकबरपुर प्रखंड में माननीय सदस्यों का दल सात निष्चय योजना को देखने स्वयं जायेंगे। जिले में होने वाले प्रगति, आपदा विभाग से संबंधित अनुग्रह अनुदान राषि वितरण, मुख्यमंत्री कन्या विवाह, मुख्यमंत्री शहरी नल जल योजना, शहरी आवासीय योजना, नली गली पक्कीकरण योजना, बृक्षारोपण आदि जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर समीक्षा की गयी।
बैठक में नवादा जिले के वरीय पदाधिकारी सिविल सर्जन डॉ0 श्रीनाथ, अपर समाहर्ता ओम प्रकाष, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी विष्वेष्वर ओझा, नगर परिषद पदाधिकारी देवेन्द्र सुमन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अर्चना कुमारी, डीपीआरओ गुप्तेष्वर कुमार आदि उपस्थित थे।
जिले में 30 प्रतिशत हुआ धान का आच्छादन, वैकल्पिक खेती पर जोर
नवादा : जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में संभावित सुखाड़से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयेजित की गयी। बैठक मुख्य रूप से नवादा जिला में संभावित सुखाड़ से प्रभावित परिवारों को अनुग्रहिक अनुदान की राशि पीएफएमएस के माध्यम से सीधे उनके खाते में पहुंचाने से संबंधित है।
समीक्षा के क्रम में डीएम कौशल कुमार ने कहा कि यहॉ के किसान कृषि पर निर्भर रहते हैं। नवादा जिले में जल की भारी संकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। किसान त्राहिमाम् कर रहे हैं। किसानों को किसी प्रकार का आर्थिक हानि न हो इसी उदेश्य से इस बैठक में संबंधित पदाधिकारी को आवष्यक निर्देष दिये गए।
धान की रोपनी लगभग 30 प्रतिषत हुई है। उसमें से भी धान की स्थिति पानी के बिना ठीक नहीं है। वैसे किसानों को भी सरकारी सहायता हर हाल में पंहुचाने का निर्देष दिया गया।
जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि जिले में निबंधित किसानों को ही कृषि संबंधी सभी प्रकार के अनुदान मुहैया कराये जायेंगे। उन्होंने कहा कि वैसे किसान जो धान का फसल लगाये हैं, उसकी सूची 26 एवं 27 सितम्बर 2019 तक आवष्यक रूप से संबंधित पदाधिकारी मुख्यालय को उपलब्ध करायेंगे साथ ही वैसे किसान जो धान की रोपनी नहीं किये हैं, उनको आकस्मिक फसल लगाने के लिए जैसे तोरी, अरहर, मक्का, उरद, कुर्थी के बीच वितरण कर किसानों को फसल लगाने के लिए प्रेरित किया जायेगा। इस कार्य के लिए प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सचिव एवं अंचलाधिकारी, अध्यक्ष एवं सभी कॉर्डिनेटर सदस्य के रूप में रहेंगे। साथ ही वे आपस में समन्वय सथापित कर कार्य योजना तैयार करेंगे।
समीक्षा करते हुए जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिला संभावित सुखाड़ से प्रभावित है। कोई भी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, किसान सलाहकार, किसान समन्वयक, बिना जिलाधिकारी के अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा किसान को आकस्मिक फसल लगाने पर विषेष ध्यान देना है। कम पानी में अच्छी पैदावार की जानी है। किसानों को किसी प्रकार का कष्ट न हो। संभावित सुखाड़ के मद्देनजर प्रभावित परिवारों को आनुग्रहिक अनुदान की राशि का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से सीधे उनके खाते में किये जाने हेतु 26 एवं 27 अगस्त 2019 तक हर हाल में विहित प्रपत्र में पंचायतवार सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने कहा कि अंचलाधिकारी अपने स्तर से नियमित रूप से प्रखंड कृषि पदाधिकारी के साथ बैठक कर प्रति दिन सर्वे रिपोर्ट की प्रगति प्रतिवेदन संबंधित कॉर्डिनेटर से प्राप्त करेंगे।
रवि फसल प्रभावित न हो, को ध्यान में रखते हुए कम पानी में एवं कम समय में आकस्मिक फसल ज्यादा से ज्यादा किसान लगायें ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके। तोरी, मक्का आदि का बीज वितरण पंचायत सतर पर पंचायत सरकार भवन पर वितरण होगा। बीज प्राप्त करने के बाद किसान अपने खेत में बीज को तुरंत लगायें। इसके लिए भी किसानों को प्रेरित करना होगा।
समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि जल, जंगल एवं हरियाली योजना के तहत जिले के बंद पड़े जल श्रोतों को पुनः चालू करने के उद्देष्य से पुराने तालाब, नहर, पइन, कुओं आदि की सूची राज्य स्तर से प्राप्त हुई है। जिसका भौतिक सत्यापन रियल सर्वे कर मैचिंग करते हुए सभी सीओ 27 सितम्बर 2019 तक रिपोर्ट तैयार करें साथ ही 02 अक्टूवर, 2019 से कम से कम एक योजना का जिर्णाद्धार पंचायतवार किया जाना है। सभी कॉर्डिनेटर प्राथमिकता के आधार पर कार्य करेंगे। प्रतिदिन कार्य प्रगति की समीक्षा की जायेगी। इस कार्य में सभी अंचल के कर्मचारी, अमिन, मुंशी आदि को लगाकर इस कार्य को हर हाल में पूर्ण करना है। जल श्रोतों की कार्यां में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश नहीं की जायेगी।
इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता ओम प्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली चन्द्रशेखर आजाद, भूमि उपसमाहर्ता रजौली विमल सिंह, ओएसडी देवेन्द्र सुमन, कृषि पदाधिकारी अरविन्द सिंहा, डीपीआरओ गुप्तेष्वर कुमार, सभी अंचलाधिकारी, सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी के साथ-साथ प्रखंड कृषि समन्वयक आदि उपस्थित थे।
28 लीटर देशी शराब के साथ चार गिरफ्तार
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के बांके मोड़ के पास से शुक्रवार की देर रात ऑटो से जा रहे नशे में धुत 4 लोगों व ऑटो चालक समेत पांच लोगों को रजौली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। साथ ही 28 लीटर देसी शराब बरामद कर लिया। पुलिस ने देसी शराब ऑटो पर लदे होने के कारण ऑटो भी जब्त कर लिया।
थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी ने बताया कि बांके मोड़ के पास एएसआई कमलेश कुमार सिंह और मुनीलाल पासवान वाहनों की जांच कर रहे थे। इस बीच झारखंड की ओर से आ रहे एक ऑटो की तलाशी ली गई। जिसमें ऑटो पर सवार 4 लोग शराब के नशे में धुत थे। साथ ही ऑटो पर से 32 पीस प्लास्टिक के बैग में बंधे हुए 28 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। जिसके बाद चालक समेत पांच लोगों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए सभी लोगों को मेडिकल टेस्ट कराने के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक डॉ राजीव कुमार ने सभी लोगों के नशे में होने की पुष्टि की। नशे में पुष्टि होने के बाद सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पकड़े गए लोगों में वारिसलीगंज थाने के चकवाय निवासी ऑटो चालक संतोष पांडेय, रविंद्र रविदास, अकबरपुर थाना क्षेत्र के नोनाय गांव निवासी कंचन सिंह, रंजीत कुमार, अरविंद कुमार शामिल है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत देसी शराब बरामद करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। ऑटो को जब्त कर लिया गया है। पकड़े गए सभी लोगों को शनिवार को जेल भेज दिया जाएगा
बसों में फर्स्ट एड बॉक्स व अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था नहीं
नवादा : जिले की सड़कों पर दौड़ रही अधिकांश बसों में यात्रियों की सुरक्षा के उपाय नहीं हैं। जानकारी के मुताबिक सभी सवारी वाहनों में यात्रियों की सुरक्षा से संबंधित संसाधन होना अनिवार्य है। आपात स्थिति से निपटने के लिए वाहनों में फर्स्ट एड बॉक्स और अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था होनी चाहिए, लेकिन अधिकांश बसो में इस नियम का पालन नहीं हो रहा है। परिवहन नियमों का पालन कराने को लेकर संबंधित विभाग का कोई ध्यान नहीं है और न ही विभाग इसके लिए कोई जांच करता है। लिहाजा यात्रियों की सुरक्षा हमेशा ताक पर रहती है।
बसों में सुरक्षा मानकों का कोई ख्याल नहीं रखा जाता। बस मालिकों को केवल अपनी कमाई से ही मतलब रहता है। उन्हें यात्रियों की सुरक्षा की कोई परवाह नहीं रहती। बता दें कि प्रखंड मुख्यालय से कई प्राइवेट बसों का परिचालन होता है। काफी संख्या में यात्री प्रतिदिन सफर करते हैं।
किट के बजाए रखे होते हैं गैर जरुरी सामान
कुछ वाहनों में फर्स्ट एड बॉक्स तो है, लेकिन उसमें दवाई, मल्हम, पट्टी के बजाए गैर जरुरी सामान रखे जाते हैं। उस बॉक्स में वाहनों के औजार ही मिलते हैं। वाहन चालकों और उपचालकों को किट के संबंध में जानकारी भी नहीं रहती। उन्हें प्रशिक्षण भी नहीं दिया जाता है। एक बस चालक ने बताया कि केबिन में फर्स्ट एड बॉक्स तो है, लेकिन उसमें कौन-कौन सामान होना चाहिए इसकी जानकारी नहीं है।
कई बसों में नहीं है इमरजेंसी गेट
परिवहन नियमों के अनुसार सड़कों पर चलने वाली बसों में इमरजेंसी गेट होना अनिवार्य है। ताकि आपात समय में यात्री बस से बाहर निकल सकें। लेकिन सड़कों पर दौड़ने वाली बसों में अब इमरजेंसी गेट नहीं लगवाए जा रहे हैं। बस संचालकों को लगता है कि जितनी जगह में इमरजेंसी गेट होगा, वहां दो सीट बना देने से कमाई हो जाएगी। लेकिन बस में किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर यात्रियों को एक ही गेट से निकलना पड़ेगा। जिससे बड़ी दुर्घटना होने की आशंका रहती है।
जुर्माना का है प्रावधान
अग्निशमन यंत्र या फर्स्ट एड बॉक्स ना होने पर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत 5600से 7000 रुपये का जुर्माना लगाने का प्रावधान है। बावजूद वाहन चालकों और मालिकों में इस कानून भय नहीं है। विभागीय अधिकारी भी नियमित इसकी जांच नहीं करते हैं। लिहाजा बेखौफ होकर यात्रियों की सुरक्षा की अनदेखी करते हुए वाहनों का परिचालन जारी है।
क्या कहते हैं अधिकारी?
मानकों के विरूद्ध चलने वाले प्राइवेट बसों के खिलाफ अभियान चलाकर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। वाहन का परमिट लेने वक्त वाहन मालिक अग्निशमन यंत्र और फर्स्ट एड बॉक्स रखे जाने का शपथ पत्र देते हैं। जांच में अगर अग्निशमन यंत्र या फर्स्ट एड बॉक्स नहीं मिलेगा तो कार्रवाई की जाएगी, अभ्येंद्र मोहन सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी, नवादा।
धमौल थाने की जीप महिला चालक चलाएगी
नवादा : जिले के धमौल थाने में अब महिला चालक थाना की जीप चलाएगी। महिला चालक संजू कुमारी ने अपना योगदान दे दिया है। इसकी जानकारी थानाध्यक्ष विभा कुमारी ने दी।
गौरतलब हो कि गुरुवार को नवादा जिले के पुलिस कप्तान हरि प्रसाथ एस ने ओपी का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान एसपी ने महिला चालक की जानकारी ली थी जिस पर प्रभारी थानाध्यक्ष ने महिला चालक नहीं होने की जानकारी दी। एसपी ने अविलंब महिला चालक की नियुक्ति किए जाने की बात कही।
तदुपरांत संजू कुमारी को थाने में चालक के पद पर नियुक्त किया गया। इधर महिला चालक के नियुक्ति पर थानाध्यक्ष विभा कुमारी ने बताया कि महिला चालक के आ जाने से पुरूष चालक की अपेक्षा ज्यादा सहूलियत होगी।
गौरतलब हो कि धमौल ओपी के इतिहास में पहली बार महिला ओपी प्रभारी के साथ ही महिला चालक की पोस्टिंग हुई है। इससे पूर्व क्षेत्र में दो पुरुष चालक नियुक्त हैं जिनमें रामदेव कुमार एवं चंदन कुमार शामिल हैं।
थानाध्यक्ष विभा कुमारी की पोस्टिंग से ओपी क्षेत्र की महिलाओं को अपनी बात रखने में काफी सहूलियत हो रही है। क्षेत्र की महिलाएं बेझिझक थाने पहुंच कर अपनी बात रख रही है। प्रभारी भी महिलाओं के समस्याओं को मिल बैठकर समाधान कर रही है। पोस्टिंग के समय ही प्रभारी ने महिलाओं को संदेश दिया था कि वे किसी भी तरह की शिकायत पर थाने में आने से न घबराएं। आज नतीजा यह है कि क्षेत्र की महिलाओं की समस्या को प्रभारी सुलझा रही है।
कन्हाई लाल साहु के आदर्शों को आत्मसात करने का लिया संकल्प
नवादा : जिले में दानवीर शिक्षा प्रेमी कन्हाई लाल साहु की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर केएलएस कॉलेज नवादा, कन्हाई इंटर विद्यालय नवादा में उनकी प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाया गया।
अखिल भारतीय कन्हाई लाल साहु विचार मंच के संस्थापक अध्यक्ष राजेंद्र विशाल की अगुवाई में सभी जगहों पर कार्यक्रम किया गया।
इसके साथ ही अकौना स्थित अयोध्याधाम में कन्हाई बाबू स्मृति भवन सभागार में भव्य समारोह मनाया गया। जहां कन्हाई बाबू के चित्र पर तमाम अतिथियों ने फूल माला चढ़ाकर उनके आदर्शों को खासकर समाज के प्रति अच्छी सोच रखने का संकल्प लिया। जरूरतमंदों की सेवा और समाज का उत्थान का संकल्प सभी ने लिया।
राजेंद्र विशाल ने कहा कि कन्हाई बाबू ने अपना पूरा जीवन शिक्षा और समाज के सर्वांगीण विकास में लगाया। उनकी ही देन है कि केएलएस कॉलेज जैसे संस्थान नवादा जिले में आज भी हजारों युवाओं को उच्चतर शिक्षा दे रहे हैं। उनके पद चिह्नों पर चलते हुए वह भी उनके विचारों को आगे करने में जुटे हुए हैं। समारोह के दौरान 10 सेवानिवृत्त शिक्षकों और करीब 200 स्कूली बच्चे जो प्रतिभावान रहे हैं उन्हें भी सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान छोटे-छोटे स्कूली बच्चों ने गीत-संगीत पर नृत्य प्रस्तुत किए। जिसे युवाओं ने भरपू्र पसंद किया।
इस दौरान निषाद संघ के अध्यक्ष मिथलेश चौहान, कोषाध्यक्ष हीरालाल साव, उपाध्यक्ष विनोद कुमार, सचिव सुरेंद्र कुमार, गया के छोटन साव, गोविदपुर प्रखंड से मुखिया मधुसूदन प्रसाद, नवादा के अंबिका प्रसाद, प्रभु दयाल, किशोरी लाल, आमोद कुमार, अजय कुमार, सविता आर्या आदि ने कार्यक्रम की सफलता में योगदान दिया।
हथियार के बल पर अपराधियों ने केमिकल लदे ट्रक को लूटा
नवादा : जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र के नवादा-गया पथ एनएच-82 पर मंझवे गांव के पास आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने ट्रक ड्राईवर एवं खलासी क़ो हथियार के दम पर मारपीट किया एवं बंधक बनाकर केमिकल लदा ट्रक लेकर फरार हो गया। जख्मी को ईलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गयी है।
ड्राईवर सुरेश यादव ने हिसुआ थानाध्यक्ष राजकुमार क़ो बताया कि अपराधी पहले खलासी क़ो बंधक बनाया उसके बाद वह अपराधियों से भीड़ गए। काफी देर के बाद सभी मिलकर उसके साथ मारपीट किया और रिवॉल्वर का बट से सिर पर प्रहार कर जख्मी कर दिया और माल लदे ट्रक क़ो हिसुआ की तरफ लेकर फरार हो गया। घटना 2 बजे रात्रि की है। अपराधियों की संख्या 06 बतायी गयी है।
जख्मी ड्राईवर सुरेश यादव एवं खलासी कमलेश यादव गया जिला आमस के रहने वाले हैं। केमिकल की खेप मध्यप्रदेश से भागलपुर ले जायी जा रही थी। दोनों ने हिसुआ थाना पहुंचकर थानाध्यक्ष क़ो आप बीती सुनाई। मामले क़ो गम्भीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष ने जख्मी क़ो पहले इलाज के लिए हिसुआ प्राथमिक स्वास्थ केंद्र भेजा। फिर आवश्यक पूछताछ के लिए नवादा डीएसपी विजय कुमार झा के पास ले गए।
नवादा डीएसपी ने दोनों क़ो घटना स्थल पर लाकर मामले की जांच में जुट गए हैं। बताया जाता है कि उक्त स्थल पर कई ट्रक लूट एवं छिनतई की घटना घट चुका है। बावजूद पुलिस द्वारा उस स्थल पर सुरक्षा का कोई इन्तेजाम नहीं कराया गया है।
शादी का झांसा देकर एक साल किया युवती का यौन शोषण
नवादा : जिले में शादी का प्रलोभन दे यौन शोषण का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार अकबरपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर बाजार स्थित मुस्लिम टोला का रहनेवाला युवक मो. रीजवान , पिता मो कुर्बान तकरीबन 8 महीने पहले युवती क़ो शादी का झांसा देकर उस दिन से आज तक लगातार यौन शोषण करता रहा।
जब युवती ने युवक पर शादी का दवाब बनाया तो युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया । जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने इसकी शिकायत अकबरपुर थाना में कर दी। प्रभारी थानाध्यक्ष ने मामले की जांच आरंभ की है। बता दें अकबरपुर में इस प्रकार की घटना आम हो गयी है। आये दिन इस प्रकार की प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी जा रही है। चूंकि मामला स्वेच्छा से यौन शोषण का होता है इसलिये पुलिस भी प्राथमिकी दर्ज कर अपने कर्तव्य की इति श्री से आगे नहीं बढ पा रही है।
रविदासिया धर्म संगठन का कलेक्ट्रियट गेट पर धरना
नवादा : नवादा समाहरणालय के समक्ष यात्रीशेड में अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन के बैनर तले शनिवार क़ो एक दिवसीय धरना एवं प्रदर्शन किया गया । गौरतलब हो कि दिल्ली के तुगलकाबाद स्थित संत रविदास जी की महाराजा मंदिर एवं मूर्ति क़ो तोड़ा गया था । जिसके विरोध में दलित संगठनों एवं मानववादी विचारधारा के लोगों द्वारा पूरे देश में आन्दोलन किया जा रहा है । बता दें कि इसी कड़ी में विगत 21 अगस्त क़ो दिल्ली के रामलीला मैदान में भी भीम आर्मी के बैनर तले विभिन्न मानववादी संगठनों एवं अंबेडकर विचारधारा के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था ।
संत रविदास की मंदिर बनावाकर पुनः उस मंदिर में मूर्ति की स्थापना करने क़ो लेकर नवादा समाहरणालय के समक्ष अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन की अगुआई में भीम आर्मी , एससी -एसटी एकता मंच , संगठन , अखिल भारतीय पासी समाज , रविदास समाज , अखिल भारतीय राजवंशी रजवार महासभा , बाबा दशरथ मांझी एकता मंच , शोषित समाज दल , अर्जक संघ , अंबेडकर संघर्ष मोर्चा समेत दर्जनों संगठन के लोगों ने धरना में शामिल हो कर अपनी मांग रखा और सरकार के खिलाफ नारे लगाए।
बालू माफियाओ पर वारिसलीगंज पुलिस का चला डण्डा
नवादा : दो दिनो से लगातार यानि शुक्रवार की शाम और शनिवार की सुबह वारिसलिगंज की पुलिस ने थानाक्षेत्र के कोचगांव और मसनखामा गांव स्थित मरलाही नदी में छापेमारी कर बहुत बड़ी कार्रवाई की है ।
एएसडीपीओ पकरीबरावां मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में वारिसलीगंज थाना पुलिस की शशक्त टीम गठन कर यह कार्रवाई की गयी है । टीम में शामिल वारिसलीगंज थाना के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पवन कुमार, अपर थानाध्यक्ष नित्यानंद शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे ।
छापेमारी के दौरान कोचगांव गांव मे अवैध बालू उत्त्खनन में लगे 3 जेसीबी औए 10 ट्रैक्टर को जप्त कर लिया गया। जबकि शनिवार की सुबह मसनखामा गांव स्थित मरलाही नदी से 2 जेसीबी और 4 ट्रेक्टर को जप्त कर थाना लाया गया है । थानाध्यक्ष ने बताया की सभी वाहन मालिक और चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
विधायक के नेतृत्व में हिसुआ में भाजपा का सदस्यता अभियान
नवादा : जिले के हिसुआ स्थित विश्वशांति चौक पर शनिवार क़ो भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अशोक चौधरी ने किया॥
कार्यक्रम हिसुआ विधायक अनिल सिंह की देखरेख में चला । उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर आकर अपना संबोधन किया एवं भाजपा से जुड़ने के लिए लोगों से अपील की। कार्यक्रम देख लोगों में काफी उत्साह था एवं पास आकर अपना मोबाइल से मिस कॉल करते हैं और अपना फॉर्म फिलअप करते हैं ।
इस कार्यक्रम में सक्रिय सदस्य बनाने में सहयोग करने वालों में पवन गुप्ता के अलावा जितेंद्र कुमार वार्ड पार्षद, गोपाल चौधरी, विनोद कुमार चंद्रवंशी , अर्जुन यादव , सुनील कुमार, सज्जन कुमार , आईटी सेल के अविनाश कुमार समेत काफी संख्या में लोगों ने सहयोग किया एवं नगर के प्रमुख समाजसेवी देवेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने भी भाजपा के संगठन की विधायक जी के सामने सदस्यता लिया ।
नन्दलाल कुमार बने अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष
नवादा : जिले के हिसुआ नगर अंदर बाजार स्थित मध्य विद्यालय हिसुआ में शनिवार क़ो अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ की प्रखंड इकाई का बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता मध्य विधालय हसनपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने किया जबकि मंच का संचालन शिक्षक नन्द किशोर प्रसाद ने किया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आलोक कुमार संयुक्त सचिव जिला इकाई नवादा सह सदस्यता अभियान प्रभारी एवं चुनाव प्रभारी रहे । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रखंड इकाई हिसुआ का गठण करना था।
कार्यक्रम में सर्वसम्मति से 21सदस्यों की कमिटी का गठन किया गया। जिसमें नन्दलाल कुमार क़ो प्रखंड अध्यक्ष , राजीव नयन , मुकेश कुमार एवं गीता कुमारी क़ो उपाध्यक्ष , सनोज कुमार क़ो सचिव , दिनेश प्रसाद , नीलम कुमारी एवं माया कुमारी सिन्हा क़ो संयुक्त सचिव तथा बसंती कुमारी क़ो कोषाध्यक्ष एवं रामविलास कुमार क़ो कार्यालय सचिव , शंकर चौधरी क़ो अंकेक्षक तथा दयानन्द प्रसाद , मोहम्मद आरिफ अकरम , संदीप कुमार , लालू चौधरी वीरेंद्र चौधरी , सुनील कुमार , मनोरंजन कुमार , रामशरण प्रसाद , संजय कुमार , नन्द किशोर प्रसाद क़ो सदस्या बनाया गया ।
कार्यक्रम में आगामी 5 सितंबर क़ो बिहार शिक्षक मोर्चा के आह्वान पर सात सूत्री मांगो क़ो लेकर पटना में आयोजित कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा शिक्षक शामिल होने का निर्णय लिया गया गया । साथ हीं शिक्षकों क़ो अपने दायित्वों क़ो समझने एवं सदस्यता अभियान जारी रखने के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया ।
भाकपा माले ने की प्रखण्ड को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग
नवादा : भाकपा माले की कौआकोल प्रखण्ड इकाईं ने शनिवार को प्रखण्ड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना देकर अधिकारियों से प्रखण्ड को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग की है।
खेग्रामस के जिला सचिव अजित कुमार मेहता एवं प्रखण्ड सचिव दिलीप कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज बारिश नहीं होने के कारण प्रखण्ड सुखाड़ की चपेट में हैं। ऐसे में सरकार एवं अधिकारी को प्रखण्ड को अविलम्ब सुखाड़ क्षेत्र घोषित करते हुए किसानों को सरकारी सहायता उपलब्ध करवाने की मांग की है।
वक्ताओं ने गरीबों के बीच राशन उपलब्ध करवाने,भूमिहीन मजदूरों को पांच डिसमिल जमीन मुहैय्या करवाने की मांग धरना के माध्यम से किया। मौके पर मंटू कुमार आदि मौजूद थे।
बकरीपालन कर बढ़ा सकते हैं अपनी आय
नवादा : ग्राम निर्माण मंडल एवं कृषि विज्ञान केंद्र सर्वोदय आश्रम सोखोदेवरा के तत्वाधान में शनिवार को कौआकोल जेपी आश्रम अवस्थित राजेंद्र भवन में सात दिवसीय बकरी पालन से संबंधित प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया।
प्रशिक्षण में जिले के कौआकोल, रोह, गोविन्दपुर एवं पकरीबरावां प्रखण्ड के चयनित 30 पशुपालकों ने हिस्सा लिया। सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक व समन्वयक डॉ रंजन कुमार सिंह एवं पशु वैज्ञानिक डॉ धनन्जय कुमार ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए केवीके के वरीय वैज्ञानिक रंजन कुमार सिंह ने कहा कि पशुपालन कृषि का रीढ़ माना जाता है और पशुपालन के क्षेत्र में बकरीपालन का अपना एक अलग ही महत्व है।
किसान और भूमिहीन मजदूरों के आर्थिक श्रोत के लिए बकरी पालन एक महत्वपूर्ण साधन है। आज के दौर में बकरीपालन अर्थव्यवस्था का अभिन्न अंग बन गया है। कम लागत और साधारण रख रखाव वाले इस व्यवसाय से मोटा मुनाफा भी कमाया जा सकता है।
केवीके के पशु वैज्ञानिक एवं कार्यक्रम के कोर्स कॉर्डिनेटर डॉ धनन्जय कुमार ने कहा कि बकरी पालन अपनाकर लोग स्वरोजगार सृजन कर सकते हैं,जिससे बेरोजगारी भी दूर हो सकती है।इस दरम्यान उन्होंने पशु पालकों को बकरी की नस्ल,पालने के तरीके,भोजन,बीमारी और उसके उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
कृषि वैज्ञानिक कल्पना सिन्हा ने कहा कि बकरीपालन कर पशुपालक अपनी आय दुगनी कर सकते हैं। निरंजन प्रसाद सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को सरकार द्वारा बकरीपालन की दिशा में चलाये जा रहे योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
मौके पर डॉ जयवंत कुमार, विकास कुमार, अरविंद कुमार, रौशन कुमार, उदय कुमार,पिंटू पासवान आदि मौजूद थे।
अनियमितता बरतने वाले दुकानदारों का लाईसेंस होगा रद्द : डीएम
नवादा : 23 से 31 अगस्त 2019 तक होगा अगस्त माह का खाद्यान वितरण। उक्त आदेश डीएम कौशल कुमार ने जारी करते हुए कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत खाद्यान वितरण का कार्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी रजौली एवं नवादा को निर्देश दिया कि वितरण व्यवस्था आदर्श रूप में दृढ़ता एवं शुद्धता के साथ सम्पन्न हो इसे हर हाल में सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में अपात्र परिवारों को खाद्यान की आपूर्ति नहीं किया जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि अपात्र परिवारों का विवरणी जन वितरण प्रणाली बिक्रेताओं को उपलब्ध करा दें। जिले के अन्तयोदय/पूर्विक्तता प्राप्त परिवारों के अगस्त 2019 माह का चावल एवं गेहॅू का वितरण किया जायेगा।
गौरतलब हो कि इसके अन्तर्गत प्रति व्यक्ति तीन किलोग्राम चावल तथा दो किलोग्राम गेहॅू की दर से परिवारों को प्रतिमाह उपलब्ध कराया जाता है। चावल का मूल्य तीन रूपये प्रति किलोग्राम तथा गेहूॅ का मूल्य दो रूपये प्रति किलोग्राम निर्धारित है। फुड कलेन्डर के अनुसार वितरण दिवस की अवधि में 29 से 31 अगस्त तक खाद्यान उत्सव दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इसके उपरान्त छुटे हुए लाभुक जो इस अवधि में खाद्यान नहीं प्राप्त कर सके हों वे 1 से 7 सितम्बर तक के अवधि में खाद्यान प्राप्त करेंगे।
वितरण दिवस के प्रत्येक बुधवार, गुरूवार एवं शनिवार को जन वितरण प्रणाली की दुकान निश्चित रूप से खुली रहेगी। उक्त दिनां में बगैर समुचित कारण एवं सक्षम प्राधिकार के अनुमति के बिना दुकान बंद पाये जाने पर जन वितरण प्रणाली की अनुज्ञप्ति को रद्द कर दी जायेगी।
डीएम ने अपने आदेश में कहा है कि खाद्यान वितरण के उपरान्त सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी जन वितरण प्रणाली के दुकानों का निरीक्षण कर उपलब्ध कराये गए प्रपत्र में प्रतिवेदन एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र निश्चित रूप से समर्पित करेंगे। वितरण में गड़बड़ी पाये जाने पर राशन बिक्रेताओं का लाईसेंस तो रद्द होगा ही वहीं प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी भी बक्से नहीं जायेंगे। उन्होंने प्रखण्डों के प्रभारी वरीय उपसमाहर्ताओं को भी निर्देश दिया है कि कम से कम दस दुकानों की जॉच स्वयं कर लेंगे।
अनुमंडल पदाधिकारी नवादा एवं रजौली खाद्यान वितरण कार्य अपनी देख-रेख में सुनिश्चित करायेंगे साथ ही यह भी सुनिष्चित करेंगे कि यह कार्य पूर्ण पारदर्शिता एवं शुद्धता के साथ सम्पन्न हो।
कम वर्षा में भी अच्छी उत्पादन करने के लिए किसानों को किया गया जागरूक
नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के ओड़ो गांव में शनिवार को किसान गोष्ठि का आयोजन किया गया। इस गोष्ठि का आयोजन कृषि विभाग के माध्यम से किया। कृषि समन्वयक रामाशंकर कुमार व गणेश शंकर कुमार ने कहा आये दिन जलवायु परिवर्तन के परिपेक्ष को देखते हुए किसानों को चाहिए कि वे अब बैकल्पिक खेती करें, तभी उन्हें फायदा होगा। उन्होंने बैकल्पिक खेती करने के तरीके को किसानों के बीच में बताये गये।
कहा गया कि आये दिन प्रकृति किसानों को खेती करने में साथ नही दे रही है, इस परिस्थिति में परम्परागत खेती करने में अब किसानों को कोई लाभ नहीं है। वर्षा का अनुपात कम हुआ है, अब किसानों को चाहिये कि कम में भी अच्छी उत्पादन कैसे हो, इस पर विचार करने की आवश्यकता है, तभी किसान समृद्धशाली होकर खुशहाली पूर्वक अपने जीवन को जी सकें। उन्होंने कहा वैसे किसान जो अभी तक धान का रोपनी नहीं किये है। वैसे किसान आकस्मिक खेती के लिए तोरी, अरहर, मक्का, उरद, कुर्थी का फसल बोने की आवश्यकता है।
इसके अलावा किसान पंजीकरण करने के लिए जागरूक किया गया। कहा गया कि पंजीकृत किसानों को ही कृषि विभाग द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल पायेगा, जो किसान अपना पंजीकरण नहीं करायेगें, उन्हें लाभ से बंचित होना पड़ेगा। साथ ही साथ प्रधानमंत्री सम्मान योजना, डीजल अनुदान समेत अन्य कल्याणकारी योजनाओं के बारें में विस्तार से जानकारी दिया गया।
मौके पर कृषि तकनीकि प्रबंधन पदाधिकारी मनीष कुमार,किसान सलाहकार मुन्ना कुमार, युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रियरंजन कुमार, अरविन्द कुमार, धीरेन्द्र कुमार, छोटू कुमार, बिनोद पाण्डेय, भूषण कुमार समेत अन्य किसान मौजूद थे।