बाढ़ पीड़ित आंदोलन के कार्यकर्ताओं ने मंत्री व सांसद को किया सम्मानित
मधुबनी : भुतही बलान बाढ़ पीड़ित आंदोलन द्वारा सुड़ियाही दुर्गा स्थान के प्रांगण में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपेन्द्र नारायण कामत और संचालन देव नारायण वर्मा ने किया। जिसमें बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय एवं झंझारपुर के सांसद रामप्रीत मंडल को आंदोलन के सलाहकार उमाकांत राय, सोहन चौधरी, पुर्व मुखिया देव नारायण कामत, देवकान्त कामत, युवा निर्देशक संतोष राज, जय प्रकाश कामत एवं अन्य बरिष्ठ कार्यकर्ता ने सम्मानित किया।
इस दौरान भुतही बलान कि पुर्वी तटबंध को विस्तारीकरण हेतु बनाए गए डी०पी०आर० का अगला प्रक्रिया अर्थात टेन्डर को अतिशीघ्र पास करबाकर तटबंध का निर्माण कार्य करबाने का पहल जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा से करने को आग्रह किया और इसका मांग पत्र संगठन के कोषाध्यक्ष व कार्यालय मंत्री कन्हैया झा द्वारा सौंपा गया, ताकि बरसात के बाद काम की शुरुआत हो सके।
साथ ही सांसद रामप्रीत मंडल को तटबंध के आलावा क्षेत्र की अन्य समस्याओं से अवगत कराया और समस्याएं को समाधान करने में मदद की मांग किया गया।
नेपाल निर्मित शराब के साथ तीन गिरफ्तार
मधुबनी : जयनगर अंतर्गत देवधा में अधिक मात्रा में नेपाली शराब के साथ तीन शराब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को देवधा थानाक्षेत्र में 360 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ तीन तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान बैधनाथ मंडल का पुत्र बबन मंडल, तुनकलाल यादव का पुत्र अंजय कुमार यादव और स्व० दुखी राम का पुत्र रामप्रमोद राम के रूप में हुई है। तीनों ही तस्कर परसा गांव के रहने वाले हैं। गिरफ्तार तस्कर में बबन मंडल पहले भी जेल जा चुका है। सभी आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद अग्रेतर करवाई के लिए मधुबनी कारा भेजा दिया गया है। इस मामले में जानकारी देवधा थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार ने दी।
जन्माष्टमी पर निकाली गई कुवांरी-कन्या कलश शोभायात्रा
मधुबनी : बिस्फी प्रखण्ड क्षेत्र के अनेकों जगह धूमधाम से मनाई जा रही है जन्माष्टमी। इस मौके पर कई इलाको में कुंवारी कलश शोभायात्रा निकाली गई। बिस्फी नूरचक पंचायत के नूरचक चौक पे धूमधाम से कुंवारी कलश शोभायात्रा निकाली गई। प्रथम कलश प्रखण्ड प्रमुख शीला देवी के द्वारा उठवाई गई, एवं कलश नूरचक चौक से भगवती मंदिर को होते हुये धजवा पोखर से कलश उठाई गई।
इस मौके पर जन्माष्टमी मेला के कमिटी अध्यक्ष मिथिलेश यादव ने बताया की इस स्थान पर ये 30वां वर्ष मनाया जा रहा हैं और इस मेला में दूसरे समुदाय के लोग भी मौके पर आकर सहयोग करते हैं। बिल्कुल शांतिपूर्ण ढंग से इस पर्व को मनाते हैं।
इस मौके पर मेला सदस्य उपाध्यक्ष बिजय यादव, सचिव सतीश कुमार, उपसचिव गुड्डू ठाकुर, उप कोषाध्यक्ष चुनचुन यादव, कोषाध्यक्ष सुमित सिंह, बेचन यादव, मेला पर प्रभारी धनिक लाल मंडल, संतोष ठाकुर, बिपिन यादव, चन्द्रदेव यादव, दयाराम यादव अन्य ग्रामीण भी मौजूद थे।
ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र ने शुरू किया पौधारोपण
मधुबनी : ब्रह्माकुमारीज अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू (राजस्थान)द्वारा चलाए जा रहे देशव्यापी वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत नगर के पोल स्टार टेन प्लस टू (10+2) स्कूल में विभिन्न प्रकार के वृक्ष लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
पौधा लगाते हुए बीके संगीता, बीके विभा, बीके ब्रजराज, बीके सुधीर, बीके राम, बीके अरुण, पत्रकार राजू प्रसाद, रिपोर्टर आशुतोष सिन्हा, सोनू कुमार, संजय कुमार मिश्रा, एवं स्कूल के डायरेक्टर कैलाश भारद्वाज, प्रिंसिपल भारती झा अन्य शिक्षकगण एवं बच्चों ने भी हर्षोल्लास से पौधारोपण किया।
‘मेरा भारत हरित भारत’, ‘एक पेड़ एक जिंदगी’ का नारा देकर ब्रम्हाकुमारी और दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ वरुण कुमार के सहयोग से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सैकड़ों पेड़ लगाने का निर्णय लिया गया। इस अभियान के लिए पौधा भ्राता वरुण कुमार उपलब्ध करा रहे हैं।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए बीके संगीता बहन ने कही आज मानव कल्याण हित में पर्यावरण का संरक्षण अति आवश्यक है। उन्होंने आग्रह किया कि हर मानव को एक पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग देना चाहिए और विश्व के इस कल्याणकारी कार्य में सहभागी बनना चाहिए।
कृष्णजन्माष्टमी पर बेनीपट्टी में निकाली भव्य कलश शोभा यात्रा
मधुबनी : कृष्णजनमाष्टमी पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में भव्य कलश शोभा यात्रा तथा आकर्षक झांकी निकाली गयी। बेनीपट्टी मुख्यालय के थाना चौक, कालीस्थान बेहटा, अंबेडकर चौक तथा उपकारा के समक्ष एवं प्रखंड के गम्हरिया, अंधरी, बनकट्टा, दामोदरपुर, गांधी चौक बेहटा, उच्चैठ, बरांटपुर, महमदपुर, जरैल, बरहा, उड़ेन, पाली, बसैठ, शाहपुर, शिवनगर, धकजरी, अड़ेर, परसौना सहित कई जगहों से कृष्ण जनमाष्टमी का भव्य आयोजन किया गया। दुसरी ओर मुख्यालय के थाना चौक के समीप श्री श्री 108 श्री हनुमान मंदिर पूजा समिति के द्वारा कृष्ण पूजनोत्सव को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा एवं आकर्षक झांकी निकाली गयी। शोभा यात्रा में 251 कुंवारी कन्याएं, महिला-पुरुष सहित सैकड़ों की संख्या में भक्त शामिल हुए। शोभायात्रा थाना चौक से निकाली गयी, जहां डा. लोहिया चौक, इंदिरा चौक, विद्यापति चौक व डा. अंबेडकर चौक सहित पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए संसार चौक पहुंच वहां स्थित तालाब के पवित्र जल से कलश को भर पुनः पूजास्थल के लिये प्रस्थान कर गयी। जबकि कालीस्थान के समीप महाकाल कृष्ण पूजा समिति के द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी। जिसको डीएसपी पुष्कर कुमार, पंचायत समिति आनंद झा सहित पूजा समिति के सदस्यों ने हरि झंडी दिखा रवाना किया। वही अंबेडकर चौक व उपकारा के समक्ष से पूजा समिति के द्वारा भी कलश शोभा यात्रा निकाली गयी। बता दे कि कृष्ण जनमोत्सव का आयोजन होने से बेनीपट्टी बाजार सहित प्रखंड का लगभग सभी गांव भक्तिमय हो उठा है। साथ ही चहुंओर भगवान श्रीकृष्ण, राधा रानी, भगवान भोलेनाथ, माता पार्वती, परमपिता ब्रह्म, माता सरस्वती, भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी, बाबा गणपति गजानंद, वीर बजरंरी व मैया उच्चैठ वासिनी के नामों की जयकारे लगाये जा रहे है, जिससे माहौल भक्तिमय हो उठा है। मौके पर हनुमान मंदिर पूजा समिति के अध्यक्ष नथूनी राम, उपाध्यक्ष ललन साह, कोषाध्यक्ष सुजीत साह, सचिव शोभित साह व विनीत कुमार साह, राम साह, दीपक साह, बैजू महतो व कालिस्थान के समीप महाकाल पूजा समिति के अध्यक्ष जीतू कामत, रोहित कामत, अजय शर्मा, विकास यादव, अभिषेक झा, चंदन कामत, विष्णुकांत झा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
हाईकोर्ट ने प्रधान सचिव सहित कई अधिकारियों के वेतन रोके
मधुबनी : कोर्ट के आदेश का पालन नहीं करने पर पटना हाईकोर्ट ने एक साथ शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव, मधुबनी के डीएम, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जयनगर के बीडीओ को वेतन लेने से रोक दिया हैl कोर्ट ने कहा है कि जब तक आदेश का पालन नहीं कर दिया जाता है, तब तक अधिकारी अपना अपना वेतन नहीं लेंगे।
जस्टिस एके उपाध्याय ने यह आदेश जय प्रकाश नारायण राम की अवमानना मामले में दिया। कोर्ट को बताया गया कि 5 फरवरी, 2018 को हाईकोर्ट ने पिता की मृत्यु हो जाने पर उसके आश्रित पुत्र को अनुकंपा के आधार पर नियुक्त करने का आदेश दिया था। याचिकाकर्ता के पिता की मृत्यु 2014 में हो गई थी। कोर्ट ने 5 फरवरी 2018 को ही निर्देश जारी कर याचिकाकर्ता को नियुक्त करने को कहा, लेकिन संबंधित अधिकारियों ने अदालत की भी बात नहीं मानी थी।
वैदिक मंत्रोचार के साथ नवनिर्मित राधा कृष्ण बलराम मूर्ति स्थापित
मधुबनी : भौआड़ा मिश्र टोला में वैदिक मंत्रोचार के साथ किये गये जन्माष्टमी पूजा व मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के बाद राधा कृष्ण बलराम की मूर्तियों को स्थापित किया गया।
मूर्ति दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने राधा कृष्ण की पूजा अर्चना कर मन्नतें मांगीं। इस मौके पर महिलाएं, पुरुष, युवक व युवतियां पूजा अर्चना किए। मूर्ति स्थापना के लिए वैदिक मंत्रोचार के साथ हवन यज्ञ किया गया। मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गयी। विशाल महा प्रसाद का वितरण किया गया।
इस मौके पर सुधीर कुमार मिश्रा, मुनीन्द्र कुमार मिश्रा, नरेन्द्र कुमार मिश्र, प्रणव कुमार इशू, नीलेश गौरव, मनीष मिश्र, रजनीश कुमार, आशीष गौरव, निहाल गौरव, अनिकेत भारद्वाज सहित कई लोग मौजूद रहे।
कृष्ण जन्माष्टमी पर खैरामाट ‘ग’ में मेला का आयोजन
मधुबनी : जयनगर अंतर्गत खैरामाट ‘ग’ में हर साल की तरह ईस साल भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर मेला का आयोजन किया है।
इस मौके पर पहले कुंवारी कन्या कलश शोभायात्रा निकाला गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद यादव ने बताया कि पूर्व में कई वर्षों से इस तरह का आयोजन होता आया है। मेला में गांव के श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है।
सुमित राउत