24 अगस्त : चंपारण की मुख्य ख़बरें

0
चंपारण की मुख्य ख़बरें

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के चुनाव अभियान समिति के पर्यवेक्षक का नरकटियागंज दौरा संपन्न

  • उत्साहित कार्यकर्ताओं, पार्टीजनों से संतुष्ट पर्यवेक्षक

चंपारण : बेतिया, पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत नरकटियागंज नगर परिषद के वार्ड संख्या एक स्थित वातानुकूलित होटल बोधि टी में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के चुनाव अभियान समिति के पर्यवेक्षक इंजीनियर शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय और इंजीनियर निर्मलेन्दू वर्मा पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से मिले। उन्होंने कहा कि इसबार कांग्रेसजनों में उत्साह देखने को मिल रहा है। नरकटियागंज में पार्टी पर्यवेक्षक से मिलकर गौनाहा, नरकटियागंज, मैनाटांड़, लौरिया और रामनगर के कार्यकर्ताओं ने बायोडाटा सौंपा है।

पत्रकार अवधेश कुमार शर्मा को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के चुनाव अभियान समिति के पर्यवेक्षक इंजीनियर शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय और इंजीनियर निर्मलेन्दू वर्मा ने बताया कि वे प्रतिवेदन पार्टी को सौंपेंगे। उसके बाद पार्टी का निर्णय सर्वमान्य होगा। वाल्मीकिनगर लोकसभा उपचुनाव को लेकर मिलने वालों में प्रवेश मिश्र व संजय यादव मुख्य हैं। उनके अतिरिक्त एआईसीसी प्रतिनिधि अनुराग सिंह, अल्पसंख्यक विभागाध्यक्ष राशीद अली हैदर, हाजी अब्दुल हई, हसनयन, ख़ुर्शीद आलम, उत्सव वर्मा व सेवादल के विपिन झा, हलीम अख़्तर, तुफैल अहमद व अख़्तर हुसैन इस दौरान कर्तव्य पर डटे रहे। बावजूद पार्टी का वजूद जमीनी स्तर पर नहीं दिख रहा है।

swatva

अवधेश कुमार शर्मा

आपूर्ति विभाग उपभोक्ताओं को ससमय खाद्यान्न की आपूर्ति करे : डीएम

चंपारण : मोतिहारी जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने कोविड-19 के तहत इंफोर्समेंट के बारे में भी समीक्षा की। जिलाधिकारी ने आपूर्ति विभाग को उपभोक्ताओं को समय से खाद्यान्न आपूर्ति करने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी एसडीओ को निर्देश दिया कि डीलर प्वाइंट और गोदाम पॉइंट पर भी उठाव की समीक्षा करें। जिलाधिकारी ने पी .एम किसान के पेंडिंग आवेदनों का निष्पादन का भी निर्देश दिया । सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि मोटेशन के सभी पेंडिंग मामले का निष्पादन तुरंत करें। जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी डीसीएलआर को कर्मचारी बार और हल्का बार समीक्षा का निर्देश दिया ।बैठक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी डीसीएलआर मौजूद थे।

राजन दत्त द्विवेदी

एनएसभीपी और ईयारओ नेट पर जो भी मामले लंबित हैं उसका शीघ्र करें निष्पादन : जिलाधिकारी

चंपारण : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन को लेकर 12 विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर के साथ आज बैठक कर निर्वाचन कार्यो के तैयारी की गहन समीक्ष की । जिलाधिकारी ने निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि एनएसभीपी और ईयारओ नेट पर जो भी 6,7 8, 8 क केआवेदन लंबित हैं उसका निष्पादन शीघ्र कर दें। ईपिक में जो भी त्रुटि है उसका निराकरण करें। निर्वाचन संबंधी जो भी शिकायती पत्र मिलते हैं उसका निष्पादन करें ।

जिलाधिकारी ने एसी, डीसी बिल की विधानसभा वार समीक्षा की और लंबित एसी डीसी विपत्रों के समायोजन का निर्देश दिया। डीएम ने सभी सेक्टर पदाधिकारी को प्रशिक्षण देकर क्षेत्र में मोबिलाइज रहने के लिए निर्देश दिए। बूथों का भौतिक सत्यापन कर सारी सुविधा निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश में पूरा कर बुथवार कम्युनिकेशन प्लान बना लेने का निर्देश दिया। जो कम प्रतिशत वाले मतदान केंद्र हैं, वहां स्वीप कार्यक्रम तेजी से चलाने को कहा। वोटर लिस्ट में महिलाओं का नाम दिव्यांग मतदाताओं का नाम शीघ्र जोड़ने को कहा है। जहां-जहां वोट नहीं देने की शिकायत मिली थी और जो भी उसके डिमांड हैं, उसका निष्पादन तुरंत करने का निर्देश दिया है। इसके अलावें आइकॉन के चयन करने का निर्देश दिया है। वहीं जो भी सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं उसमें लोंगिट्यूड, लेटीट्यूड के साथ उसका नजरी नक्शा भी मांगा है। बैठक में डीडीसी, उप निर्वाचन पदाधिकारी व सभी विधानसभा क्षेत्र के आरओ मौजूद थे।

राजन दत्त द्विवेदी

चंवर में डूबने से तीन बच्चियों की मौत

चंपारण : मोतिहारी, जिला स्थित अरेराज नगर पंचायत के वार्ड सात के भैरो स्थान के समीप स्थित चंवर के पानी में सोमवार को चारा लेकर घर लौट रही तीन बच्चियां की मौत एक दूसरे को बचाने के क्रम में डूबने से हो गई। जिनके शव को स्थानीय लोगों के सहयोग से चंवर से बाहर निकाला गया। सूचना पर पहुंची ओपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है।

तीनों मृत बच्चियां नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड आठ की बताई जाती हैं। जिनकी पहचान वार्ड आठ के निवासी तारा चंद साह की आठ वर्षीय बेटी गुड़िया कुमारी, प्रभुदास की दस वर्षीय बेटी सपना कुमारी एवं धर्मनाथ पासवान की नौ वर्षीय बेटी गुड़िया कुमारी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि उक्त तीनों बच्चियां चारा लाने भैरो स्थान सरेह में गयी थी। चारा लेकर घर लौटने के क्रम में गुड़िया कुमारी का पैर फिसल गया और वह सरेह स्थित चंवर के गहरे पानी में चली गई। जिसे बचाने के क्रम में उसकी दो अन्य सहेलियां भी गहरे पानी में चली गई। जिससे तीनों की डूबने से मौत हो गई।

स्थानीय लोगों के सहयोग से तीनों शव को पानी से बाहर निकाला गया। घटना की सूचना पर ओपीध्यक्ष अभिनव कुमार, सीओ पवन कुमार झा, पार्षद प्रतिनिधि पंकज कुमार व रन्टू पाण्डेय आदि घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया। सीओ श्री झा ने मृतक के परिजनों को आपदा कोष से चार चार लाख रुपये सहायता राशि मुहैया करने के लिए प्रतिवेदन वरीय अधिकारी को भेजने की बात बताई है। वहीं इस घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मचा है।

राजन दत्त द्विवेदी

सोशल डिस्टेंस के साथ एसएसबी 44 वीं वाहिनी का 10 वां रेजिंग डे हुआ संपन्न

  • सर्वधर्म प्रार्थना सभा का हुआ आयोजन

चंपारण : बेतिया, पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत नरकटियागंज स्थित एसएसबी 44 वीं वाहिनी की स्थापना दिवस मनायी गयी। उल्लेखनीय है कि 23 अगस्त 2010 को 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की स्थापना गोरखपुर में की गयी। उसके बाद से अहर्निशं सेवा क्षेत्र में यह बटालियन विभिन्न क्षेत्र में कार्यरत है। स्थपाना के 10 वीं वर्षगांठ के अवसर अनुमण्डल पर वाहिनी प्रांगण में कोविड -19 सुरक्षा सम्बन्धी पहलु को ध्यान में रखते हुए, स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें अनिल कुमार सिंह द्वितीय कमान अधिकारी (कार्यवाहक कमांडेंट), सुनील कुमार ध्यानी, उप महानिरीक्षक, क्षेत्रक मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल बेतिया, चंदन चौहान एस.डी.एम नरकटियागंज, सूर्यकांत चौबे एस.डी.पी.ओ नरकटियागंज, सरोज कुमार प्रधानाध्यापक रेलवे प्रवेश का स्कूल नरकटियागंज मुख्य रूप से शामिल हुए।

कार्यक्रम का शुभारंभ वाहिनी में कार्यकारी कमान्डेंट अनिल कुमार सिंह और बलकर्मियों ने वाहिनी मुख्यालय के सर्व धर्म सभा स्थल में पूजा अर्चना से किया। तदुपरांत वृक्षारोपण का किया गया। अंत में कार्यक्रम का समापन दोपहर भोज के साथ हुआ। जिसमें आमंत्रित अतिथि 44 वाहिनी एवं क्षेत्रक मुख्यालय बेतिया के पदाधिकारी, अधीनस्थ पदाधिकारी एवं जवानों ने एक साथ शामिल हुए।

अवधेश कुमार शर्मा

बीडीओ के आश्वासन के बाद खत्म हुआ मझौलिया का किसान सत्याग्रह

  • भूमिगत जल प्रदूषण, जल व वायु प्रदूषण के विरूद्ध किसान ने किया था आंदोलन

चंपारण : बेतिया, पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत मझौलिया चीनी मील और एथेनॉल प्लांट की रासायनिक प्रदूषण से परेशान किसानो ने दूसरे दिन भी धरना दिया। किसानों ने एक स्वर में कहा जब तक उनकी मांगे चीनी मिल और एथेनॉल प्लांट प्रशासन पूरी नहीं करता तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

किसानों कि मांग है कि शीघ्र चीनी मील व एथेनॉल प्लांट जहरीला गैस निकलना-भूमिगत जल प्रदूषित करना बंद नहीं करें, चीनी मील किसानों के बकाए गन्ना मूल्य का भुगतान करें। चीनी मील और एथेनॉल प्लांट कम से कम 50% सीटों पर क्षेत्रीय बेरोजगार युवकों को रोजगार दे। चीनी मील व इथेनॉल प्लाण्ट निकलने वाला प्रदूषित पानी को जल शुद्धीकरण संयंत्र से शुद्ध करके ढके हुए नाले में प्रवाहित करें। चीनी मील के निकलने वाले पानी से आसपास के खेत में लगी फसल क्षति का उचित मुआवजा प्रबंधन किसानों को दें।

इस संबंध में जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने संज्ञान लिया, उन्होंने आंदोलन स्थल पर मझौलिया बीडीओ बीके मिश्र को प्रतिनिधि बनाकर धरनार्थियों से वार्ता को भेजा, जहाँ उन्होंने ग्रामीणों, किसानों व सामाजिक कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि शीघ्र एक कमेटी गठन की जाएगी। वह कमिटी मील प्रबंधन से बात कर किसान हित की सभी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित कराएगी।

समाजिक कार्यकर्ता मनीष कश्यप ने कहा कि मील व इथेनॉल प्लांट प्रबंधक किसानों व आमजन से अमानवीय व्यवहार कर रहे हैं। उनकी कारगुजारियों के विरूद्ध आवाज उठाने वाले लोगों को मारने-पीटने की धमकी के अलावे गालियां दी जा रही है जो निंदनीय है। गुड्डू बाबा के अनुसार एक मौका मझौलिया प्रखण्ड प्रशासन को देना चाहिए। इस आंदोलन में शिक्षक रमेश कुशवाहा, युवा राजन रंजन, मनीष कश्यप, सुजीत रमन, गुड्डू बाबा, निपुण पांडेय, किसान मैनेजर यादव, कपिल यादव, चंदेश्वर पांडे, शत्रुघ्न बैठा, गोविंद बैठा, शंभू यादव के साथ-साथ अनेकों युवा और बुजुर्ग आसपास के ग्रामीण शामिल हुए। सभी ने नवागत बीडीओ साहब पर भरोसा जताते हुए, किसान व कृषिहित में निर्णय की उम्मीद जताया है।

अवधेश कुमार शर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here