Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा की मुख्य ख़बरें
आरा बिहार अपडेट

24 अगस्त : आरा की मुख्य ख़बरें

पत्नी के अवैध संबंध को ले युवक ने खुद को मारी गोली

आरा : बिहार के आरा से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने सबको हैरान कर दिया है। दरअसल फेसबुक पर लाइव आकर एक युवक ने खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली है. किसी गैर मर्द के साथ पत्नी के अवैध संबंध को लेकर युवक ने खुदकुशी करने की बात फेसबुक लाइव के दौरान स्वीकारी है. फिलहाल भोजपुर पुलिस इस आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है। उसका शव मक्का के खेत के पास से बरामद किया गया। युवक की डेड बॉडी का पोस्टमार्टम करा पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले की छानबीन कर रही है।

पूरी घटना भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना इलाके की है. जहां दक्षिणी एकौना गांव में रविवार की देर शाम एक युवक ने खुद के सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान एकौना गांव के रहने वाले विनोद सिंह के बेटे सुमित सिंह के रूप में की गई है. इस हत्या के बाद से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. दरअसल एक वीडियो सामने आया है. ख़ुदकुशी से ठीक पहले सोशल मीडिया पर लाइव आकर मृतक युवक ने अपना एक वीडियो डाला है. उस वीडियो में शराब की बोतलें और कई चीजें दिखाई दे रही हैं. इसके साथ ही वीडियो में जमीन पर पड़ा हुआ एक हथियार भी दिख रहा है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक ने उसी हथियार से खुद को गोली मारी है. किसी गैर मर्द के साथ पत्नी के अवैध रिश्ते को लेकर आत्महत्या की बात सामने आ रही है।

सोशल मीडिया में सामने आए इस वीडियो में मरने से पहले युवक यह कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि, “हम सुमित सिंह जा रहे हैं, अपनी वाइफ के चलते. मेरी वाइफ का परिवार उसको पूरा सपोर्ट कर रहे हैं. मेरी वाइफ गलत है. ठीक है ! हम बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय से पूरी बात कहना चाहते हैं कि 12 या 6 जून को मैंने अपनी वाइफ का फोन पकड़ा था. किसी राहुल नाम के लड़के से बात करते हुए हम पकड़े थे. ठीक है !”

इतनी बात कहने के बाद युवक का वीडियो बंद हो जाता है. स्थानीय लोगों के मुताबिक थोड़ी ही देर में गोली चलने की आवाज़ आती है. वहां आसपास मौजूद लोग जब तेजी से घटनास्थल की ओर दौड़े तो उन्होंने देखा कि सुमित की बॉडी वहां पड़ी हुई है. डेड बॉडी को देखते ही लोग हैरान हो गए. उन्होंने फौरन इसकी सूचना उदवंतनगर थाना को दी. उधर घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
उदवंतनगर थानध्यक्ष ने जानकारी दी है कि युवक के सिर में गोली लगी है. उसे आरा सदर हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घटनास्थल से पुलिस ने शराब की बोतलें और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए हैं।

भोजपुर एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि मामला सुसाइड का लग रहा है. युवक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है. उस वीडियो की जांच की जा रही है. इसके साथ ही पुलिस सभी बिंदुओं पर इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. युवक ने जिन लोगों का नाम वीडियो में लिया है. उनसे भी पूछताछ की जाएगी. भोजपुर पुलिस जल्द ही इस मामले की गुत्थी को सुलझा लेगी. स्वजन और सगे-सबंधी जता रहे हत्या की आशंका जता रहे हैं।

बताया जा रहा कि उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दक्षिण एकौना गांव निवासी युवक सुमित सिंह रविवार की शाम दोस्तों के साथ गांव के पश्चिम अनुसूचित जाति टोला स्थित खेत की ओर गया हुआ था। जहां, पर दोस्तों के साथ खाने-पीने का दौर चल रहा था। इसी दौरान अचानक कनपट्टी के पास गोली लगने से उसकी मौत हो गई। बाद में सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष चंदन झा एवं एसआई बृज किशोर वहां पहुंच गए। इसके बाद लावारिस हालत में पड़े शव को उठाकर सदर अस्पताल,आरा लाया गया।

बताया जा रहा कि सुमित घटना से कुछ देर पहले यानि शाम पांच बजे आसपास फेसुबक पर लाइव आया था। करीब डेढ़ से दो सेकेंड के फेसबुक लाइव में अपनी पत्नी से अनबन को लेकर जिक्र कर रहा था। डीजीपी से भी अपील करते दिख रहा है। फेसबुक लाइव के दौरान एक हथियार उसके हाथ में तथा दूसरा हथियार जमीन पर दिखाई दे रहा है। हालांकि, जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां कोई हथियार नहीं मिला।

बताया जा रहा कि उदवंतनगर के दक्षिण एकौना गांव निवासी विनोद सिंह को कुल दो पुत्र थे। जिसमें सुमित सिंह छोटा था। बड़ा बेटा शारीरिक रूप से दिव्यांग है। दो बहनों रीना व गुड़िया की शादी हो गई है। करीब छह महीना पहले सुमित की शादी आरा के बड़का डुमरा गांव निवासी काम्या से हुई थी। फेसबुक लाइव से प्रतीत हो रहा कि अच्छे संबंध नहीं थे।

मछली मारने के दौरान मिली ढाई फूट की मूर्ति

आरा : भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के स्थानीय उदवंतनगर रेलवे हॉल्ट व तेतरियां गांव के बीच सोमवार की सुबह मछली मार रहे लोगों को एक ढाई फूट ऊंची भगवान विष्णु की धातु की मूर्ति मिली। देखनेवाले इसे अष्टधातु की प्रतिमा बता रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तेतरियां गांव निवासी लालबाबू सिंह, सत्येन्द्र सिंह व बजरंगी सिंह अपने दोस्तों के साथ बधार में रेलवे लाईन के किनारे गड्ढे में मछली मार रहे थे। इसी दौरान कीचड़ में मौजूद मूर्ति उनके पैर से टकराई। किसी ठोस वस्तु के टकराने से कीचड़ में ढूंढना शुरू किया। मिट्टी से बाहर निकालने और साफ-सफाई करने पर पता चला की यह भगवान विष्णु की मूर्ति है और पौराणिक जमाने की लग रही है।

मछली मार रहे लोगों मूर्ति पास के गोवर्धन मंदिर में ले गये और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मूर्ति को कब्जे में लेकर थाने ले गई। मूर्ति किस धातु की है इसकी अभी सही पहचान नहीं हो पाई है।

मूर्ति मिलने की खबर इलाके में आग की तरह फ़ैल गई। तेतरियां व उदवंतनगर के सैकड़ों लोगों की भीड़ मूर्ति देखने के लिए टूट पड़ी।मूर्ति का गढ्ढे में मिलना पूरे दिन चर्चा का विषय बना रहा।

आरा जेल में छापेमारी में फिर मिले तीन मोबाइल, बैट्री व चार्जर

आरा : आरा जेल कारा प्रशासन द्वारा रविवार की सुबह औचक छापेमारी की गयी। इस दौरान तीन मोबाइल, दो बैट्री व दो चार्जर बरामद किये गए। सभी सामान वार्ड नंबर पांच के समीप लावारिस हालत में फेंके गये थे। वार्ड नंबर 25 में रविवार की रात मोबाइल से बात करते बंदी को पकड़ा।

वहीं रात में कारा प्रशासन द्वारा एक बंदी को मोबाइल से बात करते भी पकड़ा गया। उसके पास से भी एक मोबाइल सिम व चार्जर बरामद किये गये हैं। इस दोनों मामले में जेल अधीक्षक द्वारा टाउन थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। पहला केस मोबाइल, चार्जर व बैट्री बरामदगी के मामले में किया गया है। कहा गया है कि कारा प्रशासन द्वारा मंडल कारा में छापेमारी की गयी। इस दौरान वार्ड नंबर पांच की सघन तलाशी ली गयी। वार्ड के बाहर व अंदर करीब एक घंटे तक तलाशी की गयी। इस क्रम में वार्ड की खिड़की के पीछे लावारिस हालत में फेंका हुआ तीन मोबाइल, दो बैट्री व दो चार्जर बरामद किये गये।

उसके बाद रात करीब साढ़े आठ बजे वार्ड नंबर-25 में विचाराधीन बंदी विजेंद्र राय को मोबाइल से बात करते पकड़ा गया। विजेंद्र राय मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महकमपुर बारा गांव का रहने वाला है। प्राथमिकी में कहा गया है कि बंदी विजेंद्र राय वार्ड के अंदर मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था। तभी डयूटी पर तैनात कक्षपाल चंदन कुमार द्वारा उसे पकड़ लिया गया। उसके पास से सिम लगे दो मोबाइल व दो चार्जर बरामद किये गये, इसकी सूचना जेल अधीक्षक युसूफ रिजवा ने दी| आपको बताते चलें कि अभी हाल में ही एक होमगार्ड के जवान को जेल के अंदर गुटका आदि सामान ले जाते हुए पकड़ा था। बाद में भाई आर दर्ज कर उस जवान को पुलिस ने जेल भेज दिया था।

गंगा नदी में नहाने के दौरान पांच दोस्त डूबे, एक की मौत

आरा : भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजापुर गांव निवासी एक छात्र रविवार को गंगा नदी में डूब गया। जबकि उसके चार और दोस्त बाल-बाल बच गए।

यह हादसा भोजपुर – सारण जिला की सीमा से सटे चिरांद गांव, डोरीगंज के समीप हुआ। अभी तक गंगा नदी में डूबे छात्र का शव बरामद नहीं हो सका है। पुलिस-प्रशासन व गोताखोरों की मदद से गंगा नदी में डूबे छात्र के शव को खोजा जा रहा है। 18 वर्षीय छात्र गोलु कुमार सिंह कोईलवर के राजापुर निवासी उपेंद्र सिंह का पुत्र बताया जाता है। वह इंटर में पढ़ता था। हादसे को लेकर काफी देर भीड़ गली रही। तीन का इलाज कोईलवर पीएचसी में चल रहा है।

कोईलवर के राजापुर गांव निवासी उपेंद्र सिंह का पुत्र गोलु कुमार सिंह सेना में बहाली के लिए प्रतिदिन सुबह गांव के अन्य मित्रों के साथ दौड़ने जाता था । रविवार की सुबह भी बाइक से पांच- सात दोस्तों के साथ निकला था। दौड़ के बाद पांच साथी राजापुर से दस- बारह किलोमीटर उत्तर डोरीगंज के रमणीक स्थल चिरांद गांव के गंगा तटीय स्थित बंगाली दादा के मठिया पर स्नान करने गंगा नदी में उतर गए । चिकनी मिट्टी के कारण पैर फिसलने से गोलू गहराई में चला गया । साथ स्नान कर रहे अन्य चार दोस्त भी उसे बचाने के क्रम में खुद भी डूबने लगे । इस दौरान हो- हल्ला होने पर वहां मौजूद दो साथी मदद को दौड़े। रोहित, अक्षय व सचिन समेत चार युवकों को बचाया लिया गया पर गोलू गहरे पानी में डूबकर लापता हो गया । बाद में साथियों ने मोबाइल फोन कर गांव घर वालों को इसकी सूचना दी । तत्काल दर्जनों लोग बाइक से गंगा घाट पहुंच गए।

पुलिस- प्रशासन एनडीआरएफ व निजी गोता खोरों की मदद से शव को तलाशने में लगा है। इधर, गोलू के गांव राजापुर में कोहराम मच गया । गोलू दो भाइयों व एक बहन में सबसे छोटा था । मां बिमल देवी और बहन पूर्णिमा कुमारी का रो -रोकर बुरा हाल है।पिता उपेंद्र सिंह व नौकरी की तैयारी कर रहा बड़ा भाई विकास कुमार सिंह परिजनों व गांव के अन्य लोगों के साथ उक्त घाट पर अड़े हुए थे । गांव के लोगों ने बताया कि गोलू काफी नेक, मेधावी व पढ़ने लिखने में तेज था। मैट्रिक व इंटर स्थानीय राजापुर प्लस टू स्कूल से किया है । इसी साल इंटर कर महाराजा कॉलेज आरा में इसी हफ्ते नामांकन कराया था । सेना या पुलिस में बहाल हो राष्ट्र की सेवा करने का गोलू को काफी लगन थी। बताया जाता है कि उसके पिता उपेंद्र सिंह समस्तीपुर अस्पताल में सुरक्षा गार्ड का कार्य कर परिवार को चलाते हैं।संयोग से वह घर पर ही थे ।

दाह संस्कार में भाग लेकर लौट रहे युवक की ट्रैक्टर से गिरकर मौत

आरा : कोइलवर थाना क्षेत्र के काजीचक गांव के समीप रविवार की देर शाम अंतिम संस्कार से वापस लौट रहे एक 30 वर्षीय युवक की ट्रैक्टर से गिरकर मौत हो गई। ईलाज के लिए कोइलवर पीएचसी लाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों में अफरातफरी का आलम रहा।

जानकारी के अनुसार मृतक काजीचक गांव के शिवशंकर पासवान का 30 वर्षीय पुत्र सुनील पासवान है। बताया जाता है कि मृतक गांव के ही एक परिचित का अंतिम संस्कार में भाग लेने गया था।

अंतिम संस्कार के बाद वह ट्रैक्टर पर सवार होकर वापस गांव लौट रहा था। तभी ट्रैक्टर से गिरकर वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया। आनन फानन में उसे इलाज के लिए कोइलवर पीएचसी लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे। मृतक के परिजनों का का रो-रोकर बुरा हाल है।

नियंत्रित स्कार्पियो ने दो को रौंदा, एक की मौत

आरा : भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा- सासाराम स्टेट हाईवे पर सेमराव मंदिर के समीप रविवार की शाम अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। जिसमें एक की मौत हो गई। जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा शाम करीब साढ़े छह बजे हुआ। हादसे के बाद पुलिस ने स्कार्पियो को जब्त कर लिया है। चालक फरार बताया जाता है।

हादसे में घायल युवक को चिताजनक हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल,आरा में भर्ती कराया गया है। मृतक 28 वर्षीय अमरजीत राम चौरी थाना क्षेत्र के लोहा टोला, बेरथ निवासी हरेन्द्र राम का पुत्र था। इसे लेकर हो-हंगामा भी मचाया गया।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि चौरी थाना क्षेत्र के लोहा टोला, बेरथ निवासी हरेंद्र राम का पुत्र अमरजीत राम अपने साथी बीर बहादुर राम के पुत्र राज कुमार कुमार के साथ बाइक से पीरो के तिलाठ गांव स्थित अपनी ससुराल गया हुआ था।

दोनों शाम में वापस आ रहे थे। इसी बीच आरा की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही स्कॉर्पियो ने दोनो को रौंद दिया। जिसमें अमरजीत की मौत हो गई। जबकि, राज कुमार घायल हो गया। बाइक के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलते ही चरपोखरी थानाध्यक्ष ओम प्रकाश कुमार घटनास्थल पर पहुंच गए। इसे लेकर भीड़ लगी रही।

घर से फार्म भरने निकला इंटर का छात्र अगवा

आरा : घर से फार्म भरने निकले एक छात्र को अगवा किए जाने का मामला सामने आया है। घटना आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कौशिक दुलारपुर गांव की है। इसे लेकर छात्र के भाई राकेश कुमार ने संबंधित थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसके आधार पर पुलिस कथित रूप से अपहृत छात्र को बरामद करने के प्रयास में लगी हुई है। इसके लिए पुलिस तकनीकी सूत्र की मदद भी ले रही है।

बताया जा रहा है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र कौशिक दुलारपुर गांव निवासी बाल्मीकि सिंह का 17 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार 21 अगस्त को घर से इंटर का ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए निकला हुआ था। इस दौरान जब शाम तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों की चिता बढ़ गई। इस दौरान उन्होंने काफी खोजबीन की। लेकिन, कोई सुराग नहीं मिला। बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई । जिसके आधार पर पुलिस अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कर छात्र को बरामद करने के प्रयास में लगी हुई है।

छात्र के गायब होने के बाद उसका मोबाइल भी बंद बता रहा है। पुलिस इस मामले में मोबाइल सीडीआर के आधार पर क्लू पाने के प्रयास में लगी हुई है। हालांकि अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। किसी तरह की दुश्मनी की बात भी अभी तक सामने नहीं आई है। अपहृत के भाई ने बताया कि आकाश घटना के दिन बाइक लेकर आरा के लिए निकला था। इसके बाद से गायब चला आ रहा है। स्वजन अनहोनी की आशंका को लेकर चितित हैं।

राजीव एन अग्रवाल