24 अप्रैल : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

अग्निकांड पीड़ितों को उपलब्ध कराई राहत सामग्री

सारण : भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा के द्वारा साढा पंचायत अग्निकांड के पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया ज्ञात हो कि बुधवार की रात्रि में साढा़ पंचायत दलित बस्ती में आग लग गया था। इसमें बहुत ज्यादा गरीब लोग आहत हो गए थे। उस समय भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर उचित करवाई एवं राहत पहुंचाने का काम किया एवं आज सुबह 8:30बजे भाजपा के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा के नेतृत्व में भोजन एवं राहत सामग्री पीड़ित परिवारों के बीच बांटी गई। राहत सामग्री बांटने में भाजपा के वरीय नेता कार्यसमिति सदस्य राजनाथ सिंह राजू जी, जिला महामंत्री शांतनु कुमार ,जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह,आईटी सेल के जिला संयोजक कुमार भार्गव, एवं आदित्य अग्रवाल इत्यादि भाजपा के कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

कोरोना संक्रमण के कारण बाधित नहीं होंगे आईसीडीएस के कार्यक्रम

सारण : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने जहाँ लोगों की चिंता बढाई है, वहीं स्वास्थ्य विभाग के साथ आईसीडीएस के सामने भी सेवाओं को सुचारू रखने की चुनौती पेश की है। लेकिन ऐसी परिस्थियों में भी सरकार लोगों तक जरुरी सेवाएं पहुँचाने के लिए प्रयासरत है। जिसमें आईसीडीएस भी पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी सेवाओं को सुचारू रखने की कोशिश कर रही है। इसको लेकर आईसीडीएस के निदेशक आलोक कुमार ने पत्र लिखकर सभी जिलों के आईसीडीएस जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत सभी पात्र लाभुकों को पंजीकृत करने के संबंध में दिशानिर्देश दिया है।

swatva

नए पात्र लाभुकों को पंजीकृत करने के निर्देश :

पत्र के माध्यम से यह बताया गया कि कोविड-19 के कारण आईसीडीएस निदेशालय के विभिन्न योजनाओं जैसे ( पोषाहार, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रान्सफर) का लाभ लाभुकों तक पहुँचाने के लिए महिला पर्यवेक्षिका एवं आंगनबाड़ी सेविका द्वरा गृह भ्रमण किया जा रहा है। पत्र में बताया गया है कि इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत लंबित लाभुकों एवं नए पात्र लाभुकों को भी पंजीकृत किये जाने की जरूरत है ताकि अधिक से अधिक योग्य लाभुकों को योजना का लाभ मिल सके. पत्र में सभी लाभुकों के पंजीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

क्या है योजना :

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत बालिकाओं को लाभ पहुंचाकर प्रोत्साहित किया जाता है. जिसमें आईसीडीएस की तरफ़ से 0 से 2 वर्ष तक की प्रथम दो कन्या को लाभ दी जाती है. वहीं संस्थागत प्रसव में इजाफ़ा एवं गर्भवती महिलाओं को विशेष सुविधा मुहैया कराने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की शुरुआत की गयी है. इस योजना के तहत प्रथम बार माँ बनने वाली माताओं को 5000 रुपये की सहायक धनराशि दी जाती है जो सीधे गर्भवती महिलाओं के खाते में पहुँचती है। इस योजना के तहत दी जाने वाली धनराशि को तीन किस्तों में दी जाती है. पहली क़िस्त 1000 रुपये की तब दी जाती है जब गर्भवती महिला अंतिम मासिक चक्र के 150 दिनों के अंदर गर्भावस्था का पंजीकरण कराती है. दूसरी किस्त में 2000 रुपये गर्भवती महिला को गर्भावस्था के 6 माह पूरा होने के बाद कम से कम एक प्रसव पूर्व जाँच कराने पर दी जाती है. तीसरी और अंतिम क़िस्त में 2000 रुपये बच्चे के जन्म पंजीकरण के उपरांत एवं प्रथम चक्र का टीकाकरण पूर्ण होने के बाद प्रदान की जाती है।

अग्निकांड पीड़ितों से मिल विधायक ने दिया सांत्वना

सारण : साढा पंचायत स्थिति खेमाजी टोला में विगत दिनों अचानक आग लगने से सात परिवारो को काफ़ी नुकसान हुई थी। आज शुक्रवार की सुबह विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने पीड़ित परिवारों के बीच जाकर उनका कुशल क्षेम जाना तथा उन्हें अनाज व सूखा राशन उपलब्ध कराया। इसके अलावा पीड़ितों को विधायक ने आपदा राशि मुहैया करा दी। इस संबंध में विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने बताया कि घटना की जानकारी रात्रि में ही मिल गई थी। अपने आँखों के सामने अपना आशियाना उजड़ने का दुख काफ़ी दुखदायी होता है। मेरा पूरा प्रयास होता है की ऐसी घटना से पीड़ित लोगों को तत्काल ही सहायता राशि प्राप्त हो। इस दौरान मुखिया पति बैजनाथ सिंह, विजय सिंह सहित स्थानीय लोग मौजूद थे।

प्रत्येक वार्ड में सेंटर स्थापित कर बनाया जा रहा राशन कार्ड

सारण : मुख्यालय स्थित एसडीओ कार्यालय के बाहर राशन कार्ड निर्माण तथा नाम सुधार को लेकर हफ्ते दिन से चल रहे भीड़भाड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने सैकड़ों की संख्या में पहुंचे महिलाओं समझा बुझाकर वापस किया। वही मौके पर पुलिस पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि राशन कार्ड सुधार तथा नया निर्माण का कार्य हर वार्ड में सेन्टर स्थापित कर किया जा रहा है। वही राशन के लिए परेशान गरीब मजदूरो का कहना है कि वार्ड कमिश्नर द्वारा डीएम व एसपी कार्यालय भेजा जा रहा है जहां राशन से संबंधित कार्य हो रहा है। जबकि जिला प्रशासन द्वारा हर वार्ड में व्यवस्था किए जाने के बाद भी कार्य नहीं होने पर पीड़ित परिवार अधिकारियों का कार्यालय की तरफ रुख किया जहां पुलिस पदाधिकारियों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सभी को अपने-अपने वार्ड पार्षद के पास जमा करने की बात कही।

समय पर राशन व सहायता राशि दिए जाने के लिए प्रशासन मुस्तैद

सारण : जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन जिले के सभी वीडियो, सीईओ तथा एसडीओ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर राशन कार्ड धारियों के आधार कार्ड में त्रुटि को 2 दिन में दूर कर ई पीडीएस पोर्टल पर अपलोड करने की आदेश दिया। वहीं इस मौके पर उन्होंने कहा कि लगभग 62000 की संख्या में त्रुटिपूर्ण राशन कार्ड है जिसको लेकर दो या तीन शिफ्ट में डाटा ऑपरेटर को लगाकर त्रुटि दूर करने का जिम्मा दिया गया है। वही इस मौके पर उन्होंने यह भी बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में जीविका तथा शहरी क्षेत्र में स्वयं सहायता समूह के माध्यम से राशन कार्ड से संबंधित सर्वे कराया जा रहा है, जो कि 24 तारीख तक निर्धारित समय में पूरा करने का निर्देश दिया गया है। लाभुकों को समय से राशन और सरकार द्वारा दिए जा रहे ₹1000 का सहायता राशि उनके खाते में दिया जा सके इस मौके पर सदर एसडीओ सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

गुप्त सूचना पर पुलिस ने कालाबाज़ारी का चावल किया जब्त

सारण : गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर कालाबाज़ारी का चावल ज़ब्त किया है। इस संबंध में प्रशासन को कालाबाज़ारी के चावल की सूचना मिली थी सूचना के अलोक में डीएम सुब्रत कुमार सेन व एसपी हर किशोर राय ने पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया।

निर्देशों के अलोक में कोपा पुलिस ने छापेमारी कर सम्होता गांव निवासी दीनानाथ राम के घर से 70 पैकेट चावल जब्त किया है, जो कि जनवितरण का चावल था। जिसके बाद पुलिस ने आगे की कानूनी कार्रवाई करते हुए जांच में जुट गई है।

कालाबाज़ारी के आरोप में एक गिरफ़्तार

सारण : मशरक थाना क्षेत्र के दुरगौली गांव में एक व्यक्ति को साईकिल पर तीन बोरी जनवितरण प्रणाली दुकानदार के यहां से चावल खरीद कर ले जा रहें को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। मामले में बताया गया कि दुरगौली गांव के जनवितरण प्रणाली दुकानदार के पति कृष्णा सिंह के यहां से तीन बोरी चावल बहरौली कुंवर टोला निवासी ताराचंद साह ने खरीद कर साइकिल से चवर के रास्ते ले जा रहा था तभी दुरगौली उत्क्रमति प्राथमिक विद्यालय के पास उसी गांव के अरूण सिंह के पुत्र पिपु सिंह ने ग्रामीणों के सहयोग से घेर लिया और जब उसे पुछा कि इतनी मात्रा में चावल कहां से लेकर आ रहे हो। और कहां ले जाओगे। तब वो व्यक्ति कुछ नहीं बोला तभी मौके पर घटनास्थल पर कृष्णा सिंह ने पहुंच दबंगई दिखाते हुए पिपु सिंह का शर्ट फाड़कर पाकेट में रखें दस हजार रुपए छीन लिया। मामले में गांव वालों के जुटने और थाना पुलिस को सूचना देने की बात सुनकर वह फरार हो गए।

मामले में बताया गया कि उक्त व्यक्ति जन वितरण की दुकान से तीन बोरी चावल खरीद कर बेचने के लिए ले जा रहा था। गांव वालों का कहना था कि हमारे पास खाने के लिए अनाज नहीं है और डीलर अपना घर भरने में लगे हैं। गांव वालों ने इसकी सुचना मशरक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा को दी तो मौके पर पहुंचे सीओ ललित कुमार सिंह व जमादार अशोक चैधरी ने पकड़े गए व्यक्ति को ग्रामीणों के चुंगल से छुड़ाकर साईकिल सहित तीन बोरी चावल को जब्त कर थाना पर लाकर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दिए। वहीं सीओ ललित कुमार सिंह ने गांव वालों को समझाया कि आप निश्चित रहें मामले में दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

200 जरूरतमंदों को उपलब्ध कराई राहत सामग्री

सारण : गरीब व जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने के लिए कई सामाजिक कार्यकर्ता आगे आ रहे हैं। वहीं पुलिस व स्वयंसेवी संस्थाएं भी इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इसी क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार सारण छपरा और मुफस्सिल थाना की उपस्थिति में जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया।

जिला विधिक सचिव आशिष मिश्रा के दिशानिर्देश पर जिला विधिक प्राधिकार छपरा के सहयोग से कृष्णा एण्ड कृष्णा ग्रुप के सदस्यों व मुफ्फसिल पुलिस की टीम ने सदर प्रखंड के लाल बाजार, अवधपूरा, बदलपुरा, लव-कुश पुर, महाराजगंज, दरियावगंज के 200 जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया. सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अंतर्गत सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णत: पालन किया गया. इस मौके पर मुफस्सिल थाना के पीके सिंह, कविंद्र चौधरी, दिलीप कुमार चौधरी, गणेश पांडेय, मंटू यादव, अमित कुमार, रोहित राय, विक्की आनंद आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here