शांति समिति की बैठक में रमजान में घर पर अफ्तार, नमाज़ व तराविह पढने का निर्णय
नवादा : समाहरणालय सभागार में डीएम यश पाल मीणा की अध्यक्षता में जिला शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी के द्वारा बैठक में उपस्थित सभी शांति समिति के सदस्यों को धन्यवाद दिया। कोरोना महामारी से सुरक्षा हेतु किये गए अथक प्रयास से जिलावासियों को महामारी से बचाया गया है, लॉक डाउन का सख्ती से पालन किया गया है। शांति समिति के सदस्यों द्वारा इस उत्तम कार्य के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी।
शनिवार से रमजान का पावन पर्व शुरू हो रहा है। रमजान पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। इस अवसर पर कोविड-19 से सुरक्षा हेतु लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। शहरों में फल घर-घर तक मुहैया कराये जायेंगे एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किराना दुकानदार ही फल की बिक्री करेंगे। जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने कहा कि खाद्यान वितरण हर नीचले तबके तक पहुंचायी जाय। इस कार्य में जन प्रतिनिधियों का सहयोग भी अपेक्षित है। इस आपात की घड़ी में गरीब लोगों की सेवा से बड़ा धर्म कुछ भी नहीं है। बैठक में उपस्थित शांति समिति के सदस्यों द्वारा जाहिर किया गया कि अपने-अपने क्षेत्र के गरीब एवं असहाय लोगों तक साबुन,खाने-पीने की वस्तु समाज की ओर से पहुंचायी जाय। आपात की घड़ी में पुण्य कार्य सभी जरूरतमंदों तक पहुंचायी जाय।
उन्होंने कहा कि अफवाह से बचें।किसी प्रकार की अफवाह की भनक लगते ही जिला प्रशासन को सूचित किया जाय।उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधि इस आपात की घड़ी में अपने सही सुझाव लोगों तक पहुंचायें। आम लोगों को भ्रमित न होने दें। खाने पीने की सभी वस्तुएं प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है, भीड़-भाड़ से बचें एवंअन्य लोगों को भी बचने के लिए प्रेरित करें। बैठक में सभी प्रखंड से जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ ने जन प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि ट्रैफिक रूल का पालन करने के लिए आम लोगों को जागरूक करें। हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। आपस में साहार्द वातावरण बनायें। कोरोना महामारी के प्रभाव से जिलावासी उबरे भी नहीं थे कि वर्ड फ्लू ने भी दस्तक दे दी है। जिला प्रशासन के द्वारा सभी जन प्रतिनिधियों से आग्रह किया गया कि सभी जिलावासी आपात की इस घड़ी में धैर्य एवं संयम रखें। घर में ही बने रहें,बाहर न निकलें। अति आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकलें।
लॉक डाउन के नियमों का सख्ती से पालन करें। बैंकों के पास भीड़-भाड़ न लगायें,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। जिला परिषद अध्यक्षा पिंकी भारती ने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन के साथ सभी जिलावासी मजबूती के साथ खड़े हैं और साथ देते रहेंगे। जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने सभी जिलावासियों को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से बधाई दी कि वे इस कठिन परिस्थिति में भी लॉकडाउन के नियमों का पालन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज में आपसी सौहार्द वातावरण को बचाये रखें। अफवाह न फैलायें, अफवाह फैलानेवाले पर सख्त कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी भारती, नगर परिषद अध्यक्ष पुनम कुमारी, अपर समाहर्त्ता ओम प्रकाश, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद देवेन्द्र सुमन, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, डीएसपी विजय कुमार झा, विनय यादव, अभिमन्यु जी, बब्लू जी, महेन्द्र यादव, संजय कुमार मुन्ना, उमैर अहमद,अलखदेव यादव, अफरोजा खातुन, शकील अहमद, अनिरूद्ध प्रसाद सिंह, मो0 इकबाल समेत सभी राजनीतिक दल के जनप्रतिनिधिगण, मुखियागण आदि उपस्थित थे।
आपसी समन्वय कायम कर अधिकारी करें काम : डीएम
नवादा : जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा क्षेत्र भ्रमण किया गया। कोविड-19 महामारी का प्रकोप अन्य जगहों पर बढ़ने के कारण अपना जिला नवादा को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से जिलावासियों को अपने घर में रहने की सलाह दी है। घर से बाहर न निकलें, सेनिटाइजर एवं मास्कका प्रयोग करें। सोसल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें।
भविष्य में कोविड-19 के प्रकोप से बचने के लिए उन्होंने जिला के सभी कोरोन्टाइन सेंटर एवं आइसुलेशन वार्डों का जायजा लिया। वे आईटीआई में बने श्रम संसाधन विभाग, होटल गिरिजा पैलेस, मैरेज हॉल, पिंक गार्डेन, मिल्लत,शालीमार, होटल राजश्री, शिवम, सिद्धार्थ, दि सेलीब्रेषन, कृष्णा पैलेस, सीपी ग्राण्ड,बुद्धा रेसीडेन्सी, अमृत गार्डेन, गोनावां जैन मंदिर वे स्वयं जाकर इन जगहों को देखा और स्थिति से अवगत हुए। भविष्य में इन जगहों के प्रयोग के लिए कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु आइसुलेशन वार्ड एवं कोरोन्टाइन सेंटर के रूप में चिन्हित स्थलों को अलर्ट मुड में रहने का निर्देश दिया।इन स्थलों को एनडीआरएफ के माध्यम से सेनिटाइज करने का निर्देश दिया एवं खाना पीना, बेड, साफ-सफाई का मुकम्मल इन्तजाम करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया।
उन्होंने इस संबंध में सदर अस्पताल नवादा में संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक भी आयोजित की एवं आवश्यक निर्देश दिया ।कोविड-19 का खतरा अभी भी बना हुआ है। उन्होंने कहा कि सभी पंचायत स्तर पर जन मानस, पीडीएस दुकानदार, वार्ड सदस्य, जन प्रतिनिधि के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष आपस में समन्वय स्थापित कर जानकारी हासिल करेंगे कि किसी भी व्यक्ति में संक्रमण का लक्षण है या नहीं। बाहर से आने वालों को भी ट्रैवेल हिस्ट्री की पल पल की जानकारी रखें। साथ ही खाद्यान वितरण की स्थिति मनरेगा अन्तर्गत जल जीवन हरियाली, पक्की नली गली, नल का जल का भी अनुश्रवण करेंगे। विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए लॉक डाउन के नियमों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया।
जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने सभी मुखिया एवं जन प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि विपत्ति के इस घड़ी में जन मानस में जागृति फैलायें। स्थानीय वातावरण को साफ रखें। शांति एवं सौहार्द वातावरण में रहने के लिए लोगों को प्रेरित करें। कोरोना वायरस से संबधित दिनांक 26.04.2020 से घर-घर सर्वे का रि विजिट किया जायेगा। तात्पर्य यह है कि कोविड-19 से संक्रमित कोई भी मामले बचे नहीं ताकि जिलावासियों को इस महामारी से बचाया जा सके।
भ्रमण के दौरान उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी संतोष झा, प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर विरेन्द्र प्रसाद,डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार शामिल थे।
प्रधान डाकघर को किया गया सैनेटाइज
नवादा : कोरोना वायरस को लेकर देश भर में जारी लॉकडाउन के दौरान जगह-जगह सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है। इस लॉक डाउन में डाकघर को लोगों की बेहतर सुविधा के लिए बंद नहीं रखने का निर्णय लिया गया था। इसको लेकर वहां लगातार सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। शुक्रवार को भी नवादा मंडल के डाक अधीक्षक के निर्देशन में एनडीआरएफ की टीम ने नवादा प्रधान डाकघर को पूरे तरीके से सैनेटाइज किया है। प्रधान डाकघर में लोगों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। इसको लेकर सैनेटाइज्ड का कार्य किया गया।
डाक अधीक्षक ने बताया कि प्रधान डाकघर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के डाकघरों में भी सैनिटाइज का कार्य किया जा रहा है। स्थानीय स्तर पर कर्मियों द्वारा एक दूसरे के संपर्क में न आने को लेकर कई तरह के उपाय किए गए हैं। ताकि वहां आने वाले लोगों को सैनेटाइजर से हाथ धोकर और पूरी तरह उन्हें सैनिटाइज करने के बाद ही डाकघर में प्रवेश कराया जाता है। उन्होंने कहा कि इस महामारी से बचाव के लिए एक दूसरे के संपर्क में नहीं आना ही एकमात्र उपाय है। इसके अलावे शुक्रवार को ही एनडीआरएफ की टीम द्वारा सदर अस्पताल व अन्य कई स्थानों को भी सैनिटाइज किया गया।
लॉकडाउन : उल्लघंन करने वाले से पुलिस ने वसूले 6 हजार जुर्माना
नवादा : लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले पर पुलिस सख्ती दिखा रही है। राजगीर बोधगया राजमार्ग पर नारदीगंज थाना के समीप वाहन चेकिंग चलाया। एसआई रामकृपाल यादव ने पुलिस जवानों के सहयोग से वाहन चेकिंग किया। इस दौरान दो पहिया वाहनों के कागजात,हेमलेट के अलावा वाहन के कागजातों का निरीक्षण किया। साथ ही साथ बेवजह बिना काम के सड़क पर घूमने बाले बाइक सवार से पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन के मामले में 6 हजार रूपये जुर्माना वसूला गया। यह जानकारी थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने दिया। उन्होंने बताया यह कार्रवाई 179 धारा के तहत किया गया है ।
राशनकार्ड से वंचित लोगो के सर्वे में जीविकाकर्मी ने किया अनदेखी
नवादा : सरकार ने राशनकार्ड से वंचित परिवारों को सर्वे करने के लिए जीविकाकर्मी को जिम्मेवारी सौंपी है। सरकार के निर्देशानुसार राशनकार्ड से वंचित परिवारों का सर्वे का कार्य जीविका ग्राम्य संगठन के द्वारा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के गांवों में किया जा रहा है। लेकिन जीविकाकर्मी के द्वारा राशनकार्ड से वंचित परिवारों को सर्वे करने मे अनदेखी की जा रही है।
ताज़ा मामला नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के कहुआरा का है। शरण पासवान,नंदे पासवान,रामविलाश पासवान,रूणा देवी, कृष्ण रजक समेत अन्य लोगों का शिकायत है कि जीविकाकर्मी वैसे लोगों का सर्वे कर रहे है,जो जीविका से जुडे सदस्य है,जबकि अन्य सदस्यों का नाम सर्वे में दर्ज नही कर रहे है। कहा गया कि राशनकार्ड से वंचित सभी नि;सहाय व गरीब परिवार को सर्वे करने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है।
वही कहुआरा पंचायत की कहुआरा गांव में जीविका परियोजना से जुडी सीएम है,जो फिलहाल अपने मैके चली गयी है,जिस कारण इस गांव में राशनकार्ड से वंचित लोगों का सर्वे नहीं हो पाया है। लोगां ने कहा इस कार्ड से वंचित सभी गरीब परिवार है,साथ ही इसके लिए पात्रता रखने वाले है,सभी परिवारों का सर्वे कर राशनकार्ड बनाने की मांग डीएम से किया है। यही हाल प्रखंड के अन्य गांवों में है।
इस संबंध में बीपीएम देवेन्द्र कुमार मिश्र ने कहा राशनकार्ड से वंचित नि;सहाय व पात्रता रखने वाले लोगों को सर्वे करने की जिम्मेवारी जीविका ग्राम्य संगठन को निर्देश दिया गया है। साथ ही कहा गया कि जिस पंचायत में कैडर नहीं है,वहां जीविकाकर्मी को भेजकर सर्वे कर रहे है,उन्हें सख्त निर्देश दिया गया है कि पात्रता रखने वाले एक भी परिवार छूटे नहीं,और साधन सम्पन्न परिवारों को सर्वे मे नाम दर्ज करने पर कार्रवाई होगी।
चापाकल मरम्मति वाहन को डीएम ने किया रवाना
नवादा : संभावित भीषण गर्मी से निपटने के लिए पीने की पानी उपलब्ध कराने के लिए पीएचईडी विभाग द्वारा जिला भर के सभी प्रखंड एवं पंचायत स्तर के सभी टोला एवं वार्डां में खराब पड़े चापाकलों की मरम्मति हर हालत में सुनिश्चित करने के लिए समाहरणालय परिसर से चापाकल मरम्मति वाहन को जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्हें निर्देश दिया गया कि मरम्मति का कार्य करते समय सभी कर्मी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
जिला लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण कार्यालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जिसका नम्बर 06324-210036है। सभी प्रखंडों के लिए अलग-अलग वाहन मिस्त्री सहित भेजी गयी है। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, कार्यपालक पदाधिकारी लोक स्वास्थ्यअभियंत्रण नवादा चन्देश्वर राम, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार तथा अन्य कर्मीआदि उपस्थित थे।
झगड़ा सुलझाने गई पुलिस बल पर पथराव, 21 गिरफ्तार
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के दो गांवों के बीच गुरुवार की देर शाम हो रही मार पीट की सूचना पर पहुंची पुलिस बल पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया । हालांकि इस घटना में किसी पुलिस कर्मी के जख्मी होने की सूचना नहीं है । इस क्रम में मौके पर झगड़ा कर रहे 21 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है । इस बावत सअनि शैलेन्द्र कुमार के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।
आरोप है कि क्रिकेट खेलने के क्रम में पीपरा व शेरपुर गांव के ग्रामीणों के बीच मार पीट की सूचना पर पुलिस प्रस्थान किया । दोनों पक्षों को समझाने- बुझाने के बावजूद मार पीट बढते देख सूचना थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा को दी गई ।
थानाध्यक्ष व बीडीओ नौशाद आलम सिद्दिकी के अतिरिक्त बल के साथ पहुंचते ही पुलिस पर पथराव आरंभ कर दिया । इस क्रम में पुलिस बलों ने साहस का परिचय देते हुए नन्दलाल प्रसाद, दिनेश कुमार, सत्येन्द्र कुमार, मिथलेश प्रसाद, राजीव कुमार व अखिलेश कुमार सभी ग्राम पीपरा खुर्द के साथ संदीप कुमार, अरविंद सिंह, जितेन्द्र कुमार, आनन्द कुमार, पंकज कुमार सिंह, संदीप कुमार, राजेश कुमार, दीपक कुमार, संदीप कुमार, गुलशन कुमार, सिद्धार्थ कुमार, चन्दन कुमार सभी शेरपुर के अलावा मुन्ना कुमार, संतोष कुमार व पप्पू विश्वकर्मा सभी शाहपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। इस बावत सअनि के बयान पर थाने में कांड संख्या 195/20 दर्ज कर सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
माह-ए-रमज़ान : लॉकडाउन का पालन कर घर में ही करें इबादत
नवादा : एक तरफ कोराना जैसी वैश्विक महामारी है तो दूसरी तरफ रहमतों का महीना रमजान भी आ गया है। ऐसे में इस बार इबादत में थोड़ा बदलाव करना जरूरी बताया जा रहा है। रमजान का पाक महीना इस बार पूरे एहतियात के साथ मनाया जाना है। मस्जिदों और दावते इफ्तार की भीड़ से परहेज की जरूरत है। सरकार के आदेश के अनुसार लॉकडाउन का पालन भी करना है।
शुक्रवार को माहे-रमज़ान का चाँद दिखने के साथ कल से पहला रोज़ा रखा जायेगा। इसके साथ ही तरावीह शुरू हो जाएगी। रमजान का चांद दिखाई देने के साथ ही सबसे पहली चांद तारीख से तरावीह की नमाज शुरू हो जाती है। तरावीह की नमाज़ इस बार घर पर ही पढ़ें।
क्या है तरीका :
तरावीह का वक्त ईशा की नमाज़ पढ़ने के बाद से शुरू होता है और सुबह सादिक़ तक रहता है। वित्र की नमाज़ तरावीह से पहले भी पढ़ सकते और बाद में भी, लेकिन बाद में पढ़ना बेहतर है। तरावीह की नमाज़ दो-दो रकअत करके पढ़नी चाहिए। हर चार रकअत के बाद कुछ देर ठहर कर आराम कर लेना मुस्तहब है। उस आराम लेने के दरम्यान आहिस्ता आहिस्ता क़ुरान जीद और तस्वीह पढ़ते रहे। पूरे महीने में एक क़ुरान शरीफ तरावीह के अंदर पढ़ना-सुनना सुन्नत माना गया है। क़ुरान शरीफ पूरे महिने में दो मर्तबा अफ़ज़ल है उस से ज्यादा हो तो क्या कहना। तरावीह पढ़ना और तरावीह में एक क़ुरान मजीद खत्म करना ये दोनों अलग अलग सुन्नते हैं। तरावीह में नमाज पुरा होने के बाद भी नमाज पूरे माह अदा करना जरूरी है।
तरावीह की नमाज से जुड़ा ए वाक्या :
तरावीह की नमाज से जुड़ा एक ओर वाक्या है। हजरत ज़ैद बिन साबित रजिउल्लाहो के नबी ने मस्जिदे नबवी में चटाई से घेर कर एक हुजरा बना लिया और रमजान की रातों में इसके अंदर नमाज पढ़ने लगे। धीरे-धीरे और लोग भी जमा हो गए, तो एक रात हजरत की आवाज नहीं आई, लोगों ने समझा के हजरत सो गए हैं। इसलिए इन में से बाज खंगारने लगे ताके आप बाहर तशरीफ़ लाएं। फिर हजरत ने फ़र्माया कि मैं तुम लोगों के काम से वाकिफ हूं। मुझे डर हुआ कि कहीं तुम पर यह नमाज तरावीह फर्ज न कर दी जाए और अगर फर्ज कर दी जाये तो तुम इसे कायम नहीं रख सकोगे। इसलिए अपने घरो में यह नमाज पढ़ो क्योंकि फर्ज नमाज के सिवाय इंसान की सबसे अफजल नमाज है,तो तहज्जुद वित्र के साथ रमजान में नमाज तरावीह बन गई। याद रहे कि तरावीह का असल नाम ‘कयामे रमजान’ है।
इस बार का रमजान पूरी सावधानी के साथ पूरा किए जाने की जरूरत है। सभी की जिम्मेदारी है कि लॉकडाउन और कोरोना से बचने के लिए सरकार की तरफ से जारी आदेशों का पालन करें। नमाज और तरावीह के लिए मस्जिद में आने की जरूरत नहीं है। घर में ही परिवार के सदस्यों के साथ इसको पूरा करें। इफ्तार पार्टी का न तो आयोजन करें न ही हिस्सा बनकर भीड़ खड़ी करें। खुद भी महफूज रहें और दूसरों को भी महफ़ूज रखें।
मुखिया ने कराया पंचायत को सैनिटाइज
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड मुख्यालय सह पंचायत की मुखिया सह जद यू महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अफरोजा खातुन ने शुक्रवार को अपने पंचायत क्षेत्र के हर नली-गली के साथ घरों को सेनिटाइज कराया । इससे कोरोना जैसी वैश्वीक बीमारी से कुछ हद तक बचाव होने की संभावना है ।
उन्होंने बताया कि गोविन्दपुर प्रखंड वैसे भी जंगलों व पहाड़ों से घिरे होने के कारण यहां अक्सर मलेरिया का प्रकोप होता रहता है । ऐसे में पंचायत का सेनिटाइज कराये जाने से लोगों को दोहरा लाभ प्राप्त हो सकेगा । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हमेशा कौआकोल प्रखंड क्षेत्र में डीडीटी समेत अन्य दवाओं का छिड़काव किया जाता है, लेकिन गोविन्दपुर प्रखंड के साथ दोहरी मानसिकता रखती है । ऐसे में लोगों को स्वयं अपने स्तर से बचने का प्रयास किया जाता रहा है।
उन्होंने लोगों से फिज़िकल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि ऐसा कर ही वे कोरोना को भगा सकते हैं । अगर ऐसा नहीं हुआ तो यह क्या रूप लेगा इसकी कल्पना तक नहीं की जा सकती । बता दें लाॅकडाउन की अवधि में मुखिया द्वारा हर गरीबों को प्रतिदिन भोजन के साथ अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है । इसके साथ ही मास्क व अन्य सामग्री उपलब्ध कराने का कार्य लगातार किया जा रहा है ताकि किसी को किसी प्रकार का कष्ट न हो।
उमेश कुमार भारती बने नवादा सदर एसडीओ
नवादा : बिहार सरकार ने नवादा सदर एसडीओ के पद पर उमेश कुमार भारती की नियुक्ति की है। इससे संबंधित अधिसूचना जारी की गयी है । भारती निलम्बित एसडीओ अनु कुमार का स्थान लेंगे ।
बता दें इसके पूर्व हिसुआ विधायक अनिल सिंह को कोटा के लिये विशेष पास निर्गत करने के आरोप में सदर एसडीओ अनु कुमार को समाहर्ता के अनुसंशा पर निलम्बित कर दिया गया था। तबसे सदर एसडीओ का पद रिक्त था। उक्त मामले में विभागीय चालक मंगल कुमार चौधरी समेत दो अंगरक्षकों को भी निलम्बित किया जा चुका है।
लग्जरी वाहन से शराब की बङी खेप बरामद
नवादा : लाॅकडाउन के बावजूद जिले में अबैध शराब कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है । झारखंड राज्य से शराब की बङी खेप आने का क्रम जारी है । ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र का है जहां से लग्जरी वाहन से शराब की बङी खेप बरामद की गयी है । बताया जाता है कि गश्ती के क्रम में नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर मुहल्ले के खुरी नदी के पास थानाध्यक्ष नियाज अहमद को एक लग्जरी कार पर नजर पङी। पुलिस को आते देख चालक व तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
तलाशी के क्रम में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद होते ही वाहन समेत शराब को जब्त कर थाना लाया गया । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की तलाश के लिए परिवहन विभाग को लिखा गया है। बता दें इसके पूर्व अकबरपुर पुलिस ने भनैल गांव के पास से हुंडई कार से झारखंड निर्मित 793 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया था।
पाक महीना रमजान का आगाज आज से, अमीरी-गरीबी की फर्क को मिटा देता है रोजा
नवादा : इस्लाम धर्म के सबसे पाक महीनों में शुमार रमजान का महीना इस वर्ष शनिवार से शुरू होने वाला है। इस्लाम धर्म के पांच अरकान (स्तम्भ- कलमा, नमाज़, रोजा, जकात हज ) में एक रोजा भी है जो रमज़ान के महीने में रखा जाता है। रमजान के पूरे महीने (29 या 30 दिन) तक मुस्लिम समुदाय के लोग रोजे रखते हैं, कुरान पढ़ते हैं। रोजा सिर्फ पेट का नहीं, आंख और कान का भी रोजा होता है। इस पवित्र महीने में हमें कोई गलत काम नहीं करना चाहिए। रमजान बुराई से दूर रहने का संदेश देता है।
रमजान के महीने में झूठ से तौबा करनी चाहिए। किसी को गाली नहीं देना चाहिए। रमजान का पाक महीना प्रेम व भाईचारे का प्रतीक है।
इस माह अमीर-गरीब का फर्क मिट जाता है। यह महीना संयम और समर्पण के साथ खुदा की इबादत करना भी सिखाता है। रमजान सेवा की भावना जगाने का काम करता है। जिस खुदा ने हमें बनाया है उसके लिए त्याग करना हमारा फर्ज है। रमजान का यह महीना सिर्फ धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण नहीं है। बल्कि इसके और भी कई मायने हैं। रमजान के महीने में किसी पर गुस्सा करना हराम माना जाता है।
इस्लाम को मानने वालों को यह हमेशा याद रखना चाहिए कि वह जो कुछ भी करते हैं उस पर अल्लाह की हमेशा नजर रहती है। यह महीना संयम बरतने का संदेश देता है। हमें इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि सिर्फ भूखे-प्यासे रहने का मतलब रोजा नहीं है, बल्कि अल्लाह के बनाए गए नियमों के अनुसार खुद को ढालना ही रमजान कहलाता है।
रमजान के महीने में रोजे रखना 7 साल की उम्र के बाद से हर सेहतमंद मुसलमान पर फर्ज (जरूरी) है। माना जाता है कि रमजान के महीने में अल्लाह अपने बंदों की हर जायज दुआ को कुबूल करता है और उनको गुनाहों से बख्शीश (बरी) करता है। मुस्लिम समुदाय के लोग साल भर रमजान का बेसब्री से इंतजार करते हैं, क्योंकि ऐसी मान्यताएं हैं कि इस महीने अल्लाह अपने बंदों को बेशुमार रहमतों से नवाजता है और दोजख (जहान्नम) के दरवाजे बंद कर के जन्नत (स्वर्ग) के दरवाजे खोल देता है। इस बार रमजान का पाक महीना 25 अप्रैल से शुरू होगा।
मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए रमजान का महीना इसलिए भी जरूरी होता है क्योंकि ऐसी मान्यता है कि इस महीने की गई इबादत का सवाब बाकी महीनों के मुकाबले 70 गुना मिलता है। रमजान में रोजा नमाज के साथ कुरान पढ़ने की भी काफी फजीलत है, क्योंकि रमजान के महीने में 21वें रोजे को ही पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब पर ही अल्लाह ने ‘कुरान शरीफ’ नाजिल किया था। यानी कुरान अस्तित्व में आया था।
डोर-टू-डोर सर्वे का दूसरा चरण आरंभ
नवादा : कोरोना संदिग्धों को खोजने के लिए डोर-टू-डोर सर्वे का दूसरा चरण जिले में शुक्रवार से आरंभ हो गया । यह जानकारी डीएम यशपाल मीणा ने दी है। बताया गया कि दूसरे चरण के सर्वे का कार्य पूर्व की तरह आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं की 1027 टीम करेंगी। वहीं, इसमें 340 सुपरवाइजर को भी लगाया गया है। एएनएम को सुपरवाइजर के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है।
डीएम ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि दूसरी बार सर्वे टीम आपके घर पहुंचें तो उन्हें सही जानकारी मुहैया कराएं। कोरोना के कोई लक्षण हो तो टीम के साथ उसे साझा करें। अगर बुखार, खांसी या सांस लेने में कोई शिकायत हो तो उसकी सही-सही जानकारी सर्वे टीम को अवश्य दें। ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके। बता दें पहले चरण में 3 लाख 93 हजार 169 घरों तक संपर्क किया गया। जिसमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 20 लाख 99 हजार 411 लोगों की स्क्रीनिग की गई है।
कोरोना पॉजिटिव नवयुवती की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव
कोरोना पॉजिटिव 16 वर्षीया नवयुवती की दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। मिली जानकारी के अनुसार, एक बार फिर नवयुवती का सैंपल भेजा जाएगा। उस रिपोर्ट के आने बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कोरोना संक्रमित नवयुवती मेसकौर प्रखंड की निवासी हैं। वह फिलवक्त सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है।
पीएचसी में स्थापित कॉल सेंटर का नंबर
पीएचसी, अकबरपुर – 8544421641
पीएचसी, गोविदपुर – 8544421642
पीएचसी, हिसुआ – 8544421643
पीएचसी काशीचक – 8544421651
पीएचसी, कौआकोल – 8544421644
पीएचसी, मेसकौर – 8544421652
पीएचसी, नारदीगंज – 8544421653
पीएचसी, नरहट – 8544421645
पीएचसी, सिरदला – 8544421649
पीएचसी, रजौली – 9431270464
पीएचसी, रोह – 8544421654
पीएचसी, पकरीबरावां – 8544421647
पीएचसी, वारिसलीगंज – 8544421650
पीएचसी व सदर अस्पताल नवादा – 06324-212278, 212279, 212280, 212281
ज्यूरी में दो पक्षों के बीच हुई झड़प में एक जख्मी, दो गिरफ्तार
नवादा : जिले के पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र के ज्यूरी गांव में दो पक्षों के बीच हुई झड़प में एक युवक जख्मी हो गया । जख्मी को ईलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है । इस बावत थानाध्यक्ष सरफराज इमाम के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर दो को गिरफ्तार किया है । फिलहाल पुलिस कैम्प कर रही है ।
थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने बताया कि देर रात ज्यूरी गांव के लङके मुकेश चौरसिया, कैलाश कुमार, रोशन कुमार व चन्दन पासवान शौच के लिए गांव के बाहर ईदगाह की ओर गये थे। इस क्रम में सायकिल से मो अल्तमस को आते देख सभी कोरोना-कोरोना कहकर चिल्लाने लगे जो उसे नागवार लगा । अल्तमस ने सूचना अपने साथियों को दी।
सूचना मिलते ही सभी भङक उठे तथा मो जहांगिर ,मो कलाम,मो फैसल,मो अफरोज,मो सुहैल,मो कलीम,मो अल्तमस, जहांगीर का भाई ने मिलकर मारपीट आरंभ कर दिया । मारपीट की घटना में मुकेश चौरसिया जख्मी हो गया जिसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया ।
उक्त मामले में मुकेश चौरसिया, रौशन कुमार, चन्दन पासवान, रंजीत पासवान, लालो यादव, आशीष ठाकुर व शंकर पासवान को नामजद अभियुक्त बना मुकेश व मो फैसल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस बावत थाने मेंप्राथमिकी दर्ज कर शेष आरोपी कीगिरफ्तारी के लिए छापामारी आरंभ की गयी है । गांव में तनाव को ले पुलिस कैंप कर रही है।