Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट मधुबनी

24 अप्रैल : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

दलित बस्ती में जिला जज ने बांटे मास्क व राशन

मधुबनी : जिला जज कृष्ण मुरारी शरण ने शुक्रवार को राजनगर प्रखंड के राघोपुर बलाट दलित बस्ती में गरीबों व जरूरतमंदों के बीच राशन का वितरण किया। चावल दाल, आलू, प्याज, बिस्कुट के साथ पैकेट में मास्क व हाथ धोने का साबुन भी था। राशन कार्ड से वंचित एवं बिल्कुल असहाय लोगों तक राशन का पैकेट पहुंचे इसके लिए विशेष इंतजाम किया गया था।

बलाट मध्य विद्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी, एडीजे जयप्रकाश,पांडे ऋषिकांत सिंहा, आशुतोष कुमार, रश्मि एवं प्राधिकार के सचिव एसीजेएम अमरजीत कुमार, पैनल अधिवक्ता रामशरण साह, अजय आनंद ने भी जरूरतमंदों के बीच राशन पैकेट वितरण किया। लाभूकों के बीच फिजिकल डिस्टेंस का पालन हो इसके लिए अलग-अलग घेरा बनाया गया था।
राजनगर थाना के पुलिस अफसर मौजूद थे।

इस मौके पर जिला जज ने लोगों से कहा कि कोरोना महामारी से सभी लोग परेशान हैं। राज्य व जिला विधिक सेवा प्राधिकार कमजोर वर्ग के लोगों की परेशानी को लेकर चिंतित हैं। केंद्र व राज्य सरकार भी कमजोर वर्ग के लोगों के लिए कई घोषणाएं की है। उन्होंने लोगों को भरोसा दिया कि चिंता करने की जरूरत नहीं है। परेशानी बढ़ती है, तो मददगार भी सामने आ जाते हैं।

इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मचारी संतोष कुमार दत्त, रामविलास महतो, पप्पू कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता रामशरण साह ने बताया कि जिला जज कृष्ण मुरारी शरण की अगुवाई में न्यायिक पदाधिकारियों ने 100 लोगों के बीच राशन, मास्क और हाथ धोने का साबुन वितरण किया गया। उन्होंने लोगों से हर हाल में एक दूसरे से दूरी बनाए रखने एवं मास्क पहने की अपील की है।

बैंक ऑफ़ इंडिया ने शुरू की डाॅरस्टेप बैंकिंग सेवा

मधुबनी : बेनीपट्टी प्रखंड के बनकट्टा गांव में संचालित बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा द्वारा बुजुर्ग और महिला ग्राहकों को सुविधा प्रदान करने तथा दूरी तय करने की समस्या से निजात दिलाने के लिये (बैंक आपके घर) सेवा शुरू किया गया है।

बीओआई शाखा द्वारा प्रथम चरण में बनकट्टा पंचायत के मध्य विद्यालय दामोदरपुर में कैंप लगाया गया, जिसमें समाजिक दूरी बनाकर लाभूकों के खाते में पीएमजीकेवाई सहित अन्य मद की राशि का भुगतान किया गया। इस कैंप में लगभग 200 से अधिक ग्राहकों के बीच नगद राशि का भुगतान किया गया।

इस मौके पर बैंक प्रबंधक महेंद्र सिंह ने कहा कि बैंक ऑफ़ इंडिया के वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर लाॅकडाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन कराने एवं ग्राहकों को अधिक दूरी तय करने से निजात दिलाने के उदेश्य से बैंक आपके घर सेवा शुरू की गयी है। इस सेवा से ग्राहकों को काफी सहुलियत मिलेगी, साथ ही दूरी तय नही करना पड़ेगा। इधर बैंक आपके घर सेवा की शुरूआत होने से ग्राहकों में खुशी व्याप्त है।

चैंबर ऑफ कॉमर्स ने सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच राशन सामग्री का किया वितरण

मधुबनी : जिले के जयनगर शहर के खर्गा रोड में दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत आज प्रथम चरण में सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच राशन सामग्री वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन जयनगर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के द्वारा किया गया। बता दें कि लॉकडाउन के कारण विभिन्न तरह के कामगारों के रोजी-रोटी का संसाधन बंद रहने से राशन की समस्या हो रही है। शहर के विभिन्न संगठनों ने जरूरतमंदों के लिए अलग अलग राशन सामग्री वितरण कर जरूरतमदों को राहत देने का नेक काम कर रहे है।

सूड़ी समाज के द्वारा 250 जरूरतमंदों के बीच राशन वितरण किया जा चूका है। जयनगर चैंबर के व्यापारियों के सौजन्य से विभिन्न पंचायतों में सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री वितरण किया जाना है, जिसमे आज ओर कल दो दिन लगातार राहत वितरण सामाग्री जरूरतमंद लोगों को दिया जाना है।  आज इस मौके पर चैंबर के अनिल बैरोलिया, सचिव पवन यादव, नारायण बेसबाल, पप्पू बैरोलिया, राकेश गुप्ता, अनूप बुडाकिया समेत अन्य पदाधिकारी एवं व्यापारी शामिल थे।

अवैध बालू लदे ट्रैक्टर के साथ दो गिरफ़्तार

मधुबनी : जयनगर में अवैध बालू खनन के आरोप में ट्रेक्टर पर लदे बालू समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें जयनगर थाना पुलिस ने कमला नदी से अवैध बालू खनन कर रहे दो लोगो को गिरफ्तार करते हुए बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया। ये करवाई गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के गोबराही गांव के समीप की गई। कमला नदी में अवैध तरीके से बालू खनन कर रहे दो लोगो को छापेमारी कर गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार दोनों व्यक्ति गोबराही गांव एवं कुआढ गांव निवासी बताया जा रहा हैं। इस बाबत खनन निरीक्षक मधुबनी के द्वारा दोनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। वहीं, इस बाबत जानकारी देते हुए जयनगर अपर थाना अध्यक्ष सत्यनारायण सारंग ने बताया कि गिरफ्तार दोनों व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया गया है, जबकि बालू लदे दोनों ट्रेक्टरों को थाना परिसर में जब्त कर रखा गया हैं।

तालाब में डूबने से युवक की मौत

मधुबनी : हरालाही थाना क्षेत्र के दुहबी बाजार में एक तालाब में गिर जाने से युवक की डूबकर मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार दूहबी बाजार निवासी स्व० भुने चौधरी के अठारह वर्षीय पुत्र हरे राम चौधरी कई दिनों से बीमार चल रहे थे। वह जब शौच करने के लिए एक तालाब के निकट गए तो वह तालाब में गिर गए, जिसके कारण युवक की मृत्यु हो गई। उक्त घटना की सूचना मिलते ही बासोपट्टी प्रशासन घटनास्थल पर अविलंब पहुंच कर मामले की जानकारी लिया।

घटना स्थल पर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह, अंचलाधिकारी सुमन सहाय, थाना प्रभारी इंदल यादव दल बल के साथ पहुंच कर मृतक के परिजन एवं ग्रामीणों से पूछ ताछ किया। इस घटना के संबंध में लोगो से पूछताछ के बाद मृतक का पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। कई ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक कई दिनों से मिर्गी बीमारी से परेशान थे। जब वह सुबह के क्रम में शौच करने के लिए गए तो वह तालाब में डूब गए।
इस घटना को लेकर गांव में मातम छा गई।

इधर ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के पिता का भी देहांत हो चुका है।परिवार की स्थिति काफी दयनीय है। इस मौके पर स्थानीय मुखिया श्रवण ठाकुर भी पहुंच कर मृतक के परिजनों को सांत्वना दिया।

जिला प्रशासन ने लोगों से की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील

मधुबनी : कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण के चक्र को तोड़ने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग ही एक मात्र कारगर उपाय साबित हुआ है। सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के उद्देश्य से ही देश भर में लॉकडाउन जारी है।

आम जनों को कोरोना के संक्रमण से बचाने हेतु ग्रामीण इलाकों के हाट बाज़ारों में भी सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की पहल प्रशासन के द्वारा की जा रही है। आज उसी कड़ी में अंचल अधिकारी फुलपरास के द्वारा फुलपरास हटिया को सिसवा बरही उच्च विद्यालय में शिफ्ट कराया गया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बाबूबरही के द्वारा भटचौरा के हाट में एवं अंचल अधिकारी जयनगर तथा थानाध्यक्ष देवधा के द्वारा देवधा हाट में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराया गया।

जिला प्रशासन ने तमाम नागरिकों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है। प्रशासन ने लोगों से अपने और अपने परिवार को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भी अपील की है।

पदाधिकारियों ने पीडीएस दुकानों का किया निरीक्षण

मधुबनी : कोरोना वायरस (COVID- 19) महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु देशव्यापी लॉकडाउन से गरीब और साधनहीन लोग बुरी तरह प्रभावित हैं। इस समय प्रतिदिन कमाने-खाने वाला व्यक्ति खाली बैठा है। कोरोना के लॉकडाउन के बीच गरीबों को भोजन मुहैया कराने का लक्ष्य लेकर शुरू की गयी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पूर्व से मिल रहे खाद्यान्न के साथ पांच किलो अतिरिक्त अनाज तीन महीने तक अंत्योदय एवं पूर्वीकता प्राप्त राशन कार्डधारियों को मिलेगा।

पीडीएस दुकानों में अनाज वितरण में अनियमितता बरते जाने की शिकायत लगातार जिला प्रशासन को विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हो रही है। जिलाधिकारी डॉ0 निलेश रामचन्द्र देवरे ने जन वितरण प्रणाली के दुकानों से संबंधित शिकायतों की जांच के लिए संबंधित प्रखंडों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया है। आज जिला पदाधिकारी के आदेश के अनुपालन के क्रम में अंचल अधिकारी जयनगर , राजनगर, बिस्फी, खुटौना, अंधराठाढ़ी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पंडौल एवं बाबूबरही के द्वारा जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं के द्वारा किये जा रहे अनाज वितरण का निरीक्षण किया गया।

सुमित राउत