Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

23 सितंबर : सारण की मुख्य ख़बरें

वीसी ने अपने ही विश्वविद्यालय प्रशासन पर लगाये गंभीर आरोप

 सारण : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ हरिकेश सिंह ने विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों को समय से रहने के लिए निर्देश जारी किए। इस मौके पर विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। मीडिया कर्मियों के सामने ही कुलपति नेअपने विभाग के अधिकारियों की बखिया उधेड़ दी। उन्होंने स्पष्ट रूप से अपने पदाधिकारियों की शिकायत मीडिया कर्मियों के सामने करते हुए कहा कि पदाधिकारी काम करते नहीं चाहते। कुलपति ने यहां तक कह डाला कि इन लोगों की फाइलें सुरक्षित नहीं रहती । छात्रों की डिग्रियां सुरक्षित नहीं रहती।

मीडियाकर्मियों को साथ घूम घूम कर परीक्षा विभाग के अव्यवस्थित रखे हुए कागजातों को कुलपति ने दिखाया । उन्होंने कहा जयप्रकाश विश्वविद्यालय में जयप्रकाश जी के नाम पर एक पुस्तक उपलब्ध नहीं है। सबसे ज्यादा दुखरा उन्होंने परीक्षा एवं परीक्षा विभाग के कर्मचारियों के लिए कुलपति ने बताया कि छात्र और कर्मचारी दोनों डिग्री लेने के मामले में उदासीन हैं । 4675 डिग्रियां पीएचडी एवं स्नातकोत्तर स्तर की तैयार है लेकिन कोई लेने नहीं आ रहा है। 150 को छोड़कर सब पर मेरा हस्ताक्षर हो चुका है। लेकिन, कोई इसको ले जाने वाला नहीं है। उन्होंने बताया कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाएं विलंब से चल रही है। कुलपति ने बताया कि स्नातक के लिए सत्र 15 —18 एवं 16 –19 का सत्र विलंब से चल रहा है।

कुलपति ने बताया कि स्नातकोत्तर का सत्र तीन वर्ष विलम्ब है। कुलपति ने कहा कि हमारे पास कर्मचारियों की भी कमी है। इसके बावजूद 24 जनवरी से पहले मेरा प्रयास है कि सारी परीक्षाएं खत्म करा कर परीक्षा फल भी दे दूं । विलंब की मजबूरियों को बताते हुए उन्होंने कहा कि 3 महीना चुनाव कार्य के चलते एवं तीन महीना कॉपी की अनुपलब्धता के चलते परीक्षाएं विलंब हो गई । छात्रों के प्रमाण पत्र समय से नहीं मिलने का जब मुद्दा उठाया गया तो उन्होंने यह आरोप परीक्षा विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों पर थोपते हुए उनकी शिथिलता को उजागर किया तथा उन्होंने कुछ नौकरी प्राप्त व्यक्तियों का सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन का मामला दिखाते हुए बताया कि सैकड़ों ऐसे मामले लंबित है।

विश्वविद्यालय के कर्मचारियों पर आरोप लगते हुए कहा कि छात्रों को जल्दी वे लोग मुझसे मिलने नहीं देते हैं। इसके बावजूद भी यदि मैं निकलता हूं और जो छात्र विश्वविद्यालय में घूमते नजर आते हैं, तो उसके कार्य को पूछ कर उसके काम को कराने का आदेश निर्गत करता हूं। परीक्षा विभाग की स्थिति यह है कि फाइल जमीन पर फेंकी पड़ी है। कार्यालय में डिग्रियों और छात्रों के चालान जमीन पर ऐसे पड़े थे कि कूड़ेदान के तरीके से दिखाई दे रहा था।

जो हक़ देगा उसी को वोट मिलेगा : वैश्य महासभा

सारण : छपरा मढौर सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा छपरा के तत्वाधान में एक विशाल वैश्य जनसभा का आयोजन रविवार को आई टी आई गांधी नगर मढ़ौरा में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पी.के.चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश गुप्ता, प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र साह उपस्थित थे। सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विरेन्द्र साह मुखिया व मंच का संचालन विष्णु गुप्ता ने किया।

सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष पी.के.चौधरी ने कहा समाज में भूमिका के वावजूद वैश्यों को राजनीतिक सहभागिता में पीछे रखा जाता है। पूरे प्रमंडल में मात्र एक विधायक वैश्य समाज से है। सबको एकजुट हो कर संघर्ष करना होगा। प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश गुप्ता ने कहा कि वैश्यों का जो सम्मान करेगा, वैश्य उसे ही मतदान करेगा । इस समाज को अनदेखी करने वाला अपने आपको अकेला पाएगा। जिला सचिव छठीलाल प्रसाद ने कहा कि आज जिले में वैश्य समाज के लोगों की आबादी 22% प्रतिशत है। लेकिन, संख्या बल के अनुसार राजनीतिक हिस्सेदारी बहुत कम है। अपने हक और अधिकार को पाने के लिए एकता की जरूरत है। जिला उपाध्यक्ष डा.हरिओम प्रसाद ने कहा कि एकता के बल पर ही राजनीतिक हिस्सेदारी की बात की जा सकती है। इसके लिए वैश्य समाज के लोगों को संगठित होकर संघर्ष करने की जरूरत है।

मीडिया से बातचीत के दौरान जिला प्रवक्ता चन्दन प्रसाद ने बताया कि सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा, छपरा में अपने समाज के लोगों को हक और अधिकार दिलाने के लिए युद्ध स्तर पर जागरूकता अभियान जिला से लेकर पंचायत स्तर तक का दौरा कर संपर्क अभियान के साथ साथ सदस्यता अभियान चलाने जा रही है। जिसकी शुरुआत मढ़ौरा प्रखंड से किया जा चुका है। जिला अध्यक्ष विरेन्द्र ने बताया कि सदस्ता अभियान के जरिए गांव से लेकर शहर तक के लोगों को संगठन से जोड़ा जाएगा। बैठक में गंगोत्री प्रसाद, शिव कुमार गुप्ता,व्रह्मदेव नारायन ज्ञानी,विघासागर विघाथी, कृष्णा साह मुखिया, गोपाल साह मुखिया, जयप्रकाश साहव व नीरज गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए अभियान

सारण : छपरा भारत स्काउट और गाइड सारण के द्वारा अंतराष्ट्रीय शांति दिवस और वर्ल्ड क्लिन अप डे के अवसर पर आयोजित हुआ। जिला संगठन आयुक्त श्री आलोक रंजन,संयुक्त जिला सचिव सुश्री मंजू वर्मा,सहायक जिला सचिव श्री उमाशंकर गिरी,कोषाध्यक्ष श्री अब्दुल गनी खां, स्काउट मास्टर श्री प्रमोद कुमार सिंह,श्री अमन राज,गाइड कैप्टन रितिका कुमारी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। सारण एकेडमी छपरा के मुख्य गेट स्थित रेलवे ढाला के पास स्तिथ कचरे की सफाई की तदोपरांत जागरूकता रैली निकाली गई जो योगिनियां कोठी होते हुए नगरपालिका चौक छपरा पर समाप्त हुई।इस अवसर पर स्काउट ने पॉलीथिन उपयोग से होने वाली समस्या पर लोगो को स्लोगन,बैनर के माध्यम से जागरूक किया ।स्काउट ने “छीन रहा है जीवन हमारा ये प्लास्टिक हत्यारा,स्काउट गाइड ने ठाना है। पॉलीथिन मुक्त भारत बनाना है,पॉलीथिन है पृथ्वी का भक्षक इससे मुक्त कर बनो पृथ्वी का रक्षक,पॉलीथिन हटाओ पर्यावरण बचाओ, जो प्लास्टिक का उपयोग नही छोड़ेगा,वह जल्दी दुनिया को छोड़ेगा,आओ मिलकर अलख जगाए, पॉलीथिन को घर घर से भगाए,पर्यावरण को बचना है पॉलीथिन को जड़ से मिटाना है। ।इस कार्यक्रम के सफल संचालन में राष्ट्रपति स्काउट,अंकित श्रीवास्तव,अभिमन्यु कुमार,राज्य पुरस्कार स्काउट,विकास कुमार ने अहम भूमिका निभाई।कार्यक्रम में 40 स्काउट ने भाग लिया।इस कार्यक्रम के सफल संचालन पर मुख्य जिला आयुक्त श्री हरेंद्र प्रसाद सिंह से सराहना की .

जिला वैश्य महासभा का हुआ गठन

सारण : छपरा सारण जिला वैश्य महासभा की बैठक ब्याहुत धर्मशाला कश्मीरी हाता में शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त की अध्यक्षता में हुई। बैठक में महासचिव श्याम बिहारी अग्रवाल ने सारण जिला वैश्य महासभा के पदाधिकारियों की घोषणा की । मुख्य संरक्षक छपरा विधायक डाॅक्टर सी एन गुप्ता को बनाया गया हैं। लक्ष्मी नारायण प्रसाद अधिवक्ता, राजेन्द्र प्रसाद, अश्विनी प्रसाद, प्रोफेसर सिया शरण प्रसाद,जगदीश प्रसाद गुप्ता, अनन्त प्रसाद, सत्यनारायण ब्याहुत, प्रोफेसर पी सी गुप्ता, प्रोफेसर जगदीश प्रसाद, शिवजी प्रसाद, कामेश्वर प्रसाद, गिरधर प्रसाद तथा रामेश्वर ठाकुर को संरक्षक बनाया गया हैं। बैधनाथ प्रसाद गुप्ता, ओमप्रकाश स्वर्णकार, प्रभु जी अग्रहरि, योगेन्द्र प्रसाद, बिजय ब्याहुत को उपाध्यक्ष बनाया गया हैं। अंकेक्षक संजय आर्या को बनाया गया। प्रदीप कुमार अधिवक्ता तथा योगेश कुमार गुप्ता अधिवक्ता को कानुनी सलाहकार नियुक्त किया गया हैं। राजेश फैशन, अजय कुमार, सत्यनारायण प्रसाद तथा दिलीप चौरसिया को संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी दी गई हैं। कोषाध्यक्ष राजु ब्याहुत को बनाया गया हैं। अरूण कुमार रौनियार, राजेश नाथ प्रसाद, मनोज कुमार गुप्ता, अनिल भारती, डाॅक्टर संतोष शर्मा तथा मनोज कुमार जैन को संगठन सचिव मनोनीत किया गया हैं। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने उपरोक्त्त मनोनयन का सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया। महासचिव श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि सारण जिला वैश्य महासभा का अगली बैठक में और विस्तार किया जाएगा।

 

फुटबॉल संघ को मिला नया अध्यक्ष

सारण : छपरा जिला मुख्यालय स्थित माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में जिला फुटबॉल संघ का संगठनात्मक चुनाव कमेटी के सदस्यों की द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक व अधिकारियों के देखरेख में कराया गया। जहां सर्वसम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष पद पर अवधेश वर्षा व महासचिव पद पर उचित राय तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए सत्य प्रकाश यादव निर्वाचित चुनाव डॉ एस के वर्मा ने चुनाव के बाद अपने संबोधन में जिला तथा राज्य के खिलाड़ियों के हित में कार्य करने का निवेदन किया। वहीँ इस अवसर पर नागेंद्र प्रसाद, डॉक्टर सुरेश प्रसाद सिंह, रामप्रीत राउत , नवीन भूषण, चंदेश्वर राय सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

रैली को सफल बनाने को लेकर बैठक

सारण : छपरा जिले के नगर प्रखंड में सारण जिला भूमिहार ब्राहमण एकता मंच के बैनर तले नगरा प्रखंड प्रभारी के आवास पर जिला अध्यक्ष राजेश सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक की गई। जहां विस्तृत चर्चा के बाद संगठन विस्तार को लेकर 7 नवंबर 2019 को गांधी मैदान में होने वाली रैली पर विशेष चर्चा करते हुए, रैली को सफल बनाने तथा राज्य भर से संगठन के सदस्यों को सम्मेलन में आने का निवेदन किया गया। जबकि, इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिहार प्रदेश संयुक्त सचिव झूना सिंह, शशि कुमार, राजीव सिंह, अभय शर्मा, अमरजीत सिंह, दिनेश पांडे, राकेश सिंह, रवी शंकर, प्रभास शंकर, अजीत कुमार व दिलीप सिह सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नगर निगम द्वारा अवैध वसूली के खिलाफ खोला मोर्चा

सारण : छपरा शहर के मुख्य बाजार मंडी सरकारी बाजार में छोटे दुकानदारों से लगातार दबाव देकर अवैध पैसा वसूलने को लेकर दुकानदारों ने बगावत शुरू कर दिया। नगर निगम के टैक्स के नाम पर नंद किशोर जायसवाल के द्वारा वसूले जा रहे रंगदारी को देने से इनकार किया। बताया जाता है कि मंडी में आने वाली गाड़ियों से ₹20 से लेकर ₹200 तक की वसूली की जाती है। जो कि गलत है पूर्व में हुए सरकारी बाजार के टेंडर का अवधि 31 मार्च को खत्म होने के बाद भी यह वसूली की जा रही है। जिसको लेकर वार्ड पति सुल्तान इदरीश, दीपक कुमार, मिथिलेश कुमार, मुरारी प्रसाद, रवि कुमार, राजा कुमार, नंदकिशोर प्रसाद, विजय प्रकाश, अमर सिंह, कमल कुमार व उन्नाव प्रसाद सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय दुकानदारों ने अवैध वसूली को लेकर प्रदर्शन किया।

प्रशासन के खिलाफ बाढ़ पीड़ितों का आक्रोश

सारण : छपरा गंगा नदी में बाढ़ की बढ़ते प्रकोप से सदर प्रखंड के छपरा डोरीगंज एनएच 19 पर पानी चढ़ गया। वहीं शहर में नालों के माध्यम से तथा सड़क पार कर दहियावां उमा नगर मंदिर के समीप सहित कई जगहों से लगातार शहर में बाढ़ का पानी बढ़ता जा रहा है। जिसको लेकर शहर के निचले इलाकों में लोगों का जीना दुर्लभ हो गया है। प्रशासन की तरफ से अब तक कोई व्यवस्था नहीं किये जाने को लेकर पीड़ित लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।

गैस कंटेनर पुल तोड़कर पानी में गिरा

सारण : छपरा गरखा थाना क्षेत्र के पजभिडीया गांव के समीप लोहिया पुल पार करते समय गैस कंटेनर निर्माणाधीन पुल के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर नीचे पलट गया। जहां, आसपास के लोगों व राहगीरों के मदद से ड्राइवर को किसी तरह बचाया गया। बताया जाता है कि आरा से चलकर कंटेनर गढ़ गैस एजेंसी जा रहा था। इसी बीच यह दुर्घटना हो गई, जहां मौके पर गैस एजेंसी के मालिक तथा अन्य सहयोगियों की मदद से गैस कंटेनर को निकाला जा रहा है तथा ड्राइवर का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।

जाप के छात्र इकाई का गठन

सारण : रविवार को जन अधिकार छत्र परिषद की बैठक शिशु पार्क मे सम्पन हुआ। बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय अध्यक्ष पवन गुप्ता ने किया । इस मौके पर छात्र प्रदेश महासचिव सह सारण प्रमण्डल प्रभारी अरविन्द यादव उपस्थित थे। अरविंद ने कहा कि आज जिस प्रकार से जन अधिकार छात्र परिषद पूरे बिहार मे बढ रहा है, आने वाले दिनों मे जन अधिकार छात्र परिषद बिहार मे मजबूती के साथ सबसे बड़ा संगठन होगा। इसके साथ ही 21 सदस्यीय कमिटी का गठान पुनः किया गया। जिसमे, प्रधान महासचिव अनील कुमार यादव, उपाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा, आनंद यादव, लडडू यादव, मुकेश पटेल विश्वविद्यालय, छात्रा प्रमुख खुशबू कुमारी, महासचिव पिन्टू कुमार यादव, संजीव कुमार रंजन सह प्रवक्ता, नितेश राठौर,सचिव नमन पाण्डेय, ओमप्रकाश प्रसाद, संतोष कुशवाहा, रवि राज, प्रेमचंद कुमार, विकास कुमार, अमित कुमार यादव समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ममता का फूंका पुतला

सारण : छपरा अखिल भारतीय विधार्थी परिषद्, छपरा नगर इकाई द्वारा अभाविप के स्थानीय कार्यालय से चलकर नारे लगाते हुए शहर के थाना चौक होते हुए नगरपालिका चौक पर बंगाल सरकार ममता बनर्जी का पुतला दहन कर विरोध दर्ज किया। ज्ञात हो कि बंगाल के जाधवपुर विशवविद्यालय में पूर्व से आयोजित अभाविप के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री व बंगाल के सांसद बाबुल सुप्रीयो के आने पर लेफ्ट युनिटी व टीएमसी के कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध किया गया। उन्हें कई घंटों तक बंधक बना कर रखा गया था। राज्यपाल को उनकी सुरक्षा के लिए आना पड़ा था।

जलजमाव की समस्या को लेकर सड़क पर उतरे लोग

सारण : छपरा शहर के प्रभुनाथ नगर व शक्ति नगर मोहल्ले मे जलजमाव के निकासी की समस्या को लेकर मोहल्ला वासियों के द्वारा स्थानीय विधायक, सांसद, जिला प्रशासन से गुहार लगाने के बाद मदद नहीं मिलने के कारण लोग सड़क पर उतरे। जिसमें, मोहल्ला वासियों के द्वारा सड़क जाम कर प्रदर्शन किया गया। जिसके बाद भी जनप्रतिनिधि और प्रशासन के द्वारा ना कोई ठोस पहल नहीं होने पर नाराज मोहल्ला वासियों ने सुबह शहर निकासी व एंट्री के मुख्य द्वार साढा ढाला ओवर ब्रिज के पास आग लगी कर सड़क जाम कर दिया। इसके बाद भी कई घंटों तक जाम को लेकर शासन के द्वारा कोई पहल नहीं किया गया। जहां स्कूली बच्चे, राहगीर तथा छोट -बड़े कार्यालयों के अधिकारी फंसे रहे।