मतदान केन्द्रों पर बनाया जायेगा तम्बाकू मुक्तक्षेत्र
नवादा : बिहार विधान सभा चुनाव 2020 को ध्यान में रखते हुए राज्य के सभी मतदान केन्द्रों को तम्बाकू मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी मतदान केन्द्रों के बाहर इस संबंध में दिवार लेखन या बोर्ड लगाया जायेगा।
राज्य स्वास्थ्य समिति के प्रधान सचिव, के द्वारा पहले ही राज्य तम्बाकू नियंत्रण समन्वय समिति (एसटीसीसी) की बैठक में निर्णय लेकर सभी सरकारी कार्यालयों तथा सभी शैक्षणिक संस्थानों को ’’तम्बाकूमुक्त’’ घोषित किया गया है। विधान सभा चुनाव में भी तम्बाकू से होनेवाले नुकसान को ध्यान में रखते हुए सभी मतदान केन्द्रों को तम्बाकूमुक्त क्षेत्र घोषित कर दिया गया है।
गौरतलव हो कि ग्लोबल एडल्ट सर्वे-02के आंकड़ों के अनुसार बिहार में 25.9 प्रतिशत लोग किसी न किसी रूप में तम्बाकू का सेवन करते हैं। बिहार में तम्बाकू सेवन करने वालों की संख्या करीब 1.9 करोड़ है। जिसमें से लगभग 1.7 करोड़ लोग चवाने वाले तम्बाकू का सेवन करते हैं। तम्बाकू का सेवन मुंह के कैंसर का प्रमुख कारण है।
मोहनपुर थानाध्यक्ष ने चस्पाया इश्तिहार, दो दिन बाद होगी कुर्की
नवादा : गया जिला मोहनपुर थाना के एक अधिकारी ने सिरदला पुलिस के सहयोग से बुधवार को थाना क्षेत्र के सरजू डीह गांव निवासी बाबूलाल यादव के घर इस्तिहार नोटिस घर के दीवार पर चस्पाया है। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि मोहनपुर थाना में एस सी / एस टी ऐक्ट के तहत 019 में दर्ज प्राथमिकी में बाबूलाल यादव समेत तीन लोग नामजद थे। जिसमें अखिलेश कुमार यादव के द्वारा अबतक न्यायालय नहीं पहुंचा है और न पुलिस उन्हें गिरफ्तार कार सकी है। ऐसे में गया न्यायालय के द्वारा लंबित कांड मोहनपुर थाना के लिए आरोपी के घर इस्तिहार के बाद कुर्की जप्ती की कार्य वाई करने का आदेश निर्गत किया गया है। जिसके आलोक में बुधवार को सिरदला पुलिस के सहयोग से इस्तिहार चस्पाया गया है।
उक्त जानकारी थानाध्यक्ष ने दी है।
टैंकलाॅरी ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत दो जख्मी, पथ जाम
नवादा : राजमार्ग संख्या 31पर रजौली थाना क्षेत्र के कलाली मोङ के पास मोटरसाइकिल सवार को टैंकलाॅरी द्वारा पीछे से टक्कर मारने से एक महिला की मौत घटनास्थल पर हो गयी जबकि दो जख्मी हो गए । जख्मी को ईलाज के लिये अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है । घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पथ को जाम कर दिया । बाद में अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम को वापस लिया गया ।
बताया जाता है कि सिरदला प्रखंड क्षेत्र के ढाव गांव के रामलखन पंडित अपनी पत्नी शोभा देवी का इलाज कराने गांव की 50 वर्षीय महिला गौरी देवी पति स्व गुलाबी प्रसाद यादव के साथ मोटरसाइकिल से आ रहे थे। कलाली मोङ के पास नवादा से रजौली की ओर जा रही टैंकलाॅरी ने पीछे से टक्कर मारने से गौरी की मौत घटना स्थल पर हो गयी जबकि दो जख्मी हो गए । जख्मी को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पथ को जाम कर दिया ।
बीडीओ प्रेम सागर मिश्रा ने बताया कि समझाने बूझाने के बाद जाम को वापस लिया गया । थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है । चालक वाहन लेकर फरार हो ने में सफल रहा ।
558 लीटर केन बियर व 90 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ पांच धंधेबाज गिरफ्तार, वाहन जब्त
नवादा : जिले की अकबरपुर पुलिस ने थाना मोङ पांती के पास छापामारी कर झारखंड राज्य के बासोडीह से दो वाहनों से लाये जा रहे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब व बियर के साथ पांच धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है । इस क्रम में वाहन को जब्त किया है । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करआरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।
थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि देर शाम गुप्त सूचना मिली कि झारखंड राज्य के बासोडीह से गोविन्दपुर के रास्ते अकबरपुर की ओर दो वाहनों से शराब की बङी खेप ले जायी जा रही है । सूचना के आलोक में अनि अजय कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया । थाना के पास पांती में जाल बिछाया गया । लगातार तेज रफ्तार से आ रही दो वाहनों पर नजर पङते ही सतर्क अधिकारी व पुलिस के जवानों ने पांती ठोकर के पास दोनों वाहनों को रोकने में सफलता प्राप्त की । इस क्रम में वाहन पर सवार कुछ लोगों ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस के जवानों ने धर दबोचा।
इस क्रम में टाटा सूमो गोल्ड नम्बर बी आर 02 डब्लु 6753 व स्कार्पियो नम्बर बी आर 02 पी ए 3726 की जांच आरंभ की ।जांच के क्रम में दोनों वाहनों से 468 लीटर केन बियर व 90 लीटर इम्पिरीयल ब्लू अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।
शराब की बङी खेप बरामद होते ही वाहन पर सवार धंधेबाजों प्रिंस कुमार पिता सदानंद सिंह गांव मरचोय थाना सतगांवा झारखंड व राकेश कुमार पिता वीरेन्द्र सिंह गांव मरचोय थाना सतगांवा झारखंड व विक्रम कुमार पिता लखन सिंह, महेन्द्र कुमार पिता नन्दलाल शर्मा व अभिषेक कुमार पिता पप्पु सिंह गांव बलिया बुजुर्ग, अकबरपुर को गिरफ्तार कर दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
निर्विरोध उप प्रमुख निर्वाचित हुई रेखा
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड उप प्रमुख पद के लिये कराये गये चुनाव में रेखा देवी को निर्विरोध उप प्रमुख निर्वाचित घोषित किया गया । निर्वाचन के तत्काल बाद उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी।
रजौली एसडीओ चन्द्रशेखर आजाद की अध्यक्षता में आयोजित चुनाव में प्रमुख रिंकू देवी समेत कुल ग्यारह पंचायत समिति सदस्यों ने भाग लिया । उप प्रमुख पद के लिये रेखा देवी की ओर एकमात्र नामांकन दाखिल कराया गया । जांच में नामांकन पत्र के सही पाये जाने के बाद एकमात्र प्रत्याशी रहने के कारण उन्हें निर्विरोध उप प्रमुख निर्वाचित घोषित किया गया।
बता दें इसके पूर्व उप प्रमुख पद पर माधोपुर की पुनिया देवी निर्वाचित हुई थी। अचानक उनकी मौत होने से पद रिक्त था। चुनाव आयोग के आदेश के आलोक में चुनाव संपन्न कराया गया । रेखा के उप प्रमुख पद पर निर्वाचित होने पर प्रमुख रिंकू देवी समेत मुखिया अफरोजा खातुन समेत सभी सदस्यों ने बधाई दी है ।
रालोसपा को झटका, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मो कामरान ने थामा राजद का दामन
नवादा : रालोसपा को प्रदेश के साथ ही नवादा में बङा झटका लगा है । युवा रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार प्रदेश रालोसपा के कार्यकारी अध्यक्ष मो कामरान ने मंगलवार को पटना में राजद का दामन थाम लिया । ऐसे में नवादा में रालोसपा का मजबूत स्तंभ काफी कमजोर हुआ है तो राजद को मजबूती मिली है ।
बिहार विधानसभा चुनाव के पूर्व रालोसपा को छोड़ राजद का दामन थामना लोगों को समझ नहीं आ रहा है । फिलहाल रालोसपा महागठबंधन का घटक है । बावजूद मो कामरान का ऐन वक्त पर दल को छोड़कर जाना नवादा के लोगों को समझ नहीं आ रहा है । वैसे वे गोविन्दपुर विधानसभा से चुनाव लङने की जोरदार तैयारी में लगे हैं ।
अभी तक महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट का बंटवारा नहीं हो सका है । ऐसे में महागठबंधन में कहां से कौन दल चुनाव लङेगा स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है । बहरहाल कामरान के रालोसपा छोङ राजद का दामन थामने से दल को बङा झटका लगा है ।
पिता की हत्या का बदला लेने के लिए 7 साल की उम्र में ही नक्सली बन गया था सोनू
- प्रद्युम्न शर्मा के दस्ते में एके-47 जैसे खतरनाक हथियार लेकर चलता था सोनू
- 7 वर्ष की उम्र में ही नक्सली संगठन में हो गया था शामिल
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के हरदिया पंचायत की कुंभियातरी गांव के हार्डकोर नक्सली सोनू भुइयां का नक्सली संगठन में जुड़ाव सात बरस की उम्र में ही हो गया था।
मासूम सोनू गांव की गलियों में खेल-कूदकर समय काटता था। उसी वक्त अचानक उसके जीवन में अंधेरा छाया। उसके पिता कृष्णा भुईयां की हत्या गांव के ही इंद्रदेव मांझी ने गला काटकर कर दिया। पिता की मौत के बाद सोनू इस क्षेत्र में सक्रिय नक्सलियों के संपर्क में चला गया। मकसद था, पिता की हत्या का बदला लेना। पढ़ाई की उम्र में कलम की जगह बंदूक तो उसने थाम लिया लेकिन उसका मकसद पूरा नहीं हो सका।
सोनू ने बताया कि व वर्षों तक नक्सली संगठन में रहा और संगठन के प्रमुख कमांडर प्रद्युमन शर्मा का काफी करीब रहा। दस्ता में हमेशा प्रद्युमन के साथ चलता था। यहां तक ही नहीं वह एके-47 जैसे खतरनाक हथियार लेकर जंगल में भ्रमण करता था।
सोनू ने बताया कि उसे हथियार चलाने, पुलिस से लड़ने और पुलिस से लड़कर बचने को लेकर प्रशिक्षण नक्सली कमांडर प्रद्युमन ने उसे दिया था। प्रद्युमन ने उसे नक्सली संगठन के बारे में भी विस्तार से बताया और हथियार को कैसे चलाना है, कैसे साफ करना है, इन सब की जानकारी दिया था। रजौली के जंगल से वह पैदल बूढ़ा पहाड़ (छत्तीसगढ़) तक प्रद्युमन के साथ पहुंच गया था, जहां नक्सलियों का हजारों की संख्या में जमावड़ा था।
वहां बड़ी बैठक हो रही थी। वहां से लौटने के बाद उसने संगठन में अपने पिता के हत्यारों को सजा देने की बात को रखा जिसके बाद उसकी बात को टालमटोल किया गया।
प्रद्युमन ने उसे खून खराबा नहीं करने को कहा तो नाराज होकर नक्सली दामन छोड़ दिया। सोनू ने कहा कि पिता की हत्या का बदला नहीं लेने दिया गया, इसीलिए संगठन से अलग हो गया था। उसने कहा कि अब उसके ऊपर जिम्मेवारी एक छोटे भाई और वहन की है ।
छह माह से सेंट्रल बैंक का एटीएम बंद , उपभोक्ता परेशान
- शहर में सेंट्रल बैंक का है तीन एटीएम
नवादा : सेंट्रल बैंक की ओर से उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए शहर में तीन एटीएम लगाया है। लेकिन छह माह से बैंक का तीनों एटीएम बंद पडा़ है। इसके कारण उपभोक्ताओं को रूपये की निकासी करने में काफी परेशानी हो रही है।
बता दें कि सेंट्रल बैंक की ओर से शहर के विजय बाजार, केएलएस कॉलेज व ओढ़नपुर में एटीएम लगाया गया था। 12 फरवरी 2020 को विजय बाजार स्थित लगे एटीएम को चोरों ने तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
इसके बाद बैंक के उच्च अधिकारी के निर्देश पर 13 फरवरी से एटीएम को बंद कर दिया गया। जो आज तक बंद पड़ा है। इसके अलावा अन्य एटीएम को भी बंद कर दिया गया था। एटीएम के बंद रहने से उपभोक्ताओं को रूपये की निकासी करने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
रूपये की निकासी करने पहुंचे उपभोक्ता नीरज कुमार समेत कई लोगों ने बताया कि सेंट्रल बैंक में मेरा खाता है। साथ ही एटीएम भी है। लेकिन कई दिनों से रुपये की निकासी के लिए एटीएम का चक्कर लगा रहा हूं। दूसरे बैंक के एटीएम से रूपये की निकासी करने में चार्ज देना पड़ता है। इस संबंध में सेंट्रल बैंक के प्रभारी मैनेजर हेमंतोष सरकार ने बताया कि एटीएम खराब रहने के कारण बंद पड़ा है। एटीएम खराब रहने की सूचना वरीय अधिकारी को दी गई है। सभी एटीएम को जल्द चालू कराया जाएगा। साथ ही उपभोक्ताओं की समस्या को दूर किया जाएगा।
पुलिसकर्मियों के लिए मुसीबत बना थाने का खटारा जीप
- धक्का देने के बाद काफी मुश्किल से चालू होता है धमौल थाने की जीप
नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रखंड क्षेत्र के धमौल ओपी में मौजूद पुलिस का वाहन की जर्जरता से पुलिस वालों को काफी परेशानी होती है। स्थिति यह होती है कि विषम परिस्थिति में पुलिस वाले भगवान के नाम के सहारे ही यात्रा करते हैं। अगर वाहन की यही स्थिति है तो अति संवेदनशील इस क्षेत्र की सुरक्षा भगवान भरोसे है। पुलिस वालों की माने तो गाड़ी की स्थिति इतनी बद से बदतर हो गई है कि कहां बंद हो जाएगा? यह का पाना मुश्किल है।
रात्रि धमौल मुख्य बाजार के आर्य समाज मंदिर के समीप थाने की जीप खराब हो गई। बस फिर क्या, सवार पुलिसकर्मी काफी मशक्कत के बाद जीप की मरम्मत कर पाए। जानकारों की माने तो कुछ साल पूर्व भी बेलखुंडा पंचायत के अटारी गांव में मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव आए हुए थे। उस समय भी गाड़ी खराब हो जाने के कारण धक्का देकर चालू किया गया था।
विदित हो कि आवागमन के उद्देश्य धमौल ओपी को दो जीप मुहैया कराया गया है। वर्तमान समय में दोनों जीपो की स्थिति जर्जर हो चुकी है। जब कभी गंभीर स्थिति में पुलिस वालों को जाना होता है, यह कहते हुए चल धन्नो, ये मेरी इज्जत का सवाल है। पुलिस वाले वाहन को धक्का देकर चालू करते हैं।
कुछ माह पूर्व ही विधानसभा चुनाव की घंटी बज चुकी है। पुलिस जीप का यही हाल रहा तो विधानसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था कैसे संपन्न किया जाएगा? यह विचारणीय प्रश्न है।
धमौल ओपी प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि काफी पुरानी हो जाने के कारण गाड़ी का यह हाल है, इसकी सूचना जिले के वरीय अधिकारी को भेज दिया गया है।
कोरोना से बचाव को रेल कर्मचारियों के बीच कीट वितरित
- केजी सेक्शन के कल्याण निरीक्षक ने कीट बैग का किया वितरण
नवादा : केजी रेलखंड के नवादा स्टेशन कार्यालय में केजी सेक्शन के कल्याण निरीक्षक अब्दुल कलाम द्वारा मंगलवार को कोरोना से बचाव के लिए रेलवे कर्मचारियों के बीच कीट का वितरण किया गया। साथ ही मास्क व सैनिटाइजर आदि उपलब्ध कराया गया।
इस दौरान दानापुर मंडल के कार्मिक पदाधिकारी सह कर्मचारी यूनियन के पीएनएम प्रभारी संजय मंडल व निरीक्षक ने कर्मचारियों के बीच कीट बैग वितरित किया। दानापुर मंडल के कार्मिक पदाधिकारी ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए कर्मचारियों को सावधानी बरतना जरूरी है। कार्य अवधि में सभी कर्मचारी मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग अवश्य करें। ड्यूटी पूरा करने के बाद अनावश्यक भीड़-भाड़ वाले स्थान पर नहीं जाएं।
वहीं रेलवे कर्मचरी यूनियन नवादा के अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद, राकेश रंजन, आईडी चौधरी व एके सुमन द्वारा नवादा के कर्मचारियों के बीच कीट बैग वितरण किया गया। यूनियन के अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए नवादा-गया सेक्शन के सभी कर्मचारियों को कीट बैग उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने सभी कर्मचारियों से ड्यूटी अवधि में मास्क का उपयोग सुनिश्चित करने की अपील की है ।
चुनाव को लेकर सभी तैयारियां दो दिनों में पूरा करने का निर्देश
- चुनावी तैयारी को ले आरओ, एआरओ तथा सेक्टर अधिकारियों संग डीएम ने किया बैठक
नवादा : जिलाधिकारी यशपाल मीना वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखंडों के अधिकारियों तथा सेक्टर पदाधिकारियो संग बैठक कर चुनावी तैयारी की समीक्षा किया।
बीके साहू इंटर विद्यालय के दिनकर सभागार में आयोजित बैठक में वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र के पकरीबरावां, काशीचक व वारिसलीगंज प्रखंडों के सहायक निर्वाची पदाधिकारी बने सीओ और बीडीओ के अलावा सेक्टर अधिकारियों को निर्देशित करते हुए डीएम ने कहा कि सभी नियुक्त सेक्टर अधिकारी अपने अपने क्षेत्र के बूथों को भौतिक रूप से दो दिनों के भीतर जानकारी लेकर बूथों पर मौजूद मतदाता सुविधा, विद्युत कनेक्शन तथा आवागमन की सुविधा संबंधी सारी तैयारियां पूरी कर लेने का निर्देश दिया। साथ ही कहा गया कि सेक्टर अधिकारी अपने बूथों का नजरिया नक्शा भी बनाकर एआरओ के पास आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले जमा करना सुनिश्चित करें।
डीएम ने कहा कि बूथों तक जाने वाला रास्ता की पहचान पहले कर लेनी है। साथ ही संवेदनशील बूथों के बारे में देखना है कि कौन से लोग बूथ को डिस्टर्ब कर सकते हैं। उसपर पैनी नजर रखनी है।
मौके पर क्रिटिकल बूथ को सरल ढंग से समझाते हुए कहा कि पिछले चुनाव में जिस बूथ पर 75 फीसदी मतदान हुआ हो और किसी खास प्रत्याशी के पक्ष में 90 फीसदी वोट मिला हो उस बूथ पर विशेष न•ार रखना है। इस दौरान सीयू, बीयू तथा बीबी पैट के बारे में विस्तार से जानकारी देने के बाद अधिकारियों से पूछताछ किया।
बैठक में वारिसलीगंज विस के निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता नवादा सदर मो. मुस्तकीम, वारिसलीगंज सीओ सह एआरओ उदय प्रसाद, एमओ अजित कुमार, पीएचसी प्रभारी डॉ. आरती अर्चना, डॉ. रामकुमार समेत तीनो प्रखंडों के बीडीओ और सीओ उपस्थित थे। विस क्षेत्र में कुल 47 सेक्टर बनाया गया है।
सीओ उदय प्रसाद ने बताया कि बैठक में एक दर्जन सेक्टर मजिस्ट्रेट अनुपस्थित रहे। जिन्हें जिलाधिकारी के निर्देश पर स्पष्टीकरण की मांग किया गया। बताया गया कि वारिसलीगंज प्रखंड में कुल 218 बूथ हैं, जिसपर मतदानकर्मियों एवं मतदाताओं की सभी सुविधाओं की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया। डीएम ने एआरओ से कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों का अनुपालन शत प्रतिशत करवाने को कहा गया। निर्देश दिया गया कि कोई भी कर्मी या मतदाता बिना मास्क के बूथ पर नहीं रहेंगे। साथ ही आयोग के अन्य निर्देशो के पालन पर विस्तार से चर्चा किया गया।
26 सितंबर को लगेगा नियोजन मेला
नवादा : निदेशक, नियोजन एवं प्रशिक्षण, बिहार, पटना, उप निदेशक(नियोजन), मगध प्रमंडल, गया एवं सहायक निदेशक (नियोजन), अवर प्रादेशिक नियोजनालय, गया के निर्देशानुसार जिला नियोजनालय, नवादा द्वारा दिनांक 26.09.2020 को एडवान्टेज प्राइवेट लिमिटेड, तामिलनाडु के द्वारा बेरोजगारयुवक/युवतियां एवं प्रणाली श्रमिकों के लिए डी0आर0सी0सी0, नवादा(बुधौल बस स्टैंड के पीछे) के प्रांगण में 11ः00 बजे पूर्वा0 से जांचकैम्प का आयोजन किया जायेगा।
कम्पनी का नाम : एडवांटेज प्राइवेट लिमिटेड,
पद का नाम :
अप्रेंटिस ट्रेनिंग (एन0ए0पी0एस0) टेक्सटाइलसेक्टर-मशीन ऑपरेटर, रिक्त पद :- 100, योग्यता : 5 वीं पास से 12 वीं पास,उम्र : 18-45 वर्ष, वेतन : 6000-7500 रू0 प्रतिमाह(आवास-निःशुल्क) 6 माह तक उसके बाद (ट्रान्सपोर्टेशन फी)7500-9000इच्छुक आवेदक, बेरोजगार युवक/युवतियां एवं प्रवासी श्रमिक अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं आधार की छाया प्रति तथा रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ मास्क पहनकर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए चयनस्थल पर आकर इस नियोजन का लाभ उठा सकते हैं।