23 सितंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

मनाई गई भोला पासवान शास्त्री की 105वीं जयंती

नवादा :  बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री की 105वीं जयंती समारोह नवादा के नगर भवन में मनाया गया। उद्घाटन बिहार सरकार के सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री नीरज कुमार ने किया।

जयंती समारोह में आए मंत्री ने संवाददाताओं के सवाल गिरिराज सिंह के द्वारा बेगूसराय के साथ सौतेला व्यवहार किए जाने की बात पर कहा कि आरोपियों क़ो आरोप लगाने का अधिकार है। नीतीश कुमार के बारे में देश ही नहीं दुनिया लोहा मानती है। आपदा से निबटने के लिए देश में कहीं भी व्यवस्था नहीं है। तत्काल आपदा से राहत देने की पहल बिहार में चल रहा है। कुछ ही दिन पूर्व 3 लाख कोशी पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत राशि दी गयी। बेगूसराय प्रशासन मुस्तैद और सक्षम है आपदा से निबटने के लिए। वैसे हर कोई जानता है चन्द्रमा पर किचङ उछालने से वह गंदा नहीं होता बल्कि उसमें और निखार आता है।

swatva

उन्होंने कहा बिहार में शराबबंदी एक सार्थक औऱ जनहितकारी पहल है। उन्होंने यह भी कहा कि महात्मा गांधी की इच्छा थी कि पुरे देश में शराबबंदी हो। बिहार राज्य सरकार टॉल फ्री नम्बर जारी किया है कि होम डेलिभरी हो तो जानकारी दे कार्यवाही होगी और जानकारी देने वाले कि पहचान भी गुप्त रखी जायेगी।

एमओ की कार्यशैली को भाकपा माले करेगी आन्दोलन

नवादा : जिले के नारदीगंज में जन विरतण प्रणाली की सिस्टम व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एहसान कादरी के खिलाफ आम जनता व भाकपा माले पार्टी के जिला अध्यक्ष  सावित्री देवी ने  नवादा विधायक कौशल यादव के बाद उनके खिलाफ जन आंदोलन की आवाज बुलंद की है।

मीडिया से मुखातिव होते हुए कहा कि नारदीगंज एमओ एहसान कादरी की मनमानी से आम जनता त्रस्त है । खुद उन्होने नवादा डीएम से  नारदीगंज की शिकायत की गुहार लगाई है।

आरोप लगाते हुए कहा की नारदीगंज में गरीबो का अनाज बिचैलियों नारदीगंज एमओ  व डीलर किंग पिंग की मिलीभगत से  कालाबाजरी की भेंट चढ़ती है।एमओ नारदीगंज खुद इस कालावाजरी में संतीलप्त है।

भाकपा माले के जिला अध्यक्ष सावित्री देवी ने नवादा डीएम कौशल कुमार, सदर एसडीएम अनु कुमार को आवेदन दे गरीबो के मुंह के निवाला छीनने बाले डीलर व एमओ पर कार्रवाई करने की मांग की है। नही तो 25 सितंवर से घेरा डालो डेरा डालो का अनिश्चितकाल  कार्यक्रम आयोजित करने की चेतावनी दी है ।

अपने संस्कारों से हम फिर से कोई गाँधी पैदा करें : डॉ. गोपाल निर्दोष

नवादा : नवादा सदर प्रखंड क्षेत्र के बेरमी, ददौर, समाय, सिसवाँ, सिकंदरपुर, ओढ़नपुर, अभ्यास एवं पारनवादा के प्रत्येक प्रारंभिक एवं मध्य विद्यालयों के शिक्षकों को संकुल स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण  कार्यशाला आयोजित की गयी। कार्यशाला का आरंभ रघुपति राघव राजा राम भजन से किया गया।

इस दौरान प्रशिक्षक कंचन कुमारी ने बताया कि हमारे अपने अंदर कई शत्रु हैं जो हमसे पापकर्म करवाते हैं तथा उन्हें हम गाँधीजी के द्वारा निर्दिष्ट एकादश व्रत से नष्ट कर सकते हैं।

इस कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर डॉ. गोपाल प्रसाद ‘निर्दोष’ ने गाँधी कथावाचन की उपादेयता पर प्रकाश डाला तथा उन्होंने बताया कि अपने संस्कारों से हम फिर से कोई गाँधी पैदा करें। इसके साथ ही डॉ. गोपाल निर्दोष ने वर्तमान परिदृश्य में गाँधी की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए उनके मोहन से महात्मा बनने की संघर्षगाथा को अपने स्वर में ऑडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से किस्सागोई के रूप में प्रस्तुत की, जिसका प्रशिक्षु शिक्षकों ने भरपूर तालियों से स्वागत किया।

पहले दिन की कार्यशाला के दौरान प्रशिक्षु शिक्षकों ने भी अपने-अपने विचार साझा किए जबकि अपने शत्रुओं एवं अपने द्वारा पूरे किए गए व चूके हुए अपने प्रण के बारे में भी उन्होंने बताया।

प्रथम दिवस की कार्यशाला  समापन के अवसर प्रशिक्षु शिक्षक पंकज कुमार ने बताया कि गाँधीजी व्यक्ति से अधिक एक विचार थे। प्रीति कुमारी, निकिता कुमारी, मीर ज़की, निभात कुमार, विनय कुमार आदि के द्वारा भी अपने-अपने विचार रखे गये।

ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन ने नवादा में किया संगठन विस्तार

नवादा : भारत क़े सबसे बड़ी पत्रकार यूनियन ‘ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन’ नवादा कोर कमिटी की बैठक रविवार को नवादा स्थित सूचना जनसंपर्क कार्यालय कन्वेंशन हॉल में संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता वरीय पत्रकार एवं मगध की आवाज क़े संपादक राजेंद्र पांडेय ने किया। जबकि मंच का संचालन संगठन क़े जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने किया। कार्यक्रम क़े मुख्य अतिथि आईरा क़े प्रदेश महासचिव व प्राईम न्यूज़ क़े बिहार हेड नीरव समदर्शी थे एवं कमिटी विस्तार को लेकर पूर्व वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र पथिक को चुनाव प्रभारी मनोनित थे।

इसके पूर्व ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन क़े कमिटी विस्तार में जहां सुनील कुमार को प्रदेश की ओर से जिलाध्यक्ष मनोनित किया गया था।

नवादा में वरिष्ठ पत्रकार सन्मार्ग जिला ब्यूरो सुरेश राय जी एवं नवविहार टाईम्स क़े वरिष्ठ पत्रकार डॉ पंकज कुमार सिन्हा को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं जिला महासचिव प्रभात खबर क़े जिला पत्रकार सूरज कुमार को मनोनित किया गया। संगठन सचिव आलोक वर्मा, अमृत गुप्ता एवं विकास कुमार बने एवं राजेश कुमार को कोषाध्यक्ष तथा प्रशांत कुमार, मनोज कुमार, बबलू कुमार तथा कार्यालय मंत्री अनिल शर्मा बनाए गए।

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों क़े स्वागत कर किया गया जिसमें आगत अतिथियों को शॉल, पुष्पगुच्छ, माल्यार्पण एवं उपहार से सम्मानित किया गया।

प्रदेश महासचिव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा आईरा संगठन विशुद्ध रूप से पत्रकारों क़े हित औऱ उनकी संघर्ष क़े लिए तैयार किया गया है। इससे जुड़े पत्रकारों क़े सुख औऱ दुःख में आईरा का एक-एक पदाधिकारी खड़ा है। आईरा पुरे भारत क़े लगभग सभी राज्यो में अपनी कमिटी तैयार कर लिया है। मात्र 5 वर्षों में संगठन अबतक 22 राज्यों में कमिटी तैयार कर लिया है। आईरा क़े प्रदेश अध्यक्ष सुमन मिश्रा क़ो वर्ल्ड रिकॉर्ड से इसी वर्ष नवाजा गया। संगठन कम समय में हीं गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया है। यह संगठन निःशुल्क रूप से काम कर रहा है। जिसमें किसी प्रकार की कोई राशि क़ो देना नहीं पड़ता है।

सभा क़ो उपाध्यक्ष सुरेश राय, डॉ.पंकज कुमार सिंहा, सूरज कुमार, राहुल राय, बबलू कुमार, जितेंद्र कुमार आर्यन, राजेश्वर चौधरी, उपेंद्र पथिक, राजेंद्र पांडेय, राजेश कुमार, अनिल शर्मा, अमृत गुप्ता, प्रशांत कुमार, मनोज कुमार, विकास कुमार, प्रेम कुमार, पिंटू कुमार, संजय कुमार, संजय कुमार संजू, आलोक वर्मा, ज्योति मिश्रा आदि ने संबोधित किया।

स्नातक चुनाव को ले मतदाता बनाने का कार्य आरंभ

नवादा : विधान परिषद् की पटना स्नातक सीट के लिये होने वाले चुनाव को ले पहली प्रक्रिया मतदाता बनाने का कार्य जिला में आरंभ कर दिया गया है। इसके साथ ही  चुनाव  प्रचार का कार्य आरंभ हो गया।

स्नातक निर्वाचन चुनाव हेतु मतदाता सूची में नाम जुडबाने हेतु राजग कार्यक्रताओं ने रविवार को पकरीबरावां के बिभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया।

जद यू के प्रांतीय नेता मुकेश विद्यार्थी, जद यू नेता राजीव रंजन, अरुण सिंह ,दीपक कुमार मुन्ना, संतोष सिन्हा, नीरज कुमार राकेश,रामप्रवेश, दिलीप सिंह,अरुण चंद्रबंशी, चंदन पासवान आदि ने बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार के पक्ष में एरुरी, पकरीबरावां, देवधा आदि गांवों में स्नातकों से संपर्क कर मतदाता बनने की अपील की। इस अवसर पर इन नेताओं ने राजग सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनोपयोगी कार्यक्रमों की विस्तार से चर्चा की।

बिहार विधान परिषद् चुनाव कि तैयारी को ले बैठक

नवादा : निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार भवन में निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

अहर्ता तिथि 01 नवंबर, 2019 के आधार पर बिहार विधान परिषद के पटना स्नातक एवं पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक सूची की तैयारी, निर्वाचक सत्यापन कार्यक्रम एवं विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं नाम निर्दिष्ट पदाधिकारियों का प्रशिक्षण किया गया। भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार विधान परिषद के शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन  क्षेत्रों के लिए निर्वाचक सूची नये सिरे से डीनोभो तैयार की जायेगी।

बैठक को संबोधित करते हुए नौसाद आलम उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी,  पटना/मगध प्रमंडल, गया ने प्रशिक्षण कार्यक्रत में उन्होंने अनेकों  उपाय बताए। जिसमें स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में कोई व्यक्ति जो अहर्ता की ।तिथि 01 नवंबर, 2019 से कम से कम तीन वर्ष पहले से भारत के किसी भी राज्य में किसी विश्व  विद्यालय का स्नातक होना चाहिए या यथा निर्धारित समतुल्य अहर्ता रखता हो साथ ही संबंधित निर्वाचक क्षेत्र का सामान्य निवासी हो।

शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए वह व्यक्ति उस शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का निवासी हो, अहर्ता तिथि से तत्काल पहले छः वर्षां के भीतर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अधीन वीनिर्दिष्ट राज्य के शैक्षणिक संस्थान में, भारत निर्वाचन आयोग की सहमति से संबंधित राज्य सरकार के ऐसे शैक्षणिक संस्थान जिसका स्तर माध्यमिक विद्यालय से कम न हो, में शिक्षण कार्य में कम से कम कुल तीन वर्षां की अवधि में कार्यरत होना चाहिए।

स्नातक निर्वाचक क्षेत्र के निर्वाचन सूची में शामिल होने के लिए आवेदक को फार्म 18 में दस्तावेज, प्रमाण पत्र के साथ आवेदन समर्पित करना होगा। यह आवेदन पत्र संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, पदाभिहित पदाधिकारी के समक्ष जमा किया जायेगा। फार्म 18 के साथ आवेदक का आवेदन जांच लेना है कि वह वहां का निवासी है अथवा नहीं तथा उसके पास रिक्वायर्ड एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, डिग्री, अंक पत्र की गजटेड अफसर से अभि प्रमाणित प्रति होना आवश्यक है।

इसी प्रकार शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक सूची में शामिल होने के लिए आवेदक को फार्म 19 में आवेदन जमा करना होगा। यह आवेदन संबंधित निर्वाचक निबंधन  पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, पदाभिहित पदाधिकारी के

समक्ष जमा करना होगा। आवेदक को फार्म 19 के साथ पिछले छः वर्ष में तीन वर्ष तक का डेक्यूमेंट्री प्रूफ संलग्न करना होगा। बिहार विधान परिषद के पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्रों की संख्या 17 होगी एवं बिहार विधान परिषद के पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्रों की संख्या 14 है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक सूची के प्रारूप प्रकाशन के पूर्व इलेक्ट्रोल भेरीफिकेशन प्रोग्राम के अर्न्तगत निर्वाचकों के वर्तमान प्रविष्टियों के सत्यापन के लिए अभियान चलाया जा रहा है जो दिनांक 01 सितंबर, 2019 से प्रारम्भ होकर 15 अक्टूबर, 2019 तक होगा। बैठक में अपर समाहर्त्ता ओम प्रकाश, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीनिवास, भूमि उपसमाहर्त्ता विरेन्द्र प्रसाद, ओएसडी देवेन्द्र सुमन, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर अनु कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली चन्द्रशेखर आजाद, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी एमओ, सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

दो बाइक चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, चोरी की बाईक बरामद

नवादा : जिले के गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के बकसोती बाजार में शनिवार दो युवक बाइक से नवादा की ओर जा रहे थे।नवादा जाने के क्रम में बकसोती में रंगदारी मांग को लेकर व्यवसायियों  की सुरक्षा को लेकर कैम्प कर रही पुलिस ने बकसोती बाजार से गुजर रहे दो बाइक सवार युवक को कागजात जांच के लिए रोका। बाइक सवार से बाइक की कागजात सत्यापित करने के लिए मांगा गया तो दोनों युवक बाइक का कागज देने से इंकार कर दिया। बाइक की कागजात नहीं दिखाने पर संदेह के आधार पर दोनों युवकों को बाइक के साथ हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाना लाया गया।

गोविंदपुर थाना में दोनों युवकों से कड़ी पूछताछ किया गया। पुछताछ में दोनों युवक ने चोरी की बाइक होने की बात को स्वीकार कर लिया। चोरी की बाइक बजाज कंपनी के एवेंजर की है।

चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार दोनों युवक झारखंड के कोडरमा जिला के सतगांवा  प्रखंड के संबलडीह का रहने वाला है। एसआई सतीश कुमार ने बताया कि दोनों युवक पर बाइक चोरी के मामले में गिफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

दीपक कुमार बने माहुरी वैश्य नवयुवक समिति के अध्यक्ष

नवादा : नगर के जैन धर्मशाला में माहुरी वैश्य नवयुवक समिति के संगठन का चुनाव कराया गया। माहुरी वैश्य महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल देव प्रसाद की देखरेख में आयोजित चुनाव में दीपक कुमार अटघरा को अध्यक्ष, सुमित कुमार अठघरा उर्फ पम्मी को सचिव, प्रवीण कुमार, अशोक कुमार, प्रणव भदानी को उपाध्यक्ष, राजन कुमार, पवन कुमार सेठ को संयुक्त सचिव बनाया गया है। विकास कुमार को कोष प्रमुख, मोहन कुमार को कोष सह प्रमुख, पुनीत कुमार को मीडिया प्रभारी तथा राजीव कुमार को प्रचार प्रसार प्रमुख बनाया गया है।  कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अमांत कुमार, कुंदन कुमार, रितेश कुमार, मोनू माथुर, सौरभ भदानी, पंकज कुमार, विक्की कुमार, आशीष कुमार, रमेश कुमार, सुनील कुमार, टुनटुन कुमार, छोटू, सौरव, निशांत कुमार और दिलीप कुमार को शामिल किया गया है। मौके पर वार्ड पार्षद रूपेश कुमार कारू मौजूद थे।

घर से खेलने निकला छात्र लापता

नवादा : जिले के नगर थाना क्षेत्र के कन्हाई नगर निवासी राजीव कुमार का 14 वर्षीय पुत्र लकी रविवार की सुबह से ही लापता हो गया है। वह दसवीं कक्षा का छात्र है।

बताया जाता है कि सुबह घर से नगर के हरिश्चंद्र स्टेडियम खेलने के लिए निकला था। लेकिन लौट कर वह घर नहीं आया।  परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन अता पता नहीं चल सका है।छात्र के पिता ने नगर थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।

सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आने के साथ जांच में जुट गयी है। परिजनों का कहना है कि उनलोगों ने पुलिस को सूचना दी है लेकिन अब तक कुछ पता नहीं चल सका है। छात्र के माता-पिता व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। नगर से छात्र- छात्राओं  के अचानक गायब होने की घटना आम होती जा रही है । वैसे पुलिस इसे अपहरण की घटना से इंकार कर रही है।

भू-विवाद में युवक की धारदार हथियार से काट हत्या

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के दुबरीबिगहा गांव में पूर्व से चले आ रहे भूमि विवाद में 22 वर्षीय युवक की तेज धारदार हथियार से गला रेत हत्या कर दी । सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है । इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।

बताया जाता है कि भोला यादव का अपने ही पङोसी से पूर्व से भूविवाद चल रहा है। इस क्रम में कई बार दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना में कई लोग जख्मी हुए हैं । मामला न्यायालय में लम्बीत है तथा सभी फिलहाल सभी जमानत पर है।

रविवार की देर रात भोला यादव के 22 वर्षीय पुत्र सीता यादव की धारदार हथियार से गला रेत हत्या कर दी गयी है । सुबह बधार से शव बरामद किया गया है । आरोप प्रतिद्वंदी पर है।

थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है । फिलहाल आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन का इंतजार किया जा रहा है । आवेदन के आलोक में कार्रवाई आरंभ की जाएगी ।

अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इंसान कम जानवर ज्यादा

नवादा : जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल बेहाल है। इसकी बानगी जिले के धमौल गांव में वर्षों पहले बने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में देखी जा सकती है।

मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए बनाया गया यह स्वास्थ्य केन्द्र अब जर्जर हो चुका है, लेकिन जिम्मेदारों की कुम्भकर्णी नींद है कि टूटने का नाम ही नहीं ले रही है।

जिले की जनता को बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था उपल्बध कराने के लिए पकरीबरावां प्रखंड के धमौल गांव में वर्षों पहले अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया था। कभी यहां मरीजों की लाइन लगा करती थी. लेकिन आज हालत ये है कि यहां इंसान कम जानवर ज्यादा दिखते हैं। भवन जर्जर हो चुका है, शौचालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. दरवाजे टूटे हुए हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 15-20 वर्षों से इसकी हालात ऐसी ही हो गई है।  जब अस्पताल खुद ही बीमार है तो इलाज क्या हो पाएगा कह पाना संभव नहीं है। इलाके के लोगों ने बताया कि 1985 में बने उपकेंद्र को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बना दिया गया लेकिन फिर भी इसकी सूरत नहीं बदल सकी. लोगों ने बताया कि अस्पताल में अक्सर ताला लगा रहता है।

काफी दिन से बंद रहने के कारण इसके गेट भी टूट चुके हैं। यहां एक डॉक्टर और दो एएनएम नियुक्त किए गये हैं। लेकिन कौन कब आता है इसका पता नहीं।

जिले के बॉर्डर इलाके में अवस्थित यह गांव तीन जिलों से घिरा हुआ है जिसमें नवादा, जमुई और शेखपुरा जिला शामिल हैं। यहां बने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से करीब 25 हजार परिवारों को लाभ मिल सकता है लेकिन विडंबना यह है कि जब से यह बना है, तब से आज तक किसी को भी इसका लाभ नहीं मिल सका है।

सिविल सर्जन श्रीनाथ प्रसाद ने  बताया कि भवन काफी टूटा-फूटा हुआ है। एएनएम वहां टीकाकरण के लिए जाती हैं. आयुष डॉक्टर बैठते हैं।

उन्होंने बताया कि हमारे पास डॉक्टरों का अभाव है जिले में 280 डॉक्टरों में सिर्फ 70 डॉक्टरों से काम चलाना पड़ रहा है। इनमें भी कुछ को जरूरत के हिसाब से लगाया जाता है। हालांकि सभी को निर्देश दिया गया कि, वह नियमित रूप से वहां जाएं।

विद्युत स्पर्शाघात से दो जख्मी, वज्रपात से पशु की मौत

नवादा : जिले के हिसुआ व रोह थाना क्षेत्र के डदो अलग-अलग स्थानों परहुई घटना में दो मजदूर विद्युत स्पर्शाघात से जख्मी हो गए, वही पशु की मौत वज्रपात से हो गयी।

बताया जाता है कि हिसुआ थाना क्षेत्र के मलुकाबिगहा गांव में मिश्री मिस्री के घर सेंटीग का काम कर रहे सातो मिस्री व आलोक कुमार बिजली करंट की चपेट में आ बुरी तरह से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को ईलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।

दूसरी ओर रोह प्रखंड क्षेत्र के बारापाण्डेय गांव के बधार में हुई वज्रपात की घटना में गाय की मौत हो गयी। सुलेखा देवी की गाय महुआ पेङ के पास बंधा था जहां अचानक हुई वज्रपात की घटना में मौत होने से आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here