रेलवे लाईन दोहरीकरण कार्य का कमिश्नर ने किया निरीक्षण
वैशाली : भगवानपुर सोनपुर रेल मंडल के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड के भगवानपुर एवं घोसवर स्टेशन के बीच चल रहे दोहरीकरण रेल लाइन का कार्य के अंतर्गत पुल-पुलिया का निरीक्षण कमिश्नर ऑफ रेलवे सेप्टी मो लतीफ खान, डीआर एके गुप्ता, सीएओ ब्रजेश कुमार, चीफ इंजीनियर संजीव कुमार शर्मा, बरिष्ट मंडल रेल परिचालन प्रबंधक, राजीव रंजन, सीनियर वरिष्ठ मंडल दूरसंचार इंजीनियर, डिप्टी सीईटी आरडी ,चीफ सिंग्नल इंजीनियर हाजीपुर, सहित दर्जनों अधिकारीयो ने भगवनपुर से घोसवर तक ट्रॉली से जाकर ट्रैक, पुल पुलिया एवं रेल फाटक का निरीक्षण किया।
इस मौके पर इन स्टेशनों के बीच पड़ने बाले समपार फाटकों को दुल्हन की तरह सजाया गया था। कमिश्नर ऑफ रेलवे ने भगवनपुर स्टेशन में नवनिर्मित बैटरी रूम, आईपीएस रूम बूकिंग काउंटर, इलेक्ट्रोनॉक्स रूम का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने विभागीय अधिकारियों के स्टेशन पर कई कमियों को देख कर फटकार लगाई, उन्होंने स्टेशन मास्टर के नवनिर्मित छोटे कमरे पर विफरे ,कुछ जगहो पर टूल बॉक्स पर कुछ भी नही लिखने पर संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई। स्थानीय लोगो ने प्लेटफॉर्म के दक्षणी गुमटी पर बने सड़क में मानक से काफी कम मात्रा में सीमेंट का इस्तेमाल किये जाने की शिकायत की, लोगों ने शौचालय, पानी टंकी एवं साफ सफाई की मांग उच्चाधिकारियों से की। मांग करने बालो में कुमोद कुमार सिंह, अमरेश कुमार, पूर्व मुखिया राजीव चौधरी, बिनोद कुमार, झप्पू चौधरी, ई-नीरज कुमार संटू, अमित कुमार पांडेय, सतेन्द्र कुमार सिंह सहित बाजार के व्यवसायियो द्वारा एक मांग पत्र मंडल प्रबंधक को सौपा जिसमे ऊपरी पुल फूट ओवर ब्रिज के विस्तार पूर्वी पार बाजार में करने, पानी की व्यवस्था, एक्सप्रेस ट्रेनो के ठहराव की मांग की।
पदाधिकारियों ने घोसवर तक बिठौली, सराय स्टेशनों सहित सभी रेलवे गुमटी का बारीकी से जांच किया। पत्रकारों के सवालों के जबाब में कमिश्नर रेलवे सेप्टी मो लतीफ खान ने बताया कि दोहरीकरण के जांच में ढेरों सारी कमियों के कारण गति सीमा की जांच नहीं की जा सकी। इस संबंध में मो खान ने बताया कि जिन जिन विभागों में कमियॉ देखी गयी है उसे शीघ्र ही विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि शीघ्र ही खामियों को दूर करे, इन कमियो को दूर होते ही शीघ्र पुनः परीक्षण किया जयगा। दोहरीकरण लाइन कब शुरू होंगे इस संबंध में उन्होंने बताया कि शीघ्र चालू होने की उमीद है। मालूम हो कि हाजीपुर मुज़फ़्फ़रपुर के बीच हो रहे दोहरीकरण लाइन के भगवनपुर से कुढ़नी तक पिछले 18 मार्च को तत्कालीन कमिश्नर ऑफ रेलवे सेप्टी एके खान ने किया था। हाजीपुर मुज़फ़्फ़रपुर रेलखंड के बीच दोहरीकरण शुरू होते ही इस रूट पर चलने बाली ट्रेनो के लेट लतीफी पर अंकुश लग लग जाएगा।
रबी महोत्सव का हुआ आयोजन
वैशाली : भागवानपुर प्रखंड के भगवानपुर अड्डा चौक स्थित मरछिया देवी भवन में बुधवार को रबी महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख वैद्यनाथ चौधरी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अजीत कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी भगवानपुर ब्रज किशोर चरण, कृषि निरीक्षक संजय ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया। महोत्सव में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए प्रमुख चौधरी ने कहा कि प्रखंड को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित किए जाने को लेकर प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा उच्चाधिकारीओं को लिखा गया है साथ ही उनके द्वारा भी संबंधित उच्चाधिकारीओं से इस संबंध में आग्रह किया गया है।
महोत्सव में सैकड़ों किसानों की उपस्थिति देखकर उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है जब रबी महोत्सव में प्रखंड क्षेत्र से इतने किसानों की उपस्थिति हुई है। इससे लगता है कि प्रखंड क्षेत्र के किसान जागरूक हुए है साथ-साथ आयोजित महोत्सव में किसानों की इतनी संख्या में उपस्थिति के लिए उन्होंने प्रखंड कृषि पदाधिकारी को धन्यवाद दिया। महोत्सव को संबोधित करते हुए बीएओ चरण ने जीरो टीलेज के माध्यम से रबी के खेती करने की किसानों को विस्तृत रूप से जानकारी दिया। प्रखंड तकनीकी प्रबंधक विकास कुमार ने किसानों को कौशल विकास योजना नि:शुल्क मशरूम एवं जैविक खेती के संबंध में जानकारी दी।
कार्यक्रम में कृषि समन्वयक कौशल किशोर सिंह, विपिन कुमार, कृषि सलाहकार दिपेश कुमार, मिथलेश कुमार सिंह सहित प्रखंड कृषि कार्यालय के लगभग सभी कर्मी उपस्थित थे। प्रखंड में पहली बार किसानों को लगा कि किसानों के लिए आयोजित कार्यक्रम को किसानों तक सूचित किया गया है। इस बार किसानों ने अपनी भागीदारी दर्ज कराते हुए यह सिद्ध कर दिया कि प्रखंड में किसान अब अपने हकों के लिए जगरुक हो गए है।
दिलीप कुमार सिंह