राधे कृष्ण मन्दिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सारण : छपरा भेल्दी श्रीधर बाबा, राधे कृष्ण मन्दिर सराय बक्स में बुधवार को संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें व्यास सुनील यादव, हरि शंकर सिंह, सूरदास लक्ष्मण राय, चंदेश्वर सिंह, कमला राय, राम अयोध्या राय, बैजनाथ प्रसाद, खलील मस्तान, जयप्रकाश सिंह शम्भू राय, तबला वादक शिवजी राम समेत अन्य कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। मौके पर संत श्रीधर दास महाराज ने कहा कि भोजपुरी भाषा में अश्लीलता के कारण भोजपुरी पतन के कगार पर पहुंच गई है।
ऐसे में आने वाली पीढ़ी को भोजपुरी की तात्विक ज्ञान नहीं होंगी। आज भी कहीं शादी विवाह या अन्य पारम्परिक पर्व-त्योहारों के दौरान युवा वर्गों को अपनी गीत-संगीत का भी ज्ञान नहीं होता है। लोगों में भोजपुरी के प्रति उदासीनता बढ़ती जा रही हैं। इसलिए प्रत्येक बुधवार को मंदिर परिसर में संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें युवाओं को गाने बजाने की ज्ञान बुजुर्ग कलाकारों द्वारा दी जाएगी।
पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में तीन गोल्ड व तीन सिल्वर के साथ सारण रहा अव्वल
सारण : छपरा बिहार राज्य पावर लिफ्टिंग संघ द्वारा आयोजित 30वें जूनियर एवं सीनियर राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में सारण के खिलाड़ियों जलवा बरकरार रहा। बीते 19 एवं 20 अक्टूबर को नालंदा जिले में आयोजित राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में सारण के लाल प्रियांशु कुमार ने 59 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड एवं राजु कुमार ने सिल्वर मेडल हासिल किया। वहीं 64 किलोग्राम भार वर्ग में सुरज कमार को सिल्वर मेडल एवं 93 किलोग्राम भार वर्ग में मोहम्मद आमिर को गोल्ड तथा राहुल को सिल्वर मेडल मिला।
120 किलोग्राम हेवी वेट कैटेगरी में भी सारण के देवेश राज ओमी को गोल्ड मेडल हासिल हुआ है। कुल मिलाकर 3 गोल्ड एवं तीन सिल्वर मेडल सारण के नाम हुआ। दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के 200 से ज्यादा प्रतिभागी शामिल हुए थे। सारण जिले का कोच विजय कमार सिंह का बनाया गया था। बता दें कि प्रतियोगिता में मेडल हासिल करने वाले उपरोक्त सभी खिलाड़ी चंदा देवी इंस्टिट्यूट ऑफ सपोर्ट छपरा के सदस्य हैं। खिलाड़ियों की जीत से इंस्टीट्यूट के संचालक विजय कुमार सहित सभी सदस्यों व जिले के खेल प्रेमियों में उत्साह का माहौल है।
सेंट्रल स्कूल में रंगोली व दीप सज्जा प्रतयोगिता का आयोजन
सारण : छपरा स्थानीय सेंट्रल पब्लिक स्कूल में आज रंगोली और दीप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छठी कक्षा से लेकर के दशवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर और उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के परिसर में किया गया था जिसमें छात्राओं को रंगोली बनाने का कार्य था तो वहीं छात्रों को दीप सज्जा का कार्य दिया गया था।
विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा को दर्शाते हुए बड़े ही खूबसूरत तरीके से विभिन्न संदेशों के साथ रंगोली का चित्रण किया वहीं लड़कों ने अपने नन्हे उंगलियों से गीली मिट्टी से बहुत सारे संदेश सहित प्रतिमाओं को उकेरा। रंगोली के माध्यम से छात्रों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, दिवाली के दिए शहीदों के नाम, पेड़ बचाओ और पर्यावरण संरक्षण, ग्रीन दिवाली क्लीन दिवाली, स्वस्थ भारत स्वच्छ भारत, जल ही जीवन है, जैसी भाव का चित्रण किया और सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम के संयोजक और विद्यालय प्रबंधन विकास कुमार सिंह ने बच्चों की प्रतिभाओं को सराहा और पढ़ाई के साथ साथ और भी क्रियाकलापों में अपनी सहभागिता देने की अपील की। वहीं विद्यालय निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह और प्राचार्य मुरारी सिंह बच्चों की प्रतिभा देखकर मंत्रमुग्ध दिखे और सब को शुभाशीष दिया।
रोटरी क्लब ने पेंटिंग प्रतियोगिता का किया आयोजन
सारण : छपरा रोटरी क्लब द्वारा निशुल्क कोचिंग सेन्टर हुस्से छपरा में बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सोशल ग्रुप ‘हे छपरा’ के सदस्यों के सहयोग से आयोजित इस प्रतियोगिता में 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया जिसमें बेहतरीन पेंटिंग बनाने वाली निशा कुमारी, कुंदन कुमार और भोलू कुमार को पुरस्कृत किया गया। समारोह में रोटरी क्लब के सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया इस मौके पर रोटरेक्टर आजाद खान, सावन और अभिषेक जयसवाल भी उपस्थित रहे।
अनाथ बच्चियो के लिए रंगोली व दीपोत्सव का आयोजन
सारण : छपरा इनरव्हील क्लब ऑफ छपरा के द्वारा ममता मिशन के तहत साढा ढाला स्थित बालिका गृह में दीपोत्सव रंगोली जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां अनाथालय में स्थित बच्चियों ने दीपावली के उत्सव को मनाते हुए रंग बिरंगी रंगोलियां बनाई। जिसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाली बच्चीओ को क्लब के द्वारा सम्मानित किया गया तथा फुलझड़ी दी गई।
वही इस मौके पर बच्चियों ने गीत गाकर तथा नृत्य कर खुब मस्ती की, बच्चियों के बीच स्नेक्स और मिठाइयां बाटी गई। क्लब के अध्यक्ष अनुराधा सिन्हा ने बताया कि ऐसे आयोजन क्लब के द्वारा हर वर्ष किया जाता है। ताकि सामाजिक संस्थानों व बच्चों के बीच जो अपनों से दूर हैं और इस बड़े उत्सव में जहां कोई अपना नहीं होता वैसे स्थानों को चिन्हित कर क्लब उन बच्चों के बीच अपना स्नेह व ममता बांटने जाता है। क्लब दृढ़ संकल्पित है। इस अवसर पर क्लब की सचिव अर्पणा मिश्रा, सदस्य गायत्री, आर्यानी आशा, किरण सोनी गुप्ता, वीणा शरण, सरिता राय तथा बालिका गृह के व्यवस्थापिका विद्या व कई सदस्य उपस्थित रहे।
सामुदायिक बैठक कर बताई जा रही संस्थागत प्रसव के फ़ायदे
सारण : छपरा जिले में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कई स्तर पर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव-गांव में जाकर सामुदायिक बैठक की जा रही है। जिले के ऐसे क्षेत्रों को भी चिन्हित किया गया है, जहां पर संस्थागत प्रसव कम होता है। उस क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। गड़खा प्रखंड के गलिमापुर, टहलटोला समेत अन्य गांवों में केयर इंडिया के सहयोग से सामुदायिक बैठक की गयी। जिसमें गांव की महिलाओं को संस्थागत प्रसव कराने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही संस्थागत प्रसव कराने के फायदे व घर में प्रसव कराने के नुकसान के बारे जानकारी दी गई। वहीं महिलाओं को अस्पताल के बजाए घर में प्रसव कराने की वजह की भी समीक्षा की गई।
जिला सिविल सर्जन मधेश्वर झा ने बताया संस्थागत प्रसव में बढ़ोतरी के लिए सामुदायिक स्तर पर होने वाली बैठकों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आशा, एएनएम एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता इन बैठकों के जरिए महिलाओं को जागरूक कर रही है। धीरे-धीरे लोगों में संस्थागत प्रसव को लेकर जागरूकता आ रही है। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार संस्थागत प्रसव के लिए चिन्हित सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में संस्थागत प्रसव की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी भी दर्ज हो रही है।
संस्थागत प्रसव के प्रति महिलाओं में बढ़ी रूचि :
जिला स्तर से लेकर सामुदायिक स्तर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा संस्थागत प्रसव को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रमों एवं जागरूकता अभियान का असर दिखने लगा है। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-4 के अनुसार जिले में कुल 62 प्रतिशत संस्थागत प्रसव होता है। लेकिन पिछले कुछ सालों में संस्थागत प्रसव पर जागरूकता काफ़ी बढ़ी है, यह बदलाव राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 में दिखाई भी देंगे। संस्थागत प्रसव के प्रति रुचि बढ़ने का मुख्य कारण जननी एवं बाल सुरक्षा योजना है। साथ ही गांव के स्तर पर नि:शुल्क सरकारी एम्बुलेंस की उपलब्धता भी एक प्रमुख कारण रहा है। पिछले कुछ वर्षों में संस्थागत प्रसव का प्रचलन तेजी से बढ़ा है।
आशा व स्थानीय मुखिया जनप्रतिनिधियों का महत्वपूर्ण भूमिका :
संस्थागत प्रसव को बढ़ाना देने में स्थानीय मुखिया, वार्ड सदस्य, विकास मित्र व आशा की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। आशा के माध्यम से गर्भवती माताओं की ट्रैकिंग कराती है। फिर प्रसव होने तथा उसके बाद दो वर्ष तक उसका फालोअप कराया जाता है। मदर चाईल्ड ट्रेकिंग सिस्टम के तहत यह सब किया जाता है। इसी प्रणाली के तहत आशा गर्भवती माताओं को स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण तथा संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित करती है।
इस अवसर पंचायत के मुखिया उपेंद्र कुमार, वार्ड सदस्य, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सरबजीत कुमार, केयर इंडिया के बीएम प्रशांत कुमार सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे।
दिवाली व छठ पर बिहार लौट रहें बच्चों को दिया जाएगा पोलियो की खुराक
सारण : छपरा बिहार से बाहर काम करने वाले लोग दीपावली एवं छठ में वापस घर लौटने लगे हैं। यह एक ऐसा वक्त है जब बड़ी संख्या में लोग अपने परिवारों के साथ घर लौट रहे हैं। 24 अक्टूबर को विश्व पोलियो दिवस है। इसे ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बाहर से घर लौटने वाले 0 से 5 साल तक के सभी बच्चों को पोलियो की ख़ुराक देने का निर्णय लिया है। इसको लेकर कार्यपालक निदेशक राज्य स्वास्थ्य समिति मनोज कुमार ने सभी जिलों के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर इसके संबंध में निर्देश दिया है।
पडोसी देशों में पोलियो के ख़तरे को देखकर लिया फैसला :
पत्र के माध्यम से बताया गया है कि 1 सितम्बर को 2019 को पोलियो से मुक्ति के राज्य ने 9 वर्ष पूरे कर लिए हैं। लेकिन इस वर्ष आयात की वजह से विश्व के कुछ देशों जैसे अफगानिस्तान एवं पाकिस्तान में अभी भी पोलियो का संक्रमण जारी है। दीपावली एवं छठ के दौरान बिहार में राज्य के बाहर से परिवारों का आगमन होता है, जिससे राज्य में पोलियो वायरस के आने से की संभावना रहती है। इसे ध्यान में रखते हुए बिहार को पोलियो मुक्त बनाये रखने के लिए इंडिया एक्सपर्ट एडवाइजरी ग्रुप की अनुशंसा पर दीपावली एवं छठ पर्व के दौरान बिहार में आने वाले तथा बिहार से जाने वाले 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की ख़ुराक दी जाएगी।
24 अक्टूबर से चलेगा अभियान :
24 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक अभियान चलाकर बाहर से आने वाले एवं बिहार से बाहर जाने वाले 0 से 5 साल तक के शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियो की ख़ुराक दी जाएगी। इसके लिए ऐसे महत्वपूर्ण स्थान जहाँ से लोग बाहर जाते हैं या बाहर से आते हैं, वैसे स्थानों को चिन्हित कर अभियान चलाया जाएगा। इसमें रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड जैसे मुख्य आवागमन स्थानों पर अभियान चलाया जाएगा।
महत्वपूर्ण घाटों पर भी चलेगा अभियान :
छठ के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग घाटों पर जाते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए 2 एवं 3 नवम्बर को महत्वपूर्ण घाटों पर ट्रांजिट दल बनाकर 0 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की ख़ुराक पिलाई जाएगी।
विश्व पोलियो दिवस :
प्रत्येक साल 24 अक्टूबर को विश्व पोलियो दिवस मनाया जाता है। सर्वप्रथम इसकी शुरुआत रोटरी इंटरनेशनल द्वारा की गयी। पोलियो वायरस को विश्व भर से खत्म करने के लिए वर्ष 1988 में ग्लोबल पोलियो एराडिक्सन इनिशिएटिव की शुरुआत की गयी। इस इनिशिएटिव के कारण विश्व भर में पोलियो वायरस को 99 प्रतिशत तक खत्म करने में सफलता भी मिली है।
पोलियो से बचाव जरुरी :
पोलियो वायरस से होने वाला एक गंभीर संक्रामक रोग है। यह वायरस चेहरा- मुँह के माध्यम से तेजी से फैलता है। साथ ही यह वायरस संक्रमित भोजन एवं दूषित जल के माध्यम से भी फैलता है। इससे बचाव के लिए सरकार ने नियमित प्रतिरक्षण में पोलियो के टीके को शामिल किया है। इसके संक्रमण के कारण कुछ मामलों में पैरों में पक्षाघात या पैरालिसिस का खतरा बढ़ जाता है, डॉ वीके चौधरी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, सारण
पोलियो के लक्षण :
- बुखार का होना
- अचानक बेहोशी या सिर दर्द
- उल्टी होना एवं गर्दन में अकडन
- पैरों में दर्द होना
जीवन उपयोगी बाते सीख रहे स्काउट और गाइड के कैडेट
सारण : छपरा राजेन्द्र कालेजिएट में चल रहे भारत स्काउट और गाइड का द्वितीय सोपान परिक्षण शिविर में कैडेटों को जीवन उपयोगी बहुत सारी बातें सिखाई जा रहीं हैं। इस पाँच दिवसीय शिविर में कैडेटों को नियम, प्रतिज्ञा, प्राथमिक उपचार, कम्पास, गाँठे, टेंट बनाना, पायनियरिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
साथ ही कैडेटों के द्वारा शिविर के आसपास के जगहों पर जाकर लोगों के बीच सफाई के प्रति, वृक्षारोपण के प्रति, प्लास्टिक के जगह कपड़े के बैग उपयोग करने के लिए जन जागरण फैलाया जा रहा है। जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा शिविर प्रधान के रूप में स्काउट मास्टर राजेन्द्र राय और जिला आयुक्त गाइड श्रीमती ज्ञान्ति सिंह को शिविर प्रधान के रूप में नियुक्त किया गया है। वही शिविर सहायक स्काउट मास्टर सह राष्ट्रपति स्काउट अमन राज, स्काउट मास्टर सुरेश और गाइड कैप्टन रितिका सिंह को नियुक्त किया गया है। शिविर प्रधान राजेन्द्र राय ने बताया कि राजेंद्र कॉलेजिएट अब्दुल क्युम अंसारी मध्य विद्यालय ब्रह्मपुर, मध्य विद्यालय अयाबगंज, के लगभग 115 स्काउट और गाइड भाग ले रहे हैं। वही शिविर सहायक सह राष्ट्रपति स्काउट अमन राज ने कहा कि सभी स्काउट और गाइड इस प्रकार समय अवधि के अंतर्गत प्रशिक्षण लेते हुए राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयनित किए जाएंगे। ज्ञात हो कि इस शिविर को 21-10-2019 को जिला मुख्य आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह और विधालय प्रधान रामायण प्रसाद ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण करके शिविर का उद्घाटन किया।
यह शिविर 21-10-19 से लेकर 25-10-19 तक चलेगा l शिविर में राजेंद्र कॉलेजिएट के स्काउट मास्टर शुशांक कुमार और गाइड कैप्टन मीरा गुंजन तथा डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के राज्यापुरस्कार स्काउट अमन कुमार सिंह, विकास कुमार, चंदन कुमार पंडित, दीपू कुमार, तथा गाइड निशा कुमारी तथा शारदा कुमारी का कार्य सराहनीय है।
रानी लक्ष्मी बाई की जयंती पर आयोजित होगा मिशन साहसी
सारण : छपरा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की देशव्यापी अभियान मिशन साहसी इस वर्ष भी शुरू होने वाला है इस कार्यक्रम के तहत देशभर में प्रशिक्षण शिविर लगाकर छात्राओं की आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। छपरा के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जाएगी।
पिछले वर्ष भी आभार इतने मिशन साहसी में शहर की एक हज़ार छात्राओं को प्रशिक्षित कर शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में सामुहिक प्रदर्शन का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 21 अक्टूबर से 7 नवंबर तक छात्राओं का पंजीयन होगा कथा 9 नवंबर से प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद 19 नवंबर को रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर प्रशिक्षित सभी छात्राओं के हुनर का प्रदर्शन भी होगा। कार्यक्रम प्रमाण पूजा रावत, छात्रसंघ कोषाध्यक्ष ललिता कुमारी यादव, कॉलेज अध्यक्ष शालू पांडे, नगर सह छात्रा प्रमुख संध्या कुमारी, प्रिया सागर, अमृता कुमारी, शालू सिंह आदि उपस्थित रही।
नशा खुरानी गिरोह के खिलाफ़ जीआरपी ने चलाया जागरूकता अभियान
सारण : छपरा जंक्शन स्थित राजकीय रेल पुलिस ने थाना प्रभारी सुमन प्रसाद के नेतृत्व में नशा खुरानी गिरोह के खिलाफ यात्रियों में जागरूकता अभियान चलाई जहां यात्रियों के बीच स्टेशन पर किसी तरह के अपरिचित लोगों से कुछ सामान लेने और खाने से मना करते हुए संवेदनशील वस्तुओं की सूचना रेलवे पुलिस तथा जीआरपी को देने की अपील की साथ ही उन्होंने 182 नंबर पर कॉल संवेदनशील वस्तुओं को देखते हैं सूचना देने का निवेदन किया।
सफारी से भारी मात्रा में शराब के साथ तीन गिरफ्तार
सारण : छपरा मांझी थाना पुलिस ने बलिया मोड़ से एक शराब से लदी सफारी गाड़ी को तीन धंधेबाजों के साथ गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी नीरज मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के तरफ से आ रही गाड़ी से शराब भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया। साथ ही तीन धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया। चालक पटना के बेलूर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी बिट्टू कुमार बताया जाता है साथ ही राकेश रोशन तथा रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के रोहित कुमार शामिल है। उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की गई।
डीआईजी ने किया मशरक पुलिस कार्यालय का निरीक्षण
सारण : छपरा प्रमंडल डीआईजी विजय कुमार वर्मा ने मशरक पुलिस इस्पेक्टर कार्यालय का निरीक्षण किया। पिछले दस वर्षो में किसी डीआईजी द्वारा मशरक पुलिस इस्पेक्टर कार्यालय का निरीक्षण नहीं किया गया है। दस वर्षो बाद डीआईजी विजय कुमार वर्मा ने पुलिस इस्पेक्टर कार्यालय का निरीक्षण किया।
इस दौरान डीआईजी विजय कुमार वर्मा ने इस्पेक्टर कार्यालय की स्टेशन डायरी, रनिंग रजिस्टर, जब्ती सूची आदि की जांच की। जांच के दौरान कोई भी अभिलेख दुरूस्त नही पाया गया। जिससे डीआईजी श्री वर्मा ने इस्पेक्टर हीरालाल प्रसाद को नियमित रूप से अभिलेखों को दुरूस्त करने का दिशा निर्देश दिया। अभिलेखों को बेहतर तरीके से नहीं रखने पर हिदायत दी की इसके बाद ऐसी स्थिति नहीं रहनी चाहिए।
उन्होंने लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया। इसके बाद डीआईजी ने इस्पेक्टर कार्यालय में बैठककर अपराध नियंत्रण को लेकर समीक्षा की। उन्होंने कई केस का अवलोकन भी किया। डीआईजी के साथ मढौरा एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार साह, मशरक पुलिस पुलिस इंस्पेक्टर हीरालाल प्रसाद, मशरक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा, दारोगा बी के सिह सहित कई पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
जल्द ही ओडीएफ की श्रेणी में शामिल हो जाएगा छपरा
सारण : छपरा जल जमाव वाले क्षेत्र की नालियों पर ब्लीचिंग पावउडर का छिड़काव होगा, कम्पोस्टिंग प्लांट पर गार्ड रूम कम्पयूटर ऑपरेटर रूम का निर्माण होगा, तालाबां की भी सफाई के साथ-साथ शहर के चिन्हित मुख्य स्थानों पर शौचालय का निर्माण होगा। नगर निगम के स्टैंडिंग कमिटी की बैठक मेयर प्रिया सिंह की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में अहम निर्णय लिया गया।
इसके साथ ही दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर की जा रही तैयारियों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिया गया जिसमें एकता भवन, थाना चौक, हथुआ मार्केट, साहेबगंज टेलिफोन एक्सचेंज आदि स्थानों पर शौचालय का निर्माण होगा। मेयर प्रिया सिंह ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जल्द ही छपरा शहर ओडीएफ की श्रेणी में आ जाएगा। नगर निगम के अंतर्गत कई जगहों पर मार्केटिंग कम्पलेक्स बनाने की स्वीकृति प्रदान की गयी।
इसके लिए नगर निगम द्वारा प्रक्रियाओं को पूरा करने की दिशा में प्रयत्नशील है। स्टैंडंग कमिटी की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि छठ पूजा के बाद शहर में अतिक्रमण अभियान चलाया जाएगा। दीपावली व छठ पूजा के अवसर पर शहर के साथ साथ तालाबों की सफाई कराया जाएगा। इसके लिए नगर निगम द्वारा युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलेगा। सफाई कर्मियें को निर्देश दिया गया है कि हर वार्ड में सफाई होनी चाहिए। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि महिला पुरूष शौचालय स्टोर रूम व कम्प्यूटर ऑपरेटर रूम आदि का निर्माण होगा।
इस बैठक में नगर आयुक्त ने कहा कि मशीन आते ही नगर निगम क्षेत्र का पहला कम्पोस्टिंग पीट बनाकर तैयार हो जाएगा। इसके अतिरिक्त नगर निगम के कबाड़ की निलामी की जाएगी। इसके लिए स्वीकृति दी गयी है। बैठक में मेयर सहित नगर आयुक्त उप नगर आयुक्त एवं डिटपी मेयर के अलावा स्टैंडिंग कमिटी के सदस्य उपस्थित रहे।