Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

23 अक्टूबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

पति ने मारपीट कर महिला को घर से निकाला

नवादा : जिले क़े हिसुआ नगर पंचायत अन्तर्गत यादव नगर मुहल्ला निवासी एक विवाहिता ने बुधवार को अपने दो बच्चों क़े साथ हिसुआ थाना पहुंचकर अपने पति एवं एक अन्य क़े खिलाफ शिकायत की है।

पीड़िता लीला देवी ने थाने में शिकायत करते हुए कहा कि उनके पति अवधेश यादव उर्फ कारी यादव एवं एक अन्य बाले यादव द्वारा शराब क़े नशे में धुत्त होकर अक्सर मारपीट किया जाता है। बीती रात भी उक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा मारपीट कर घर से निकाल दिया है।

महिला ने कहा कि पति द्वारा किसी प्रकार का घर खर्चा नहीं दिया जाता है। मांगने पर उसे मारपीट किया जाता है। उनके दो बच्चे भी है जिसका देखभाल तक उनके पति नहीं करते हैं। उसने कहा मेरे पिता दो बोरे चावल औऱ अन्य सामान खाने पीने क़े लिए भेजे हैं उसी से गुजारा कर रही थी।

महिला ने पुलिस क़े समक्ष फरियाद करते हुए कहा कि हम इन बच्चों को लेकर कहां जाएं। थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है जांच के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

अंचल कार्यालय कर्मी की संदेहास्पद स्थिति में मौत

नवादा : जिले के वारिसलीगंज अंचल कार्यालय में पदस्थापित चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सरकारी आवास में कर्मचारी रामसरेख प्रसाद की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पकरीबरावां एसडीओपी मुकेश कुमार साह, सीओ वारिसलीगंज उदय प्रसाद, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पवन कुमार, अपर थाना अध्यक्ष विधि व्यवस्था नित्यानंद शर्मा दल-बल के साथ उनके आवास पर पहुँच मामले की छानबीन आरंभ की है।

मॄतक के आवास का दरबाजा और खिड़की अंदर से बंद रहने के कारण घटना स्थल पर पहुँचे पदाधिकारियों को मामले की जांच पड़ताल करने मे परेशानी हुई। फिलहाल कोई भी पदाधिकारी इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रहे है। मृतक रजौली के निवासी थे। मौत की सूचना परिजनों को दी गयी है।

शराब क़े नशे में धुत्त दो युवक गिरफ्तार

नवादा : जिले क़े उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर ‌थाना क्षेत्रके बकसौती बाजार से गश्ती कर रही पुलिस ने नशे की हालात में दो युवकों को गिरफ्तार कर थाने लायी है। जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है।

इस बाबत थाना प्रभारी डॉ. नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि नशे की हालात में गिरफ्तार युवकों की पहचान बकसौती निवासी संजय चौधरी तथा दिलीप पंडित के रूप में की गयी है। दोनों युवकों पर शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर नवादा जेल भेज दिया गया।

दूसरी ओर गोविन्दपुर डीह पर छापामारी कर उमेश हत्याकांड के नामजद अभियुक्त अशोक यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

उच्चकों ने मोटरसाइकिल की डिक्की तोङ उङाये 75 हजार रुपये

नवादा : नगर के थाना रोड स्थित कन्या विद्यालय के पास उच्चकों ने मोटरसाइकिल की डिक्की तोङ 75 हजार रुपये नकद उङा लिया। इस बावत पीङित के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

बताया जाता है कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नेया गांव के गुड्डू रविदास भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा से रूपये की निकासी करा मोटरसाइकिल की डिक्की में राशि रखकर घर वापस लौट रहा था। कन्या विद्यालय के पास किसी साथी से मिलने चले गए। वापस लौटने पर डिक्की टूटा व रूपये गायब पाया। तत्काल सूचना नगर थाना को दी । सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

महिला चोर ने उडाए 37 हजारु रूपए

नवादा : जिले क़े हिसुआ में एक शातिर महिला चोर ने युवक से 37 हजार रुपए उड़ाकर चंपत हो गयी। पीड़ित युवक ने कहा घटना का अंजाम टेंपो पर बैठी एक महिला ने दिया है।

हिसुआ थाना क्षेत्र क़े छतिहार  ग्राम निवासी विनोद सिंह ने बताया कि वह मेन रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया से रुपए की निकासी कर अपना घर टेम्पू से लौट रहा था। जब वे सेराज नगर स्टैंड पर  उतरकर देखा तो उसके  पास रहे थैले में पैसा नही है और थैले में ब्लेड मारा हुआ है। पीड़ित युवक ने बताया कि टेंपो में एक महिला बगल में बैठी थी उसी ने थैले में ब्लेड मारकर रुपए उड़ाया है।

इस बाबत हिसुआ थाने में पीड़ित युवक लिखित आवेदन देकर शिकायत किया है। थानाध्यक्ष राजकुमार ने मामले की जांच आरंभ की है।

युवति को अगवा कर किया दुष्कर्म

नवादा : जिले क़े उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र क़े लक्ष्मी बिगहा गांव से  आधार कार्ड में जन्मतिथि  सुधारवाने ब्लॉक जा रही युवती क़ो परनाडावर मोड़ के समीप नीतीश कुमार नामक युवक ने अपने मोटरसाइकिल पर लेकर फरार हो गया।

बताया जा रहा है कि मेसकौर ग्राम निवासी युवक नीतीश कुमारी युवती क़ो अपने बाइक पर बैठाकर ब्लॉक पहुंचाने को कहा और अचानक बाइक को पश्चिम दिशा में लेकर गया शहर चला गया।

इस दौरान किसी होटल में रूम लेकर रात्रि में उसके साथ दुष्कर्म कर पुनः उन्हें सिरदला बाजार लाकर छोड़ दिया। जिसके बाद पीड़ित युवती सारी आपबीती अपने परिजनों से सुनाया। युवती की आप बीती सुनने क़े बाद उनके परिजनों ने सिरदला थाना में आवेदन दिया तब जाकर मामले का खुलासा हुआ।

इस बाबत सिरदला थानाक्षेत्र के सांढ पंचायत स्थित लक्ष्मी बिगहा गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने थाना पहुंचकर प्रशासन से न्याय की गुहार लगायी है।

घटना के बाद  स्थानीय बुद्धिजीवियों ने दोनों युवक-युवती के स्वजातीय होने की बात कह विवाह कराने को लेकर प्रशासन पर दबाव बनाया जा रहा था। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में पूरी तरह मामले जांच करा लिया गया है। घटना सोमवार की है। आरोपी युवक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

सभी सरकारी कर्मियों का बनेगा डाटाबेस

नवादा : समाहरणालय सभागार में जिला स्थापना पदाधिकारी अशोक तिवारी की अध्यक्षता में सरकारी कर्मियों का सेवा पुस्तिका अद्यतन से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।

बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोशायटी सामान्य प्रशासन विभाग, पटना के द्वारा राज्य कर्मियों का एकीकृत डाटा वेश तैयार करते हुए मानव बल का त्वरित एवं पारदर्शी मानव संसाधन प्रबंधन करने के उद्देश्य से सॉफ्टवेयर आधारित केन्द्रीयकृत मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली विकसित करने का निर्णय लिया गया है।

इस हेतु सामान्य प्रशासन विभाग एचआरएमएस क्रियान्वयन के लिए नोडल विभाग होगा जो बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोशायटी, पटना के माध्यम से इस प्रणाली को कार्यान्वित करेंगे। एचआरएमएस के अन्तर्गत जिला के सभी विभागों के क्षेत्रीय कार्यालयों के सभी नियमित सरकारी कर्मी शामिल होंगे।

इन सभी कर्मियों की कार्मिक संरचना संवर्ग, पद, ग्रेड पे, वेतन स्तर इत्यादि, सेवा शर्त एवं अन्य देय लाभ पेंशन, अवकाश, भविष्य निधि इत्यादि ई-सेवा पुस्तिका एवं अन्य अभिलेखों का संधारण एवं अद्यतिकरण, वेतन निर्धारण इत्यादि सभी कार्य पूर्ण रूप से ऑनलाइन सॉफ्टवेयर आधारित प्रणाली के द्वारा पेपरलेस तरीके से किये जायेंगे।

कर्मियों की विशिष्ट पहचान आईडी के आधार पर उनसे संबंधित प्रत्येक कार्रवाई की सूचना उन्हें ईमेल एवं एसएमएस के माध्यम से तत्क्षण उपलब्ध होती रहेगी। प्रणाली विकसित कर्मी तथा सेवा पुस्तिकाओं, सेवा अभिलेखों आदि में संधारित सूचनाएं को स्कैनिंग एवं डीजीटीजेशन के उपरान्त प्रणाली में हस्तान्तरित करने का कार्य निर्धारित समय सीमा के अन्दर पूर्ण कर लिया जायेगा। सभी विभागों के पदाधिकारी को संबोधित करते हुए स्थापना पदाधिकारी अशोक तिवारी ने इस कार्य को हर हाल में पूरा करने के लिए निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी कर्मियों का सेवा पुस्त में 30सितंबर 2019 तक की आवश्यक प्रविष्टियां करते हुए इनको 15 नवम्बर 2019 तक निश्चित रूप से अद्यतन कर लिया जाय।

सेवा पुस्तिकाओं का अद्यतीकरण का दायित्व संबंधित विभाग के कार्यालय प्रधान एवं निकासी व व्ययन पदाधिकारी का होगा। इस कार्य को पूर्ण करने के लिए समय से पहले प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। उन्होंने सभी विभाग के कार्यालय प्रधानको इस कार्य को हर हाल में करने का निर्देश दिया साथ ही उन्होंने कहा किसेवान्त लाभ को लंबित न रखें। हर हाल में कर्मियों का सेवान्त लाभ ससमय भुगतान कर दें।

बैठक में सामान्य शाखा पदाधिकारी संतोष झा, आपूर्ति पदाधिकारी अर्चना कुमारी, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, ए0एस0पी0 महेन्द्रकुमार वसंत्री, स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ0 विमल कुमार, डॉ0 उमेशचन्द्रा, डॉ0 अशोक कुमार के साथ-साथ सभी विभाग के वरीय पदाधिकारी,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे।

गोंदापुर में जलजमाव से राहगीरों को नहीं मिल रहा निजात

नवादा : नगर से सटे गोंदापुर में जलजमाव व कीचड़ ने इन दिनों आम राहगीरों को काफी परेशान कर रखा है। गोंदापुर चौक से आगे नारदीगंज की तरफ बढ़ने वाले रास्ते में नाली का पानी सड़क पर रहने से लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बुधवार को भी इस रास्ते में कीचड़ के साथ जलजमाव का आलम रहा। इसके चलते इस रास्ते से होकर गुजरने वाले वाहन चालकों खासकर बाइक चालकों व पैदल चलने वाले लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

स्थानीय मुकेश कुमार, पप्पु कुमार, राजकुमार प्रसाद, रामबालक यादव आदि ने बताया कि जलजमाव व कीचड़ उस स्थान पर अक्सर रहता है। सड़क भी जर्जर हाल में है। सही से नाली नहीं बनने के कारण आसपास के घरों का गंदा पानी सड़क पर ही बहता है।

स्थानीय दुकानदारों ने भी जलजमाव से होने वाली परेशानी का जिक्र किया। स्थानीय लोग पंचायत की मुखिया, इलाके के विधायक व जिला प्रशासन के अधिकारियों से जलजमाव से निजात के लिए जरूरी पहल की मांग कर रहे हैं।

भदौनी पंचायत की मुखिया आबदा आजमी ने कहा कि नवादा के विधायक की ओर से जलजमाव वाले इलाके में नाली बनाने के लिए योजना ली गई है। उनकी ओर से इस मामले में ध्यान दिलाते हुए लोगों की जो परेशानियां हैं उनसे निजात दिलाने की पहल की जाएगी।

सड़क दुर्घटना में अधेङ की मौत, पुलिस वाहन पर पथराव

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के रजौली-सिरदला एसएच पर जमुगांय के पास अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ अधेङ की मौत घटना स्थल पर हो गयी। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस वाहन पर ग्रामीणों ने जमकर पथराव किया जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने पथ को घंटों जाम किया।

बताया जाता है कि जमुगांय के रोहण पंडित सुबह अपनी खेत की जुताई करने हल-बैल लेकर खेत की ओर जा रहे थे। तेज रफ्तार से आ रही ट्रक की चपेट में आने से उनकी मौत घटना स्थल पर हो गयी।

ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस को इसकी सूचना उपलब्ध कराने के बावजूद काफी बिलम्ब से आने के कारण वाहन पर पथराव किया तथा पथ को जाम कर दिया,  जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। अधिकारियों के समझाने व मुआवजा दिलाने के आश्वासन के बाद जाम को वापस लिया गया।

थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है। इस बावत थाने में पथ दुर्घटना व सरकारी कार्य में बाधा के साथ पुलिस पर हमला की अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

मनरेगा अवार्ड के लिए नवादा का हुआ चयन

नवादा : जिले को जल संकट से उबारने के लिए सरकारी स्तर पर अनेक सराहनीय प्रयास किए जा रहे हैं। वित्तीय वर्ष 2018-19 व चालू वित्तीय वर्ष में मनरेगा के तहत अनेक विकास कार्य कराए गए। अनेकों योजनाएं अब भी जमीन पर क्रियान्वित हो रही हैं। इस बीच केंद्रीय स्तर पर जिले का चयन मनरेगा अवार्ड के लिए किया गया है। पूरे भारत से इस अवार्ड के लिए 66 जिलों को चुना गया है। इनमें बिहार से नवादा जिला के अलावा बांका का चयन हुआ है। मनरेगा अवार्ड के तहत जिलाधिकारी कौशल कुमार ने मंगलवार को दिल्ली में मनरेगा की योजनाएं व उन योजनाओं पर हुए काम को लेकर प्रजेंटेशन दिया।

मनरेगा अवार्ड कमेटी के समक्ष जिलाधिकारी ने नवादा में हुए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। जिसमें उन्होंने कहा कि नवादा जिले के मेसकौर प्रखंड समेत अन्य ब्लॉक में मनरेगा से कई काम कराए गए। सोखता निर्माण, कुंओं का जीर्णोद्धार, चैकडेम निर्माण, पौधारोपण, जल जीवन हरियाली आदि के अनेकों काम हुए। इनसे स्थानीय जलवायु व ग्रामीणों को काफी लाभ मिला। इन सभी का उद्देश्य नवादा जिले में जलसंकट से उबरना है।

जानकारी के मुताबिक जिलाधिकारी ने अपने प्रेजेंटेशन में यह बताया कि किस तरह से ग्रामीण इलाकों में कुंओं का जीर्णोद्धार कर भू-जल संरचना को सुदृढ़ बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही निजी जमीन व सरकारी जमीन पर मनरेगा से तालाब भी बनवाए जा रहे हैं। अनेक आहर-पोखर का जीर्णोधार कार्य भी जिले में चल रहा है। जिलाधिकारी ने मनरेगा अवार्ड के तहत करीब आधा घंटा का प्रेजेंटेशन दिया। इधर, डीडीसी वैभव चौधरी ने बताया कि मनरेगा की चयनित योजनाएं निरंतर जारी है। सभी योजनाओं पर आगे भी काम होना है।

अरंडी पहाड़ी पर पौधरोपण बिखेर रही हरियाली

मनरेगा से मेसकौर के अरंडी पहाड़ी पर हजारों पौधा बीते छह माह के अंदर लगाए गए। दिल्ली में प्रेजेंटेशन के दौरान जिलाधिकारी ने इस बात का भी उल्लेख किया। इसके साथ ही उन्होंने कुंओं के जीर्णोद्धार के बारे में बताया।

डीआरडीए से मिली जानकारी के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2018-19, 19-20 में 58 कुंओं का जीर्णोद्धार किया गया। इसके अलावा निजी जमीन पर आठ हजार सोखता बनाया गया है। 10 हजार और बनना है। तालाब की बात करें तो 123 बन चुका है। 200 और बनना है। चैकडेम में आठ बन चुका है। 57 और बनने के लिए चिन्हित किया हुआ है। जल जीवन हरियाली के तहत 192 तालाब चिन्हित हुए हैं।

अपराधियों ने ड्राईवर क़ी पिटाई कर इंडिगो गाड़ी औऱ मोबाईल लूटी

नवादा : जिले क़े हिसुआ थाना क्षेत्र अन्तर्गत तिलैया रेलवे स्टेशन क़े पास भीम बिगहा रोड में तीन शातिर अपराधियों ने एक टाटा इंडिगो कार ड्राईवर क़ो मारपीट कर जख्मी कर दिया औऱ उनकी गाड़ी तथा पास रहे ओप्पो कंपनी का एंड्रॉयड मोबाईल छीनकर फरार हो गया। इस बावत चालक के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

जख्मी ड्राईवर बागेश्वरी गुमटी गया निवासी छोटू कुमार पिता राणा प्रताप सिंह ने हिसुआ थाने आकर थानाध्यक्ष राजकुमार क़ो आपबीती सुनाई औऱ तीन अज्ञात लोगों क़े विरुद्ध मामला दर्ज कराया। सूचना पाते हीं हिसुआ थानाध्यक्ष दलबल क़े साथ क्षेत्र में निकल पड़े औऱ जगह-जगह छापेमारी की। रात क़े अंधेरे का फायदा उठाकर अपराधी भागने में सफल रहा। हलांकि पुलिस अपराधी की धर-पकड़ क़े लिए छापेमारी कर रही है।

जख्मी ड्राईवर छोटू कुमार ने बताया कि उसे गया रेलवे स्टेशन से तीन व्यक्तियों द्वारा हिसुआ चौक से तीन किलोमीटर अंदर गांव जाने क़े लिए गाड़ी बुकिंग किया। जब वे मिल्की व्हाईट कलर की टाटा इंडिगो गाड़ी बीआर बीआर 02 टी 6561लेकर गया से हिसुआ पहुंच तिलैया स्टेशन से भीम बिगहा रास्ते में गाड़ी लेकर गया तो ड्राईवर पर ताबड़तोड़ लात-घूंसे बरसाने लगे। अपराधियों ने हाथ में लोहे क़े पंजा से ड्राईवर क़े मुंह पर मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया औऱ पास रहे ओप्पो मोबाईल एवं गाड़ी लेकर फरार हो गया।

हिसुआ पुलिस ड्राईवर क़ी निशानदेही पर गया रेलवे स्टेशन औऱ जिस पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लिया वहां जाकर कुछ सबूत इकट्ठा कर कार्रवाई करने में जुट गयी है। जख्मी ड्राईवर का ईलाज हिसुआ प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में किया गया।

मस्तान गंज में ट्रांसपोर्टरों ने किया चक्का जाम

नवादा : पटना-रांची ट्रक चालक ने अपनी मांग को लेकर पथ को जाम किया है। अकबरपुर थाना क्षेत्र के राजमार्ग संख्या-31 पर मस्तानगंज के पास जाम किये जाने से आवागमन ठप रहने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पङ रहा है।

बताया जाता है कि केंद्र सरकार द्वारा लागू किये गये नये मोटर वाहन अधिनियम का ट्रांसपोर्ट संघ विरोध कर रहा है। इसके तहत पूरे देश में चक्का जाम करने का फरमान जारी किया है। उक्त निर्णय के आलोक में जिला संघ ने मस्तानगंज के पास सुबह से ही पथ को जाम कर रखा है। पथ के जाम रहने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पङ रहा है तो वाहनों की लम्बी कतारें लग गयी है।

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि एसोसिएशन के लोगों को समझाने बूझाने का काम किया जा रहा है। जाम हटाने की हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत

नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के निंगारी गांव में युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

बताया जाता है कि राजेन्द्र प्रसाद शाम में अपनी खेत की ओर फसल देखने गये थे। बिजली का तार जमीन पर गिरे रहने के कारण वे उसके सम्पर्क में आ गये जिससे उनकी मौत हो गयी। सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है।

दूसरी ओर परिजनों का आरोप है कि राजेन्द्र की हत्या कर शव को बिजली करंट लगने का रूप दे वहां फेंक दिया गया है।थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि परिजनों द्वारा आवेदन अबतक थाने को उपलब्ध नहीं कराया गया है। आवेदन के साथ पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। आवेदन के आलोक में थानाध्यक्ष अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।