बनियापुर स्वास्थ्य केंद्र पर हुए मारपीट में चार गिरफ्तार
सारण : छपरा बनियापुर थाना क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पिछले दिनोँ चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर केपी गुप्ता से हुई मारपीट के बाद एक तरफ जहां चिकित्सकों का हड़ताल जारी था जिसको लेकर जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कई तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं ठप पड़ गई थी जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से स्थानीय प्रशासन को दी गई चेतावनी के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज से मिले इनपुट के आधार पर मारपीट में संलिप्त 7 व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार की तथा आगे की जांच में जुट गई है।
वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में सफल छात्र हुए पुरस्कृत
सारण : छपरा सेंट्रल स्कूल में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले छात्रों को एवं प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में शहर की प्रसिद्ध एवं वरिष्ठ प्रसूति विशेषज्ञ डॉ श्रीमती दीपा सहाय थी। उनके कर कमलों के द्वारा ही सभी सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर डॉ सहाय ने अपने सम्बोधन में कहा कि खेल हमेशा हमे अनुशासन सिखाता है। अनुशासित व्यक्ति ही राष्ट्र को आगे ले जा सकता है। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि सभी जगत से सर्वोपरि शिक्षा का जगत है, जहाँ से ही हम जैसे डॉक्टर, इंजीनियर, अधिवक्ता, नेता एवं अभिनेता पैदा होते है। स्वागत भाषण देते हुए प्राचार्य संतोष कुमार ने कहा कि आप की उपस्थिति से हमारे बच्चों का उत्साहवर्धन होगा एवम वो खेल के एवम अपने स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा जागरूक होंगे। आज आप की उपस्थिति यह बताती है कि आप अपने कार्य के साथ साथ बच्चों से भी लगाव है।
धन्यवाद ज्ञापन उपप्राचार्य विजय पांडेय ने किया।मंच का संचालन खेल शिक्षक मोहन कुमार वर्मा के द्वारा किया गया। प्राचार्य संतोष कुमार ने बताया कि उनके सारे खेल शिक्षक इमरान खान, सुरेश रजक एवं राजीव कुमार का योगदान सराहनीय रहता है।
‘हे छपरा’ के सदस्य ने किया रक्तदान
सारण : छपरा रोटरी क्लब ऑफ छपरा से प्रेरित होकर इंस्टाग्राम पेज ‘हे छपरा’ के सदस्य ने रक्तदान किया। इस पुनीत मौके पर रोटरी क्लब ऑफ छपरा के सचिव अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि इंस्टाग्राम पेज ‘हे छपरा’ के द्वारा लगभग प्रतिदिन जरूरतमंद मरीजो के लिए रक्तदान किया जाता है।
वहीं युवा क्रान्ति रोटी बैंक के संस्थापक विजय राज ने समाज के सभी वर्गो से जरूरतमंद मरीज को मानव हित में रक्तदान करने की अपील की एंव यह मानव कल्यान हेतु सबसे बड़ा सेवा धर्म बताया। रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं होती है। रक्तदान करने के बाद ‘हे छपरा’ के सदस्य अनिकेत कुमार चंचल ने खुशी व्यक्त की और बताया कि रक्तदान से दूसरे को जीवनदान मिलता है।
कटे होठ का किया जाएगा निःशुल्क ऑपरेशन
सारण : नर में नारायण की सेवा करने वाली संस्था रामकृष्ण मिशन आश्रम के द्वारा आगामी 25 नवंबर को छपरा जिला व जिला के बाहर के वैसे व्यक्ति या बच्चे जिनका होठ कटा हुआ है, उनके लिए जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जाँच के बाद उन व्यक्तियों या बच्चों को आश्रम के द्वारा निशुल्क ऑपरेशन बनारस स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम में कुशल डॉक्टरों के द्वारा प्लास्टिक सर्जरी विशेषज्ञ सर्जन तपादार के द्वारा किए जाएगा। इस संबंध में साडी जानकारी छपरा आश्रम के स्वामी अतिदेवानंद महाराज ने दी। उन्होंने यह भी बताया कि वैसे पीड़ितों के लिए आश्रम के तरफ से ठहरने भोजन तथा आने जाने की भी व्यवस्था की जाएगी।
नोबल क्विज़ का हुआ आयोजन
सारण : छपरा प्रख्यात अधिवक्ता स्व राजीव रंजन सहाय के स्मृति में अपने दूसरे वर्षगाँठ पर न्यूज़ फैक्ट ने मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए आरआर सहाय नोबल क्विज़ कांटेस्ट का आयोजन किया है। कक्षा 5 वीं से स्नातक के छात्र छात्राओं के बीच तीन ग्रुप मे विभाजित इस क्विज़ कांटेस्ट में सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान विषय पर आधारित 50 वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रश्नों की लिखित परीक्षा ली जाएगी।
न्यूज़ फैक्ट के प्रधान संपादक अमित रंजन ने बताया कि इस क्विज़ कांटेस्ट के ग्रुप ए में कक्षा 5 से 7 तक छात्र छात्रा, ग्रुप बी में कक्षा 8 से 10 तक के छात्र छात्रा और ग्रुप सी में कक्षा 11 से स्नातक के छात्र छात्रा शामिल होंगे। क्विज़ कांटेस्ट का आयोजन आगामी 8 दिसम्बर को शहर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल में दिन के 10 बजे से 12 बजे तक होगी, लिखित परीक्षा एक घंटे की होगी। उन्होंने बताया कि क्विज़ कांटेस्ट के संयोजन के लिए न्यूज़ फैक्ट द्वारा शहर के संभ्रांत लोगों की एक उप समिति बनाई गई है जिसके अध्यक्ष शिक्षाविद् डॉ. हरेन्द्र सिंह, शिक्षाविद् डॉ. देव कुमार सिंह, समाज सेवी श्रीकांत यादव और समाज सेवी वरुण प्रकाश सदस्य और छपरा इप्टा सचिव अभिजीत कुमार सिंह संयोजक बनाए गए हैं।
एमडी चंदन कुमार ने बताया कि परीक्षा का संचालन, मूल्यांकन और वीक्षण का कार्य विविध क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा किया जाएगा। उपसमिति प्रत्येक ग्रुप में सर्वाधिक अंकों के आधार पर एक से दस स्थान प्राप्त करने वाले सफल प्रतिभागियों की सूची न्यूज़ फैक्ट को मुहैया कराएगी और सफल प्रतिभागियों को न्यूज़ फैक्ट के दूसरे वर्षगाँठ पर आयोजित कार्यक्रम में 27 दिसम्बर को रामकृष्ण मिशन आश्रम में पुरस्कृत किया जाएगा।
परिवार नियोजन के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों पर होगा सास-बहू सम्मलेन
सारण : छपरा परिवार नियोजन पर अलख जगाने की नई पहल की गयी है। सास एवं बहू के माध्यम से परिवार नियोजन पर जागरूकता फैलाई जा रही है। जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों पर सास-बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें आने वाली सास-बहू की जोड़ियों को परिवार नियोजन के स्थाई तथा अस्थाई साधनों के बारे में जानकारी दी गयी तथा साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।
सास-बहू ने की काना-फूसी :
सास-बहू सम्मेलन के दौरान स्वास्थ्य विभाग के टीम के द्वारा सास-बहू के जोड़ियों के साथ खेल खेला गया। जिसमें सास-बहू की जोड़ियों ने काना-फूसी की। इसके माध्यम से यह संदेश दिया जाता है कि काना-फूसी व परिवार नियोजन के बारे में अफवाहों पर ध्यान न दें। बल्कि आशा या एएनएम के द्वारा बताये गये परिवार नियोजन के साधनों का इस्तेमाल करें।
बैलून के माध्यम से दी संदेश :
केयर इंडिया के परिवार नियोजन के जिला समन्वयक प्रेमा कुमारी ने बताया कि सास-बहू सम्मेलन के दौरान सास और बहू को चार पांच बैलून गोद में दिया जाता है और उसे संभालकर रखने को कहा जाता है। लेकिन चार पांच में से एक-दो बैलून हाथ से छूट कर गिर जाता है। फिर एक जोड़ी सास-बहू को दो बैलून दिया जाता है जिसे वे असानी से पकड़ लेती हैं और नीचे नहीं गिरता है। जिससे यह संदेश दिया जाता है कि अगर ऐसे हीं चार पांच बच्चे होंगे तो संभालना मुश्किल होगा। इससे आर्थिक स्थिति भी खराब होगी। दो बच्चों को बाद परिवार नियोजन के साधनों का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जाता है।
परिवार नियोजन के इन साधनों पर चर्चा :
सास-बहू सम्मेलन में परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों के बारे में जानकारी दी गयी। स्थायी साधनों में महिला नसबंदी एवं पुरुष नसबंदी एवं अस्थायी साधनों में कॉपर टी, गर्भ-निरोधक गोली(माला-एम एवं माला-एन), कंडोम एवं इमरजेंसी कंट्रासेपटीव पिल्स के बारे में बताया जा रहा है।नवीन गर्भनिरोधक ‘अंतरा एवं ‘छाया’ के इस्तेमाल पर ज़ोर दिया जा रहा है। ‘अंतरा’ गर्भ निरोधक इंजेक्शन का इस्तेमाल एक या दो बच्चों के बाद गर्भ में अंतर रखने के लिए दिया जाता है। साल में इंजेक्शन का चार डोज दिया जाता है। वहीं ‘छाया’ गर्भ निरोधक एक साप्ताहिक टेबलेट है।
दस जोड़ियों का चयन करती है एएनएम :
एएनएम सास-बहू की कम से कम दस जोड़ियों का चयन करती हैं और उन्हें आंगनबाड़ी केंद्रों पर बुलाती हैं। इस सम्मेलन में आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सेविकाएं भी शामिल होती हैं। ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस के अवसर पर इस सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से सुरक्षित मातृत्व के साथ परिवार नियोजन पर चर्चा की गयी।
एएनएम ने दी ये जानकारी:
- विवाह के सही उम्र, लड़के के 21 एंव लड़की की 18 वर्ष
- शादी के बाद कम से कम दो वर्ष बाद पहला बच्चा
- पहले एंव दूसरे बच्चे में कम से कम तीन साल का अंतराल
- छोटा परिवार एंव समिति परिवार के लाभ
- परिवार नियोजन के स्थाई एंव अस्थाई साधन के बारे में जानकारी
पपीता लदे ट्रक से 60 लाख की शराब बरामद, दो गिरफ्तार
सारण : छपरा मांझी थाना के बलिया मोड़ के समीप वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 60 लाख के अंग्रेजी शराब के साथ एक ट्रक तथा उसमें लदे पपीते को जब्त कर लिया साथ ही दो धंधे बाज को भी गिरफ्तार किया।
बताया जाता है कि ट्रक में पपीते के बीच 790 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया गया जहां चालक भागने में सफल रहा वही सिवान जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के राजेश प्रसाद तथा गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के कालू पट्टी निवासी बबलू कुमार चौधरी को लाइनर व धंधे बाज के रूप में गिरफ्तार कर पूछताछ व जांच में जुट गई है।
दहेज़ के लिए विवाहिता को जला हत्या की प्राथमिकी दर्ज
सारण : छपरा रसूलपुर थाना क्षेत्र के हनुमानगंज गांव निवासी अमरनाथ पांडे की पत्नी रानी देवी (30 वर्ष) का दहेज के लिए आग में जलाकर हत्या किए जाने का मामला स्थानीय थाने में दर्ज कराया गया है। मृतिका के पिता सिवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के टरेनवा माधोपुर निवासी भुनेश्वर तिवारी ने मृतिका के पति अमरनाथ पांडे, देवर हरे राम पांडे, देवरानी सुनीता देवी को आरोपी बनाया है।
बताया वही बताया जाता है कि घटना के बाद पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करते हुए परिजनों को सौंप दी। जहां प्राथमिकी के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
पशु चिकित्सकों के वेतन भुगतान पर लगाया रोक
सारण : छपरा पशुपालन विभाग के संयुक्त निर्देशक सारण जिले के दौरे पर जहां कई अस्पतालों का निरीक्षण किया। वहीं संबंधित आवश्यक निर्देश देते हुए मौके पर जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार सिंह तथा दरियापुर के भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रवीण को अनुपस्थित पाए जाने को लेकर स्पष्टीकरण मांगते हुए वेतन भुगतान पर रोक लगा दी। जहां उन्होंने बताया कि कार्य में लापरवाही, अनुशासनहीनता पर कार्रवाई की गई है।
छपरा जंक्शन पर बेहतर यात्री सुविध के लिए मंडल अध्यक्ष को सौपा ज्ञापन
सारण : छपरा जंक्शन पर यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराए जाने को लेकर वाराणसी मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्श समिति के सदस्य राजेश्वर कुंवर के द्वारा मंडल अध्यक्ष को 15 सूत्री मांगो का ज्ञापन सौंपा गया है। उनके द्वारा यह ज्ञापन वाराणसी में आयोजित परामर्श समिति की 85 वीं बैठक में सौंपा गया। समिति सदस्य के रूप में उन्होंने अध्यक्ष से मांग किया की स्टेशन पर यात्रियों के लिए यहां सुविधाएं बढ़ाई जाए।
उनकी मुख्य मांगों में जंक्शन के उत्तरी छोर पर निकास बनाने, छपरा जंक्शन के बाहर भी शौचालय बनाने, जंक्शन पर सभी 6 टिकट काउंटर को नियमित खोले जाने, वातानुकूलित डॉरमेट्री एवं प्रतीक्षालय का निर्माण कराने, सिवान से पटना के लिए प्रतिदिन सुबह शाम ट्रेन का परिचालन करने, छपरा जंक्शन से खुलने वाली सभी ट्रेनों को नियत समय पर खोले जाने, छपरा मथुरा ट्रेन का विस्तार कर कोटा तक तथा सप्ताह में 5 दिन किए जाने, राजधानी एक्सप्रेस को छपरा से होकर प्रतिदिन चलाने, कोपा स्टेशन स्थित बगही अंडरपास के जलजमाव की समस्या का निदान करने तथा ऐतिहासिक स्थल महेंद्रनाथ हाल्ट पर प्लेटफॉर्म बनाए जाने की मांग आदि शामिल है।