मुफ्त में सिगरेट नहीं दिया तो, मारने के लिए लाया देशी कट्टा
नवादा : जिले केधमौल ओपी पंजाब नैशनल बैंक के समीप एक युवक के पास से देशी कट्टा बरामद किया गया है। अपराधी चौकीदार को धक्का देकर फरार होने में सफल रहा। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज मामले की जांच आरंभ की गई है।
बताया जाता है कि तुर्कवन के सतेंद्र यादव का पुत्र बिपिन यादव शराब के नशे में शुक्रवार की देर शाम पंजाब नैशनल बैंक के संतोष साव के किराना दुकान में शराब के नशे में पंहुचा । दुकानदार से मुफ्त में सिगरेट की मांग की। दुकानदार ने भी अपने साहस का परिचय देते हुए उसे सिगरेट देने मना कर दिया। फिर कया युवक आग-बबूला होकर घर तो चला गया परन्तु वह कुछ ही समय के बाद वह देशी कट्टा के साथ वापस दुकान पर आ धमका। दुकान के पास आते ही वह कट्टा को लहराते हुए दुकानदार को गोली मारने का चैलेंज कर दिया।
मामले को गम्भीर होते देख मौके पर उपस्थित दुकानदार का पुत्र ने भी अपना साहस का परिचय देते हुए वह उस अपराधी का हाथ ही पूरी ताकत के साथ पकड़ लिया। फिर क्या होहल्ला होने पर अगल-बगल के लोग जुट गए। वंही बैंक की निगरानी में लगे चौकीदार उमेश पासवान ने अपना साहस का परिचय देते हुए युवक के साथ से कट्टा छीन लिया। कट्टा छिनते ही युवक के होश उड़ गए। फिर क्या वह भी नौ-दो ग्यारह हो गया।
साहसी चौकीदार ने मामले की जानकारी धमौल ओपी प्रभारी को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कट्टा को जब्त कर लिया। इस बाबत अपर थानाध्यक्ष राजेन्द्र किशोर सिंह ने बताया कि इस मामलें में आरोपी बिपिन यादव पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
बाल विवाह, दहेज प्रथा की रोकथाम के लिए कार्यशाला का आयोजन
नवादा : जिले के रजौली अनुमंडल सभागार में बाल-विवाह, दहेज प्रथा की रोकथाम को लेकर शुक्रवार क़ो महिला विकास निगम के द्वारा अनुमंडल के रोह, अकबरपुर, रजौली गोविंदपुर के पंचायत प्रतिनिधि और पदाधिकारियों के बीच कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका शुरुआत एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने किया। इस मौके पर डीसीएलआर विमल कुमार सिंह, निबंधन पदाधिकारी आदित्य कुमारी उपस्थित रहे।
एसडीओ ने उपस्थित पंचायत के प्रतिनिधियों के बीच कहा कि बाल विवाह और दहेज प्रथा एक ऐसा कुरीति है जो हमारे समाज को जकड़ा हुआ है। हम लोगों मिलकर इसे समाज से दूर भगाना है इसके लिए हम लोगों को गांव के लोगों को जागरूक करना होगा आप लोग पंचायत के प्रतिनिधि हैं । अपने अपने पंचायत के वैसे गांवों को चिन्हित करें जहां बाल विवाह होता हो वैसे परिवार को चिन्हित कर उन्हें विशेष रूप से बाल विवाह से होने वाले नुकसान के बारे में बताएं ताकि वह बाल विवाह से तौबा करें।
कार्यशाला में महिला विकास निगम के पटना से आए ट्रेनर अनुपमा सिंह ने उपस्थित पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों को बाल विवाह और दहेज प्रथा से होने वाले नुकसान के बारे में सभी बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए 11 विषय पर चर्चा किया । साथ ही कार्यशाला में उपस्थित जनप्रतिनिधियों से भी बाल विवाह के प्रति उनका भी राय जाना।
कार्यशाला में उपस्थित रजौली प्रखंड के अंधरवारी पंचायत की मुखिया गोकर्ण पासवान ने बताया कि उनका शादी कम उम्र में होने की वजह से 5 बच्चे होने के बाद परिवार को खोना पड़ा यह सब सिर्फ बाल विवाह के कारण हुआ। मुखिया ने कहा कि जब तक मेरा जिंदगी है तब तक मैं अपने पंचायत के हर एक गांव में घूम घूम कर लोगों को बाल विवाह ना करने को लेकर जागरूक करूंगा। उनकी बातों को सुनकर कार्यशाला में उपस्थित पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि ने ताली बजाकर स्वागत किया मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी अखिलेश्वर प्रसाद शर्मा,कोषागार पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, महिला विकास निगम के जिला समन्वयक अरविंद कुमार, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर जितेंद्र कुमार, प्रखंड समन्वयक हितेश कुमार सहित दर्जनों मुखिया अफरोजा खातुन व कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
पांच विद्युत उपभोक्ताओं पर 224697 रुपए का जुरमाना
नवादा : जिले के अकबरपुर बिजली विभाग के जेई दीपक कुमार ने थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों मे छापेमारी कर 5 बिजली उपभोक्ताओं पर 2 लाख 24 हजार 697 रुपए का जुर्माना किया हैं। जुर्माने की राशि नहीं देने पर सभी उपभोक्ताओं पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। इस मामले में बिजली उपभोक्ताओं ने जेई पर मनमानी करने का आरोप लगाया है।
जेई दीपक कुमार ने बताया कि मानपुर गांव में ललन प्रसाद के घर में छापेमारी कर टोका लगाकर अवैध रूप से बिजली जलाने को लेकर एक लाख चार हजार छह सौ छप्पन, रंजीत कुमार पर पैंतालीस हजार सात सौ पच्चीस, अशोक प्रसाद पर इक्कीस हजार छः सौ अनठानवे, जबकि ओरैया गांव में राजो महतो के घर में छापेमारी कर छब्बीस हजार तीन सौ बारह, नन्दु साव के घर में छापेमारी कर छब्बीस हजार तीन सौ बारह रुपये का जुर्माना लगाया गया हैं। जुर्माना की राशि नहीं देने पर सभी पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई हैं। मौके पर विनोद कुमार, पंकज कुमार, संतोष कुमार मौजूद थे।
इधर उपभोक्ता ओरैया गांव के नन्दु साव ने बताया कि हमने 14 नवंबर को बिजली कनेक्शन लिया था। जिसका कनेक्शन नंबर 2222007202 हैं। जबकि ओरैया गांव के राजेंद्र प्रसाद का कनेक्शन नंबर 22220014519 है। बावजूद 18 नबंवर को जेई ने घर पर छापेमारी कर जबरन जुर्माना लगा दिया । जुर्माना नहीं देने पर एफआईआर दर्ज करा दिया गया हैं। जेई की इस कार्यशैली से उपभोक्ताओं में जेई के प्रति आक्रोश व्याप्त हैं।
डेंगू की चपेट में आए उत्पाद विभाग के 5 कर्मचारी
नवादा : जिले में उत्पाद विभाग के परिसर के अंदर और बाहर गंदगियों का अंबार लगा है, लेकिन नगर परिषद इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उत्पाद विभाग के 5 कर्मी डेंगू के शिकार हो गए है। फिर भी नगर परिषद या उत्पाद विभाग नहीं चेत रहा है। इस गंदगी के कारण यहां काम करने वाले उत्पाद विभाग के कर्मियों में डेंगू का डर हमेशा सताता रहता है। वे लोग मच्छरों और दुर्गंध के कारण परेशान रहते हैं।
5 कर्मी हो चुके हैं डेंगू के शिकार :
बता दें कि डेंगू के शिकार हुए उत्पाद विभाग के 5 कर्मचारियों का इलाज पटना सहित कई अन्य जगहों पर चल रहा है। बताया जात है कि उत्पाद विभाग के सिपाही राजेश कुमार, विनोद कुमार सहायक आरक्षी निरीक्षक और सैप के जवान बृजेन्द्र सिंह, अवधेश सिंह, माधो सिंह को डेंगू हो गया है।
कहते हैं उत्पाद विभाग के अधिकारी :
इस गंदगी के कारण होने वाले परेशानियों के बारे में उत्पाद विभाग के एसआई सुदर्शन कुमार ने बताया कि हमारे 5 स्टाफ डेंगू से बीमार हो गए हैं। लेकिन, आज तक नगर परिषद की ओर से साफ- सफाई को लेकर कोई अभियान नहीं चलाया गया है। नगर परिषद की ओर से साफ सफाई अभियान में घोर लापरवाही की जा रही है। जिसकी वजह से डेंगू और मलेरिया का प्रकोप बढ़ा है। साथ ही उन्होंने नगर परिषद के द्वारा मच्छर नियंत्रण के लिए फॉगिंग की जगह लिक्विड रूप में किसी कीटनाशक के छिड़काव की मांग की है।
थाना परिसर में जब्त शराब का किया गया विनष्टीकरण
नवादा : जिले के गोविंदपुर थाना परिसर में शुक्रवार को थानाक्षेत्र के विभिन्न जगहों से जब्त शराब का विनष्टिकरण जिला परिवहन पदाधिकारी अभयेन्द्र मोहन सिंह एवं प्रभारी थानाध्यक्ष सतीश कुमार कुमार की देख-रेख में किया गया। जिसमें कांड संख्या 172/183/189/202/205/209/ 2019 के 243 लीटर देशी शराब तथा कांड संख्या 183/19के विदेशी शराब 31.875 लीटर विन्ष्ट किया गया। मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी अभयेन्द्र मोहन सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष सतीश कुमार व थाना के सभी पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
पॉइंट ऑफ़ सेल मशीन वितरण कार्यक्रम का एसडीओ ने किया उद्घाटन
नवादा : शुक्रवार को सिरदला प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन में पॉइंट ऑफ़ सेल मशीन का उद्घाटन रजौली एसडीओ चन्द्रशेखर आजाद ने किया।
इस दौरान प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रंजीता कुमारी ने प्रखंड के सभी 78 पी डी एस दुकान संचालकों को मशीन देकर फिंगर प्रिंट और आधार कार्ड के आधार पर लाभुकों के बीच खाधान वितरण करने का निर्देश दिया है।
एसडीओ ने बताया कि दिए गए मशीन को फिजिकल तौर पर गड़बड़ी होने पर डीलर पर 25 हजार रुपया का जुर्माना सरकार के तरफ से तय किया गया है। दिए गए मशीन ऑन लाइन एवम् ऑफ लाइन दोनों तरह से काम करेंगे। यदि इंटरनेट कि गड़बड़ी हो तो ऑफ लाइन फिंगर प्रिंट और आधार नंबर के अनुसार लाभुक को खाद्यन देना अनिवार्य है।
मौके पर वितरण संघ के अध्यक्ष शिवन यादव, रामजी प्रसाद, बच्चू चौधरी, छोटेलाल चौधरी, शिवनंदन प्रसाद, बच्चू साव,रूप मनी देवी, रेणु देवी,राजेश राजवंशी उर्फ पटेल जी,संजय गुप्ता, सतेंद्र गुप्ता, द्वारिका राय, रमाशंकर वर्णवाल, इश्वरी पंडित, नरेश प्रसाद, कैलाश महतो, नरेश चौधरी, प्रेमन चौधरी पुराण प्रसाद यादव समेत सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदार मौजूद थे।
मिर्जापुर ने जीता सामुदायिक पुलिसिंग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट
नवादा : शुक्रवार को सामुदायिक पुलिसिंग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच लौन्द उच्च विद्यालय के मैदान में खेला गया। जिसमें मिर्जापुर क्रिकेट क्लब एवं रजौली क्रिकेट क्लब के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। मिर्जापुर क्रिकेट क्लब ने 7 विकेट से रजौली क्रिकेट क्लब को हरा कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।
आज सुबह रजौली क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर में में 97 रन पर ऑल आउट हो गई। इस छोटे स्कोर में मनीष ने 30 अनमोल ने 22 और कप्तान अमन प्रभाकर ने 19 रनों का योगदान दिया।
मिर्जापुर क्रिकेट क्लब की ओर से युवा लेग स्पिनर आदर्श पांडे ने सर्वाधिक चार आदित्य और कप्तान सौरभ ने 2 विकेट लिए । जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिर्ज़ापुर क्रिकेट क्लब की टीम 9.3 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। जिसमें सौरभ सुमन के शानदार 67 गौरव के 35 रन महत्वपूर्ण थे रजौली क्रिकेट क्लब की ओर से रविकांत और अमन ने एक-एक विकेट लिया। इस तरह से पिछले रविवार को शुरू हुई इस टूर्नामेंट का समापन हुआ।
फाइनल मैच के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में एसपी अभियान आलोक कुमार, एसडीपीओ रजौली संजय कुमार, ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। साथ ही अभियान ए एस पी आलोक ने कहा कि ऐसे और टूर्नामेंट कराने की जरूरत है। फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिर्जापुर क्रिकेट क्लब के कप्तान सुमन सौरव, मैन ,ऑफ द सीरीज नारदीगंज क्रिकेट कलब के अल हफीज एवं इमर्जिंग प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट मिर्जापुर क्रिकेट क्लब के आदर्श पांडे को दिया गया ।
मौके पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मनीष आनंद सिरदला थाना के थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा, जितेंद्र कुमार, पैक्स अध्यक्ष सुरेश यादव, बिपिन कुमार, अवधेश वर्मा, अशोक राम, दिनेश वर्मा, राजेश कुमार, मुरारी कुमार, सुरेश यादव, मनीष गोविंद, सुनील कुमार ,राजेश कुमार आदि मौजूद थे। फाइनल मैच के अंपायर श्यामदेव मोदी व अजय कुमार एवं स्कोरर व कमेंटेटर के रूप में अमन अग्रवाल ने अपनी भूमिका निभाई।
किसान चौपाल में छाया रहा ओपीटी का मुद्दा
नवादा : कृषि विभाग के सौजन्य से शुक्रवार को जिले के नरहट प्रखण्ड के शेखपुरा पंचायत अंतर्गत बेरौटा गांव में किसान चौपाल का आयोजन किया गया। किसान चौपाल की शुरुआत अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित के बाद किया गया। अध्यक्षता बीएओ नरेश प्रसाद ने किया।
चौपाल में किसानों द्वारा जीरो टिलेज में ओपीटी नम्बर नही आने के कारण डीलर द्वारा गेंहू का बीज नही देने का मुद्दा छाया रहा। इस मुद्दे को लेकर किसानों ने नाराजगी व्यक्त किया।
समस्या का समाधान के बारे में जानकारी देते हुए बीएओ ने बताया कि चालू वितिय वर्ष में ओपीटी नही आने के कारण बीज वितरण को लेकर समस्या उतपन्न हो रही है। डीलर का आईडी तथा कृषि समन्वयक के आईडी पर ओपीटी क्रिएट करने के लिए ऑप्शन दे दिया गया है। अब इस तरह का समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। फसल बीमा की राशि किसानों को नही मिल रही है, जिसको लेकर सभी किसानों ने चौपाल के माध्यम से बीएओ को ज्ञापन सौंपा।
किसान चौपाल में किसानों को आत्मा योजना, किसान समूह बनाने, किसान उत्पादन संगठन, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, मेडिकल प्लांट की ट्रेनिग, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई। प्रधानमंत्री किसान योजना के अंतर्गत किसानों के बैंक खाते में नही जा रही थी। इस समस्या का समाधन इस चौपाल में किया गया।
जिला मिट्टी जांच प्रयोगशाला से आये पदाधिकारी श्रीकांत भगत द्वारा किसानों को मिट्टी जांच एवं उसकी ऊर्जा शक्ति को बनाये रखने का तरीका एवं मिट्टी का सम्पल को लेने का तरीका साथ ही स्वाल हेल्थ कार्ड को पढ़ने का तरीका किसानों को बताया गया।
मौके पर सहायक तकनीक प्रबंधक शिवनाथ केसर वाणी, बिएफएसी अध्यक्ष सुधीर कुमार, कृषि समन्वयक मो जाफरी अहसन, किसान सलाहकार, शैलेन्द्र कुमार, शैलेश कुमार, जनार्दन कुमार, किसान, अजय सिंह, रामजतन सिंह, सुरेश पांडेय, उमेश महतो, अरबिंद पांडेय, गोपाल प्रसाद, राकेश सिंह आदि मौजूद थे।