रविवार को भी खुला रहेगा संस्कृत विश्वविद्यालय
दरभंगा : 28 नवम्बर को आयोजित होनेवाले दीक्षांत समारोह को उत्कृष्ट बनाने के लिए 24 नवंबर यानी रविवार को भी संस्कृत विश्वविद्यालय खुला रहेगा। उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि अन्य दिनों की तरह विश्वविद्यालय मुख्यालय, सभी स्नातकोत्तर विभागों समेत शिक्षा शास्त्र विभाग में इस दिन कामकाज होगा। वहीं इस अवकाश का सामंजन दिसंबर माह के शीतावकाश में किया जाएगा। इस आशय की सूचना विशेष पदाधिकारी डॉ तेजनारायण झा ने जारी कर दी है।
30 से दो दिवसीय राज्य स्तरीय शास्त्री स्पर्धा
दरभंगा : राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान के तत्वावधान में बिहार-झारखंड स्तरीय विविध शास्त्री स्पर्धा 2019 -20 संस्कृत विश्वविद्यालय के दरबार हॉल में 30 नवम्बर से आयोजित होने जा रही है जो पहली दिसम्बर तक चलेगी। उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि 11.30 बजे से शुरू इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो0 सर्व नारायण झा करेंगे। प्रोवीसी प्रो0 चन्द्रेश्वर प्रसाद सिंह भी इस मौके पर उपस्थित रहेंगे। वहीं स्पर्धा को सफल बनाने के लिए डीन प्रो0 शिवाकांत झा को संयोजक का दायित्व दिया गया है।
26 नवंबर को पीआरटी पास उम्मीदवारों का साक्षात्कार
दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के निर्देशानुसार प्रबंध विषय के पीआरटी 2019 के योग्य अभ्यर्थी का साक्षात्कार स्नाकोत्तर वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रशासन विभाग में 26 नवंबर को संपन्न होगीl अभ्यर्थियों को सभी निर्देशित कागजातों के साथ विभाग में दिन के 10:30 बजे उपस्थित होना है। उक्त जानकारी विभागाध्यक्ष सह निदेशक प्रोफेसर हरे कृष्ण सिंह ने दी।
25 से एमबीए की आंतरिक परीक्षा
दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रशासन विभाग के एमबीए तृतीय सेमेस्टर, सत्र 2018-20 की द्वितीय आंतरिक परीक्षा 25 नवंबर से शुरू होगी l विस्तृत कार्यक्रम विभाग के सूचना पट पर देखा जा सकता है l उक्त जानकारी विभागाध्यक्ष सह निदेशक प्रोफेसर हरे कृष्ण सिंह ने दी l
25 नवंबर को पीआरटी पास उम्मीदवारों का साक्षात्कार
दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के निर्देशानुसार वाणिज्य विषय के पीआरटी 2019 के योग्य अभ्यर्थी का साक्षात्कार स्नाकोत्तर वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रशासन विभाग में 25 नवंबर को संपन्न होगी l अभ्यर्थियों को सभी निर्देशित कागजातों के साथ विभाग में दिन के 10:30 बजे उपस्थित होना है l उक्त जानकारी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर हरे कृष्ण सिंह ने दी l
27 से एम कॉम की आंतरिक परीक्षा
दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रशासन विभाग के एम कॉम तृतीय सेमेस्टर, सत्र 2018-20 की द्वितीय आंतरिक परीक्षा 27 नवंबर से शुरू होगी l विस्तृत कार्यक्रम विभाग के सूचना पट पर देखा जा सकता है l उक्त जानकारी विभागाध्यक्ष सह निदेशक प्रोफेसर हरे कृष्ण सिंह ने दी l
मुरारी ठाकुर