23 फ़रवरी : नवादा की प्रमुख ख़बरें

0

दो आशा कार्यकर्ताओं को सीएस ने किया चयनमुक्त

नवादा : निजी नर्सिंग होम में प्रसूता की मौत के बाद दर्ज प्राथमिकी में नामजद दो आशा कार्यकर्ताओं को चयनमुक्त कर दिया गया है। सिविल सर्जन डॉ. श्रीनाथ प्रसाद ने पंचाली देवी और रंजू देवी को चयन मुक्त कर दिया है।सीएस ने बताया कि डीएम के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है।

गौरतलब है कि 8 फरवरी की रात शहर के पुरानी जेल रोड स्थित अहिल्या जांच घर की आड़ में चलाए जा रहे नर्सिंग होम में एक प्रसूता की मौत हो गई। मृतका आरती देवी रजौली प्रखंड क्षेत्र के धमौल गांव निवासी मिथुन दास की पत्नी थी। महिला को प्रसव के लिए सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया था। जहां से बेहतर इलाज के लिए महिला को रेफर कर दिया गया था।

swatva

इसी बीच उक्त दोनों आशा कार्यकर्ताओं ने महिला के स्वजनों को बहला-फुसलाकर निजी नर्सिंग होम में दाखिल करा दिया। जहां रात में ऑपरेशन के बाद महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद महिला की मौत हो गई। जिसके बाद क्लीनिक संचालक ने मृतका के स्वजनों को शव के साथ गांव वापस भेज दिया था। वहीं बच्ची को इलाज के लिए एक अन्य निजी क्लीनिक में दाखिल कराया गया था। अगले दिन मृतका के स्वजन पुन: शव लेकर क्लीनिक पहुंचे। जहां उनके साथ मारपीट की गई। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ था।

इस बाबत मृतका के देवर ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें उक्त दोनों आशा कार्यकर्ताओं को नामजद किया गया था। जिसके बाद क्लीनिक को सील कर दिया गया था। वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्कालीन डीएम कौशल कुमार ने उन दोनों आशा कार्यकर्ताओं को चयन मुक्त करने का आदेश दिया था।

वरीय वेतनमान की सूची में जिले के 496 शिक्षक शामिल

नवादा : उच्च न्यायालय पटना के आदेश के उपरांत शिक्षा विभाग पटना निदेशक ने वरीय वेतनमान के लिए 496 योग्यताधारी शिक्षकों की सूची जारी की है।

सूची में 12 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षकों को शामिल किया गया है। जिसमें नवादा जिले के कुल 39 शिक्षकों को शामिल किया गया है। वेतनमान की सूची में शामिल होने की खबर सुनने के बाद शिक्षकों में काफी खुशी है। बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दिनेशनाथ पासवान ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि संघ की मांग पर शिक्षकों को वेतनमान का लाभ हासिल हुआ है। जिला शिक्षा पदाधिकारी व डीपीओ स्थापना के प्रयास से विभागीय अधिकारियों ने शिक्षकों को तोहफा दिया है।

उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय द्वारा उच्च योग्यताधारी इंटरमीडिएट से अधिक अप्रशिक्षित शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से वेतनमान एवं 12 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षकों को वरीय वेतनमान देने का आदेश निर्गत किया गया है।

आदेश निर्गत किये जाने पर नियमित शिक्षकों में काफी खुशी है। जिलाध्यक्ष ने जिला शिक्षा पदाधिकारी व डीपीओ स्थापना को बधाई दी है। बधाई देने वालों में संघ के जिला सचिव आलोक कुमार, भरत कुमार, पंकज कुमार, सुरेश कुमार सुमन, पुष्पा कुमारी, दिनेश कुमार शर्मा, सुनीता कुमारी, मो.सलाउद्दीन, अनिल कुमार सिंह, अनुज कुमार सिंह, अनिल पासवान, विजय कुमार चौधरी, देव कुमार, राजेश कुमार, मंजू कुमारी, योगेंद्र पासवान आदि शामिल हैं।

भारत बंद का जिले में आंशिक असर

नवादा : एससी एसटी और ओबीसी आरक्षण में संशोधन एवं सीएए,एनआरसी,एनआरपी के विरोध में भीम आर्मी का भारत बंद का नवादा जिले में आंशिक असर रहा.नगर के सद्भावना चौक को बंद समर्थकों ने कुछ देर के लिए जाम किया। प्रशासन की सतर्कता के कारण कुछ ही घंटों में आवागमन चालू करा दिया गया । रविवार के कारण अधिकांश दुकानों के ताले नहीं खुले। जिले के वरीय अधिकारियों के साथ पुलिस के जवानों के आगे किसी की एक नहीं चली।

पकरीबरांवा प्रखंड मुख्यालय बाजार में वारिसलीगंज मोङ के पास कुछ समय के लिए बंद समर्थकों ने जाम किया लेकिन प्रशासन के आते ही सभी भाग खङे हुये। वारिसलीगंज में बंद पूर्णतः बेअसर रहा।बाजार की दुकान अन्य दिनों की तरह खुली रही, सड़क एवं रेल मार्गो पर परिचालन में कोई बाधा नहीं आई। बंद के समर्थन में कही कोई जाम या प्रदर्शन की सूचना नहीं है।

पुलिस ने घर को किया था सील, चोरों ने गायब किया लाखों का सामान

नवादा : थाना क्षेत्र के मिर्जापुर मोहल्ला में सूर्य मंदिर के निकट देर रात अपराधियों ने घर में जमकर तांडव मचाया है। चोरों ने  लाखों के जेवर सहित कीमती सामानों की चोरी की है। गृह स्वामी प्यारे लाल चौधरी ने बताया कि जनवरी माह में हमारे घर में पुलिस को शराब मिली थी। उसके बाद पुलिस ने घर को सील कर दिया था। इस घटना में 2 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया था। लेकिन हमारे घर में चोरों ने ताला काटकर लाखों की चोरी कर ली है।

सबसे बड़ी बात तो यह है कि पुलिस की कस्टडी में रहे घर में चोरों ने डाका डाला है। शराब बरामदगी के मामले में पुलिस ने घर को सील किया था।घर का ताला तोड़कर सोना चांदी व जनरेटर का इंजन सहित लाखों की चोरी कर ली गई।पुलिस को सूचना दी गई है। लेकिन अब तक पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here