23 मई : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

सारण लोकसभा सीट से रूडी जीते

सारण : छपरा सारण लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी ने राजद प्रत्याशी चंद्रिका राय को 136531 वोटों से पराजित किया। वहीं राजीव प्रताप रूडी को 469992 वोट मिले जबकि प्रतिद्वंदी राजद प्रत्याशी 360461 वोट प्राप्त हुए। वो दूसरे स्थान पर रहे। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी की जीत हुई वहीं लालू के समधी चंद्रिका राय राजद की परंपरागत सीट होने के बावजूद भी हार गए।

टैम्पू पलटा, दर्जनों यात्री घायल

सारण : छपरा भगवान बाजार थाना क्षेत्र के श्याम चौक के समीप अनियंत्रित टेंपो के पलट जाने से दर्जनों यात्री घायल हो गए। वहीं राहगीरों व स्थानीय लोगों के सहायता से टैम्पू में दबे यात्रियों को निकाल कर छपरा सदर अस्पताल पंहुचाया गया। घायल यात्रियों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

swatva

महाराजगंज से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल जीते

सारण : छपरा जयप्रकाश विश्वविद्यालय अंतर्गत इंजीनियरिंग कॉलेज में चल रहे मतगणना में  महाराजगंज लोकसभा चुनाव परिणाम में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जनार्दन सिंह सिग्रीवाल 421569 वोटों के साथ अपने प्रतिद्वंदी राजद उम्मीदवार रणधीर कुमार सिंह को 179400 वोटो के अंतर से पराजित किया। जबकि राजद उम्मीदवार रणधीर सिंह को 242107 वोट प्राप्त हुए। वहीं परिणाम आने पर सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने क्षेत्र के जनता को धन्यवाद दिया। तथा आने वाले दिनों में जनता के परीक्षाओं पर खरी उतरने की बात कही। वहीं उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह को धन्यवाद दिया।

सड़क दुर्घटना में मामा-भांजा गंभीर रूप से घायल

सारण : छपरा गरखा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर के समीप अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार मामा-भांजा गंभीर रूप से घायल हो गए। मामा दरियापुर थाना क्षेत्र के उत्तम राय के पुत्र हरीश राय बताए जाते हैं, जबकि भगीना मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी यमुना मुसहरी गांव बच्चन राय का पुत्र राजू बताया जाता है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां दोनों का इलाज चल रहा है।

भाजपा की जीत आम जनों की जीत

सारण : छपरा भाजपा की प्रचंड जीत युवाओं, किसानों, मजदूरों, गरीबों, महिलाओं, वृद्धजनों की जीत है। मोदी सरकार की योजनाए -उज्ज्वला योजना, घर-घर शौचालय, आयुष्मान भारत योजना, आयकर में 2. 5 लाख की छूट, सुकन्या समृद्धि योजना, मुद्रा योजना, सवर्ण गरीबों को 10 फीसदी आरक्षण, बालाकोट एयरस्ट्राइक से राष्ट्रवाद ये सभी एक राष्ट्र निर्माण की अंत्यत ही कल्याणकारी योजनायें है। जिसका सारण में रूड़ी ने एवं देश में मोदी ने बेहतरीन तरीके से आमलोगों तक पहुंचाया। भाजपा एकबार फिर प्रंचड बहुमत के साथ आएगी ये हमें पूर्ण भरोसा था। इसलिए देश अपने चौकीदार के दुबारा स्वागत करने के लिए तैयार है। विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि सारण और महाराजगंज क्षेत्र का जिसप्रकार से सतत् विकास माननीय राजीव प्रताप रूड़ी एवं सिग्रीवाल ने किया है। इसलिए इनका दुबारा निर्वाचित होना निश्चित था। भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है जिसप्रकार सभी कार्यकर्ताओं ने मेहनत की है इससे सीधे तौर पर देश में परिणाम सामने है।

एसपी ने थाने का किया औचक निरीक्षण

सारण : छपरा एसपी हरकिशोर राय ने स्थानीय थाने का औचक निरीक्षण बुधवार की सुबह किया। निरीक्षण के दौरान मढ़ौरा थाने के चार पुलिस पदाधिकारी गायब मिले पुअनि शिव अमित प्रकाश कौशिक, सुरेन्द्र प्रसाद, अशोक दास, सअनि सितालाल गुप्ता व शिवनारायण गुप्ता शामिल थे। निरिक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मढ़ौरा थाना के सअनि योगेन्द्र प्रसाद को पुलिस कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया। वहीं अनुपस्थित पुलिस पदाधिकारियों का अगले आदेश तक वेतन बंद कर दिया गया। निरिक्षण के क्रम में एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को कांड‌ के अनुसंधान ससमय निपटारा करने, क्षेत्र में गस्त व वाहन जांच सहित अन्य कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

खुले में शौच मुक्ति के लिए वार्ड सभा का हुआ आयोजन

सारण : छपरा बनियापुर प्रखंड लौंवा कला स्थित संत जलेश्वर अकादमी के प्रागण में सीडीपीओ रेणू सिंह के नेतृत्व में खुले में शौच मुक्ति के लिए एक वार्ड सभा का आयोजन किया। जिसमे लोहिया स्वच्छ भारत मिशन पर चर्चा किया गया। जिसकी अध्यक्षता स्थानीय वार्ड सदस्य भगवान ठाकुर ने किया। ग्रामीणों ने स्वच्छता का संकल्प लेते हुए खुले में शौचमुक्त के लिए 75 लोगो द्वारा शपथ लिया गया। वही शौच के बाद हाथो को धोने का भी संकल्प लिया। वही सीडीपीओ ने ग्राम सभा में महिलओं, पुरुषों को मल निष्पादन के बाद अपने को कैसे सुरक्षित रखे। साबन से हाथ धुलाई पर चर्चा किय मौके पर वार्ड 9 के अध्यक्ष सेविका सहायिका पर्यवेक्षिका आदि शामिल हुई।

लूट की योजना बना रहे अपराधी गिरफ्तार

सारण : छपरा डोरीगंज थाना क्षेत्र के गोल्डनगंज गुमटी के समीप लूट की योजना बना रहे अपराधियों को पुलिस ने दो देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, एक चाकू तथा कई मोबाइलों के साथ गिरफ्तार कर लिया। वही इस कांड के सरगना डोरीगंज थाना क्षेत्र निवासी शैलेश कुमार दफ्तर पुर निवासी विकास कुमार, गोपालपुर निवासी प्रकाश कुमार तथा डोरीगंज निवासी शशि कुमार शामिल है। पुलिस के द्वारा पूछताछ में 17 मई को मुफस्सिल थाना क्षेत्र में घटना को अंजाम देने जाने की बात कबूली वहीं 22 मई को डोरीगंज थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया जिसमें प्रयोग की गई मोबाइल को भी जब्त किया गया। जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय ने कार्यालय प्रकोष्ठ से दी।

जमीन विवाद में होमगार्ड जवान को मरी गोली

सारण : छपरा भगवान बाजार थाना क्षेत्र स्थित श्याम चौक मुहल्ले में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में श्याम चौक मोहल्ला निवासी व होमगार्ड के जवान को गोली मार दी। जहां जख्मी गार्ड राजगिरी राय का पुत्र कृष्णा राय बताया जाता है। जिसको प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए बताया कि कई भू माफियाओं से पहले से ही विवाद चलते आ रहा था। जिसको लेकर यह घटना घटी, पुलिस जांच में जुटी है।

बारात में गाने को लेकर हुआ विवाद, कई घायल

सारण : छपरा पन्नापुर थाना क्षेत्र के मड़वा बसहिया गांव निवासी प्रमाण शर्मा की पुत्री रानी कुमारी की बारात बीते रात आई थी। जिसमे आर्केस्ट्रा प्रोग्राम के दौरान फरमाइशी गानों को लेकर ग्रामीणों और बारातियों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस मारपीट में कई गाड़ियों का शीशा तोड़ा गया और लाठी डंडे चले। जिसमे 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। वहीं सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति नियंत्रण किया। गंभीर रूप से घायल उमाशंकर शर्मा धर्मनाथ तथा राहुल को छपरा सदर अस्पताल भेजा गया।

असामजिक तत्वों ने पवन एक्सप्रेस में महिलओं से की छेड़छाड़

सारण : छपरा दिघवारा रेलवे स्टेशन पर असामाजिक तत्वों द्वारा अप ‘पवन एक्सप्रेस’ के एस10 कोच में बैठे सेना के जवान सहित पूरे परिवार के सदस्यों को पीटे जाने के बाद यात्रियों ने स्टेशन अधीक्षक के कार्यालय में जमकर बवाल किया। वहीं घायल वीरेंद्र झा, सतीश झा, दीपक झा, आशीष झा, प्रीति झा, रोशनी झा, रागिनी झा, चांदनी झा की प्राथमिक उपचार के बाद मौके पर पहुंची आरपीएफ ने स्थिति नियंत्रण करते हुए असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। जिसमे  पीड़ित परिवार ने महिलाओं के साथ छेड़खानी, मारपीट करने तथा सोने की चेन छीनने का आरोप लगाया। वहीं इस घटना के बाद घंटों तक ट्रेन विलंब हो गई।

इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान से नगदी सहित लाखो के सामान उड़ए

सारण : छपरा मकेर थाना क्षेत्र के महावीर चौक के समीप इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान के वेंटिलेशन को  तोड़कर चोरों ने 50 हजार नगद सहित लाखों की सामान तथा 3 मोबाइल चोरी कर ली। वहीं घटना के बाद दुकानदार योगेंद्र साह ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई, जहां पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

त्वरित कार्रवाई, 2 घंटे के अंदर अपराधियों को दबोचा

सारण : छपरा रिवीलगंज थाना क्षेत्र के ठाकुरबाड़ी के समीप लूटी गई कार व पिकप वैन की घटना में शामिल अपराधियों को सारण पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 घंटे के अंदर ही दबोच लिया। वहीं घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ से जानकारी देते हुए बताया कि लूटी गई गाड़ी के साथ दो बदमाशों को 29 कार्टून देशी शराब के साथ पिकअप वैन प्राप्त किया गया। जबकि कार पूर्व जिला पार्षद भाजपा नेता धर्मेंद्र सिंह अपने भाई के साथ छपरा से मांझी जा रहे थे इसी क्रम में पांच अपराधियों ने हथियार के बल पर गाड़ी व मोबाइल लूट ली। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पिकअप वैन को टेकनिवाश से बरामद किया गया और साथ में पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ के बाद लूट की कार भी बरामद की गई। अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here