23 मई : दरभंगा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

एबीवीपी ने लाठीचार्ज के विरोध में किया पुतला दहन

दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में एवं छात्र संघ अध्यक्ष के नामांकन विवाद के खिलाफ कुँवर सिंह महाविद्यालय के छात्रों द्वारा कुलपति एवं दरभंगा जिला प्रशासन का पुतलादहन किया गया।  इस पुतलादहन कार्यक्रम का नेतृत्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महाविद्यालय प्रभारी आशुतोष गौरव कर रहे थे।  इस अवसर पर इन्होंने कहा कि कुछ अराजक तत्वों के प्रभाव में विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र संघ जैसे प्रतिष्टित पद को धूमिल कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को ही कटघरे में खड़ी कर रही है। इन सारी घटनाओं के कारण विश्वविद्यालय की छवि भी धूमिल हो रही है, मैं विश्वविद्यालय को सचेत करना चाहता हूँ कि कोई भी एकतरफा फैसला उग्र आंदोलन को आमंत्रण देगी।  साथ हीं अभविप के कार्यकर्ताओं पर क्रूरतापूर्ण हमले की अविलंव विश्वविद्यालय जांच करवाएं और दोषी व्यक्ति को अविलंव बर्खास्त कड़े।

वही इस पुतलादहन कार्यक्रम में शुभाष शर्मा ने कहा कि हमारे महाविद्यालय में पुलिसिया करवाई के खिलाफ छात्रों में काफी आक्रोश है।  जिस तरह से लोकतांत्रिक प्रक्रिया से धरना दे रहे अभविप छात्रों पर अनावश्यक लाठीचार्ज की घटना लोकतांत्रिक प्रणाली पर सवाल खड़ा करती है। माननीय कुलपति को भी विचार करना चाहिए कि क्या यह करवाई लोकतांत्रिक है, साथ हीं छात्र संघ अध्यक्ष नामंकन विवाद पर विश्वविद्यालय किसी भी एकतरफा फैसला से परहेज करे  हम कहना चाहते है की विश्वविद्यालय प्रशासन चिरनिद्रा से जाग जाए नहीं तो छात्र शक्ति जब जागेगी तो विश्वविद्यालय प्रशासन की नींद हराम कर देगी।  साथ ही गोबरछतों संगठनों और दलालों को विश्वविद्यालय में प्रवेश वर्जित कड़े, अगर विश्वविद्यालय अविलंव दोषियों को बर्खास्त नही की तो आने वाले समय मे अभविप चरणबद्ध आंदोलन करेगी।

swatva

इस पुतलादहन कार्यक्रम में आशीष कुमार, आदित्य कुमार, गोपाल कुमार, सोनू कुमार, अभिषेक रंजन के साथ अन्य छात्र उपस्थित थे।

मुरारी ठाकुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here