Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अररिया की मुख्य ख़बरें
अररिया बिहार अपडेट

23 मई : अररिया की मुख्य ख़बरें

एसएसबी ने किये 23 मवेशी जब्त, नौ तस्कर गिरफ्तार

अररिया : एसएसबी 56वीं वाहिनी बाहरी सीमा चौकी डुब्बा टोला के जवानों ने तस्करी के 23 मवेशियों के साथ नौ तस्करों को पकड़ा। चौकी प्रभारी निरीक्षक संजीत समझदार ने बताया कि सूचना मिली कि तस्कर भारी संख्या में मवेशी लेकर नेपाल से भारत आ रहा है।

बताया कि जवानों के साथ मेंहदीपुर चिकनी पेट्रोल पंप के समीप मवेशियों के साथ तस्करों को दबोचा गया। जब्त मवेशियों में 17 गाय, तीन बैल व तीन बछड़ा शामिल है।

इसकी कीमत दो लाख 89 हजार रुपये आंकी गई है। संजीत समझदार ने बताया कि मवेशियों का स्वास्थ्य जांच कराकर कुआड़ी अड़गड़ा में रखा गया है। पकड़े गए तस्करों में नया टोला सिकटिया के नाजिम आलम, आबिद अंसारी, तौसीफ अंसारी, अलताफ अंसारी, जाहिद आलम, जमीरउल्लाह, इस्तखार अंसारी, इस्तकाम अंसारी व अफजल अंसारी को सोनामणि गोदाम पुलिस को सुपुर्द किया गया। थानेदार नंद किशोर नंदन ने बताया कि चौकी प्रभारी के लिखित आवेदन पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजी जायेगी।

सड़ी-गली अवस्था में मिली अज्ञात लाश

अररिया : सिमराहा थाना क्षेत्र के डोरिया सोनापुर में मटखवा चौन तालाब के पास एक लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के मुताबिक आज बुधवार को दिन के तकरीबन नौ बजे खलिहान जा रही स्थानीय ग्रामीण महिलाओं ने तालाब के पास मिट्टी में दबा हुआ एक लाश देखा। लाश देखते ही महिलाएं भागती हुई बस्ती पहुंची और गांव वालों को जानकारी दी। देखते ही देखते तालाब के निकट अज्ञात लाश की खबर लोगों में आग की तरह फैल गई। कुछ ही देर में शव को देखने के लिए लोगों  की भीड़ लग गई। लाश को लेकर लोग तरह तरह की चर्चा भी करने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लाश कोई 50 साल के व्यक्ति कि होगी। लाश पर सिर्फ एक मोटी बनियान का पहनावा है।

पंसस सहित ग्रामीणों ने कहा कई बार सूचना के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस

ग्रामीणों सहित बोकड़ा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मो. जाफर ने आरोप लगाते हुए कहा की घटना की सूचना सिमराहा थाना अध्यक्ष मसूद अहमद हैदरी को फोन पर दी गई। लेकिन वे नहीं पहुंचे। ग्रामीणों के आग्रह पर कई बार मो. जाफर ने भी सिमराहा थाना अध्यक्ष को फोन किया। बावजूद पुलिस वहां नही पहुंची। जिसको लेकर डोरिया सोनापुर के लोगों में आक्रोश था। पंसस मो. जाफर का कहना था कि जनप्रतिनिधि कि यदि पुलिस नहीं सुनती है तो आमलोगों का क्या होगा। पुलिस के नही पहुंचने के बाद थक हार कर ग्रामीणों ने अज्ञात लाश को मिट्टी के नीचे दफन कर दिया। जबकि ग्रामीणों में यह भी आशंका था कि किसी ने उसकी हत्या कर उसके शव को फेंका होगा। ऐसे मामलों की जांच होना चाहिए। चूंकि रमजान का महीना है। इसलिए नेक नीयत से शव का कफन दफन कर दिया गया।

पारा 37 डिग्री, बिना पंखा परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

अररिया : गर्मी का कहर पार्ट थर्ड के फाईनल ईयर के परीक्षार्थियों को ज्यादा झेलना पड़ रहा है। आम लोग किसी तरह राहत के उपाय कर रहे लेकिन फारबिसगंज कॉलेज के कमरा संख्या 6 में सैकड़ों रोजेदार परीक्षार्थी मजबूर हैं।

यहां के कॉलेज के कमरों में भरी दोपहर में इनकी दोहरी परीक्षा हो रही है। एक तो प्रश्न पत्र पसीना छुड़ाते हैं और दूसरा खिड़कियों से आती धूप व बगैर वेंटिलेशन वाले कमरे इस गर्मी को असहनीय बना दे रहा है। इस बड़े हॉल में एक भी वेंटिलेशन नहीं है। इस कारण हवा का प्रवाह नहीं होता। तीन घंटे की परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स का हाल बेहाल हो जाता है। इस भवन के सभी कमरों की ऐसी ही हालत है। इस कॉलेज में भवन के कमरे में तो हालात बेहद खराब हैं। बीएड प्रभाग को छोड़ किसी 4 परीक्षा हॉल में एक भी पंखे नहीं यहां प्रकृति के भरोसे काम चल रहा है। लेकिन ऑफिस कार्यालय में पंखे लगे हुए हैं जहां तपिश भरी गर्मी से प्राचार्य सहित अन्य कर्मी राहत की सांस लेते हैं  और आराम फरमाते हैं साथ साथ कुर्सी पर हीं गहरी नींद का भी लुत्फ उठा लेते हैं।

प्राचार्य बोले- परीक्षा हॉल में लगाए जाएंगे पंखे फारबिसगंज कॉलेज में पार्ट थर्ड के फाईनल ईयर की परीक्षा में शामिल रोजेदार परीक्षार्थियों को हो रही अधिक परेशानी खिड़की से आती धूप में बिना पंखे वाले कमरे में परीक्षा देते रोजेदार छात्र-छात्राएं।

परीक्षार्थी बोले – गर्मी में बिना पंखे के परीक्षा देना मुश्किल

बुधवार को अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इस दौरान परीक्षार्थियों ने कहा कि भीषण गर्मी में परीक्षा हॉल में पंखा नहीं रहने के कारण इस भीषण गर्मी में काफी परेशानी हो रही है। इस संबंध में प्राचार्य पीके मल्लिक ने कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से ली जा रही है। जल्द ही हॉल में पंखे की व्यवस्था की जायेगी। इधर तेज गर्मी का असर बाजार पर भी पड़ने लगा है। दोपहर 12 बजते-बजते चहल-पहल कम हो जाती है। शाम पांच बजे के बाद तपिश कम होने के बाद ही लोग घरों से निकलते हैं।

मतगणना आज, कौन बनेगा सांसद

अररिया : मार्केटिंग यार्ड स्थित मतगणना स्थल पर डीएम बैद्यनाथ यादव ने बुधवार को सभी कर्मी व अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मतगणना स्थल पर सुबह सात बजे से पहले पहुंच जाएंगे। किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

जिन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है उसे ईमानदारी पूर्वक निभाएंगे। मतगणना स्थल पर कोई भी मोबाइल लेकर प्रवेश नहीं करेंगे। जगह जगह पर दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात रहेंगे। बिना पास का कोई व्यक्ति मगतणना स्थल पर प्रवेश नहीं करे, इसपर खास नजर रहे। अलग-अलग हॉल में विधानसभावार वोटों की गिनती होगी। मीडिया कर्मी व राजनीतिक दलों के प्रत्याशी व अभिकर्ताओं के लिए बैठने व अन्य सुविधा उपलब्ध कराई गई है। शौचालय खाने, पीने सहित अन्य सुविधा उपलब्ध कराई गई है। टीम वर्क से निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतगणना कार्य संपन्न करना है। सभी के समन्वय से मतगणना कार्य संपन्न कराना है।

रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

एसपी धुरत सायली ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से रानीगंज अररिया मार्ग बंद रहेगा। बस स्टैंड, नहर व बिजली कार्यालय के समीप बेरिकेटिंग लगया गया है। इन स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी बल के साथ तैनात रहेंगे। बिना पास के कोई भी व्यक्ति प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा।

ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी कि सघन जांच करने के बाद बिना पास के वाहन व व्यक्ति को मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं करने देंगे। इसके अलावा मर्केंटिंग यार्ड के मुख्य द्वार और उसके बाद पुलिस लाइन गेट के समीप भी बैरियर लगाकर सघन तलाशी के बाद ही प्रवेश करने दिया जाएगा।

पेंसिल कागज लाने की भी नहीं होगी अनुमति

एसपी ने कहा कि मतगणना स्थल पर मोबाइल, किसी प्रकार का आधुनिक यंत्र यहां तक कि कागज, पेंसिल आदि भी लेकर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। मतगणन हॉल में प्रवेश करने के लिए केवल दो प्रवेश द्वारा होंगे। एक तरफ से कर्मी व दूसरी तरफ से राजनीतिक दल के अभिकर्ता प्रवेश करेंगे। केवल उसी व्यक्ति को प्रवेश करने दिया जाएगा, जिसके पास हॉल में प्रवेश पास होगा। बिना पास का कोई भी व्यक्ति नहीं रहेंगे। गश्ती दल के टीम परिसर में घूम घूम कर देखेंगे कि कोई भी व्यक्ति बिना पास का तो नहीं घूस गया है उसे पकड़कर बाहर निकाल देंगे।

ब्रज गृह से हॉल तक बनाया गया बेरिकेटिंग

एसपी ने कहा कि बज्र गृह से मतगणना हॉल तक ईवीएम लाने के लिए बेरिकेटिंग बनाया गया है। इस बेरिकेटिंग में के अंदर किसी को घुसने की अनुमति नहीं होगी। केवल ईवीएम लाने वाले अधिकारी व कर्मी ही इस बेरिकेटिंग में के अंदर प्रवेश करेंगे। चप्पे चप्पे पर अधिकारी व पुलिस बल को प्रतिनियुक्त रहेंगे।

वे सभी अपनी अपनी ड्यूटी ईमानदारी पूर्वक निभाएंगे। शिथिलता या लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि मतगणना केंद के बाहर भी सख्त सुरक्षा पहरा रहेगा। आनेजाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।

संजीव कुमार झा