23 मार्च : सारण के प्रमुख समाचार

0
chhapra news

गर्मी की शुरुआत में ही पानी की समस्या

सारण : गर्मी के शुरूआती दिनों में ही छपरा जिले के कई क्षेत्रों में पानी की कमी का प्रभाव देखने को मिला। तपिश के कारण जिले के कई प्रखंड अभी से ही सूखाग्रस्त हो चले हैं। ग्रामीणों के अनुसार कई गांवों में जल का स्तर नीचे चला गया है जिससे जल की समस्या बनी रहती है। वहीँ सरकार के द्वारा चलाई गई ‘हर घर नल योजना’ का भी कोई खास असर देखने नहीं मिल रहा। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए जिले के अमनौर प्रखंड के कोरिया पंचायत के बरसाता ग्रामवासी पम्पिंग सेट की मदद से जल आपूर्ति कर रहे हैं। अचानक चापाकल का पानी सूख जाने से इन क्षेत्रों में पानी की समस्या गहराती जा रही है। ग्रामीणों ने सरकार से पानी की व्यवस्था के लिए गुहार लगाई है।

लायंस इंटरनेशनल ने मनाया बिहार दिवस

सारण : छपरा में स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई ने 107 दीप जला कर 22 मार्च को 107वें बिहार दिवस के रूप में मनाया। लियो क्लब के स्थानीय सदस्यों ने नगरपालिका चौक पर बिहार दिवस की ख्याति के नाम पर दीपोत्सव किया।
इस मौके पर लायंस इंटरनेशनल के चेयरपर्सन डॉक्टर एन.के. द्विवेदी ने सभी बिहारवासियों को बधाई देते बिहार के गरिमा का महिमामंडन किया। उन्होंने कहा कि आज परिवेश बदल चुका है और अब बिहारी राष्ट्रीय पटल पर बिहार का मान और सम्मान बढ़ा रहे हैं। हम सभी को अपने बिहारी होने पर गर्व है। वहीँ लियो क्लब के अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव ने कहा कि हम सब अपना जन्मदिन तो मनाते ही हैं, पर आज हम उस धरती का 107वां दिवस मना रहे हैं जिससे हमारे बिहारी होने की पहचान है।
इस मौके पर लायंस क्लब के चेयरपर्सन एन.के. द्विवेदी और लियो क्लब के अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव के अलावा उउपाध्यक्ष अमरनाथ, सचिव विकास कुमार, कोषाध्यक्ष रोहित प्रधान, सन्नी पठान, धनञ्जय कुमार, नारायण जी, कुंवार जायसवाल, सतीश पाण्डेय व् अन्य भी मौजूद थे।

swatva

हादसे में सीअरपीएफ जवान की मौत

सारण : छपरा मुफस्सिल थानाक्षेत्र के लोहरा गांव से जम्मू कश्मीर में तैनात सीआरपीएफ जवान की सड़क हादसे में मौत हों गई। जवान मनोज कुमार राम सीआरपीएफ 160वीं बटालियन में तैनात थे। वे 2004 से सीआरपीएफ में सेवा दे रहे थे।
गांव में ही जवान को सेना के कुछ अधिकारियों व् सरकारी अफसरों की मौजूदगी में अंतिम विदाई दी गई। परिवार को जवान की मौत पर अधिकारीयों ने ढाढस बंधाया।

दुर्घटना में युवक की मौत

सारण : छपरा में रसूलपुर थाना क्षेत्र के पक्वा इनार के समीप एक और दुर्घटना में सिवान थाना क्षेत्र के रामगढ पिपरा निवासी महेश मांझी के पुत्र राजू मांझी घायल हो गए। राजू मांझी को एकमा अस्पताल एवं जांच केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बॉडी का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

इसुआपुर में 15 घर जलकर राख

सारण : छपरा प्रखंड के इसुआपुर थाना क्षेत्र के बेला गांव में आग लगने से लगभग 15 घर जलकर राख हो गए। सूचना दिए जाने पर अग्निशमन की गाड़ियां पहुंची तब तक दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गए थे। वहीं मौके पर पैक्स अध्यक्ष विमल किशोर सिंह, जन वितरण केंद्र के संचालक मनोज सिंह ने पीड़ितों के बीच अंचलाधिकारी के आदेशानुसार 25-25 किलो गेहूं तथा 25-25 किलो चावल प्रत्येक परिवार को देख कर राहत पहुंचाई। मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि नीरज सिंह ने अपने स्तर से सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के मिलने का प्रयास किया। जबकि आग पीड़ितों में उषा देवी, सीता देवी, ललन, राहुल, सीमंती देवी, प्रभावती देवी, पूनम देवी, संजय रावत, सूजन रावत, लाल मोहन रावत सहित दर्जन से अधिक पीड़ित लोग सरकारी सहायता की आस लगाए बैठे हैं।

युवक की हत्या के बाद शव पुल से नीचे फेंका

सारण : छपरा के मढौरा थाना क्षेत्र के भलुई पुल के समीप एक अज्ञात युवक का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बरामद किये गए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। डेड बॉडी की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। हत्या के बाद शव को पुल से नीचे फेंके जाने की आशंका है। पुलिस आगे जांच में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here