23 मार्च : नवादा की प्रमुख खबरें

0

उपनिर्वाचन आयुक्त ने चुनाव की तैयारियां परखी

नवादा : उप निर्वाचन आयुक्त ने आज नवादा समाहरणालय पहुंचकर चुनावी तैयारियों का जायजा लिया और सीवीजिल एवं 1950 हेल्पलाइन काउन्टर के कार्यों को परखा। इसके बाद उप निर्वाचन आयुक्त ने सभाभवन में चुनाव संबंधी समीक्षात्मक बैठक की जिसमें नक्सलियों से सुरक्षा और शांतिपूर्ण मतदान पर चर्चा की गयी। नवादा संसदीय आम निर्वाचन एवं नवादा विधानसभा उपचुनाव 2019 को लेकर हुई इस अहम बैठक में उपनिर्वाचन आयुक्त के अलावा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार श्री एचआर श्रीनिवास तथा जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी भी शामिल हुए। निर्वाचन से संबंधित कार्य की प्रगति को प्रोजेक्टर के माध्यम से अवगत कराया गया। उप निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि नवादा में प्रथम चरण में ही 11 अप्रैल 2019 को मतदान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य शीघ्र पूरा करें। पीडब्लूडी वोटर्स को व्हील चेयर मुहैया कराने को कहा एवं पीडब्लूडी वोटर्स को मतदान केन्द्र तक ले जाने के लिए स्काउटगाइड एवं एनसीसी के छात्रों की मदद ली जायेगी। उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड एवं एनसीसी के छात्रों को टीशर्ट, टोपी, आई कार्ड भी दी जायेगी। उन्होंने मतदान केन्द्रों का लोकेशन, एएमएफ की स्थिति के बारे में भी जाना। बेवकास्टिंग, वीडीयोग्राफी, सीसीटीवी कैमरे का उपयोग मतदान केन्द्रों पर करने के लिए कहा। बूथ सिफ्टिंग के स्थिति से भी अवगत हुए। उन्होंने व्यय अनुश्रवण, सेक्टर ऑफिसर, पीसीसी, सीविजिल, हेल्प लाइन, पोस्टल वैलेट आदि के कार्यां के प्रगति की समीक्षा की। उन्हें बताया गया कि पोलिंग पार्टी का प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है। वे ईवीएम और वीवीपैट के रखरखाव, मतदान एवं मतगणना कार्यों की प्रगति से अवगत हुए तथा इस संबंध में उन्होंने आवश्यक निर्देश भी दिया।
उन्होंने कहा कि मतदान के सात दिन पहले सभी राजनीतिक दलों को मतगणना स्थल के बारे में अवगत करा देना होगा। उन्होने वाहन कोषांग की भी समीक्षा की। लोकसभा आम निर्वाचन 2019 शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने का निर्देश दिया।
समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शस्त्र जप्ती, चेक पोस्ट, बॉन्ड डाउन, लीकर आदिकार्यां पर सख्ती बरतने को कहा। जिले में स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत मतदाता को जागरूक करने हेतु प्रचार-प्रसार कार्यां को सराहा और उन्होंने कहा कि आम जन तक इसका प्रभाव पड़े। नवादा के सभी मतदाता 11 अप्रैल 2019 को अपने-अपने मतों का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने नॉमिनेषन कार्य को भी गंभीरता से सुना। इस बैठक में अवर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार, श्री बालामुरूगन डी0, अपर मुख्य निर्वाचनपदाधिकारी बिहार श्री संजय कुमार सिंह, पुलिस महानिरीक्षक अभियान बिहार श्रीसुषील खोपड़े, अपर पुलिस महानिदेषक बिहार श्री कुन्दन कृष्णन, आयुक्तमगध प्रमंडल गया सुश्री टी0एन0 विन्धेष्वरी, पुलिस उप महानिदेषक मगध प्रमंडल गया श्री विनय कुमार, जिला निर्वाचनपदाधिकारी-सह-जिलापदाधिकारी कौशल कुमार नवादा, पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ एस नवादा, उपविकास आयुक्त नवादा सावन कुमार, अपर समाहर्त्ता ओम प्रकाष, अनुमंडलपदाधिकारी नवादा सदर अनु कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी रजौलीचन्द्रषेखर आजाद, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, उप निर्वाचनपदाधिकारी श्रीनिवास, डीपीआरओ गुप्तेष्वर कुमार के साथ-साथ सभी कोषांग पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

पुरानी रंजिश को लेकर हुई गोलीबारी, एक घायल

नवादा : नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के धेवधा पंचायत की धरनीबीघा में आपसी बर्चस्व को लेकर दो गुटों में गोलीबारी की सूचना प्राप्त हुई है। प्राप्त जानकारी के आधार पर पूर्व विवाद को लेकर कुलदीप यादव और अर्जुन यादव दोनों के बीच आपस में कहासुनी हो गयी और देखते ही देखते मामला इतना उग्र हो गया कि मारपीट की नौवत आ गई।
बताया जाता है कि इस दौरान दोनों के बीच गोलीवारी भी हुई है सूत्रों के मानें तो लगभग 10 राउंड फायरिंग की गई। हालांकि गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना अभी तक नही मिली है परंतु मारपीट में साधु यादव को गंभीर चोट आई है। उसे प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी लाया गया। इधर थानाध्यक्ष से घटना की जानकारी नहीं मिल पाई है। जख्मी को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

swatva

डुमरी में आग लगने से कई पशु झुलसे

नवादा : नवादा जिले के पकरीबरांवा प्रखंड के जिउरी पंचायत के डुमरी गांव में एक महादलित के फूस के मकान में आग लगने से मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया। अगलगी की इस घटना में हजारों की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है।
बताया जाता है कि चेंगा मांझी के फूस के मकान में आग लग गई। आगलगी में जहां घर में रखे अनाज, कपड़े सहित अन्य सामान जल गए, वहीं एक बछड़ा व एक बकरी की मौत हो गई। एक गाय व 2 बकरी आग से झुलस गए। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। आगलगी के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
इधर, आगलगी की सूचना पकरीबरावां सीओ सुक्रान्त राहुल को देकर मुआवजे की मांग की गई। सीओ ने बताया कि कर्मचारी को जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने पर अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी।

पीडीएस का चावल लदा पिकअप जब्त

नवादा : नवादा जिले के पकरीबरावां में पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत कचना मोड़ के पास से पीडीएस का अरवा चावल लदे एक पिकअप भान को पकड़ा है। पिकअप कौआकोल की ओर से वारसलीगंज की ओर जा रहा था। समझा जाता है कि चावल को कालाबाजारी के लिए बाजार ले जाया जा रहा था।
बताया जाता है कि उक्त चावल वारसलीगंज के गल्ला व्यवसायिक भोला साव का था
जिसे गुप्त सूचना के आधार पर पकरीबरावां पुलिस ने उसे काफी ही नाटकीय तरीके से कार्रवाई करते हुए पकड़ा और पिकअप को चावल सहित जब्त कर लिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिकअप पर लदा चावल एसएफसी का है, जो कौआकोल से वारिसलीगंज ले जाया जा रहा था। जब इसकी जानकारी थानाध्यक्ष सरफराज इमाम को लगी तो वे बिना समय गंवाए ही संबंधित विभाग को इसकी सूचना दी। जहां कौआकोल व पकरीबरावां के आपूर्ति पदाधिकारी ने मामले की जांच आरंभ की है।

देशी कट्टा व बाइक जब्त, आरोपी फरार

नवादा : उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडल मुख्यालय बाजार के वभनटोली कलाली रोड में रंगदारी मांगने आये तीन युवकों से स्थानीय लोगों ने देशी कट्टा व जिन्दा कारतूस के साथ बाइक को छीन लिया तथा पुलिस को सौंप दिया। इस क्रम में तीनों आरोपी फरार होने में सफल रहे। इस बाबत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गयी है।
बताया जाता है कि तीन युवक मोटरसाइकिल से कलाली रोड पहुंच विजय साव से दस हजार रुपये रंगदारी की मांग कर रहे थे। इंकार करने पर कमर से देशी कट्टा निकाल उसकी कनपट्टी में सटा दिया। आसपास के लोगों ने देखा तो बचाव में दौङ पङे। लोगों को आते देख तीनों युवक देशी कट्टा व कारतूस के साथ बाइक छोङ फरार हो गये।
तत्काल घटना की सूचना थाने को दी गयी। थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने देशी कट्टा व कारतूस के साथ बाइक को जब्त किया है। विजय साव के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर गुड्ड कुमार समेत तीन को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी आरंभ की है ।

दहेज़ दानवों ने की कुसुम की जहर खिलाकर हत्या

नवादा : नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के ओङो गांव में दहेज दरिंदों ने बहू की हत्या ज़हर खिलाकर कर दी। साक्ष्य को नष्ट करने के लिए शव को श्मशान में जला ही रहे थे कि मृतक के परिजनों के मौके पर पहुंचने से सभी शव को छोड़ फरार हो गये। सूचना मिलते ही पुलिस ने अधजले शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है। इस बाबत मृतका के पिता के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गई है।
बताया जाता है कि नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के हंडिया गांव के रामचरित्र सिंह ने 22 वर्षीय कुसुम कुमारी की शादी ओङो गांव के हरिद्वार सिंह के पुत्र के साथ की थी। शादी के बाद से ही बुलेट मोटरसाइकिल की मांग की जा रही थी। मांग की पूर्ति न किये जाने पर कुसुम को प्रताड़ित किया जा रहा था। इस क्रम में सुबह नाश्ते में जहर मिलाकर जबरन खिलाने से उसकी मौत हो गयी। परिजनों ने बगैर मायके वालों को सूचित किये ही साक्ष्य को नष्ट करने के लिए शव को श्मशान में जला ही रहे थे कि किसी ने मृतका के पिता को मोबाइल पर सूचना दे दी तथा वे अपने ग्रामीणों के साथ श्मशान आ पहुंचे। लोगों को आते देख सभी अधजले शव को छोड़ फरार होने में सफल रहे। पति अमरेन्द्र उर्फ शंकर समेत सभी आरोपी घर छोङ फरार हैं।

ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत

नवादा : किउल-गया रेलखंड अंतर्गत नवादा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही नवादा रेल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि गया जिला अन्तर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मानपुर सुढ़ी टोला निवासी 60 वर्षीय सुरेश प्रसाद गुप्ता लखिसराय स्टेशन पर 13023 अप हावड़ा-गया एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हो अपने घर के लिए चला था। काफी भीड़ होने के कारण खुरी नदी पुल के समीप वह ट्रेन से गिर गया। जिससे ट्रेन से कटकर उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंच उसकी पहचान कर शव को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए अपने घर मानपुर के लिए रवाना हो गए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here