23 जून : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

पूर्व सैनिकों ने गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

23 जून : सारण की मुख्य ख़बरेंसारण : पूर्व सैनिकों की संस्था वेटरन इंडिया ने भारत-चीन सीमा की रक्षा करते हुए शहीद हुए 20 जवानों की याद में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि हमारे सैनिक बॉर्डर पर दिन रात सीमा पर अपनी जान पर खेल कर देश की रक्षा में जुटे हुए है। हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिए की सीमा पर जवान यदि हैं तब हीं हम सब सुरक्षित हैं। इस दौरान वेटरन इंडिया और एनी बेसेंट मिलिट्री एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में 1962 में चीन के साथ हुए युद्ध में दुश्मानों से लोहा लेने वाले बिहार रेजीमेंट के जवान सारण के धरती के सपूत हरिहर सिंह और पशुपति सिंह को छपरा के विधायक डॉ.सी. एन. गुप्ता ने शॅल देकर सम्मानित किया गया। दोनो पूर्व सैनिकों ने चीन के साथ भारत की लड़ाई में ये लोग नाथूला सेक्टर में तैनात थे तथा कई दिनों तक लड़ाई में शामिल रहे।

समारोह में दोनों वीर जवानों ने अपने -अपने अनुभव साझा किए और उस वक्त की लड़ाई के अनछुए पहलू भी सामने रखी। विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि देश इस वीरों की शहादत को कभी नहीं भूलेगा और आने वाले समय में हम जीत का इतिहास रचेंगे। संचालन एवं स्वागत भाषण वेटरन इंडिया के जिलाध्यक्ष व पूर्व सैन्य अधिकारी अमृत प्रियदर्शी ने की।

swatva

उन्होंने कहा कि आज भारत समेत पूरी दुनिया चीन की देन कोरोना महामारी के दर्द से उभरा भी नहीं था कि धूर्त पड़ोसी चीन ने झड़प शुरू कर दी और उन्होंने हमारे सैनिकों को परेशान करना शुरू कर दिया, जिसका जवाब मुह तोड़ जवाब सैनिकों ने दिया। समारोह के दूसरे सत्र में शहर के जाने- माने युवा कवि शंकर शरण शिशिर, सुप्रशांत सिंह मोहित, राकेश कुमार विद्यार्थी उर्फ फौजी भाई ने देशभक्ति कविता का पाठ किया। इस मौके पर पूर्व सैनिक संघ के सचिव रमेश कुमार सिंह, अशोक सिंह, संतोष कुमार तिवारी, सुधीर कुमार सिंह, शैलेंद्र सेंगर, सुजीत ओझा, राजेश रंजन कुमार,आलोक कुमार सिंह,एनसीसी के सूबेदार नायक मनोज कुमार, पंकज कुमार, उपेंद्र कुमार सिंह, सुदीप श्रीवास्तव, रमेश कुमार, सुमन कुमार सिंह, कुमार भार्गव आदि मौजूद थे।

विधानसभा चुनाव को ले जदयू ने कसी कमर

23 जून : सारण की मुख्य ख़बरेंसारण : बिहार विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर जदयू सारण ने बड़ा अभियान शुरू कर दिया है। इसके तहत सोमवार से जदयू द्वारा सशक्त पंचायत और सक्रिय बूथ अभियान के अंतर्गत श्बूथ जीतो चुनाव जीतोश् रणनीति को धरातल पर सक्रिय करने के लिए बड़ा अभियान शुरू किया। सारण में महिला सशक्तिकरण की उदाहरण जदयू की महिला जिलाध्यक्ष माधवी सिंह ने इस अभियान की शुरुआत मांझी विधानसभा से की। सोमवार को माधवी सिंह ने पूर्वी मांझी पश्चिमी मांझी, डुमरी, घोड़हट, ताजपुर आदि पंचायतों में पहुंची और वहां बूथ अध्यक्षों, बूथ सचिवों के साथ प्रखंड अध्यक्षों पंचायत अध्यक्षों से मुलाकात करके सरकार की नीतियों व उपलधियों के बारे में जानकारी दी.इस मौके पर माधुरी सिंह ने कहा कि बिहार में विकास की गारंटी सिर्फ और सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. बिहार वासियों को उन पर पूरा भरोसा है।

उन्होंने कहा कि यह चुनाव 15 साल बनाम 15 साल के विकास के ऊपर है. पिछले 15 साल में बिहार ने जो तरक्की देखी है. वह किसी राज्य ने नहीं देखी है। 1990 से 2005 का बिहार नही है यह. उन्होंने कहा कि बिहार हर के क्षेत्र में बहुत विकास हुआ है। उन्होंने सरकार की प्रमुख योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि सरकार ने जितना समर्पित भाव से लोगों के लिए काम किया है। इस दैरान उन्होंने कहा कि आर्थिक हल, युवाओं को बल के माध्यम से युवाओं को आर्थिक रूप से मजबूत किया है।

आरक्षित रोजगार महिला का अधिकार, हर घर बिजली लगातार, हर घर नल का जल घर तक पक्की गली-नालियां, शौचालय निर्माण घर का सम्मानरू अवसर बढे, आगे पढ़े, सात निश्चय योजना, उन्नयन बिहार जैसी योजना का जिक्र किया और कहा कि इस बार के चुनाव में लोग पुनः नितीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाएंगे.माधवी सिंह ने सभी बूथ अध्यक्ष, सचिव, प्रखण्ड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्षों को अपने अपने स्तर से सरकार की योजनाओं के बारे में घर घर जानकारी देने का निर्देश दिया. इस मौके पर मारी सिंह ने सरकार की कई बड़ी योजनाओं का जिक्र किया और कहा कि इन योजनाओं ने बिहार के लोगों का जीवन बदल दिया है. उन्होंने कहा कि सात निश्चय योजना, जल जीवन हरियाली योजना, हर घर नल जल योजना के साथ कई ऐसी योजनाएं हैं जो धरातल पर चल रही है और जनता को इसका फायदा हो रहा है. मौके पर सुनील कुमार सिंह, हंसनयन अंसारी,दिलीप कुमार चौधरी मुन्ना सिंह नवरतन प्रसाद ओम् प्रकाश गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे।

घर-घर जा कर बांटे जायेंगे राशन कार्ड

23 जून : सारण की मुख्य ख़बरेंसारण : जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को प्रथम चरण में तीस हजार तैयार राशन कार्ड को 23 जून से लाभुक के हाथों में घर-घर जाकर वितरित कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को यह निर्देश दिया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि तीन दिनों के अंदर सभी राशन कार्डों का वितरण करा कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि वितरण कार्य सरकारी कर्मी से करायी जाय और इसके लिए पंजी संधारित करायी जाय। किसी भी स्थिति में कार्ड डीलर अथवा मुखिया को नहीं दिया जाय। राशन कार्ड वितरण में शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

वीडियोकॉफ्रेंसिंग में उपस्थित सभी सीडीपीओ को निर्देश दिया गया कि वैसे आँगनबाड़ी भवन जो निर्मित हैं परन्तु उसके नाम पर केन्द्र निजी भवन में संचालित किया जा रहा है उसे जुलाई माह में हर हाल में सरकारी भवन में स्थानांतरित किया जाय।

जुलाई माह से ऐसे निजी भवनों का किराया नहीं देना है। अगर किसी सीडीपीओ के द्वारा निजी भवन के किराया का भुगतान किया गया जिसके लिए आंगनबाड़ी केन्द्र बन चूके हैं तो उस स्थिति में दिया गया किराया उस सीडीपीओ के वेतन से वसूल किया जाएगा।

जिलाधिकारी के द्वारा सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि तेरहवें वित्त आयोग से प्राप्त राशि से निर्मित एवं जिला परिषद के द्वारा निर्मित आंगनबाड़ी केन्दों की खोज की जाय तथा उन्हें मरम्मत कराकर उसमें केन्द्र चलाया जाय।

जिले में 976 केन्द्र उस योजना से बने थे जिसमें 598 का ही अभिलेख प्राप्त है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकर्ताओं को दस दिन का समय देकर अधूरे आंगनबाड़ी केन्द्रों को पूर्ण कराया जाय नहीं तो प्राथमिकी दर्ज कराते हुए उन पर सर्टिफिकेट केश किया जाय ताकि राशि की वसूली उनके वेतन या पेंशन से की जा सके।

जिलाधिकारी के द्वारा 97 आंगनबाड़ी केन्द्रों के उन्नयन के लिए एक-एक लाख की राशि प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दी गयी थी जिसकी उपयोगिता प्रमाण पत्र की माँग की गयी। जिलाधिकारी ने कहा जिला में 80 आंगनबाड़ी केन्द्र मनरेगा के द्वारा बनाये जा रहे है। इसके अतिरिक्त 100 और केन्द्र बनाये जाएँगे सभी केन्द्र 15 अगस्त के पूर्व पूर्ण करालेने का निदेष जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया।

वीडियो कॉफ्रेंसिंग में जिलाधिकारी के साथ उपविकास आयुक्त अमित कुमार, निदेषक डीआरडीए सुनिल कुमार पाण्डेय, सदर एसडीओ श्रीमती अभिलाषा शर्मा, डीपीओ आईसीडीएस श्रीमती वंदना पाण्डेय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरूण कुमार सिंह, डीसीएलगार संजय कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

समाज हित में काम करने का लिया संकल्प

सारण : गुदरी बाज़ार स्थित दुर्गा मन्दिर में सोमवार को एक बैठक की गई। जिसमें सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा के अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया महा सचिव छठी लाल प्रसाद, जयचंद गुप्ता, कन्हैया कुमार, राजू गुप्ता, दिलीप कुमार, मोहन, झूलन, सुभाष, अमर गुप्ता, मुन्ना, सोनू, विकाश कुमार, विक्की, विनोद कुमार, संतोष कुमार, सुरेश साह, विंधांचल साह अन्य ने इस बैठक में हिस्सा लिया। इस बैठक में हिस्सा लेनेवाले लोगों ने समाज हित में कार्य करने का संकल्प लिया।

राजद ने ग़रीब कल्याण योजना को बताया चुनावी स्टंट

सारण : आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के साथ ही राजद भाजपा पर हमलावर होता दिख रहा है, राजद ने भाजपा पर हमला करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा प्रवासी मजदूरों के लिए शुरू किए गए ‘गरीब कल्याण योजना’ महज एक चुनावी स्टंट है। जब ग़रीब मजदूर लाचार होकर पैदल ही हजारों हज़ार किलोमीटर पैदल लौट रहे थे तब उनकी सुद लेनेवाला कोई नहीं था और अब चुनाव नज़दीक आते ही गरीबों के हितैसी बनने का नाटक शुरू कर दिया है।

विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर राजद ने पार्टी कार्यकर्त्ताओ में जोश भरना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में छपरा नगर राजद कार्यकर्ताओ की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें दल के विधायक दल के पूर्व प्रत्याशी और विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक में शामिल नेताओ ने कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस तैयार होने को कहा वहीं राजद के जिलाध्यक्ष सुनील राय ने कहा कि संगठन चुनाव के लिए तैयार है और सारण जिला के सभी विधानसभा क्षेत्र में जीत हासिल करेगा।

जिलाध्यक्ष ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कभी चुनाव के लोकसभा चुनाव के समय गरीब जनता से मुद्रा लोन का फार्म भरवाया गया था अब विधानसभा चुनाव के वक्त गरीब कल्याण योजना नाम का साजिश रचा गया है जिसका माकूल जवाब देने के लिए राजद कार्यकर्ता तैयार हैं। बैठक के दौरान लगातार पांचवी बार राजद के वरिष्ठ नेता सागर नौशेरवान को जिला महासचिव नियुक्त किया गया जिनका कार्यकर्ताओ ने फूलमाला पहना स्वागत किया। बैठक में पूर्व विधान परिषद उपसभापति सलीम परवेज, महराजगंज से राजद के पूर्व प्रत्याशी रणधीर सिंह, विधायक मुंद्रिका प्रसाद यादव, युवा राजद जिलाध्यक्ष मशकूर खान, प्रदेश सचिव जिलानी मोबिन सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।

कैंडल मार्च निकाल शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

सारण : भाजपा छपरा सदर पश्चिमी मंडल के द्वारा गलवान घाटी में हुए शहीद जवानों की याद में छपरा सदर प्रखंड के चंचौरा बाजार से अंबेडकर चौक रामकोलवा कैंडल मार्च कर श्रद्धांजलि दी गई। वीर शहीद अमर रहें, भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे गूंजते रहे। इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर, भाजपा छपरा सदर अध्यक्ष विश्वास गौतम, मंडल महामंत्री अर्जुन कुमार सिंह, पिछड़ा जाति मोर्चा अध्यक्ष अजीत कुमार, अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष पप्पू कुमार, महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक बीरबल राम, मनोज राम, बूथ अध्यक्ष संजीत कुमार,आईटी सेल संयोजक मुकेश कुमार सिंह, मदन राय, पंकज कुमार सिंह, अशोक राम, शशिकांत कुमार, संतोष रजक, विशाल कुमार सिंह, लक्ष्मण राम, सुजीत शर्मा, धर्मेंद्र राम आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here