23 जून : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

बैंकर्स की बैठक में डीएम ने जतायी नाराजगी

नवादा : मंगलवार को समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में बैंकर्स एवं संबंधित अधिकारियों के साथ डीएलसीसी की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम उन्होंने बैंक प्रबंधकों से लोन संबंधित समीक्षा की जिसमें केसीसी ऋण वितरण की कमजोर प्रगति पर गहरा असंतोष व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि केसीसी ऋण वितरण गॉव के किसानों के लिए अति आवश्यक है,इसलिए आप उसे अत्यधिक ऋण वितरण करें ताकि अधिक से अधिक किसान लाभान्वित हो। उन्होनें जेएलजी ऋण वितरण की स्थिती के बारे में भी जाना।डीडीएम नाबार्ड ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जेएलजी के माध्यम से लोन का वितरण नहीं हो रहा है, इस संबंध में सभी बैक प्रबंधकों को ग्रूप बनाकर लोन करने के लिए कहा गया।

swatva

जिला पदाधिकारी द्वारा सेल्फ-हेल्प ग्रुप के माध्यम से लोन वितरण पर संतोष व्यक्त किया गया। उन्होने कहा कि हमारे जिले में प्रवासी श्रमिक एवं किसान जो लॉक डॉन में अन्य राज्यों से आये हैं, उनको भी ऋण देना है ताकि वे स्वरोजगार प्राप्त कर अपनी जीविका चला सके। जिला पदाधिकारी ने पीएमइजीपी लोन के बारे में कहा कि आप आवेदन को सर्विस एरिया के कारण रिजेक्ट न करें बल्कि उसे संबंधित सेवा क्षेत्रों में भेज दें ताकि ऋण आवेदन करने वालों को लोन मिल सके।उन्होंने सभी बैंक प्रबंधकों से बारी-बारी से उक्त बिन्दुओं पर चर्चा की तथा प्राथमिकता के आधार पर कर्ज बांटने को कहा।

उन्होंने पीडीआर केस के बारे में भी चर्चा की तथा इस पर बैठक बुलाने के लिए प्रत्येक माह की10 तारीख को समय रखा गया। सीडी रेशियो के बारे में चर्चा कर उसको भी बढ़ाने का निर्देश दिया गया। गोटरी, पीगरी, गव्य विकास एवं फिसरीज आदि व्यवसायों पर भी लोन देने का निर्देश दिया गया।

नावार्ड के प्रबंधक ने कहा कि जिले में चार लाख भूमिहीन किसान हैं, उन्हें भी कर्ज देना है।कादिरगंज में बुनकरों को भी फिनांस करने की बात कही गयी। आर सेट्टीके निदेशक को 2 वर्षों में प्रशिक्षित लोगों से सम्पर्क करने को कहा गया तथा उसका फीडबैक तैयार करने को कहा गया ताकि उन्हे ऋण का लाभ देकर रोजगार मुहैया करायी जा सके।

जॉब फेयर लगाने की बात भी कही गयी जिसे जुलाई के मध्य तक आयोजित करने का निर्देश दिया गया। उप विकास आयुक्त वैभवचौधरी ने सभी बैंक प्रबंधकों को कृषि लोन संबंधित आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में डीडीएम नाबार्ड, एल0डी0एम0 नवादा, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक, एसडीसी बैंकिंग अधिकारी के साथ साथ सभी बैंको के प्रबंधक आदि उपस्थित थे।

अर्जक समाजसेवी हरि मेहता का परिनिर्वाण दिवस संपन्न

नवादा : जाने माने अर्जक समाजसेवी हरि मेहता का तीसरा परिनिर्वाण दिवस मंगलवार को नारदीगंज प्रखंड के गोतराइन में अवधेश शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हो गया।

समारोह का उद्घाटन करते हुए अर्जक संघ के वरिष्ठ नेता उपेन्द्र पथिक ने कहा कि हरि मेहता अर्जक संघ के प्रचार प्रसार में आजीवन तन-मन- धन से समर्पित रहे। वे अपने खर्चा पर प्रत्येक साल अर्जक संघ का कार्यक्रम करते रहे ताकि समाज में मानववादी जागरूकता कायम हो सके। वे वैज्ञानिक सोच और संविधान पर आधारित समाज की स्थापना करने के लिये प्रयासरत रहे। अंधविश्वास और कुरीतियों को त्याग कर अपने घरों में शादी, शोकसभा और अन्य कार्यक्रम करते रहे।

मुख्य अतिथि शोषित समाज दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुनी राम शास्त्री ने भी समाज में व्याप्त आत्मा- परमात्मा और पुनर्जन्म की मान्यता को समाप्त कर अर्जक संघ द्वारा प्रतिपादित व्यवस्था को लागू करने पर बल दिया । उन्होंने कहा कि हरि बाबू आजीवन शोषित समाज दल को तन मन और धन से मदद करते रहे। उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है।

समारोह का संचालन शिक्षक व समाजसेवी राकेश कुमार कर रहे थे। समारोह को अन्य अर्जकों के अलावा शोषित समाज दल बिहार के अध्यक्ष प्रो॰ उमाकांत राही, नरेश दांगी, हिसुआ विधान सभा के भावी प्रत्याशी डॉ सुधीर प्रसाद, अश्विनि वर्मा, शंकर मांझी,भीम नारायण मेहता, रीता मेहता, ललिता कुमारी आदि वक्ताओं ने भी संबोधित करते हुए समाज की कुरीतियों को नकारने पर बल दिया ।

इस अवसर पर अर्जक संघ की सांस्कृतिक समिति से जुड़े जागृति मंच ने संगीत के माध्यम से अर्जक रीति नीति अपनाने पर बल दिया । अंत में जादू के माध्यम से जादू टोना , भूत प्रेत, डायन ओझा का भंडाफोड़ करके वैज्ञानिक सोच पैदा करने पर जोर दिया गया।

छिनतई मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कादिरगंज-रोह पथ में जोगना गांव के सामने सोमवार की शाम एक मैजिक वाहन को रोककर यात्रियों के साथ मारपीट और छिनतई के चारो आरोपियों को वारिसलीगंज पुलिस ने त्वरित करवाई कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में कादिरगंज ओपी क्षेत्र के भोला नगर निवासी पिंटू कुमार तथा राजबल्लभ कुमार समेत रोह थाना क्षेत्र के मोरमा निवासी संतोष कुमार व रघु मांझी शामिल है।

गिरफ्तार आरोपी वारिसलीगंज थाना हाजत में बंद है।बता दें कि उक्त चारो आरोपी दो बाइक पर सवार होकर राजगीर के बथानी से तिलक देकर मैजिक वाहन से लौटने के दौरान रोह के बलियारी निवासी पपु यादव के साथ मारपीट और छिनतई की घटना को अंजाम दिया था। थाना में प्राथमिकी दर्ज होते हीं पुलिस त्वरित कार्यवाई कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बगैर कार्य कराये 10 लाख 80 हजार रूपये का ग़बन

  • वार्ड सचिव ने वार्ड सदस्य एवं मुखिया के गुर्गे पर गवन का लगाया आरोप

नवादा : जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बुधौली ग्राम पंचायत सचिव एवं मुखिया द्वारा राशि ट्रांसफर में कमीशन मांगने का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि पुनः एक बार 10 लाख 80 हजार रुपये गवन का मामला प्रकाश में आया है। बुधौली पंचायत की वार्ड नंबर 12 के वार्ड सचिव टुन्नी देवी ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को आवेदन दे जांच की गुहार लगाई है।

वार्ड सचिव का आरोप है कि बिना उसके हस्ताक्षर के ही वार्ड सदस्य शोभा देवी एवं मुखिया के गुर्गे द्वारा फर्जी हस्ताक्षर बनाकर बैंक कर्मियों की मिलीभगत से राशि की निकासी कर ली गई है। वार्ड सचिव ने बताया कि बिना सचिव के हस्ताक्षर के ही 10 लाख 80 हजार रुपए की निकासी की गयी है। उन्होंने आरोप लगाया कि वार्ड सदस्य ने सचिव के हस्ताक्षर का नकल कर चेक संख्या 785975, 785979 तथा 785980 से राशि का गवन किया है।

बता दें की यह राशि सोनू ट्रेडर्स के नाम पर ली गयी है। वार्ड सचिव ने बताया की जब-जब वार्ड मेंबर से इस मामले पर पूछा गया तो लगातार उनसे झूठ पर झूठ वार्ड मेंबर बोलती रही तथा बैंक भी जाने से इनकार किया। जब उन्होंने मामला कुछ गड़बड़ होने का एहसास किया तो बैंक जाकर मामले की जानकारी ली तो वहां जाने के बाद उन्हें पता चला कि खाते से सारी राशि की निकासी कर ली गई है।

टुन्नी देवी ने इस संबंध में जिला पंचायत राज पदाधिकारी से मामले की जांच कर वार्ड सदस्य, मुखिया एवं बिचौलियों पर उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि 11 लाख 21 हजार 577 का प्राक्कलन राशि है, जबकि 10 लाख 30 हजार 562 का एमबी बुक है। उसमें से 7 लाख 50 हजार का निकासी किया गया था। बाकी का पैसा कब निकल गया पता नहीं चला।

वहीं दूसरी योजना में गली नली 5 लाख 30हजार 560 का प्राक्कलन राशि है जबकि 5 लाख 3 हजार 140 का एमबी बुक हुआ था। जिसमें बाकी पैसा कब निकल गया पता ही नहीं चला। तीसरी योजना 2 लाख 44 हजार 5 रुपये का है । जिसका 235840 का एमबी बुक है। बाकी कब निकल गई पता नहीं चला। चौथी योजना श्मशान घाट का योजना है जिसका प्राक्कलन राशि लगभग 9 लाख 85 हजार है। वही 5 लाख 88 हजार रुपया कब निकल गया जिसकी जानकारी वार्ड सचिव को नहीं लगने दी गई। ऐसी कई योजना है जिसमे अवैध निकासी की गई है।

सकरी नदी में डूबने से किशोर की मौत,उपचालक जख्मी

नवादा : जिले के कादिरगंज सहायक थाना क्षेत्र के बजरंगी बिगहा गांव के समीप सकरी नदी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। मृतक की पहचान कोनियापर गांव निवासी सियाराम मांझी के पुत्र महेंद्र कुमार के रूप में हुई है। शव बरामद किया गया।

बताया जाता है कि वह नदी में नहाने गया था। इसी दौरान वह डूब गया। स्वजनों को जानकारी मिली तो उसकी तलाश शुरू की गई। अंधेरा हो जाने की वजह तलाशी कार्य रोका जा सका।

घटनास्थल से कुछ दूरी पर शव बरामद हुआ। घटना के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था। कादिरगंज थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके स्वजनों को सौंप दिया।

सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक जख्मी :

सुबह 3:00 बजे पकरीबरांवा प्रखंड मुख्यालय के मुख्य बाजार में सड़क दुर्घटना में उत्तर प्रदेश के ट्रक चालक रमन कुमार बुरी तरह जख्मी हो गए। हादसे में ट्रक के परखच्चे उड़ गए। बताया जाता है कि सुबह में एक ट्रक मुख्य बाजार में खड़ी थी। जबकि विपरीत दिशा से आ रही पीवीसी पाइप लदे ट्रक संख्या यूपी 16 जीटी 5406 ट्रक के पीछे सीधी टक्कर मार दी, जिससे ट्रक चालक बुरी तरह जख्मी हो गया। मामले की सूचना चौकीदार द्वारा स्थानीय थाना को दी गई।
पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां में भर्ती कराया। बाद में बेहतर इलाज हेतु नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

नवोदय स्कूल में नामांकन को ले तिथि निर्धारित, ऑनलाइन परीक्षा का विरोध

नवादा : जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय रेवार में कक्षा छह में नामांकन के लिए जनवरी 2020 में हुए चयन परीक्षा का परिणाम प्रकाशित हो चुका है।  जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य टीएन शर्मा ने बताया कि कक्षा नवम में ग्यारह सीटों के लिए फरवरी में हुए लैटरल इंट्री परीक्षा का भी परिणाम आ चुका है। परीक्षा परिणाम और नामांकन के लिए ऑनलाइन नामांकन फॉर्म विद्यालय के वेबसाइट पर उपलब्ध है। उन्होंने यह भी बताया कि सभी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।

छात्रों को विद्यालय पहुंचने की कोई जरूरत नहीं है। किसी भी प्रकार का डॉक्यूमेंट कक्षा छह वाले और नवम वाले मेल पर भेज सकते हैं। नवम में नामांकन की अंतिम तिथि 30जून व कक्षा छह में नामांकन की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2020है। प्राचार्य श्रीशर्मा एवं अरुण कुमार शाह ने सभी चयनित छात्रों को बधाई दी है। प्रोविजनल नामांकन के लिए एक कमेटी भी बनाई गई है।

ऑनलाइन परीक्षा लेने का निर्णय गलत

नवादा : केएलएस कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष कुंदन कुमार राय ने कहा कि मगध विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन परीक्षा संचालन की बात कही है। यह निर्णय बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा कि मगध विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले कॉलेज अति पिछड़े इलाकों में हैं। इन कॉलेजों में पढ़ने वाले अधिकांश छात्र-छात्राएं किसान, मजदूर, मध्यम वर्ग परिवार से आते हैं। जिनके पास लैपटॉप और मोबाइल और इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है।

ऐसी स्थिति में ऑनलाइन परीक्षा लेना गलत निर्णय होगा और इससे छात्रों को काफी ज्यादा परेशानी होगी। उन्होंने कुलपति से अनुरोध किया है कि ऑनलाइन परीक्षा नहीं ली जाए अगर ऑनलाइन परीक्षा ली जाएगी तो इसका बहिष्कार करते हुए पुरजोर विरोध किया जाएगा ।

डीएसपी आवास के सामने से चोरों ने बंद घर से उड़ाए लाखों की संपत्ति, देखती रही पुलिस

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडल मुख्यालय के डाक बंगला चौक पर एक व्यापारी के बंद घर में देर रात चोरों ने जमकर उत्पात चोरों ने ताला बंद एक घर के सभी कमरों में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए लाखों की संपति चुरा लिया। घटना को लेकर मकान मालिक गौतम कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है।

मकान मालिक 22 जून की सुबह अपनी पत्नी व बच्चों के संग मकान में ताला बंद कर अपने पैतृक गांव शादी समारोह में गये थे। चोरों ने इस बीच खाली पड़े मकान का फायदा उठाकर रात में ताला तोड़ अंदर दाखिल हुए और अलमीरा में मौजूद गहने जेवर व नगद रुपए लेकर फरार हो गया। जिसे देखते हुए मकान मालिक के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद घटनास्थल पर एएसआई अनिल कुमार दल बल के साथ पहुंचे।

मौके पर पहुंची एएसआई को घरों से चोरी गये रूपये पैसों के साथ जेवरातों के बारे में बताया गया।चोरों ने 2 लाख का जेवर 50 हजार बर्तन एवं 1लाख 25 हजार नगद की चोरी कर ली । बताते चलें कि उक्त मकान मालिक का चिमनी भट्ठा भी है, पत्नी व बच्चे के साथ यहां रहा करते हैं। चोरी की घटना के बाद अनिल कुमार केे द्वारा रजौली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुजय बिद्यार्थी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।घटना को लेकर तहकीकात की जा रही है। बताते चले कि पिछले एक साल के दौरान कई जगहों में चोरी व छिनतई की दर्जनों घटनाएं घटित हुई हैं। जिसमें पुलिस अबतक चोर गिरोह का उद्भेदन नहीं कर पाई है।

जिले में 183 कोरोना संक्रमित अब तक स्वस्थ होकर लौटे घर

नवादा : जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दो सौ पर पहुंच गया है। तीन नए मरीजों की पुष्टि के बाद आंकड़ा 200 को छू चुका है। हालांकि राहत भरी बात यह है कि एक्टिव केस की संख्या महज 17 ही है यानि कि 183 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने-अपने घर लौट चुके हैं।

डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार ने बताया कि तीनों नए मरीज पकरीबरावां प्रखंड क्षेत्र के रहने वाले हैं। उन सभी को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है। वहीं नवादा सदर की महिला मरीज प्रमिला कुमारी स्वस्थ हुई हैं। उन्हें कोरोना वारियर का प्रमाण पत्र देकर घर विदा कर दिया गया है और होम क्वारंटाइन की सलाह दी गई है।

डीपीआरओ ने बताया कि जिले में अबतक 4 हजार 338 सैंपल लिए गए। इनमें 3 हजार 590 की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। अभी 748 की रिपोर्ट बाकी है। उन्होंने कहा कि सबसे अच्छी बात यह है कि संक्रमितों में अधिकांश लोग स्वस्थ होकर लौट रहे हैं। मात्र 17 संक्रमित ही अभी आइसोलेशन वार्ड में हैं। एक-एक कर लोग स्वस्थ हो रहे हैं। इसलिए पैनिक होने की जरुरत नहीं है।

अब तक दो लोगों की हुई है मौत :

जिले के दो लोगों की मौत कोरोना से हुई है। वारिसलीगंज के जमुआवां के एक व्यक्ति की मौत पावापुरी मेडिकल कॉलेज में हुई थी। वहीं नवादा नगर के एक व्यक्ति की मौत पटना पीएमसीएच में हुई थी। हालांकि जिले के आंकड़े में इन दोनों की गिनती नहीं की जा रही है। प्रशासन का कहना है कि दोनों मरीज दूसरे जिलों में भर्ती हुए थे। यहां उन दोनों का सैंपल नहीं लिया गया था। फलस्वरुप जिले में दोनों मौत की गिनती नहीं हो रही है।

राजेंद्र नगर में कराई गई घेराबंदी

16 जून को नगर के राजेंद्र नगर मोहल्ले के एक युवक की पटना पीएमसीएच में मौत हुई थी। कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद मोहल्ले में दहशत व्याप्त हो गया। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि कोरोना से मौत के बावजूद प्रशासन की तरफ से अनदेखी की जा रही है। प्रतिदिन सैनिटाइजेशन भी नहीं कराया जा रहा है। मोहल्ले के लोग खुद दुकान बंद कर अपने-अपने घर में हैं। काफी जरुरत होने पर लोग घर से निकल रहे हैं।

वार्ड पार्षद कंचन देवी ने मोहल्ले में ब्लीचिग पाउडर व चूने का छिड़काव कराया गया है। मोहल्ले के प्रवेश द्वार पर बांस लगाकर घेराबंदी कराई गई है। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि गोरे ने बताया कि प्रशासन की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे लोग डरे-सहमे हैं। वैसे सदर बीडीओ कुमार शैलेंद्र ने पहुंच कर जायजा लिया है।

जिले के कॉलेजों में जल्द लौटेगी रौनक

नवादा : विश्वव्यापी कोरोना संकट के कारण पिछले तीन महीनों से भी अधिक समय से जारी लॉकडाउन के कारण बंद कॉलेज में जल्द रौनक लौट आएगी। स्नातक पार्ट थर्ड में नामांकन के साथ ही फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू करने का सरकारी आदेश को अमल में लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

बता दें कि तीन महीना से देश में कोरोनावायरस के फैलाव को रोकने को ले भारत सरकार के द्वारा संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई थी। जिस कारण देशभर के स्कूल कॉलेजों समेत अन्य शिक्षण संस्थानों में ताला लटक रहा था। इसी दौरान वारिसलीगंज के एसएन सिंहा कॉलेज में प्रवासियों को रखने के लिए कॉलेज भवन में क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया था।

अब अनलॉक एक के बाद सरकारी आदेशानुसार पिछले सप्ताह सेंटर हटा दिया गया है। तीन महीना से अधिक समय से कॉलेज में पठन-पठन व अन्य सभी प्रकार के कार्य बंद रहने के कारण परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ था। इस कारण छात्र छात्राओं में नामांकन और विभिन्न परीक्षाओं को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। मगध विश्वविद्यालय के द्वारा जारी किए गए गाइड लाइन के अनुसार कोरोना से बचाव करते हुए स्नातक पार्ट थर्ड में नामांकन और फॉर्म ऑनलाइन भरने की तिथि निर्धारित की गई है। इसे अमल में लाने के लिए कॉलेज प्रशासन के द्वारा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विद्यार्थियों के पहुंचने से पहले कॉलेज परिसर को साफ सफाई के साथ ही सैनिटाइज करने का कार्य किया जा रहा है।

एसएन सिन्हा महाविद्यालय में 25 जून से स्नातक पार्ट थर्ड का नामांकन के साथ फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी जो अलग-अलग क्रमांक के अनुसार विभिन्न निर्धारित तिथि के अनुसार 29 जून तक चलेगी। महिला महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण का बचाव के निर्धारित मापदंड को पूरा करते हुए निर्धारित तिथि से स्नातक पार्ट थर्ड फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

बिना मास्क कॉलेज परिसर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे विद्यार्थी या अभिभावक

कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर पिछले तीन माह से बंद कॉलेज परिसर को साफ सफाई के साथ-साथ कीटनाशक से सैनिटाइज करने का कार्य किया जा रहा है। एसएन सिन्हा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सतीश सिंह चंद्रा ने बताया कि कॉलेज परिसर में आने वाले सभी छात्र-छात्राएं व अभिभावक को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। महाविद्यालय परिसर में सामाजिक दूरी का पालन करना व निर्धारित काउंटर के सामने दो मीटर की दूरी बनाना अनिवार्य होगा।
बताया गया कि अत्यधिक भीड़ जमा न हो इसे देखते हुए अलग-अलग रोल नंबर को अलग-अलग तिथि में नामांकन व फॉर्म भरने के लिए बुलाया जा रहा है। जिसकी सूचना कॉलेज परिसर में चिपका दी गई है।

रजौली थाना अध्यक्ष की दोहरी नीति से आम लोगों में रोष

नवादा : जिले के रजौली अनुमंडल मुख्यालय में इन दिनों रजौली पुलिस की दोरंगी नीति देखने को मिल रही है। रजौली पुलिस सिर्फ आम जनों के वाहनों की जांच कर चालान काट रहे हैं। जबकि कई पुलिसवाले बिना हेलमेट के रोड पर चल रहे हैं। ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो रहे हैं।

मंगलवार को भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। जब रजौली बजरंगबली मोड पर रजौली पुलिस वाहनों को जांच कर रहे थे। थाना अध्यक्ष के निर्देश पर वाहनों की बिना हेलमेट के जांच कर चालान काटा जा रहा था।

इसी बीच बिना हेलमेट वाले पुलिस कांस्टेबल वहां से गुजर रहे थे, लेकिन जांच कर रहे वहां पर अधिकारियों ने पुलिस वालों को रोकना मुनासिब नहीं समझा। इसी दौरान रजौली थाना के एक कांस्टेबल बिना हेलमेट के बाइक चलाते हुए वहां से गुजरा परंतु उन्हें भी हैमलेट पहनने को नहीं कहा गया है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या मोटरसाइकिल अधिनियम सिर्फ आम लोगों के लिए ही है ? पुलिस कर्मियों को कब से इससे अलग रखा गया है ? यह प्रश्न आम लोगों के जेहन में है।

स्थानीय लोगों ने मुखर होकर कहा कि थानाध्यक्ष जवाब दें कि आखिर किस परिस्थिति में बिना हेलमेट पहने पुलिस बाइक चला रही है। आखिर कौन पुलिसकर्मियों को बिना हेलमेट का घूमने का छूट दिया गया है।

सफाई कर्मियों ने 50 लाख के बीमा के लिए किया प्रदर्शन

नवादा : बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ नवादा के बैनर तले 50 लाख की बीमा देने समेत अन्य मांगों को ले सफाई कर्मियों ने नगर भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष अरविद दास ने की। इस दौरान नगर परिषद में कार्यरत सफाई कर्मियों ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। साथ ही सरकार विरोधी नारे भी लगाए।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि कोरोना काल में सफाई कर्मियों को संक्रमण पूरा खतरा है। सरकार की ओर से कर्मियों को सुरक्षा कीट मुहैया नहीं कराया गया है। कोविड-19 की लड़ाई में फ्रंटलाइन कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं। लेकिन उनके अधिकारों, चिकित्सा सुरक्षा और लाभ से वंचित किया जा रहा है। सिर्फ महाराष्ट्र में एक करोड़ बीमा कवर प्रतिदिन 300 रुपये विशेष वेतन व सफाई कर्मियों के चिकित्सा सुरक्षा उपलब्ध है। कर्नाटक में श्रमिकों को पीपीइ के साथ प्रतिदिन 100 रूपये का विशेष वेतन घोषित किया गया है। जबकि बिहार सरकार सफाई कार्य को आउट सोर्सिंग से कराने के लिए कोरोना संकट में अवसर के रूप में उपयोग कर रही है। उन्होंने सफाई कार्य में लगे सभी कर्मियों की सेवा नियमित करने, जोखिम भत्ता व एरियर का भुगतान करने एवं सफाई कर्मियों को 50 लाख का बीमा अविलंब देने की मांग सरकार से किया।

इस दौरान सफाई कर्मियों ने सुरक्षा के लिए मास्क, साबुन, पीपीइ कीट देने एवं आउट सोर्सिंग बंद कर नियमित भर्ती करने को लेकर प्रदर्शन किया गया। मौके पर ईश्वरी दास, श्याम विश्वकर्मा, रामभजु दास, गोपाल दास, सकिद्र दास, द्वारिका दास समेत सैकड़ों लोग शामिल थे।

भाजपाइयों ने मनाया मुखर्जी का वलिदान दिवस

नवादा : भाजपा कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक “एक विधान, एक निशान, एक संविधान” के प्रणेता, प्रखर राष्ट्रवादी श्रद्धेय डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित बलिदान दिवस मनाया गया । मौके पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प लिया ।

विधायक सह सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक अनिल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि मूल्यों की राजनीति के तहत उन्होंने अपना जीवन देश के हवाले कर आहुति दी । जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने का प्रयास किया । तीन तलाक़ बिल पास करा मुस्लिम महिलाओं को सम्मान दिया । अब पाकिस्तान के साथ चीन व नेपाल भी भारत को आंख दिखा रहा है जिसका डटकर मुकाबला करना हम सभी का कर्तव्य है । उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुखर्जी के अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए संकल्प के साथ कार्य करने की अपील की ।

कार्यक्रम को विधायक अरूणा देवी, पूर्व विधायक कन्हैया रजवार, अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, पूर्व अध्यक्ष केदार सिंह, डा विजय कुमार सिन्हा, राजेन्द्र सिंह, महामंत्री रामानुज कुमार, नन्द किशोर चौरसिया, सतीश कुमार सिन्हा, विनोद कुमार भदानी, अर्जुन सिंह समेत कई लोग मौजूद थे ।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी की तार नवादा व नालंदा से जुड़ा

नवादा : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा – 2018 में हुई गड़बड़ी का तार नवादा और नालंदा से जुड़ गया है। अहले सुबह बिहारशरीफ़ के आनंद पथ मोहल्ले से बनारसी कैंट थाने की पुलिस ने राजेश कुमार को अपने गिरफ़्त में लिया है ।

इसके साथ ही सरगना मुखिया की तलाश आरंभ की है । सूत्रों ने बताया कि मुखिया नवादा जिले के नारदीगंज का रहने वाला है। उसके गुप्त ठिकाना का पता लगाया जा रहा है। पता चलते ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। वैसे सरगना फरार होने में सफल रहा है । मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसकी खोजबीन आरंभ की गयी है।

प्रदेश कार्यसमिति में शामिल किए जाने पर कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

नवादा : बिहार प्रदेश भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति में जिले के तीन नेताओं को शामिल किए जाने पर कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है । प्रदेश कार्यसमिति में हिसुआ विधायक अनिल सिंह,पूर्व विधायक कन्हैया रजवार व डा विजय कुमार सिन्हा के शामिल किए जाने पर विधायक अरूणा देवी, उपाध्यक्ष सतीश प्रसाद सिन्हा, महामंत्री रामानुज कुमार, किसान मोर्चा के अध्यक्ष आल्हा बहादुर सिंह, अर्जुन राम, नवीन केसरी, नन्दकिशोर चौरसिया, विनोद कुमार भदानी, अरविंद प्रसाद गुप्ता, बृजनंदन प्रसाद, विनोद कुमार राकेश समेत सैकङों कार्यकर्ताओं ने बधाई देते हुए कहा कि इनसे भारतीय जनता पार्टी को मजबूती मिलेगी। कार्यकर्ताओं ने इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल को बधाई दी है ।

जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुए 215

नवादा : जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढता जा रहा है । मंगलवार को एकबार फिर उंची छलांग लगाई है । कुल 15 पाॅजिटीव पाये जाने के बाद संख्या बढकर 215 हो गयी है । संक्रमित पाये जाने वालों में कौआकोल व काशीचक प्रखंड क्षेत्र के पांच- पांच, नरहट व नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के दो- दो व मेसकौर का एक शामिल है ।

हालांकि राहत भरी बात यह है कि एक्टिव केस की संख्या महज 32 ही है यानि कि 183 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने-अपने घर लौट चुके हैं। डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार ने बताया कि पन्द्रह नए मरीजों आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है। वहीं नवादा सदर की महिला मरीज प्रमिला कुमारी स्वस्थ हुई हैं। उन्हें कोरोना वारियर का प्रमाण पत्र देकर घर विदा कर दिया गया है और होम क्वारंटाइन की सलाह दी गई है।

डीपीआरओ ने बताया कि जिले में अबतक 4 हजार 338 सैंपल लिए गए। इनमें 3 हजार 590 की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। अभी 748 की रिपोर्ट बाकी है। उन्होंने कहा कि सबसे अच्छी बात यह है कि संक्रमितों में अधिकांश लोग स्वस्थ होकर लौट रहे हैं। मात्र 32 संक्रमित ही अभी आइसोलेशन वार्ड में हैं। एक-एक कर लोग स्वस्थ हो रहे हैं। इसलिए पैनिक होने की जरुरत नहीं है।

अब तक दो लोगों की हुई है मौत:

जिले के दो लोगों की मौत कोरोना से हुई है। वारिसलीगंज के जमुआवां के एक व्यक्ति की मौत पावापुरी मेडिकल कॉलेज में हुई थी। वहीं नवादा नगर के एक व्यक्ति की मौत पटना पीएमसीएच में हुई थी। हालांकि जिले के आंकड़े में इन दोनों की गिनती नहीं की जा रही है। प्रशासन का कहना है कि दोनों मरीज दूसरे जिलों में भर्ती हुए थे। यहां उन दोनों का सैंपल नहीं लिया गया था। फलस्वरुप जिले में दोनों मौत की गिनती नहीं हो रही है।

राजेंद्र नगर में कराई गई घेराबंदी

16 जून को नगर के राजेंद्र नगर मोहल्ले के एक युवक की पटना पीएमसीएच में मौत हुई थी। कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद मोहल्ले में दहशत व्याप्त हो गया। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि कोरोना से मौत के बावजूद प्रशासन की तरफ से अनदेखी की जा रही है। प्रतिदिन सैनिटाइजेशन भी नहीं कराया जा रहा है। मोहल्ले के लोग खुद दुकान बंद कर अपने-अपने घर में हैं। काफी जरुरत होने पर लोग घर से निकल रहे हैं।

वार्ड पार्षद कंचन देवी ने मोहल्ले में ब्लीचिग पाउडर व चूने का छिड़काव कराया गया है। मोहल्ले के प्रवेश द्वार पर बांस लगाकर घेराबंदी कराई गई है। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि गोरे ने बताया कि प्रशासन की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे लोग डरे-सहमे हैं। वैसे सदर बीडीओ कुमार शैलेंद्र ने पहुंच कर जायजा लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here