23 जून : नवादा के प्रमुख समाचार

0
swatva samachar

सांसद चन्दन सिंह ने अस्पताल का लिया जायजा, दिए निर्देश

नवादा : नवनिर्वाचित सांसद चंदन सिंह शनिवार को सदर अस्पताल पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने अस्पताल की कुव्यवस्था देख गहरी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार स्वास्थ्य विभाग पर काफी ध्यान दे रही है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में लगे हुए हैं। इसके लिए विभाग को फंड मुहैया कराया जा रहा है। लेकिन अस्पताल में उस फंड का दुरूपयोग हो रहा है। अस्पतालों में सफाई नहीं कराई जा रही है। वहाँ बेड पर लगे चादर नहीं बदले जा रहे हैं। चन्दन सिंह ने कहा कि व्यवस्था में सुधार के लिए निर्देश दिया गया है।
उन्होंने कहा कि अगले शनिवार को वे अस्पताल का फिर निरीक्षण करेंगे और व्यवस्था में सुधार नहीं मिला तो मुख्यमंत्री को वस्तुस्थिति से अवगत कराएंगे।
उन्होंने कहा कि नए अस्पताल भवन निर्माण के लिए जमीन आवंटित हो चुकी है। इसके लिए  फाइल को आगे बढ़ाया जाएगा। इससे पहले सदर अस्पताल में गंदगी देख सांसद भड़क गए। उन्होंने सिविल सर्जन को जमकर फटकार लगाई।
उन्होंने कहा कि अस्पताल में स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
अस्पताल प्रबंधन को निर्देश देते हुए कहा कि सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराएं और आउटसोर्सिंग कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करें। सांसद चंदन सिंह ने मरीजों का भी हाल-चाल जाना। उन्होंने मरीजों और  उनके परिजनों से पूछा कि अस्पताल में दवा, सूई आदि मिल रहा है या नहीं। मौके पर सिविल सर्जन डॉ. श्रीनाथ प्रसाद, उपाधीक्षक डॉ. विमल प्रसाद, डॉ. उमेश चंद्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष शशिभूषण कुमार बबलू, लोजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, अंशुमान शर्मा, डॉ. विनय कुमार, विकास कुमार, मनीष साहिल, छोटे सिंह आदि उपस्थित थे।

उच्चके ने बाइक से उड़ाये पचास हज़ार, वारदात सीसीटीवी में कैद

नवादा :पुलिस की तमाम चौकसी के बावजूद नवादा में अपराधी गंभीर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। शनिवार को उच्चकों ने एक बाइक की डिक्की तोड़कर उसमें रखे पचास हजार रुपये और आवश्यक कागजात गायब कर दिए। इस सम्बन्ध में नगर थाना में पीड़ित ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।
बताया जा रहा है कि पीड़ित विजय कुमार गोविंदपुर थाना क्षेत्र के करहरी गांव के निवासी हैं और पेशे से ठेकेदार हैं। घटना की जानकारी देते हुए विजय कुमार ने बताया कि उन्होंने आईडीबीआई बैंक से एक लाख रुपये की निकासी की थी। पचास हजार रुपये और आवश्यक कागजात को डिक्की में रखा, जबकि शेष रुपये पॉकेट में रखे थे।
वे रुपयों की निकासी करने के बाद स्टेशन रोड स्थित एक हार्डवेयर दुकान में कुछ सामानों की खरीदारी करने चले गए. दुकान से वापस लौटने पर देखा कि बाइक से रुपये और कागजात गायब हैं। उन्होंने बताया कि घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज भी है। उन्होंने अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है। इस मामले में उन्होंने बैंक कर्मियों की मिलीभगत की आशंका जताई है।

swatva

मौसमी बीमारी से पशुओं को बचाने के लिए विभाग हुआ सक्रिय

नवादा : पशुओं में होने वाली मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए पशुपालन विभाग अभी से सक्रिय हो गया है। जिला पशुपालन विभाग द्वारा सभी पशु चिकित्सा पदाधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है। इसके साथ ही सभी पशुपालन अस्पताल को बीमारी से निपटने के लिए 42 प्रकार की दवाएं उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा शहर से लेकर गांव तक के पशुपालक को लगातार जागरूक किया जा रहा है। बता दें कि तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही पशुओं में कई तरह की बीमारियां फैलना शुरू हो जाता है। खुरहा-मुंहपका समेत कई बीमारियों की शिकायत बढ़ जाती है। इसके साथ ही दुधारू मवेशियों का दूध कम जाता है। लेकिन अब मौसम में बदलाव होना शुरू हो चुका है। बिहार में मॉनसून के दस्तक देते ही तापमान में काफी गिरावट आई है। बारिश होने के बाद आमजनों के साथ मवेशियों को भी काफी राहत मिली है। बरसात के दिनों में पशुओं में कई तरह की बीमारियां फैलने की आशंका बढ़ जाती है। पशुओं में गलाघोंटू,लंगड़ा बुखार समेत कई बीमारियों का लक्षण शुरू हो जाता है। जिसके कारण पशुपालकों की परेशानी बढ़ जाती है। इन बीमारियों से निपटने के लिए पशुपालन विभाग सक्रिय हो चुका है।

जुलाई माह में गलाघोंटू व लंगड़ा बुखार का होगा टीकाकरण

बरसात के दिनों में पशुओं में होने वाली बीमारियों से निपटने के लिए विभाग सक्रिय हो चुका है। चिकित्सा पदाधिकारी से लेकर सभी कर्मी अभी से तैयारी में जुटे हैं। जुलाई माह में गलाघोंटू व लंगड़ा बुखार से बचाव के लिए नि:शुल्क टीकाकरण किया जाएगा। शहर से लेकर गांव तक के सभी पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए पशुपालकों के बीच अभी से प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है।

सुखाड़ से निपटने की तैयारी पूरी

जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि बारिश कम होने पर सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। सुखाड़ से निपटने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। पशुओं को चारा उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। सुखाड़ होने पर विभाग की ओर से हरएक प्रखंड में राहत शिविर लगाया जाएगा। इसके साथ ही पशुपालकों को राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।

कहते हैं अधिकारी

मौसम में बदलाव होने पर तापमान में उतार-चढ़ाव होता है। जिसके कारण पशुओं में कई तरह की बीमारी फैलाने लगती है। खासकर बरसात के दिनों में पशुओं में गलाघोंटू व लंगड़ा बुखार की शिकायत काफी बढ़ जाती है। इन बीमारियों से निपटने के लिए विभाग की ओर से सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। गलाघोंटू व लंगड़ा बुखार से बचाव के लिए जुलाई माह में पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा। ऐसे जिले के सभी अस्पताल को 42 प्रकार की दवा उपलब्ध करा दी गई है। इसके अलावा बारिश कम होने पर सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। सुखाड़ से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। पशुओं को चारा उपलब्ध कराने के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

डॉ.तरुण कुमार उपाध्याय, जिला पशुपालन पदाधिकारी,नवादा।

बिजली करंट से सूखे पेड़ में लगी आग, मची अफरातफरी

नवादा : नवादा के पकरीबरावां प्रखंड कार्यालय के समीप विद्युत प्रवाहित 11 हजार केवीए तार के संपर्क में आ जाने से एक सूखे पेड़ में आग लग गई। देखते ही देखते पेड़ धू-धू कर जलने लगा। आग लगने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई।
पेड़ में आग लगने की सूचना लोगों ने स्थानीय पुलिस व बिजली विभाग को दी। तब बिजली काटा गया। इस बीच सूचना पर पहुंची पकरीबरावां पुलिस व बिजली विभाग के कर्मी आग बुझाने की जगह खुद आग बुझने का इंतजार करते दिखे। करीब दो घंटे तक पेड़ धू-धूकर जलता रहा। पेड़ के सड़क किनारे होने के कारण टूटकर सड़क पर गिरने का खतरा बना रहा। इस बीच दोपहिया व चारपहिया वाहन वहां से गुजरती रही।

पेड़ को हटाने की हुई थी मांग

सड़क किनारे खड़ा पेड़ पकरी गांव के जागेश्वर प्रसाद के घर के ठीक सामने है। वर्ष 2014 में इस पेड़ का एक हिस्सा टूटकर उनके मकान पर जा गिरा था। जिससे उनके मकान को काफी क्षति पहुंची थी। तब उन्होंने वन विभाग को आवेदन देकर उस पेड़ को हटाने की मांग की थी। चार वर्ष बीत जाने के बाद भी वन विभाग द्वारा इस ओर कोई पहल नहीं किया गया।

कार्य अवधि समाप्त होने के बाद भी सड़क निर्माण है अधूरा

नवादा : उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड के चितरकोली पंचायत अंर्तगत राष्ट्रीय राजमार्ग-31 से सिल्ली -दिबौर गांव तक जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य अवधि समाप्त होने के बाद भी पूरा नहीं हो सका है। इस सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना से चल रहा है। बता दें कि सिल्ली-दिबौर गांव तक जाने वाली 1.298 किलोमीटर तक सड़क का निर्माण होना था। जिसे कंक्रीट युक्त सीमेंट से निर्माण किया जाना था। इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से 49 लाख 25 हजार 302 रूपये आवंटित की गई थी। इसके साथ ही शम्स आलम को संवेदक बनाकर 4 अप्रैल 2019 तक कार्य पूरा करने की जिम्मेवारी सौंपी गई थी। लेकिन निर्माण के नाम पर सड़क पर सिर्फ राष्ट्रीय राजमार्ग से गांव तक मिट्टी, बालू व हल्का पत्थर बिछाकर खानापूर्ति कर दी गई। चकबीर-रहीमडीह से लेकर कैथा गांव तक सारा कार्य अधूरा पड़ा है।
चितरकोली पंचायत के मुखिया पति सिल्ली दिबौर निवासी राजकुमार यादव, रामू यादव, अशोक कुमार, अखिलेश आदि ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण के नाम पर केवल खानापूर्ति की गई है। संवेदक की लापरवाही की वजह से सिर्फ मिट्टी, बालू, पत्थर बीच में पड़ने वाले नदी तक बिछाकर छोड़ दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि पथ पर पिछले कई माह से कार्य बंद है। टेंडर के एक साल बीत जाने के बावजूद कार्य अधूरा पड़ा है।
ग्रामीणों ने बताया कि नदी में पुल निर्माण के लिए विभागीय अधिकारी को लिखा गया है। लेकिन सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ तो पुल का निर्माण कहां होगा। इस इलाके के ग्रामीण आज भी नदी पार कर आने-जाने को विवश हैं। पुल का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों काफी नाराजगी है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण जल्द पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।
इस संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग रजौली के सहायक अभियंता नसीम अहमद ने बताया कि संवेदक को 15 से 20 दिनों के अंदर कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया है।अगर संवेदक द्वारा निर्धारित समय में कार्य पूरा नहीं किया गया तो कारवाई की जाएगी।

प्रशासन ने सुनी बाजार समिति की समस्याएं

नवादा : उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखण्ड मुख्यालय के बीडीओ कार्यालय कक्ष में रविवार को प्रशासन ने बीडीओ संजीव कुमार झा की अध्यक्षता में कौआकोल बाजार समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर उनलोगों की समस्याओं से रू-ब-रू होते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बीडीओ ने बताया कि बाजार समिति के लोगों के साथ बैठक कर बाजार में गंदगी, अतिक्रमण, नाली साफ सफाई समेत अन्य सुविधाओं से संबंधित मामले का निवारण को लेकर बैठक आयोजित कर विचार विमर्श किया गया।
इस दरम्यान बाजार समिति के लोगों ने कई आवश्यक सुझाव भी दिए। जिस पर अधिकारियों ने ठोस कार्रवाई का आश्वाशन भी दिया। बैठक के दौरान अधिकारियों ने बाजार में विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के भी निर्देश दिए। जबकि बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर ठोस रणनीति बनाने पर विचार किया गया।
मौके पर सीओ सुनील कुमार,थानाध्यक्ष मनोज कुमार, बाजार समिति के दिलीप कुमार, सुभाष लाल, चंद्रिका प्रसाद, युगल किशोर लाल, रामचंद्र प्रसाद, योगेंद्र प्रसाद, विनोद लाल, रंजीत लाल, मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार,रामकृष्ण प्रसाद आदि मौजूद थे ।

श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

नवादा : जिले के जाने माने समाजसेवी यशकायी हरि प्रसाद मेहता की स्मृति में रविवार को नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के गोतरायण गांव में अवधेश शर्मा की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।
सभा को संबोधित कर ते हुए सांस्कृतिक समिति के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र पथिक ने कहा कि हरि मेहता अर्जक संघ के प्रचार प्रसार में आजीवन जुटे रहे।उनके परिवार में शादी हो या शोकसभा अथवा त्योहार सभी अर्जक रीति से ही करते रहे हैं वे मानववाद के लिए संघर्षशील रहे।
उन्होंने कहा कि कि स्वर्ग-नरक, कर्मकांड में फंसने से हमारा नुकसान होता रहा है । अर्जक रीति ही हमारा विकास कर सकता है।
मुख्य अतिथि की हैसियत से शोषित‌ समाज दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुनी राम शास्त्री ने कहा कि देश में एकमात्र अर्जक संघ ही ऐसा सामाजिक सांस्कृतिक संगठन है जो समाज में मानववाद की स्थापना करने के लिए 1968 से ही प्रयत्नशील है ।इसी से देश के तमाम पिछड़े दलितों का उत्थान हो सकेगा।
उन्होंने कहा कि आत्मा- परमात्मा, छुआछूत ,जाति पाति , चमत्कार में फंसाकर शोषण होता रहा है। उससे सावधान रहना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि धार्मिक भावना में बहकर तन मन और धन लुटाना अच्छी बात नहीं है। शोषित‌ समाज दल के बिहार के वरिष्ठ नेता प्रो॰ उमाकांत राही ने हरि मेहता को सच्चा समाजवादी करार देते हुए कहा कि उन्होंने अपने क्षेत्र में बहुतेरे कैडर तैयार कर दिया है।
सभा का संचालन अर्जक नेता ने किया। समारोह को अन्य अर्जकों के अलावा नरेश प्रसाद‌ दांगी, संजय अदरखी, भीम नारायण मेहता, रीता मेहता, भीम आर्मी के कमलेश राणा, सुरेन्द्र प्रसाद,घनश्याम कुमार आदि ने संबोधित किया।।
समारोह में सृजन टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के‌ तहत समाज में व्याप्त अंधविश्वास और कुरीतियों को मिटाने और मानववाद की स्थापना करने पर बल दिया।
समारोह के अंत में प्रसिद्ध जादूगर बबन मेहता ने जादू‌ के माध्यम से तंत्र मंत्र , ओझा डायन का पर्दाफास करके वैज्ञानिक चेतना जगाने पर बल दिया।

बच्चों के बीच नि;श्शुल्क पाठय सामग्री का वितरण

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड कहुआरा मनाव कल्याण संस्थान के सौजन्य से पुस्तक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन नारदीगंज प्रखंड के कहुआरा गांव में किया गया। इस दौरान पंचायत के विभिन्न गांवों के 30 गरीब व नि;सहाय बच्चों के बीच पाठय सामाग्री का वितरण किया गया।
मौके पर संस्था सचिव नागेन्द्र कुमार सिन्हा,सौरभ मिश्रा,दतात्रेय खिस्से,सत्येन्द्र कुमार ने उपस्थित बच्चों के बीच पाठय सामग्री देकर मनोबल बढाया। इस दौरान पाठय पुस्तक पाकर बच्चे काफी गदगद दिखें। लोगो को सम्बोधित करते हुए संस्था सचिव श्री सिन्हा ने कहा संस्था का उदेश्य है गरीब व नि;सहाय बच्चों के बीच पुस्तके उपलब्ध करा कर समाज के मुख्यधारा से जोड़ा जाय। बच्चे नियमित स्कूल जाकर शिक्षा ग्रहण करें,और शिक्षित होकर अपने परिवार व समाज को एक नई दिशा देने का काम करें,क्योकि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है।
मौके पर सृष्टी कुमारी,आलोक कुमार,विशाल कुमार,माही कुमारी,प्रिंस कुमार,शाहिल कुमार,शिवानी कुमारी,ईशान कुमार समेत अन्य बच्चों को पाठय सामाग्री उपलब्ध कराया गया।

बलिदान दिवस के रूप में मनी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि

नवादा : जिले में बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि। भाजपा के जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष शशिभूषण कुमार बब्लू की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने स्व मुखर्जी के चित्र पर पुष्प चढ़ा श्रद्धा सुमन अर्पित किया। भाजपा जिलाध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी शिक्षाविद्, चिंतक और भारतीय जनसंघ के संस्थापक थे।
राजनीति में अलख जगाने वाले स्व मुखर्जी का आज हीं के दिन निधन हुआ था। उनकी मौत आज भी एक रहस्य ही बनी हुई है, जिसका जिम्मेवार पंडित जवाहर लाल नेहरू है। कार्यकर्ताओं ने जहां बलिदान हुए मुखर्जी, वह कश्मीर हमारा है। भारत माता की जय तथा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे नारा के साथ उनकी पुण्यतिथि मनाया।
मौके पर अरविन्द कुमार गुप्ता, उमेश सिंह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, रंजीत यादव, राधेश्याम चौधरी, मनिष गोविन्द, नंदकिशोर चौरासिया, सूरज सिंह, सूर्य नारायण गुप्ता तथा चिरनजीबी पाण्डेय समेत दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here