23 जून : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

श्यामा प्रसाद मुख़र्जी के बलिदान दिवस पर पौधों का किया गया वितरण

मधुबनी : भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल में नगर अध्यक्ष सुबोध कुमार चौधरी की अध्यक्षता में गंगासागर चौक शक्ति केंद्र बूथ नंबर-44,45,46,47 पर बलिदान दिवस मनाया और पौधा वितरण भी किया गया। साथ ही ये नारा भी दिया कि “जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है”।

इस मौके पर नगर अध्यक्ष सुबोध कुमार चौधरी ने कहा भारत की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले राष्ट्रवादी नेता महान चिंतक और जनसंघ के संस्थापक डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनके पुण्यतिथि पर याद किया गया। उनका जो सपना था की एक विधान दो प्रधान दो निशान नहीं चलेंगे वो यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी धारा-370 हटा कर पूरा की है। ये संदेश भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने घर-घर तक पहुंचा रहे हैं।
वहीं, जिला उपाध्यक्ष नागेंद्र रावत ने उनके बिचार को रखा और उनके जीवन पर प्रकाश डाला।

swatva

इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष नागेंद्र रावत, नगर महामंत्री पिंटू रौनियार, नगर उपाध्यक्ष बद्री राय, नगर उपाध्यक्ष अशोक राम, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अभिनव ईशान, व्यवसाय प्रकोष्ठ के जिला मंत्री नवल कुमार झा, गणेश महतो, विनोद शाह, नगर मंत्री विकास आनंद, रजनीश कुमार, नगर मंत्री मनोज श्रीवास्तव, मुन्ना मेहता और भी बहुत से कार्यकर्ता उपस्थित थे।

चीनी सामान का बहिष्कार ही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि

मधुबनी : लद्दाख़ के गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सैनिको को श्रद्धांजलि देते हुए हैहयवंशीय क्षत्रिय कसेरा समाज के द्वारा चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग का पुतला फूंका। चीनी सैनिकों द्वारा गलवन घाटी में भारतीय सेना पर धोखे से किए कायराना हमला का विरोध किया। शहीद हुए भारतीय सेना के वीर जवानों के सम्मान में जयकारे लगाए।

इस अवसर पर कसेरा समाज के सदस्य महावीर कसेरा ने कहा चीन धोखा देने में माहिर है। देशवासियों द्वारा एकजुटता के साथ चीनी सामानों का बहिष्कार ही शहीदों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। भारत विश्व में दूसरा सबसे बड़ा बाजार है, इसमें प्रवेश बंद होते ही चीन को गलती का अहसास होगा। कोरोना वायरस देकर लाखों की जान लेने वाला चीन विश्व समुदाय को ध्यान भटकाने के लिए ऐसी हरकत कर रहा है। डबल्यूएचओ को भी पूरी जानकारी नहीं दी। कहा भारत की सेना चीन से काफी मजबूत है। वहीं हमारा देश भी पीएम नरेंद्र मोदी के हाथ में मजबूत है।

इस अवसर पर सचिन कसेरा ने कहा कि भारतीय जवानों की शहादत का इतिहास रहा है, कभी भी हमारे जवान सीमा पर पीछे नहीं हटे और हमेशा सीने पर गोली खाकर देश का मान रखा। चीन बार्डर पर भारतीय जवानों ने बहादुरी से मुकाबला करते हुए चीनी सैनिकों को ढेर किया और अपनी शहादत दी देश को इस पर गर्व है। उन्होने कहा कि शहीदों के परिवार वालों को सरकारी नौकरी दी जाए और उनके बच्चों की शिक्षा व देखभाल के उचित व्यवस्था की जाए।
शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने वालों महावीर कसेरा,  किशुन कसेरा, शिवनाथ कसेरा, मनोज कसेरा, सचिन कसेरा, गोविन्द कसेरा, सालू कसेरा, राहुल कसेरा, शेखर कसेरा, गोलू कसेरा, राज कुमार रोहिता, प्रदीप यादव, बबलू गुप्ता, संतोष शर्मा, मनीष कुमार रोहिता, प्रिंस कुमार रोहिता सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।

नरहिया में ओपी का आपदा प्रबंधन मंत्री ने किया उद्घाटन

मधुबनी : आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय के द्वारा सोमवार को लौकही थाना क्षेत्र के नरहिया में ओपी का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस इवसर पर रामप्रीत मंडल, माननीय सांसद, झंझारपुर, जिलाधिकारी, डाॅ० निलेश रामचन्द्र देवरे, पुलिस अधीक्षक, डाॅ० सत्यप्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी, फुलपरास, गणेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, फुलपरास, अमित कुमार, लौकही थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

इस नये ओपी में बनगामा उत्तरी पंचायत के बनगामा, औरहा, बनगामा दक्षिणी पंचायत के झिटकी, भूतहा, बलुआहा, नवटोली, मैनहा टोल पीपराही, मखनाहा, नरहिया उत्तरी के महदेवा भगवानपुर, सोहपुर, खिखरीपट्टी, मांगनपट्टी, चिकनी टोल, नरहिया दक्षिणी पंचायत के सान्नपट्टी,नरहिया बाजार, चतरापट्टी, नैनपट्टी, नरहिया गोठ टोल, बेलही भवानीपुर के सखुआ, छजना पंचायत के छजना, भपटियाही, सखुआ, कदमपरा, तेलियारी, चतरापट्टी, परसा उत्तरी पंचायत के मझौड़ा, परसा दक्षिणी के लक्ष्मीनियां और रामनगर के बैरियाही गांव को शामिल किया गया है। विभाग द्वारा यहां एक दरोगा, दो जमादार, एक हवलदार और चार सिपाही का पद सृजित किया गया है।

जिलाधिकारी ने की नए कंटेनमेंट जोन की घोषणा

मधुबनी : पीएमसीएच से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार झंझारपुर प्रखंड के दो पुरूष, मधेपुर प्रखंड के चार पुरूष एवं एक महिला, रहिका प्रखंड का 02 पुरूष एवं 01 महिला, बेनीपट्टी प्रखंड का 02 पुरूष, राजनगर प्रखंड का 01 पुरूष एवं पंडौल प्रखंड का 01 पुरूष को कोरोना से संक्रमित प्रतिवेदित किया गया है। उक्त प्रखंड के संबंधित गांव/पंचायत से कोविड-19 का मामला संपुष्ट पाए जाने के कारण, इसके अन्यत्र प्रादुर्भाव को रोकने हेतु संबंधित प्रखंड के उक्त क्षेत्र को कंटेनमेंट जाने के रूप में जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा घोषित किया गया है।

झंझारपुर प्रखंड का ग्राम-चनौरागंज एवं संग्राम, मधेपुर प्रखंड का ग्राम-फटकी पुट्टी, जमालपुर, मधेपुर वार्ड नं-15, मधेपुर वार्ड नं-08, सोनपुर वार्ड नं-13, रहिका प्रखंड का ग्राम-डुमरी, कोतवाली चौक, मधुबनी, सोहराय, बेनीपट्टी प्रखंड का ग्राम-कपसिया, ग्राम-बिजलपुरा, पंडौल प्रखंड का ग्राम-विजय सलेमपुर में कोविड-19 के संक्रमित पाये गये है। उक्त क्षेत्र को एपिसेेंटर घोषित करते हुए इसके 03 कि०मी० के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी/ थानाध्यक्ष/प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों को कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत की जाने वाली सभी गतिविधियों के लिए विभाग द्वारा दिये गये निदेशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने एवं कृत कार्रवाई का दैनिक प्रतिवेदन ससमय भेजने का निदेश दिया गया है।

तेजस्वी के नेतृत्व के कारण राजद में टूट, नीतीश से सीखें राजनीति : प्रफुल्ल ठाकुर

मधुबनी : राष्ट्रीय जनता दल के आधा दर्जन बिधानपरिषद् सदस्यों का पार्टी छोड़कर जदयू की सदस्यता लेने एवं राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ० रघुवंश प्रसाद सिंह के राजद छोडने का जदयू ने स्वागत किया है, तथा कहा है कि तेजस्वी जैसे अपरिपक्व नेतृत्व के अंदर काम करना किसी भी स्वाभिमानी व्यक्ति के लिए बेमानी है।

प्रदेश जदयू के नेता तथा अलीनगर दरभंगा के बिधानसभा प्रभारी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने राजद की टूट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बिहार में बड़े पैमाने पर हो रहे बिकास कार्य तथा सामाजिक परिवर्तन के आंदोलन से बिहार के सीएम नीतिश कुमार की स्वीकार्यता लगातार बढ रही है, वही राजद कांग्रेस जैसी बिरोधी दलों में भगदर की स्थिति शुरू हो चुकी है।

जदयू नेता ने बिहार के सीएम को समाजवादी राजनीति तथा सामाजिक न्याय का सबसा बड़ा चेहरा बताते हुए कहा कि गांधी लोहिया जेपी कर्पूरी तथा अंबेदकर के नाम पर राजनीति करनेवाले लालू प्रसाद सहित अधिकांश नेताओं ने सत्ता का दुरुपयोग किया तथा परिवार और अबैध संपत्ति के नाम पर शासन का दुरुपयोग किया, जबकि नीतिश कुमार ने 15 वर्षो के शासनकाल में अपराध भ्रष्टाचार तथा परिवारवाद जैसी राजनीतिक विडंबनाओ के बिपरीत बिकास तथा सामाजिक सुधार को राजनीति से जोड़ने का काम किया जिसके लिए बिहार की आनेवाली पीढी नीतीश कुमार का सदैव अहसान मानेगी।

जदयू नेता श्री ठाकुर ने लोकसभा चुनाव की तरह आगामी विधानसभा के चुनाव में बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में अपार बहुमत के साथ एनडीए सरकार की वापसी को तय बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सीएम नीतिश कुमार की छवि तथा राष्ट्रीय संगठन प्रभारी सांसद आरसीपी सिंह जी के कुशल मार्गदर्शन में पूरे बिहार में पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का वातावरण है।

विभिन्न मांगों को ले ग्राम रक्षा दल ने दिया धरना

मधुबनी : विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों पर बिहार ग्राम रक्षा दल के सदस्यों ने विभिन्न मांग के आलोक में प्रखंड मुख्यालय पर सोशल डिस्टेंसिनग का पालन करते हुए धरना दिया।

इस मौके पर जानकारी देते हुए राकेश कुमार ने बताया कि ग्राम रक्षा दल के सभी सदस्य विभिन्न मौके पर स्थानीय प्रशासन का सहयोग करते रहे हैं। चाहे वो रात्रि गश्ती की बात हो या अपराधियों को पकड़वाने में मदद की या किसी अन्य सहयोग की। यहां तक कि इस लॉक डाउन में भी हमलोगों ने बढ़-चढ़ कर स्थानीय प्रशासन का सहयोग किया। परंतु न ही अभी तक कोई मानदेय ओर न ही किसी अन्य तरह की मदद सरकार के द्वारा की जा रही है हमलोगों को। इस कारण हमारे सदस्यों को विभिन्न तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके कारण आज सांकेतिक रुप से हमलोग धरने पर बैठे हैं। मांगें पूरी न होने पर आगे भी इस दिशा में कदम उठाये जाएंगे।

मिथिला पेंटिंग के जरिए खुशबू ने लोगों को योग के प्रति किया जागरूक

मधुबनी : हाल ही में विश्व योग दिवस मनाया गया विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम भी आयोजित किए गये। जिले के जरैल गांव की खुशबू चौधरी ने विश्व में प्रसिद्ध मिथिला पेंटिंग के जरिए योगा से संबंधित चित्र बनाकर लोगों को अलग तरीके से जागरूक कर रही है। खुशबू ने योगा से संबंधित विभिन्न आसन बनाया और उसे मिथिला पेंटिंग से सुसज्जित किया।

खुशबू केएसबी क्राफ्ट बोरहर संस्थान से पेंटिंग का कार्य सिखी है। साथ ही मधुबनी रेलवे स्टेशन, समस्तीपुर रेलवे स्टेशन, बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन, बेनीपट्टी अनुमंडल पदााधिकारी के कार्यालय, धकजरी उच्च विद्यालय सहित अन्य स्थानों पर मिथिला के परंपरागत थीम को मिथिला पेटिंग के जरिए सजा चुकी है। खुशबू ने बताया कि वह वर्तमान समय के अनुसार थीम निर्धारित कर मिथिलाा पेंटिंग से सुसज्जित करने का काम करती है।

साथ ही उनके द्वारा बनाई गयी पेंटिंग कई लोगों ने खरीदी भी है। उन्होंने कहा कि अगर मिथिला पेंटिंग के दिशा में गंभीरता के साथ सोचा जाएं तो इसके माध्यम से बेरोजगारों को रोजगार भी मिलती सकती है। योग दिवस पर भी उन्होंने कैनवास पर योग के दंडासन, सूर्य नमस्कार सहित अन्य प्रकार की योगा से संबंधित चित्र उकेरी है। जिसे देख लोग खुशबू के हुनर की काफी प्रशंसा भी कर रहे हैं।

महिला जदयू की बैठक में सरकार की उपलब्धियो व चुनाव पर हुई चर्चा

मधुबनी : महिला जदयू मधुबनी की जिला स्तरीय बैठक नगर परिषद के विवाह भवन में महिला जदयू की जिलाध्यक्ष विक्रमशिला देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में जिलाध्यक्ष सह जिला पार्षद विक्रमशिला देवी ने कहा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में जितना विकास महिला, लड़की, छात्र-छात्रा, किसान,मजदूर एवं व्यवसाई को बिहार में हुई उतना आज तक आजादी के बाद किसी सरकार के कार्यकाल में नहीं हुई। महिला के ऊपर जो सामाजिक पर्दा था विभिन्न क्षेत्रों में वह उठाने और महिला के सबल सशक्त बनाने का कार्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया।

महिलाओं को पंचायती राज व्यवस्था में 50% आरक्षण देकर गांव की महिलाओं को सशक्त बनाने का काम किए हैं। इतना ही नहीं नगर निगम भी इस आरक्षण से अछूता नहीं रही। शहर की भी महिला सशक्त हो चुकी है।

2020 की विधानसभा चुनाव अक्टूबर में होने जा रही है, जिसमें बिहार की महिला शत प्रतिशत वोट जदयू को करने जा रहीं हैं बिहार कां विकास फिर से नीतीश कुमार के हाथों से हो इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फिर से गद्दी पर बैठाने के लिए महिला बहने दृढ़ संकल्पित है। इस बैठक में जिलाअध्यक्ष विक्रमशिला देवी के द्वारा जिला के विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष को मनोनयन पत्र दिया गया और जिले के सभी बूथों पर बूथ सखी बनाने का निर्णय लिया गया।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को ले डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण

मधुबनी : जिले के जयनगर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित कार्यक्रम को लेकर देर शाम मधुबनी डीएम डॉ० नीलेश रामचन्द्र देवड़े, मधुबनी एसपी डॉ० सत्यप्रकाश ने कमला बांध बॉर्डर क्षेत्र इनर्रवा के अकोंन्हा बांध, बेतोंन्हा बांध पर चल रहे कार्यों का जायजा लिया।

डीएम, एसपी ने अधिकारियों, कर्मियों को बांध पर चल रहे कार्यों और सीएम नीतीश कुमार के आगमन को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। डीएम, एसपी ने कमला पुल का भी निरीक्षण किया।

सीएम के आगमन और निरीक्षण को लेकर इस निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता अजय कुमार, जयनगर एसडीएम शंकर शरण ओमी, जयनगर डीएसपी सुमित कुमार, जयनगर सर्किल इंसपेक्टर प्रवीण कुमार, जयनगर बीडीओ चंद्रकांता, जयनगर सीओ संतोष कुमार, जयनगर अपर थाना अध्यक्ष एसएन सारंग, 48वीं एसएसबी के कमांडेंट शंकर सिंह, उप-कमांडेंट हर्षित कुमावत, बिजली विभाग के एसडीओ सतपाल सिंह, जेई रवि कुमार, जल संसाधन विभाग समेत अन्य विभागों के पदाधिकारीगण, पुलिस बल, जवान उपस्थित थे।

बता दें कि पिछले वर्ष बाढ़ आने से कई बांध टूट गया था, जिससे क्षेत्र में काफी क्षति हुई थी। इन्ही बांधो पर चल रहे कार्यों के निरीक्षण को लेकर सीएम नीतीश कुमार का सभावित कार्यक्रम जयनगर में हो सकता हैं।

घर से निकलते समय बरतें सावधानी, मास्क पहनना बहुत जरूरी : सिविल सर्जन


• जिला में कोरोना संक्रमित की संख्या 355
• अनलॉक के बाद जिले में कोरोना संक्रमित की संख्या में तेजी से इजाफा

मधुबनी : वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए सरकार प्रशासन की ओर से मास्क का प्रयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन शक्ति से कराने के लिए निर्देश दिए गए हैं जिले में कोरोना संक्रमित की संख्या सोमवार तक 355 हो गई है कोरोना वायरस को लेकर लगे सरकार द्वारा लॉकडाउन को हटा दिया गया है। ऑनलॉक-1 लागू किया गया है। ऐसे में बाजार खुलने के बाद ग्राहकों की संख्या भी बढ़ रही है। व्यापार के नजरिये से देखें तो बढ़ती ग्राहकों की भीड़ अच्छी है। लेकिन इस दौरान अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। ऐसे में देखने को मिल रहा है कई लोग घर से बाहर निकलते समय भी मास्क का प्रयोग नहीं कर रहें हैं। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर बढ़ती ग्राहकों की संख्या लापरवाही बरते जाने की स्थिति में नुकसान दायक साबित हो सकती है। ऐसे में केवल ग्राहक ही नहीं दुकानदारों को भी ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए।

जिला स्वास्थ्य समिति के सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने मास्क का उपयोग व कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर ने कहा कि किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी जरूरी कार्य के लिए बाजार, सार्वजनिक स्थल, गली, अस्पताल, कार्यालय इत्यादि में जाते समय मास्क पहनना अनिवार्य है।

बाहर निकलते समय बरतें सावधानी:

सिविल सर्जन ने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में संक्रमण से बचने के लिए घर से बाहर निकलते समय सावधानी बरतनी चाहिए। जो भी घर से बाहर निकले वे मास्क लगाकर जाएं। अपने साथ सैनिटाइजर की छोटी पैकिग (छोटी बोतल) साथ रखें। जिससे हाथों को सैनिटाज करते रहें। एक दूसरे से कम से कम 1मीटर की शारीरिक दूरी भी बनाकर रखें। इसके लिए स्वयं को ही जागरूक होना होगा। संक्रमण से बचाव के लिए उठाए गए कदमों का ध्यान रखेंगे तो न केवल कोरोना बल्कि अन्य संक्रमण से फैलने वाली बीमारी भी नहीं होंगी।

शारीरिक दूरी बनाकर रखने व मास्क का इस्तेमाल करने के नियमों की भी हिदायत:

प्रशासन की तरफ से बाजार को खोलने के साथ-साथ शारीरिक दूरी बनाकर रखने व मास्क का इस्तेमाल करने के नियमों की भी हिदायत दी है। दुकानदारों को कहा गया है कि वे स्वयं मास्क पहनकर व्यापार करें और ग्राहकों को भी मास्क पहनकर आने के लिए बोलें। साथ ही दुकान पर भीड़ न लगने दे और ऐसी व्यवस्था करें की ग्राहकों के बीच शारीरिक दूरी बनी रहे।

जून माह में मिले संक्रमित की संख्या

अनलॉक वन होने के बाद जिले में तेजी से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। जिसमें जून माह में जिले मे 155 संक्रमित मरीज जिले में मिले। जिसमें 01 जून को 13, 08 जून को 15, 09 जून 19,12 जून को 10,14 जून को 21,16 जून को 24,17 जून को 08, 21 जून को 14, 22 जून को 29 कोरोना संक्रमित मरीज मिले।
विदित हो कि जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 27 अप्रैल से 31 मई तक 200 थी। जबकि महज 24 दिनों में अनलॉक होने के कारण संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा होकर 155 पहुंच गई।

कोरोना वायरस से बचने के लिए क्या करें:

• व्यक्तिगत स्वच्छता और शारीरिक दूरी बनाए रखें।
• बार-बार हाथ धोने की आदत डालें। साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड रब का इस्तेमाल करें।
• साफ दिखने वाले हाथों को भी निरंतर धोएं।
• छींकते औरर खांसते समय अप नी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढंकें।
• अपनी कोहने के अंदरूनी हिस्से में छींके, अपने हाथों की हथेलियों में न खासें।

पुलिस व अपराधियों की मिली भगत से बढ़ रही आपराधिक घटनाएं : कांग्रेस

मधुबनी : जिला कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष प्रो० शीतलाम्बर झा ने बेनीपट्टी अनुमंडल के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार हत्याकांड, लूट,चोरी,डाका,बलात्कार, रहजानी एवं जमीन विवाद की बढ़ती घटनाओं को ले एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि ये घटाएँ पुलिस व अपराधियों की मिली भगत से ही हो रही है। कोई दिन ऐसा नही है, जो इन घटनाओं का समाचार अखवार का सुर्खियां नही बनती है। यह घटनाएं पुलिस,अपराधियों एवं शराब तस्करों के मिलीभगत का परिणाम है।
पिछले 11 जून को शिवचंद्र झा,अध्यक्ष ,कांग्रेस कमिटी,मधवापुर के पुत्र सुशांत झा की हत्याएं इसी गठजोड़ का विरोध करने का कारण हुआ था।

इस हत्याकांड को लेकर मैंने 12 जून को प्रेसवार्ता कर पुलिस प्रशासन को सभी अपराधियो को गिरफ्तार अविलम्भ करने का चेतावनी दिया था, लेकिन आजतक सभी अपराधी को गिरफ्तार करने में पुलिस नकाम रही है, न ही सही ढंग से इस केघटना की उदभेदन ही कर पाई है। बाध्य होकर जिला कांग्रेस कमिटी,मधुबनी ने दिनांक 25/6/2020,दिन बृहस्पतिवार को दिन के 11:30 बजे से बेनीपट्टी पुलिस के खिलाप प्रतिरोध मार्च एवं धरना कार्यक्रम करने का फैसला किया है।

प्रो० झा ने सभी स्तर के कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं शांति प्रिय आमजन को आह्वान किया है कि बेनीपट्टी अनुमंडल क्षेत्र को अपराधमुक्त बनाने के लिए कार्यक्रम में भाग लेकर अपराधी,पुलिस,शराब तस्कर गठजोड़ का पर्दाफाश करें।

सुमित राउत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here