दलित युवक की गोली मार हत्या,आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
बाढ़ : नगर थाना क्षेत्र के शहरी गांव में अपराधियों ने पुरानी रंजिश में एक 19 वर्षीय युवक की गोली मार हत्या कर दी। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने घंटों तक एनएच-31 को जाम कर यातायात व्यवस्था को बाधित किया।
मृत युवक की पहचान नीतीश कुमार (19 वर्ष) के रूप में हुई है। ग्रामीणों की माने तो पुरानी रंजिश में युवक की गोली मार हत्या की गई है, पहले से ही धत लगाए अपराधियों ने सुबह में ही घटना को अंजाम दे आराम से फरार हो गए। युवक का शव मकई के खेत से बरामद की गई है। मृतक के परिजनों को जैसे ही इसकी सूचना मिली उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
मृतक के शव को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-31 कॉलेज चौक को जाम कर दिया। मौके पर पुलिस पहुंच कर जाम छुड़ाने की कोशिश में लग गयी है। वही एक संदिग्ध व्यक्ति को अस्पताल परिसर से पुलिस ने उठाया है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। कॉलेज चौक को जाम कर ग्रामीण पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों के काफी हंगामा के बावजूद भी जाम स्थल पर कोई भी वरिष्ठ पदाधिकारी नहीं पहुंच सके हैं। इसके कारण लोगों में काफी आक्रोश है। कई थाने की पुलिस को मौके पर तैनात किया गया है। स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। क्योंकि मृतक महादलित परिवार से आते हैं। इस घटना से आसपास के क्षेत्रों में दहशत है।
बाढ़ से सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट