मुख्य पार्षद के रूप में निर्विरोध चुनी गई किरण देवी
वैशाली : हाजीपुर नगर परिषद् की मुख्य पार्षद के रूप में किरण देवी को चुन लिया गया। वार्ड पार्षदों के द्वारा किरण देवी को निर्विरोध चुन लिया गया। इससे पहले रमा निषाद उप मुख्य पार्षद चुनी गई थी और उप मुख्य पार्षद की दोनों सीट रमा निषाद के पाले में गया था। मुख्य पार्षद के विरोधियों का इस चुनाव में कुछ भी नहीं चला। निर्विरोध जीत के बाद मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद ने नवनियुक्त मुख्य पार्षद किरण देवी को बधाई दिया। जदयू नेता धनंजय सिंह, अखिलेश सिंह, शब्बीर अहमद व भगवान लाल महतो ने नवनियुक्त मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद को इस जीत पर बधाई दी है।
काँवरियों के लिए सेवा शिविर का हुआ आयोजन
वैशाली : भगवानपुर सावन के पहली सोमवारी को पहलेजा घाट से पवित्र गंगा जल लेकर मुजफ्फरपुर स्थित बाबा गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने जाने वाले काॅवरिया की सेवा के लिए प्रखंड के बिठौली गांव में नि:शुल्क सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन भाजपा के पुर्व विधायक अच्युतानन्द सिंह, शिविर के आयोजक अरविंद कुमार सिंह, भाजपा नेता केएन सिंह एवं डॉ रूपक कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया। सरीता बिहार एवं विद्यापति फाउंडेशन के द्वारा आयोजित शिविर में डांक काॅवरिया के सेवा के लिए गर्म पानी, शुद्ध ठंढा पानी, बिस्किट, फल, चाय सहित अन्य व्यवस्था की गई है। शिविर में शैलेश कुमार सिंह, सन्नी कुमार गणेश्वर राय सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु नौजवानों ने देर रात तक डांक काॅवरियों के सेवा में लगे रहे। दुसरी ओर भगवानपुर अड्डा चौक पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी वैशाली जिला नागरिक विकास परिषद् के सौजन्य से सेवा शिविर का आयोजन किया गया है। प्रखंड क्षेत्र के सराय से लेकर गोढीया पुल के समीप तक एनएच-22 के किनारे दर्जनों जगहों पर विभिन्न संगठनों तथा श्रद्धालुओं द्वारा नि:शुल्क सेवा शिविर लगाया गया है।
महिला और पति के पिटाई मामले में मुख्य घर हमला
वैशाली : हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के हरौली गांव में तीन दिन पूर्व चोरी के आरोप में महिला एवं उसके पति की पिटाई मामले ने सोमवार को मामला तूल पकड़ लिया। मामले के मुख्य आरोपी के घर पर महिला के गांव के लोगो ने किया हमला बोल दिया और जमकर तोड़फोड़ एवं लूटपाट पाट की। हमलावर सैकड़ो की संख्या में थे। हमलावरों ने गांव से तीन लोगों को अगवा किया और बाद में एक को छोड़ दिया। घटना की सूचना पर कई थानों की पुलिस पहुंची मौके पर पहुंची और इस मामले में संलिप्त लोगो की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
किराना दुकानदार से 60 हजार रुपए अपराधियों ने लूटे
वैशाली : बेलसर सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलसर बाजार स्थित एक किराना दुकानदार राजकुमार साह से सोमवार की रात करीब 8 बजे बाइक सवार बदमाशों ने 60 हजार रुपये छीनकर फरार हो गया। बेलसर बाजार के किराना दुकानदार लालू साह के पिता राज कुमार साह दुकान के बिक्री का पैसा लेकर घर पैदल लौट रहा थे कि रास्ते मे बेलसर मस्जिद चौक के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने धक्का मार दिया। गिरने के बाद उनके हाथ से झोला को लेकर फरार हो गए। एक थैला में रुपए थे और दूसरे में सब्जी। सूचना मिलते ही बेलसर पुलिस ने बाइक सवारों का पीछा किया लेकिन बदमाश भागने में सफल रहे। ओपी अध्यक्ष अजित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित ने लिखित शिकायत की है। 60 हजार रुपए छिनने की बात पीड़ित ने बताई है। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँच कर मामले के छानबीन में जुट गयी है। बताया जाता है कि अपराधी दो की संख्या में थे और पैसा छिनने के बाद सरैया की ओर भागे है।
दिलीप कुमार सिंह