Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

30 सितंबर : सिवान की मुख्य ख़बरें
बिहार अपडेट सिवान

23 जुलाई : सिवान की मुख्य ख़बरें

तीस लाख की विदेशी शराब के साथ तीन गिरफ़्तार

सिवान : जिले के मैरवा थाने की पुलिस ने लगभग 30 लाख रुपये की मूल्य के शराब लदे ट्रक को चालक सहित जब्त कर लिया है। बताया जाता है कि हरियाणा नंबर के इस ट्रक पर लदा शराब तस्करी के लिए लाया जा रहा था।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मैरवा पुलिस शराब की खेप तस्करी के लिए ले जाने की गुप्त सूचना के बाद थाना क्षेत्र के हरपुर पुलिस चेक पोस्ट पर गाड़ी चेकिंग अभियान के तहत इस ट्रक को रोका।चेकिंग के दौरान उसपर लगभग 100 कार्टन शराब मिला जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।ट्रक चालक सत्यवीर ठाकुर को मौके से गिरफ्तार कर लिया जो हरियाणा के हिसार जिले का बताया जाता है।पुलिस ने एक दूसरी घटना में मैरवा के श्रीनगर मुहल्ले से बाबू अम्न कुमार एवम भोला कुमार को मोटरसायकल सहित 50 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

शांति समिति की बैठक सम्पन्न

सिवान : नगर थाना परिसर मेंआज अपराह्न 3 बजे शांति समिति की एक बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर थाना प्रभारी जय प्रकाश पंडित ने किया। इस बैठक में आगामी बकरीद एवं राखी के आयोजन पर विचार विमर्श किया गया। सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते आगामी पर्व के आयोजन पर उपस्थित लोगों ने अपने विचार रखे। सर्व सहमति से यह तय हुआ कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए हमे भीड़ भाड़ से बचना है। यह भी तय हुआ कि एक अगस्त को बकरीद के अवसर पर कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते चार से पांच लोग मस्जिद में नमाज़ अदा करेंगे।

साथ ही साथ चार अगस्त को राखी के अवसर पर भीड़ भाड़ से बचने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का अक्षरसः पालन करने का आग्रह किया गया। बैठक में यह भी तय किया गया कि राखी के अवसर पर बाहर नही निकले और घर पर रहकर ही त्योहार मनावे। प्रखंड विकास पदाधिकारी रमेन्द्र कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर शांति समिति के वरीय सदस्य मुमताज अहमद,दयानंद प्रसाद, सहजाद अहमद घनी,इज़हार साहेब,जनमेजय जी,कृष्णा जी,मुकेश कुमार औऱ राजीव रंजन राजू उपस्थित थे।

डॉ विजय कुमार पांडेय