Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

23 जुलाई : सारण की मुख्य ख़बरें

सीआईडी आरपीएफ ने चार चोरों को किया गिरफ्तार

सारण : छपरा पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन के पश्चिमी याड के समीप सीआईडी आरपीएफ के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। अपराधियों के पास से ब्लेड के टुकड़े तथा ट्रेन से चुराई गई मोबाइलों के साथ 25,000 नगद प्राप्त किया गया। वही चोरों की पहचान सिवान जिला के मैरवा थाना क्षेत्र के नौका टोला निवासी धीरज कुमार, मोती छपरा गांव निवासी अर्जुन कुमार तथा बभनौली निवासी हिमांशु सिंह अवध देवरिया जिला के सिधवलिया मिल कॉलोनी निवासी प्रदीप कश्यप के रूप में हुई है। वहीं पूछताछ में पाया गया कि ट्रेन से यात्रियों का मोबाइल छीनने, पॉकेट मारने जैसे घटनाओं में संलिप्त रहे है। प्राथमिकी दर्ज करते हुए सभी को जेल भेज दिया गया।

25 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ तीन गिरफ्तार

सारण : छपरा शहर के बस स्टैंड के समीप गुप्त सूचना के आधार पर भगवान बाजार थाना इंस्पेक्टर देव कुमार ने 25 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार धंधेबाजो में भगवान बाजार थाना क्षेत्र के सिढीघाट निवासी राज कुमार, नगर थाना क्षेत्र के निवासी प्रताप कुमार सोनी तथा तीसरा विशाल कुमार बताया जाता है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए तीनों को जेल भेज दिया।

आंगनबाड़ी सेविका ने सहायिका को पीटा, प्राथमिकी

सारण : छपरा भगवान बाजार थाना क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-138 पर सेविका और सहायिका के बीच हुई मारपीट हो गई। इस मारपीट में भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ही कटरा निवासी स्वर्गीय अजय कुमार की पत्नी किरण कुमारी जो सहायिका के पद पर कार्यरत है बुरी तरह से घायल हो गई। घायल सहायिका भगवान बाजार थाने जा मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई। प्राथमिकी में सहायिका ने सेविका सुधा देवी पति दीनानाथ तथा पुत्र सुरजीत पर मारने का आरोप लगाया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।

कार्य में शिथिलता पर डीएम ने कार्यपालक अभियंता का वेतन रोका

सारण : छपरा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में जिले के सभी नगर निकायों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जहां बुडको कंपनी के द्वारा शहरी क्षेत्र के कुल 15 वार्डों में 9305 घरों को जल-नल योजना के तहत कनेक्शन देने की कार्य पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने सत्यापन का आदेश दिया। नगर पंचायत रिवीलगंज सोनपुर द्वारा परसा बाजार दिघवारा एकमा जैसे वार्डो में किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। वहीं सोनपुर के कार्यपालक अभियंता को बैठक में नहीं उपस्थित होने के कारण व कार्य रिपोर्ट नहीं उपलब्ध कराने तथा कार्य में शिथिलता बरतने को लेकर जिलाधिकारी ने अगले आदेश तक वेतन पर रोक लगाने का आदेश दिया। वहीं जिले में चल रहे ओडिएफ के कार्य की भी समीक्षा की गई। जिसको ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया। इस बैठक में नगर आयुक्त अपर नगर आयुक्त, निर्देशक, डीआरडीए, कार्यपालक अभियंता तथा सभी नगर पंचायत के सभी कार्यपालक पदाधिकारी रहे उपस्थित रहे।

पिकअप-बस की आमने-सामने की टक्कर में 15 घायल

सारण : छपरा गड़खा-मानपुर मुख्य मार्ग पर चिंतामनगंज बाजार के समीप एक बस और पिकअप की आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें लगभग 15 लोग जख्मी हो गए। आसपास के लोगों व पुलिस ने सभी घायलों को बस से निकाल कर निजी क्लीनिक में इलाज कराया। सूचना मिलने पर सअनि कैलाश प्रसाद यादव पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंच ग्रामीणों के साथ मिलकर सभी को अस्पताल में इलाज कराया। कौशल प्रसाद यादव ने बताया कि बस गड़खा से पटना की ओर जा रही थी। पिअपक पटना से छपरा की ओर आ रही थी। तभी चिंतामनगंज के समीप दोनों आपस में टकरा गई। सड़क दुर्घटना के बाद दोनों के चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले ली है।

चंद्रशेखर आजाद के जयंती पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

सारण : छपरा फेस आफ फ्यूचर के द्वारा छपरा सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में चंद्रशेखर आजाद के जन्म जयंती के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दर्जनों रक्त दाताओं ने रक्तदान कर मानव सेवा का परिचय दिया। वहीं कार्यक्रम का उद्घाटन असिस्टेंट सीएस दीपक कुमार, रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी अति देवानंद महाराज तथा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पूर्व सांस्कृतिक सचिव एनएसएस के अधिकारी रहे डॉक्टर विद्यावाचस्पति त्रिपाठी ने सामूहिक रूप से फीता काटते हुए कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में फेस फ्यूचर इंडिया के सक्रिय सदस्य ने चंद्रशेखर आजाद के रूप मे सुसज्जित सदस्य ने रक्तदान किया। वही इस अवसर पर सक्रिय सदस्य रचना पर्वत, मंटू कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया तथा रक्तदान कर मानव सेवा की।

प्रथम सोमवारी पर भंडारा का हुआ आयोजन

सारण : छपरा शहर के साहिबगंज चौक स्थित मंदिर के पास जय भोले भंडारी सेवा दल की तरफ से सावन के प्रथम सोमवारी के अवसर पर सेवा दल के सदस्यों के द्वारा रात्रि में एक भंडारा का आयोजन किया गया। जहां भगवान भोलेनाथ के प्रसाद के रूप में हजारों श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद बांटा गया। जिसमें वार्ड पार्षद चौहान छपरा नगर निगम के मेयर पति सहित दर्जनों भक्तों के सहयोग से यह आयोजन किया गया।

रोटरी सारण के संस्थापक ने किया रक्तदान

सारण : छपरा रोटरी सारण के तत्वावधान में रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने एक यूनिट बी पाॅजीटीव रक्त मौना चौक निवासी सोनू कुमार गुप्ता कि पत्नी प्रीती गुप्ता को दिया। प्रीति को रक्त की बहुत कमी हो गई थी। रक्तदान के पश्चात रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया रक्तदान से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं होती है। रक्तदान करके देखिए अच्छा लगेगा। जीवनदाता बन सकता है, रक्तदान से बच सकती है किसी की जिंदगी, रक्तदान कीजिए, जीवन बचाइए। इस अवसर पर उपस्थित रोटरी सारण के सदस्य अशोक कुमार ने कहा अपना रक्त दान कर एक जरूरतमंद की जान बचाई गई। यह सराहनीय कार्य रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया हैं वे हमेशा रक्तदान के लिए तैयार रहते हैं। इन्सान, इन्सान के काम आएं रक्तदान सच्ची समाज सेवा वह हैं। रोटरी सारण हमेशा से हीं इस तरह की समाज सेवा के लिए तत्पर रहता हैं। रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल का कार्य अनुकरणीय हैं। हमें इनसे हमेशा प्रेरणा मिलती हैं।

मेडिकेयर मोबाइल ऐप की हुई शुरुआत

सारण : छपरा शहर स्थित एकता भवन में डंदीविहार मेडिकेयर मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन चित्रकेतु मिश्रा, एमडी नेहाल अहमद, मढौरा के विधायक जितेंद्र राय, शहर के चर्चित डॉक्टर विजया रानी सिंह ने सामूहिक रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए ऐप लॉन्च किया। एमडी नेहाल अहमद ने बताया कि इस ऐप की मदद से बिहार के किसी भी कोने में 24 घंटे के अंदर 35 प्रतिशत की छूट पर दवाओ की होम डिलीवरी की जाएगी। वही इस ऐप के माध्यम से कई अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई है। जिसमें ब्लड डोनेशन, एंबुलेंस जैसी सेवाएं हैं। इस अवसर पर एक कवि सम्मेलन व मुशायरे का भी आयोजन किया गया। जहां देश के नामचीन शायर, डॉक्टर कलीम कैसर जौहर, कानपुरी शबीना अदीब, सुनील कुमार तंग, डॉक्टर चारू शीला सिंह का कविता का दर्शकों ने लुफ्त लिया।

गुड टच बैड टच के प्रति बच्चियों को किया जागरूक

सारण : छपरा जिला इनरव्हील क्लब के सदस्यों के द्वारा शहर के रामराज चौक सैयद महमूद गर्ल्स स्कूल में बच्चियों के बीच गुड टच बेड टच के बारे में बताया गया। जिसमें बच्चियों को बताया गया कि समाज में बढ़ रहे अपराध को ध्यान में रखते हुए इन बातो के प्रति जागरूक होना जरुरी है। वही लड़कियों को महामारी के समय सेनेटरी नैपकिन के इस्तेमाल करने तथा इस दौरान होने वाले संक्रमित बीमारियों से बचने का उपाय भी बताया गया। इस अवसर पर क्लब के उपाध्यक्ष रूपा गुप्ता, शिल्पी कुमारी, तनु जयसवाल, अंकिता जयसवाल, कामिनी जयसवाल, ममता अग्रवाल सहित दर्जनों सदस्यों ने हिस्सा लिया।

पुराना रास्ता शुरू करने के लिए ग्रामीणों का तीसरे दिन तक अनशन जारी

सारण : छपरा गोरखपुर रेल खंड कोपा-सम्हौता रेलवे स्टेशन पर ग्रामीणों का आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी जहां अब तक ग्रामीणों की सुध लेने कोई जनप्रतिनिधि व अधिकारी नहीं पहुंचे है। ग्रामीणों ने आंदोलन को और उग्र रूप देने की चेतावनी दे रहे है। छपरा-सीवान रेलखंड के कोपा-सम्हौता रेलवे स्टेशन पर रेलवे द्वारा बनाए गए अंडरपास को बंद करने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे ग्रामीणों का आमरण अनशन मंगलवार को भी तीसरे दिन प्रखंड प्रमुख अखिलेश्वर पासवान के नेतृत्व में जारी है। ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे आन्दोलन का आज तीसरा दिन होने के बाद भी क्षैत्र के किसी भी जनप्रतिनिधि के आन्दोलन स्थल पर नहीं पहुंचने से ग्रामीण जनप्रतिनिधियों पर काफी खफा हैं। तीसरा दिन होने के बाद भी रेलवे प्रशासन द्वारा कोई पहल नहीं होने पर ग्रामीणों ने बुधवार से अपना आंदोलन उग्र करने की चेतावनी दे रहे हैं। विदित हो कि रेलवे द्वारा कोपा-सम्हौता रेलवे स्टेशन के समीप 54C ढाला के पास अंडरपास बनवाकर ढाला बंद करवा दिया गया। लेकिन बरसात से अंडरपास में पानी भर गया जिससे सम्हौता व बगही गांव का आपस में संपर्क टूट गया है। ग्रामीण अंडरपास बंद होने से पहले वाला रास्ता ही शुरू करने की मांग कर रहे हैं।

एक माह से पंचायत सचिव लापता, 25 जुलाई से अनिश्चितकालीन धरना

सारण : छपरा रिविलगंज थाना क्षेत्र के भादपा गांव निवासी तथा जलालपुर प्रखंड के पंचायत सचिव हरे राम राय की बरामदगी की मांग को लेकर आगामी 25 जुलाई से नगरपालिका चौक पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। यह निर्णय रिवीलगंज प्रखंड के भादपा गांव में आयोजित सर्वदलीय बैठक में लिया गया। बैठक में मढौरा के राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि पंचायत सचिव हरे राम राय को जमीन निगल गई या आसमान खा गया। एक माह से समय बीत गया। अब तक पंचायत सचिव को पुलिस प्रशासन के द्वारा बरामद नहीं किया गया है। पुलिस के द्वारा इस मामले में एक व्यक्ति को जेल भेजकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है, जिससे न केवल उनके परिजनों, बल्कि ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि पुलिस यह स्पष्ट करें कि पंचायत सचिव आखिर गए कहां। उन्होंने कहा कि पंचायत सचिव को ढूंढने के बजाय पुलिस प्रशासन के द्वारा आंदोलन की चेतावनी देने के बाद से पंचायत सचिव के घर पर और गांव में पहरा दिया जा रहा है तथा आंदोलन नहीं करने के लिए डराया धमकाया जा रहा है। बैठक में माकपा नेता डा सतेन्द्र यादव, राजद नेता हरेलाल राय, डॉ आरएन यादव, रामायण जीवनदानी, सरोज कुमार यादव, राजेन्द्र प्रसाद राय, शंकर राय,  जिला पार्षद लियाकत अली, पूर्व मुखिया संगीता सिंह उर्फ बेबी सिंह, नागेन्द्र यादव, लालबाबू राय, प्रखंड राजद अध्यक्ष अनिल कुमार यादव, सुनिल कुमार राय एवं सैकड़ों ग्रामीण बैठक में उपस्थित रहे।