23 जुलाई : गया की मुख्य ख़बरें

0
5 अगस्त : गया की मुख्य ख़बरें

एफआईआर के एक महिने बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, खुले घूम रहे अपराधी

गया : सुशासन की सरकार में प्रशासन खुल कर अपनी मनमानी कर रहा है। इसका जीता जागता उदाहरण गया का डेल्हा थाना है। जंहा सोनी देवी को जान से मारने की कोशिश करने वाले अपराधी आज भी बड़े आराम से खुले घूम रहे हैं। सोनी देवी ने डेल्हा थाने में एक महिना पहले एफआईआर किया था जिसके बाद भी डेल्हा थाना प्रभारी ने अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। सोनी देवी जब थाना प्रभारी को फोन करती है तो आवाज़ नहीं सुनाई देने का बहाना करके फोन काट देते है। उन्होंने लगभग 5 बार अलग-अलग नंबर से फोन लगाया, जैसे ही इधर से कहा जाता है कि मैं सोनी देवी या सोनी देवी के परिवार से बोल रहा हूँ, ठीक वैसे ही उनके तरफ से हर बार एक ही जवाब मिलता है कि ‘आवाज़ नहीं आ रही है’।  इधर दूसरी ओर अपराधियों के द्वारा सोनी देवी और उनके माता-पिता को प्रतिदिन जान से मारने की धमकी दी जा रही है।  लेकिन डेल्हा थाना प्रभारी अपने केबिन में चैन की बंसी बजा रहे हैं।

35 कार्टन अवैध विदेशी शराब पिकअप से बरामद

गया : बाराचट्टी थाना के अंतर्गत नेशनल हाईवे-2  भलुआ चट्टी के पास पिकअप वैन से 35 कार्टन  अवैध विदेशी शराब के साथ चालक सहित दो लोंगो को गिरफ्तार किया गया है। उत्पाद विभाग के आयुक्त किशोर साह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शाम को जीटी रोड पर सघन जांच अभियान के क्रम में झारखंड से आ रहा पिकअप वैन जिसका रजिस्ट्रेशन न0- जेएच 09एम1820 की तलाशी ली गई। जांच के क्रम में वैन से कुल 35 कार्टन अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया। इस मामले में पंकज वर्मा के पुत्र अशोक कुमार(20 वर्ष)  तथा सागर कुमार साव के पुत्र महेंद्र साव(21वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है ये दोनों झारखण्ड के बेरमो जरीडीह गाँधीनगर,बोकारो के निवासी बताए जा रहे है। दोनों कारोबारियों को गिरफ्तार कर पुलिस थाना ले गई। इस कार्रवाई में श्री मनोज कुमार व उत्पाद विभाग का टीम का सराहनीय योगदान रहा।

swatva

राजीव प्रकश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here