Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

23 जनवरी : सारण की मुख्य ख़बरें

नेताजी व कर्पूरी ठाकुर की जयंती की पूर्व संध्या कार्यक्रम का आयोजन

सारण : जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती की पू्र्व संध्या एवं नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयन्ती पर भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा सारण के बैनर तले स्नेही भवन छपरा में एक कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता ने की, कार्यक्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर, पू्र्व जिलाध्यक्ष अशोक सिंह,  वंशीधर तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता सह संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक गंगोत्री प्रसाद, नगर अध्यक्ष सुशील सिंह ने अपना अपना विचार रखा।

इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने बताया कि अगर सुभाषचंद्र बोस जी नहीं होते तो शायद भारत को आजादी नहीं मिलती और साथ हीं जननायक कर्पूरी ठाकुर के बारे में  बताया कि कर्पूरी ठाकुर ने राष्ट्रीय भाषा हिन्दी को आगे बढ़ाने के लिए उस समय दसवीं की परीक्षा में अंग्रेजी की अनिवार्यता खत्म कर दी थी।

उन्होंने कहा था कि हिंदी भाषा के उपयोग से राष्ट्र का उत्थान होता है। इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा के  द्वारा भाजपा के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के संचालन ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री दीपक आर्य (केoप्रजापति) तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ  हरिओम ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष श्रीनिवास, वैशाली भाजयुमो के जिला प्रभारी डॉ  चरण दास, डॉ  राहुल राज (VIP), संतनूं सिंह, सत्यानंद सिंह, कुमार भार्गव, अमरजीत चौरसिया, विष्णु गुप्ता, संदीप कुमार, अर्जुन गुप्ता, रंजन गुप्ता, सुनिल महतो, अवधेश कुमार व अन्य उपस्थित थे।

वित्त रहित अनुदानित शिक्षक कर्मचारी मोर्चा ने दिया धरना

सारण : छपरा वित्त रहित अनुदानित शिक्षक कर्मचारी संघर्ष मोर्चा के जिला इकाई सारण ने शहर के नगरपालिका चौक पर कर्मचारियों व शिक्षकों को मिलने वाले अनुदान के बदले वेतनमान सहित अन्य गंभीर समस्याओं से निजात के लिए एक दिवसीय धरना दिया।

धारणा के बाद जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक पत्र के माध्यम से ध्यान आकृष्ट करने का प्रयास किया गया। जहां जिला इकाई के संयोजक डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह और प्रोफेसर लक्ष्मण सिंह ने सामूहिक रूप से बताया कि सरकार से कई मांगे हैं। जिसमें मुख्य रूप से बकाए अनुदान की राशि को एकमुस्त भुगतान, सेवानिवृत्ति का उम्र बढ़ाया जाए, महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का चयन समिति के द्वारा, सेवा स्थाई किया जाए, बिहार के लाखो वित रहीत शिक्षकों को भुखमरी से बचाया जाए।

मध्य विद्यालयों तथा उच्च विद्यालयों में उत्क्रमित विद्यालयों में परिवर्तन को रोका जाए तथा अनुदानित इंटर महाविद्यालय में पूर्व की भांति सीट वृद्धि को लागू रखा जाए, पूर्व से अनुशंसित अनुदानित इंटर महाविद्यालयों के नामांकन में लगे रोक को हटाया जाए जैसे कई महत्वपूर्ण बिंदु पर प्रकाश डालते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया।

इस अवसर पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अवकाश प्राप्त प्रध्यापक प्रोफेसर लाल बाबू यादव ने सभा को संबोधित करते हुए अपनी बातें रखी जहां मौके पर प्रोफेसर प्रभुनाथ प्रसाद सिंह, प्रोफेसर मुनेश्वर सिंह, प्रोफेसर लक्ष्मण सिंह, प्रोफेसर राजीव कुमार शर्मा, प्रोफेसर रघुनाथ ओझा, प्रोफेसर राकेश कुमार सिंह, प्रोफेसर प्रहलाद सिंह, प्रोफेसर विजया कुमारी, प्रोफेसर शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, प्रोफेसर शशि भूषण गुप्ता, प्रोफेसर खुर्शीद आलम, प्रोफेसर मंजू कुमारी, प्रोफेसर पूनम कुमारी, डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह, मधु कुमारी, प्रोफेसर बागेश्वर सिंह, प्रोफेसर उदय कुमार सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में वित्त रहित शिक्षक मौजूद रहे।

कारगर साबित हो रहा न्यू बोर्न केयर

सारण : छपरा जिले की स्वास्थ्य सेवाएं अपनी बेहतरी की ओर बढ़ रही है। ऐसे में स्वस्थ समाज के निर्माण में भले ही कई चुनैतियां हों , लेकिन नवजातों की जिंदगी बचाने में स्वास्थ्य महकमे को खासी सफलता मिली है। नवजात बच्चों की बेहतर देखभाल एवं उनका समुचित इलाज के मकसद से सदर अस्पताल परिसर में खुला एसएनसीयू (सिक न्यू बोर्न केयर) नया जीवन देने में कारगर साबित हो रहा है। इस यूनिट में प्रतिमाह 150 से अधिक नवजात बच्चों का इलाज हो रहा है तथा उन्हें असमय काल के गाल में समाने से बचाया जा रहा है।

अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद ने बताया एसएनसीयू वार्ड में प्रतिमाह 150 से 200 नवजात भर्ती किये जाते हैं। इनमें से 90 प्रतिशत से भी ज्यादा नवजातों का सफल इलाज होता है। एसएनसीयू वार्ड में 0 से 28 दिन तक के बच्चों को भर्ती किया जाता है।  एसएनसीयू सेवा का लाभ सिर्फ अस्पताल में जन्म लेनेवाले नवजातों को ही नहीं मिल रहा है, अपितु सभी सरकारी व निजी शिशु रोग विशेषज्ञों द्वारा नवजातों को यहां रेफर किया जाता है। एसएनसीयू में 24 घंटे एक चिकित्सक के साथ कई एएनएम तैनात रहती हैं, जो इनफैंट के एडमिट होने के साथ ही उनकी सेवा में तत्परता से जुट जाते हैं।

ऐसे नवजात एसएनसीयू में होते हैं भर्ती:

  • 1800 ग्राम या इससे कम वजन के नवजात
  • गर्भावस्था के 34 सप्ताह से पूर्व जन्में बच्चे
  • जन्म के समय गंभीर रोग से पीड़ित नवजात( जौंडिस या कोई अन्य गंभीर रोग)
  • जन्म के समय नवजात को गंभीर श्वसन समस्या( बर्थ एस्फ्यक्सिया)
  • हाइपोथर्मिया
  • नवजात में रक्तस्त्राव का होना
  • जन्म से ही नवजात को कोई डिफेक्टस होना

ये आधुनिक उपकरण हैं उपलब्ध  :

  • रेडियंट वार्मर
  • फोटोथेरेपी-2
  • सिरिंज पाइंप- 10
  • पल्स ऑक्सीजन मीटर-7
  • ऑक्सीजन कंसनटेटर-7
  • सी-लैप मशीन
  • फूल एयर कंडिशन वार्ड

एसएनसीयू में चिकित्सकों की है उपलब्धता :

सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने कहा एसएनसीयू में कुल 12 बेड लगाये गए हैं. साथ ही एसएनसीयू में विशेषज्ञ चिकित्सक सहित कुल 3 चिकित्सक, 9 स्टाफ नर्स एवं 3 गार्ड नियुक्त गए हैं। सर्वाधिक नवजातों की मौत का एक प्रमुख कारण बर्थ एस्फिक्सिया होता है। जन्म का पहला घंटा नवजात के लिए महत्वपूर्ण होता है। जन्म के समय ऑक्सीजन की कमी से दम घुटने से बच्चे को गंभीर स्वास्थ्य समस्या हो सकती है। गंभीर हालातों में बच्चे की जान भी जा सकती है। जिसे चिकित्सकीय भाषा में बर्थ एस्फिक्सिया कहा जाता है। इसके अलावा मौत के प्रमुख कारणों में जन्म के समय नवजात में गंभीर संक्रमण, जौंडिस एवं अन्य गंभीर रोग शामिल है। इस लिहाज से एसएनसीयू नवजातों के लिए संजीवनी साबित हो रही है।

एएनएम द्वारा नवजातों का 1 साल में 6 बार फोलोअप :

एसएनसीयू से घर गए नवजात शिशुओं को फोलोअप के लिए भी बुलाया जाता है। 1 साल तक कुल 6 बार शिशुओं को फोलोअप के लिए बुलाया जाता है। फोलोअप के समय शिशु की जांच की जाती है व उनके माता-पिता को देखभाल की जानकारी दी जाती है। साथ ही अस्पताल से छूटते समय नवजात के माताओं को पोषण की जानकारी, साफ सफाई की जरूरतें इत्यादि की भी जानकारी दी जाती है।

सुभास चंद्र जयंती पर गोष्ठी का आयोजन

सारण : छपरा अखिल भारतीय साहित्य परिसद छपरा जिला ईकाई के द्वारा कार्यालय छपरा विद्यापीठ में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने नेताजी के लौह इतिहास को भारत की आजादी का एक मजबूत कड़ी एवम आहूत संग्राम को अविस्मरणीय बताया। महामंत्री डॉ उमाशंकर साहू ने कहा कि नेता जी देश के युवाओं के प्रेरणा हैं।

कार्यक्रम को श्यामबिहारी अग्रवाल,शंकर शरण शिशिर, मोहित कुमार सिंह,फौजी भाई, अर्णव कुमार आदि ने संबोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन निदेशक कामेश्वर सिंह ने किया। बाद में आगामी 21एवम 22 मार्च को होने वाले राष्ट्रीय संगोष्ठी की तैयारी की प्रगति पर चर्चा हुई। संगोष्ठि का स्थल स्नेही भवन चयन किया गया है।

गणतंत्र दिवस परेड की दिखी झलक

सारण : छपरा मुख्यालय स्थित राजेंद्र स्टेडियम में 26 जनवरी गणतंत्रता दिवस को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा परेड की तैयारियों का एक झलक दिखा गया। जिसमें कुल 13 फ्लैटूनो में एक सैप  जवान दो बीएमपी एक महिला एक पुरुष एक जिला बल एक होमगार्ड का शस्त्रधारी प्लाटून शामिल हुआ।

वही एनसीसी एक बॉयज तथा एक गर्ल्स सेंट्रल पब्लिक स्कूल के 1 बॉयज था एक गर्ल्स स्काउट एंड गाइड के एक ब्वॉय एक गर्ल्स तथा एक अकाउंट वही दो बैंड एक शिशु मंदिर का तथा एक सेंट्रल पब्लिक स्कूल का शामिल हुआ। जहां पुलिस केंद्र के उप अधीक्षक तथा प्रशिक्षु आईएस ने परेड का और परेड कमांडेन्ट सहित कई अन्य टेक्निकल पदाधिकारी उपस्थित रहे।

आयुर्वेदिक महाविद्यालय में बैठक कर की गई कार्यों की समीक्षा

सारण : भिखारी चौक के समीप आयुर्वेदिक महाविद्यालय के प्रांगण में जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। जहां जिला के सभी मंडल अध्यक्षों से कार्य समिति की सूची ली गयी, पूर्व के कार्यक्रमों की समीक्षा एवं आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गयी।

कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष श्री शर्मा ने नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में चल रहे हस्ताक्षर अभियान को आगामी 31 जनवरी तक सभी मंडलाध्यक्षों से बूथ स्तर पर जागरूकता सह हस्ताक्षर व मिस्ट कॉल कराने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि कार्य समिति में कम से 20 महिलाओं का होना अनिवार्य है।

पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी ने कहा कि सभी मंडलाध्यक्षों को अपने अपने क्षेत्रो में पंचायत चुनाव 2021 में होने वाला है जिसमें पंचायत स्तर का चुनाव भी पार्टी स्तर पर होने की संभावना है लोगों तक यह बात भी पहुंचाएं।

बैठक में मुख्य रूप से शैलेन्द्र सेंगर,अनुप श्रीवास्तव, अमनौर विधायक शत्रुध्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष रमेश प्रसाद,पूर्व जिलाध्यक्ष वंशीधर तिवारी, सुदामा तिवारी, कामेश्वर सिंह मुन्ना, धर्मेन्द्र सिंह, रामाकांत सिंह सोलंकी, रंजीत सिंह, श्रीनिवास, शांतनु सिंह, विवेक कुमार सिंह, विश्वास गौतम, सुशील सिंह तथा सभी मंडलाध्यक्ष उपस्थित रहे।

मढौरा व तरैया विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सूची का किया गया पुनरीक्षण

सारण : बिहार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास के द्वारा मढौरा अनुमंडल के मढौरा विधानसभा तथा तरैया विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया गया। जहां मढौरा अनुमंडल सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन द्वारा बताया गया कि 7 फरवरी 2020 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होना है। जिसको लेकर यह वेरीफिकेशन कार्यक्रम चल रहा है।

वहीं जिलाधिकारी ने तरैया विधानसभा के मतदान केंद्र 11 और 12 पर भी निरीक्षण के दौरान विद्यालय में चल रहा है पठन पाठन का मुआयना किया गया।

इस अवसर पर राज्य उप निर्वाचन पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी रोशन अली अनुमंडल पदाधिकारी विनोद तिवारी डीसीएलआर मढोरा प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।

अंत्योदय लाभार्थियों ने किया हंगामा

सारण : बनियापुर प्रखंड के पिठौरी पंचायत के दर्जनों अंत्योदय लाभार्थियों ने राशन किरासन के लाभ से वंचित रहने पर हंगामा किया। लाभार्थियो का आरोप है कि दिसंबर व जनवरी का उन्हें खाद्यान्न नहीं मिला है। जिसके कारण भूखमरी की स्थिति बन हुई है।

उन्हें जन वितरक द्वारा तकनीकी गड़बडी का हवाला देकर टाल मटोल किया जा रहा है। जिससे आक्रोशितो ने मुखिया तथा एमओ के यहां न्याय की गुहार लगाई गई।  मौके पर लाभार्थियों में योगिन्द्र दूबे, राजा राम चौरसिया, नागेन्द्र राम, तपी भगत, पासपती सिंह, दुलारी देवी, नागेन्द्र राय सुरेश राय, तारा कुंवर आदि सामिल थे।

मुखिया सुगुणती देवी ने बताया कि लाभुकों की समस्या का निराकरण के लिए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से आज मिलूंगी। जल्द ही समाधान हो जाएगा। मौके पर बीडीसी सदस्य तारकेश्वरी तिवारी मुखिया प्रतिनिधि लालबिहारी चौरसिया सहित अन्य मौजूद थे।

छात्रों ने सीखे आपदा से निपटने के गुर

सारण : छपरा शहर के भिखारी चौक स्थित सोलंकी बीएड कॉलेज परिसर में जिले के अग्निशमन पदाधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा भूकंप व सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत कर्मचारियों के बीच एक डेमो दिया गया।

डेमो में सभी शिक्षक व प्रशिक्षु छात्र के बीच भूकंप, अगलगी जैसी आपदाओं से निपटने के लिए कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए। इस अवसर पर महाविद्यालय के निर्देशक रमाकांत सिंह सोलंकी, प्राचार्य अरविंद सिंह, डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह, आलोक कुमार बिनु, अजीत कुमार सिंह, शशी कुमार सहित कई शिक्षक तथा शिक्षकेतर कर्मचारी शामिल रहे।