23 जनवरी : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

जीविका व ग्रामीण बैंक ने क्रेडिट कैंप का किया आयोजन

मधुबनी : नगर के होटल वाटिका सभागार में जीविका एवं मधुबनी ग्रामीण बैंक के संयुक्त प्रयास से समूहो के लिये क्रेडिट कैंप का आयोजन किया गया। क्रेडिट कैंप का उद्घाटन बैंक के चेयरमैन इन्द्रमोहन उतरेजा व जीविका के पदाधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया गया।

इस मौके पर मिथिला की परम्परा के अनुसार अतिथियों का स्वागत बुके देकर एवं पाग पहनाकर किया गया। इस क्रेडिट कैंप मे बैंक के चैयरमैन इन्द्र मोहन उतरेजा ने बताया कि जीविका संस्था से हमारा बहुत ही अच्छा पुराना संबन्ध है। जैसा कि बैंक के नाम से स्पष्ट है हम ग्रामीण इलाको मे कार्य करते है।

swatva

आज जीविका के सहयोग से क्रेडिट कैंप लगाया गया है। कैंप मे समूहो के बीच लोन वितरण का भी कार्यक्रम है। लोन लेकर समूहो की महिला स्वरोजगार से जुड़कर अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करती है। बैंक हमेशा समाजिक रूप से पिछड़ों की मदद कर उनकी जीवन शैली का स्तर ऊँचा उठाने का काम करती है।

वही जीविका समूह की महिला ने बताया कि बैंक से लोन लेकर हम खुद का व्यवसाय कर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर रहे है। कई महिलाओ का जीवन स्तर बढ़ा भी है। महाजन जो अधिक सूद मे हमें कर्ज देती थी, उससे उबर कर बैंक के सहयोग से समूह की महिलाये बहुत ही अच्छा काम कर रही है।

समूह की महिलाओं ने मधुबनी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के क्रेडिट कैंप को काफी सराहा है। इस कैंप मे कई समूह की महिलाओ सहित बैक के कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

एनआरसी, सीएए व एनपीआर के खिलाफ शाहीन बाग बना जिरोमाईल

मधुबनी : बिस्फी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत औंसी जिरोमाईल चौक, नागरिक संशोधन विधेयक के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग जैसा नजारा मधुबनी के जिरोमाईल में देखने को मिल रहा है। शाहीन बाग की तर्ज पर  अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो ने नागरिकता सशोधन कानून के खिलाफ में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है, जिसमे दिनो-दिन प्रदर्शनकरियो को समर्थन देने वालों की सँख्या बढ़ रही है।

प्रदर्शन में पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के खिलाफ जम कर नारेबाजी हो रही है। महिलाओं ने एनआरसी एवं सीएए के खिलाफ कैंडल मार्च निकाली।

इस कैंडल मार्च एवं अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन के दौरान महिलाओ ने बताया, सरकार यह कानून वापस नहीं लेगी तो हमलोग कुछ भी करने को तैयार है। धरना में विभिन्न जगहो से आई  दर्जनों की संख्या में महिलाएं धरना पर बैठी थी।

वहीं सभा में उपस्थित स्थानीय विधायक डॉ० फैयाज अहमद ने हिन्दू मुस्लिम एकता कायम रखने एंवं एनआरसी, सीएबी तथा एनपीआर का जोरदार विरोध करने की बात कहीं। इस मुद्दे पर सरकार की मनमानी नहीं चलेगी।

इस सभा को संबोधित करते हुए समाजसेवी अम्बर आरिफ जिलानी ने कहा यह केन्द्र की सरकार अब  हद पार कर रही है। अमित शाह अगर एक इंच पीछे नहीं हटेगी तो यहाँ की अवाम भी एक कदम पीछे नहीं हटेगी। सरकार केवल हिन्दू मुस्लिम एकता को खंडित करना चाह रही है।

वहीं माकपा के नेता मनोज यादव ने कहा कि सरकार की प्लानिंग को किसी सूरत में सक्सेस नहीं होगी, जब तक सरकार यह काला कानून वापस नही लेगी अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा।

फ़रार पशु तस्कर गिरफ्तार

मधुबनी : भारत-नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में शराबबंदी के बाद शराब तस्करी और पशु तस्करी इन दिनों अपने चरम पर है। लाख प्रयासों के बावजूद ये सब रुकने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को देवधा मध्य बड़ी मस्जिद निवासी बिल्टू अंसारी का पुत्र नजीम उर्फ़ अरिबा को पशु तस्करी के जुर्म में  मधुबनी जिले के देवधा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।

प्राप्त सूचनानुसार इसके खिलाफ पहले से देवधा थाना में केस संख्या-150/19, दिनांक-04/12/19 दर्ज है, जिसमें पशु तस्कर फरार चल रहा था। काफी मसक्कत के बाद आज इस पशु तस्कर को देवधा थानाक्षेत्र से देवधा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

जानकारी देते हुए देवधा थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार ने बताया कि एक पुराने केस में वांछित ये अपराधी आज हमलोगों के द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जिसको जेल भेजा जा रहा है।

 अपनी मांगो को ले वित रहित शिक्षकों ने दिया धरना

मधुबनी : समाहरणालय के समीप आंबेडकर प्रतिमा स्थल के पास अपनी मांगो को लेकर प्रदेश इकाई के आहवान पर राज्यव्यापी कार्यक्रम के अंतर्गत जिला इकाई मधुबनी वितरहित अनुदानित शिक्षक- कर्मचारी संघर्ष मोर्चा ने मोर्चा के अध्यक्ष मनोज शर्मा के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना दिया गाय।

उन्होंने  अनुदान के बदले वेतनमान, संबद्धता समाप्त करने की साजिश पर रोक, बकाया अनुदान का एकमुश्त भुगतान, मध्य व उच्च विद्यालयों के उत्क्रमण पर रोक, सेवा निवृति की उम्र सीमा 65 वर्ष, सेवानिवृत के बाद पेंशन, मुकदमे से शिक्षको को बरी करने की मांगो को ले एक दिवसीय धरना दिया।

मोर्चा ने अपनी मांगो का ज्ञापन जिलापदाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को सौपा है। मोर्चा के शिक्षकों ने बताया कि अगर उनकी मांगो को नहीं माना गया तो मैट्रिक एवं इंटरमिडियेट की कॉपी के मूल्यांकन का बहिष्कार करेंगें। इस धरने मे सैकड़ो शिक्षक उपस्थित थे और अपनी मांगो के समर्थन मे नारे लगा रहे थे।

शिक्षक निर्वाचन चुनाव को ले प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने किया दौरा

मधुबनी : आगामी शिक्षक निर्वाचन चुनाव को ले कांग्रेस पार्टी की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। इसी क्रम में मधुबनी जिले का दौरा प्रदेश कमिटी के पार्टी प्रवक्ता राजेश राठौड़ कर वोटरों से मिलकर उनको कांग्रेस के उम्मीदवार मदन मोहन झा को वोट देने की अपील कर रहे हैं।

अपने इस दौरे में उन्होंने आज मधुबनी जिले के जयनगर शहर में प्रेसवार्ता भी आयोजित की, जिसमे उन्होंने पार्टी के उद्देश्यों और जितने पर अपने उम्मीदवार की प्राथमिकता एवं पूर्व में किये गए कार्यों की उपलब्धि बताई।

उन्होंने कहा कि पिछले सत्र में उनके उम्मीदवार ने अपने स्तर से हरसंभव प्रयास कर शिक्षा का स्तर सुधारने का कार्य किया। वहीं जयनगर शहर के +2 उच्च विद्यालय में डेस्क-बेंच ओर स्थानीय डी०बी० कॉलेज में गेट ओर चारदीवारी के निर्माण का कार्य कराने हेतु राशि आवंटित करवाई है। इसी तरह से वो इस पूरे क्षेत्र में कुछ-न-कुछ कार्य कराते रहे हैं।

उन्होंने हमारे संवाददाता सुमित कुमार राउत के पूछे जाने पर बताया कि निश्चित तौर पर कहीं-न-कहीं इस नीतीश के 15 सालों के राज में शिक्षा व्यवस्था कमजोर हुई है। आज अपराधियों का बोलबाला है, विकास की बात तो छोड़िए, फालतू के योजनाओं में राज्य का सारा काम ठप करवाके योजनाओं में कर्मियों ओर शिक्षकों को लाइन में खड़ा करवा देते हैं। इसलिए हम चाहते हैं कि ये सरकार इस चुनाव में उतारी जाए, और हमें मौका दिया जाए।

वहीं इस मौके पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुरंजन सिंह ने बताया कि हम अपने उम्मीदवार के किये गए कार्यों के आधार पर क्षेत्र में वोट मांगने आये हैं, ओर हमें पूर्ण विश्वास है कि पिछले बार मिले वोटों से ज्यादे वोटों से हम इस बार चुनाव में सफल होंगे।

123वीं जयंती पर याद किए गए नेताजी, निकाली पद यात्रा

मधुबनी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् मधुबनी जिला इकाई के तत्वावधान में आज गुरुवार को आजाद हिंन्द फौज के संस्थापक नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 123वीं जयन्ती के अवसर पर छात्र नेता गोपाल कुमार की अध्यक्षता में स्थानीय सुभाष चौक पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण  किया गया।

वहीं ब्रिटिश कैम्पस संस्थान परिसर में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी का संचालन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक कुशवाहा ने किया।

वहीं एबीवीपी के द्वारा एक पदयात्रा निकली गई, जो सुभाष चौक से होते हुए गिलेशन बाजार-महिला कालेज रोड-गंगासागर होते हुए स्टेशन चौक पर सम्पन्न हुई।

वहीं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक कुशवाहा और विभाग संयोजक राकेश साहु ने कहा की भारत माता के सपूत नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी के नारों से आह्वान तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा। और महान सपूत नेता जी सुभाष चन्द्र  बोस का जिन की एक आवाज पर माँ भारती के लाखों  लाडलों ने सिर पर कफ़न बाद कर नेता जी को अपना जीवन समर्पित कर दिया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक कुशवाहा, मुकेश यादव, विभाग संयोजक राकेश साहु, भीम बाबा, देवेन्द्र यादव, कपिल देव सिंह, निरज झा, गोपाल कुमार, दिगंबर सिंह, दिपेन्द्र कुमार सिंह, अभिषेक कुशवाहा, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल हूए।

सुमित राउत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here