Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

23 दिसंबर : सारण की प्रमुख ख़बरें

उत्पात मचाने वाले पर प्राथमिकी

सारण : छपरा भारत सरकार द्वारा पारित नागरिक संशोधन बिल को लेकर पिछले दिन महागठबंधन के द्वारा आहूत बिहार बंद के दौरान छपरा जिले में बंदी को लेकर विधि व्यवस्था मे रुकावट डालने तथा कई अन्य तरह की समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन ने 13 नामजद अभियुक्तों के साथ लगभग 300 लोगों को अभियुक्त बनाया। वहीँ सदर सीओ पंकज कुमार के लिखित आवेदन देने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई।

जिसमें सड़क जाम कर यातायात को प्रभावित करने दुकानों को बंद कराने तथा सड़क पर टायर जलाकर उत्पात मचाने जैसा मामला दर्ज हुआ जबकि अभियुक्त राजद जिला अध्यक्ष जिलानी मोविन सुल्तान हुसैन इदरीश अजीत कुमार भूपेंंद्र चौधरी नसीम अंसारी अहमद मोहम्मद रुस्तम फैसल अनवर नवी अहमद सहित लगभग 300 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई।

बेसुध हुआ नशेड़ी

सारण : छपरा भगवान बाजार थाना क्षेत्र के काशी बाजार मोहल्ले में बेहोश पड़े एक युवक को पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि अचानक युवक गिर पड़ा जहां स्थानीय लोगों ने थाने को सूचना दी जहां पहुंची पुलिस ने अचेत व्यक्ति को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां जांच के क्रम में पाया गया कि युवक नशे के हालत में है अपना घर भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रतनपुरा बैंक कॉलोनी का निवासी अजीत कुमार बता रहा है।

लूट का आरोपी गिरफ्तार

सारण : छपरा गौरा ओपी थाना क्षेत्र के सलीमापुर गांव से पुलिस ने दो लुटेरो को गिरफ्तार कर लिया बताया जाता है कि बनियापुर थाना क्षेत्र के पिरोटा निवासी सुनील कुमार सिंह तथा पत्नी देवंती देवी ने 2 लाख की लूट के मामले में थाने को सूचना दी जहां पुलिस ने अभिषेक उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर ली जहां गोलू ने अपना संलिप्तता स्वीकार किए हुए दूसरे साथी अपराधी का भी गिरफ्तारी कराई जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को जेल भेज दे

CAA के समर्थन में निकलेगा जुलूस

सारण : छपरा कचहरी स्टेशन के पास दुर्गा मंदिर परिसर में एक बैठक हुई जहां भारत सरकार द्वारा पारित नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में कई संगठनों के सदस्यों ने एक स्वर में समर्थन करते हुए 25 दिसंबर को शांति मार्च निकालने की योजना बनाई वही बताया जाता है कि करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार सिंह जिला वैश्य महासभा के अध्यक्ष वीरेंद्र शाह मुखिया तथा अखिल भारतीय रौनियार महासभा के जिला अध्यक्ष छठी लाल प्रसाद के अगुवाई मे यह बैठक का आयोजन किया तथा समर्थन में मार्च निकालने की योजना बनी जबकि इस अवसर पर सोनू कुमार सत्नारायण मुन्ना प्रकाश सिंह टिप्पू लाल विवेक गुप्ता आकाश सिंह अतुल सिह मुकेश कुमार विशाल सिंह युवराज सिंह सूरज सिंह निशांत कुमार अमरेंद्र प्रसाद जयनंदन सिंह विक्की सिंह अरुण कुमार अजय प्रसाद प्रमोद कुमार जैसे सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

CAA के समर्थन में निकला मार्च

सारण : छपरा नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में गरखा पूर्वी के भाजपा कार्यकर्ताओं ने चिंताम्नगंज बाजार में रैली निकाली तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अमित शाह के पक्ष में नारेबाजी की। रैली में भाजपा, आरएसCNNएस, विहिप समेत विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता, व साधु-संत मौजूद थे। रैली का नेतृत्व पूर्वी मंडल अध्यक्ष प्रो हरेंद्र सिंह कर रहे थे परसा गांव से होते हुए विश्म्भरपुर गांव होते हुए चिन्तामगंज चौक पहुंची। जहाँ सभी ने नागरिक संसोधन कानून के पक्ष में ख़ुशी जाहिर करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाये साथ ही प्रधान मंत्री एवं गृह मंत्री का आभार जताया
प्रो हरेंद्र ने कहाँ की नागरिकता संशोधन बिल को लेकर जो लोगों में भ्रांतियां फैलायी जा रही है, उसे दूर किया जाना चाहिये। इस बिल में सभी को भारत में रहने का बराबर अधिकार दिया गया है। भारत में रहने वाले किसी भी व्यक्ति की नागरिकता नहीं छीनी जाएगी। कानून सिर्फ पाकिस्तान, बंगला देश व अफगानिस्तान से पीडि़त होकर भारत में शरणार्थी के रूप में रह रहे लोगों के लिए है। उन्होंने कानून के खिलाफ अफवाह फैलाने वाले लोगों से लोगों में भ्रांतियां नहीं फैलाने की अपील की। रैली में मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष संजय सिंह, हरि सिंह, मिथलेश सिंह, दीपू कुमार सिंह, सुभाष राम,रामबाबू सिंह, सदानंद द्विज एवं अन्य थे

प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

सारण :छपरा सदर अस्पताल के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र में अमानत ज्योति योजना के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें केयर इंडिया टीम के द्वारा आउटरीच में कार्यरत एएनएम-जीएनएम को मॉड्यूल 2 का प्रशिक्षण दिया गया। पहले दिन 10 प्रखंडों के एएनएम व जीएनएम को प्रशिक्षित किया गया। जिसमें अमनौर, बनियापुर, तरैया, परसा, मशरक, सोनपुर, दरियापुर, छपरा सदर प्रखंड, दिघवारा, सदर अस्पताल के एएनएम व जीएनएम शामिल थी। दूसरे दिन अन्य 10 प्रखंडो एएनएम को ट्रेनिंग दिया जायेगा। केयर इंडिया अमानत ज्योति कार्यक्रम के मेंटर ज्योति डागर ने कहा कि जिले के प्रत्येक प्रखंड से दो बेहतर नर्सेज को लेकर डिस्ट्रिक्ट मेंटरिंग टीम का गठन भी किया गया है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं में खून की कमी यानी एनीमिया के बारे में जागरूकता फैलाना है। यहां से प्रशिक्षण लेने के बाद सभी एएनएम अपने पीएचसी में अन्य एएनएम को प्रशिक्षित करेंगी। इसके लिए प्रशिक्षित नर्सों को आईईसी मेटेरियल भी दिया गया है। महिलाओं में प्रसव के समय एनिमिक रहने की जानकारी रहने पर एएनएम बेहतर परामर्श और देखभाल कर सकती है। इस अवसर पर केयर इंडिया के डीटीओ-ऑन प्रणव कुमार कमल, ज्योति डागर, पूनम कुमारी, हर्षा, रुथ , केयर इंडिया के सदर बीएम अमितेश कुमार मौजूद थे।

सेवाओं के बेहतर क्रियान्वयन से मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी:

केयर इंडिया के डीटीओ-ऑन प्रणव कुमार कमल ने बताया कि सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर वीएचएसएनडी का आयोजन किया जाता है। जिसमें आशा, एएनएम एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मदद से प्रसव पूर्व जाँच एवं बच्चों के टीकाकरण के अलावा नवजात की देखभाल एवं परिवार नियोजन पर परामर्श भी दिया जाता है। उन्होंने सभी एएनएम को संबोंधित करते हुए कहा आरोग्य दिवस पर प्रदान की जाने वाली सभी सेवाओं के बेहतर क्रियान्वयन से मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लायी जा सकती है। गर्भावस्था से लेकर शिशु के दो वर्ष की आयु तक का समय महत्वपूर्ण होता है। इस दौरान माता के बेहतर पोषण के साथ प्रसव पूर्व जाँच भी जरुरी होता है। इसलिए सभी एएनएम की जिम्मेदारी है कि वह अपने क्षेत्र में शत-प्रतिशत गर्भवती माताओं की प्रसव पूर्व जाँच को सुनिश्चित करें।

क्या है अमानत ज्योति कार्यक्रम :
यह कार्यक्रम मातृत्व एवं नवजात की मृत्यु दर को कम करने के लिए चलाया जा रहा है। इसके तहत चिकित्सकों एवं नर्सों को सुरक्षित प्रसव कराने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि प्रसव के दौरान होने वाली जटिलताओं में कमी लायी जा सके।

यह होगा फायदा
• महिलाओं में एनीमिया के खतरे के कारणों की पहचान एवं उपचार में गुणात्मक सुधार होगा
• साथ ही गर्भवती महिलाओं का नर्स एवं अस्पताल कर्मियों पर लोगों का विश्वास बढ़ेगा
• अमानत ज्योति कार्यक्रम से अस्पताल की चिकित्सा गुणवत्ता में सुधार होगा
• इससे अस्पताल के चिकित्सकीय व्यवस्था का सर्वांगिण विकास होगा

एक वर्ष तक बीमार बच्चों को निःशुल्क एम्बुलेंस

आरोग्य दिवस की सहायता से सामुदायिक स्तर पर प्रसव पूर्व जाँच एवं टीकाकरण की सुविधा आसानी से उपलब्ध हो पा रही है। इसमें आशा, एएनएम एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका है। स्वास्थ्य विभाग भी इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है। इसके लिए क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के क्षमता वर्धन की जरूरत को ध्यान में रखते हुए निश्चित अंतराल पर इस तरह के प्रशिक्षण का आयोजन किया जाता है। सरकार द्वारा मां व बच्चे को बेहतर देखभाल प्रदान कराने के लिए जननी शिशु सुरक्षा योजना की शुरुआत की गयी है। इस कार्यक्रम के तहत शिशु को विशेष सुविधा प्रदान की गयी है। 1 साल तक बीमार बच्चों को घर से अस्पताल तक निःशुल्क एम्बुलेंस की सुविधा भी प्रदान की गयी है।

तनाव मुक्त करने के लिए मेडिटेशन शिविर लगाया जायेगा

सारण : छपरा शहर स्थित प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा छपरा के विभिन्न जगहों पर तनाव मुक्त एवं मेडिटेशन शिविर आयोजित करेगा। इस शिविर की खासियत यह रहेगी कि इस शिविर में आने वाले व्यक्तियों के लिए तनावमुक्त मेडिटेशन अनुभूति के बारे में मुफ्त में बताया जाएगा । इसके लिए कोई शुल्क नहीं देनी पड़ेगी। प्रजापति ब्रह्मकुमारी की सामाजिक विंग के तरफ से आगामी 25 दिसंबर से 28 दिसंबर अनेक संस्थानों सहित आम लोगों के लिए खुशनुमा एवं स्वस्थ जीवन की कला कार्यक्रम को रखा गया है।

संस्था की स्थानीय संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी अनामिका एवं संस्था के मीडिया प्रभारी बीके समीर आनंद ने संयुक्त रूप से सेवा केंद्र पर आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि आज के आपाधापी एवं तनाव भरी जीवन में प्रत्येक इंसान के अंदर से शांति प्रेम व खुशी गायब सी हो गई है। इसलिए ब्रह्मा कुमारीज की ओर से परिवार समाज के साथ स्वयं को खुश रखने ,प्रेम शांति का अनुभूति करने हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें दिल्ली से प्रेरक वक्ता राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी पूनम वहन एवं मुख्य वक्ता राजयोगी ब्रह्माकुमार डॉक्टर दिनेश भाई विभिन्न तरह से अपने जीवन को खुशनुमा, शांत बनाने की विधि बताएंगे तथा राजयोग मेडिटेशन के द्वारा समाज में फैले अशांति, गिरता चरित्र वह महिला सशक्तिकरण के ऊपर अपने व्याख्यान देंगे ।

कार्यक्रम मुख्य रूप से 25 दिसंबर बुधवार को मां यूथ ऑर्गेनाइजेशन बांगड़ा जलालपुर सुबह 11:00 बजे से 1:00 बजे तक , आइटीबीपी केंद्र जलालपुर छपरा दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक 26 दिसंबर को आइटीबीपी केंद्र जलालपुर छपरा सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय भैसमारा छपरा दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक, 27 दिसंबर शुक्रवार को सेंट्रल पब्लिक स्कूल दाउदपुर छपरा में सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक तथा मंडल कारा छपरा में दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक ,28 दिसंबर शनिवार को नगरपालिका में सुबह 11:00 बजे से 3:00 बजे तक का कार्यक्रम आयोजित कर इसका समापन कर दिया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के प्रियेश रंजन सिंह, डॉ सुनीता कुमारी, प्रोफेसर मंजू सिंह ,बीके अनामिका ,बीके शांता, बीके समीर आनंद एवं अन्य प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सदस्य उपस्थित रहे।