हत्या के फरार अभियुक्त को सिरदला पुलिस ने किया गिरफ्तार
नवादा : जिले की सिरदला पुलिस ने सोमवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर एस आई राधा कृष्ण चौधरी ने पुलिस बल के सहयोग से सघन छापेमारी किया। इस दौरान कांड संख्या 383/019 के फरार अभियुक्त भोला यादव के पुत्र प्रेम कुमार यादव को उसके घर दुबरी बिगहा से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने में ग्रामीणों ने पुलिस का काफी सहयोग किया।
उक्त जानकारी थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने दिया। बताते चले कि चार माह पूर्व जमीनी विवाद में उक्त गांव में बारी बारी से दोहरी हत्या कांड हुआ था। जिसमे एक पक्ष से 70 वर्ष की वृद्ध महिला की हत्या तो दूसरे पक्ष से 22 वर्ष के युवक की हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज है।
ट्रक की चपेट में आने से अज्ञात महिला की मौत
नवादा : जिले के वारिसलीगंज बाजार के गुमटी रोड स्थित रेलवे रैक प्वाइंट के पास ट्रक की चपेट में आने से 50 वर्षीया महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतका की पहचान नहीं हो सकी है। सूचना बाद पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की और शव को कब्जे में ले लिया। करीब चार घंटे बाद पहुंची जीआरपी को शव सुपुर्द कर दिया गया।
वारिसलीगंज थाना के एएसआइ ललन कुमार ने बताया कि मृतक महिला बैगनी रंग की साड़ी तथा लाल रंग का ब्लाउज पेटीकोट पहने हुए थी। उसके पास रहे थैला में चूड़ा व साग के अलावा नगदी भी था। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि महिला स्टेशन कि तरफ से रैक प्वाइंट की ओर आ रही थी। इसी बीच रैक पर माल ढुलाई के लिए लगे ट्रक की चपेट में आ गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। तमाम प्रयासों के बाद भी शव की पहचान नहीं हो सकी।
गौरतलब है कि जब भी मालगोदाम के पास रैक लगती है, माल ढुलाई में लगे वाहनों के बीच आगे निकलने की होड़ लग जाती है। जिसके कारण पैदल पथ पर भी जाम की स्थिति बन जाती है। ऐसे में पैदल चलने वाले लोग भी वाहन की चपेट में आकर जान गवां देते हैं।
चोरों ने दो किसानों की चुरा ली सवमर्सिवल
नवादा : जिले के कादिरगंज ओपी क्षेत्र के ओहारी गांव के बधार से दो किसानों के सवमर्सिवल की चोरी चोरों ने कर ली। पीड़ित किसानों ने इससे संबंधित शिकायत थाने में आवेदन देकर की है।
बताया जाता है कि उपेन्द्र सिंह पिता स्व रामानुग्रह सिंह व जितेन्द्र कुमार पिता स्व नवल-किशोर सिंह खेतों की सिंचाई के लिए अपने अपने खेतों में सवमर्सिवल लगा रखा है। सोमवार की सुबह जब दोनों अपने अपने खेतों पर पहुंचे तार,पाईप व मोटर गायब देख हतप्रभ रह गए।खोजबीन के बाद पता नही चलने पर सूचना थानाध्यक्ष को दी है। पुलिस ने आवेदन के आलोक में मामले की जांच आरंभ की है।
मोटरसाइकिल चोरी कर भाग रहे बदमाश को ग्रामीणों ने दबोचा
नवादा : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के बगोदर गांव के ग्रामीणों ने रविवार की शाम को मोटरसाइकिल चोरी कर भाग रहे एक बदमाश को दबोच लिया।mगिरफ्तार आरोपित गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के रंगपुर-भोजपुर निवासी पंकज कुमार बताया गया है। वह बाइक चोर गिरोह का सरगना बताया जा रहा है। हालांकि उसके दो साथी भागने में सफल रहे।
जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के शिवगंज निवासी सीमेंट विक्रेता प्रमोद कुमार रविवार शाम जेएमबी मार्केट बगोदर के समीप अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर अंदर गए। उनके जाते ही पंकज अपने दो साथियों के साथ मास्टर चाबी से मोटरसाइकिल का लॉक खोलकर राजगीर की ओर भागा। बदमाशों की इस गतिविधि को आसपास के लोगों ने देख लिया और भागने की दिशा में स्थित बगोदर गांव के कुछ लोगों के साथ ही पुलिस को भी सूचना दी।
सूचना मिलते ही बगोदर गांव के पास 25-30 की संख्या में लोग सड़क पर जमा हो गए और बदमाशों के आने का इंतजार करने लगे। दूर से ही ग्रामीणों को बीच सड़क पर खड़ा देख बदमाश स्थिति को भांप गए और पास में स्थित पेट्रोल पंप पर मोटरसाइकिल खड़ी कर पैदल भागने लगे। तब ग्रामीण बदमाशों का पीछा करने लगे। दो तो अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे लेकिन पंकज को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इसी बीच पुलिस भी वहां पहुंच गई। ग्रामीणों ने बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया। भागने के क्रम में चोटिल हुए बदमाश को थानाध्यक्ष राजकुमार ने पुलिस अभिरक्षा के बीच इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा।
बता दें कि हर माह दर्जन भर मोटरसाइकिल की चोरी होती है। पुलिस बदमाशों तक नहीं पहुंच पा रही थी। पंकज की गिरफ्तारी से गिरोह की गतिविधियों पर नकेल कसने में पुलिस सफल हो सकती है। थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि इलाज के बाद उससे आवश्यक पूछताछ की जाएगी।
क्रिसमस को लेकर सज रहा पार नवादा का कैथोलिक चर्च, 25 को लगेगा मेला
नवादा : ईसाइयों का प्रमुख पर्व क्रिसमस को लेकर लोगों में अभी से उत्साह देखा जा रहा है। कैथोलिक चर्च, पार नवादा में क्रिसमस को लेकर तैयारियां जोरों पर है। पूरे चर्च परिसर को सजाया संवारा जा रहा है। लाइटिग का भी काम किया जा रहा है। इस बार कैथोलिक चर्च में प्रभु यीशु के जन्म की पूरी झांकी दिखाने के लिए भव्य गोशाला बनाया जा रहा है।
चर्च के अंदर व मैदान में भी गोशाला का निर्माण किया जा रहा है। श्रीकांत मास्टर इस पूरे गोशाला की आर्ट कर रहे हैं। इसके साथ ही इस बार लोगों को जो नया देखने के लिए मिलेगा वह माता मरियम व गोशाला के बीच में बनी भव्य क्रुश होगी। इसकी स्थापना इसी साल एक महीने पहले की गई है। चर्च के अंदर दीवारों पर बाइबिल से ली गई प्रार्थना को भी सुंदर तरीके से लिखा जा रहा है। जिसे पढ़कर लोग अपना धर्म ज्ञान बढ़ाएंगे।
राजो मास्टर ने बताया कि 24 दिसंबर की रात में 11 बजे से बड़ा दिन मनाने का पूजन विधि किया जाएगा। रात के 11 बजे से एक बजे तक निशा पूजा होगी, रात में केक काटा जाएगा। अगले दिन यानि 25 दिसंबर को चर्च में मेला लगेगा। हर साल की तरह इस बार भी हजारों लोग प्रभु यीशु के समक्ष प्रार्थना करने के लिए पहुंचेंगे। लोगों का स्वागत करने के लिए चर्च खूबसूरती के साथ सज रहा है।
इस पूरे आयोजन में कैथलिक चर्च के पल्ली पुरोहित सह स्कूल संचालक फादर स्वास्टीन, सहायक फादर युशराम, ब्रदर सनोज कुमार व अन्य लगे हुए हैं। सभी लोगों में इस बार के क्रिसमस को लेकर अपार खुशी देखी जा रही है।
दो शराबी गिरफ्तार
नवादा : जिले की अकबरपुर पुलिस ने रविवार की देर शाम दो अलग-अलग गांवों में छापामारी कर दो शराबी को गिरफ्तार किया है। चिकित्सकीय जांच में शराब की पुष्टि होते ही उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि गश्त के दौरान केन्दुआ से सत्यनारायण राम व बरेव गांव के पिन्टू कुमार को शराब के नशे में धूत्त देख गिरफ्तार किया गया। दोनों शराब पीकर हंगामा खड़ा कर रहा था।
नगर की स्थिति सामान्य, पांच अलग-अलग प्राथमिकी में दर्जनों नामजद
नवादा : पिछले दो दिनों नवादा नगर के पार नवादा इलाके में हुई पत्थरबाजी के बाद स्थिति सामान्य हो गई। आम दिनों की तरह दुकानें खुली। सड़कों पर वाहनों का परिचालन जारी रहा। बाजार में भी चहल-पहल बनी रही। ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग शहर पहुंचे। जिले के नगर थाना क्षेत्र में बीते दो दिनों में पुलिसबल पर पत्थरबाजी, बगैर अनुमति जुलूस निकालने, बुंदेलखंड थाने पर हमला, सड़क जाम, आगजनी, विधि व्यवस्था भंग करने आदि को लेकर नगर थाने में पांच अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें 49 लोगों को नामजद और तीन हजार से अधिक अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है।
20 दिसंबर को सीएए व एनआरसी के खिलाफ अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा निकाले गए जुलूस के मामले में दो प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एक प्राथमिकी नगर के सद्भावना चौक पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी समीर कुमार ने दर्ज कराई है। जिसमें 11 नामजद व 500 अज्ञात आरोपित किए गए हैं। इस प्राथमिकी में आगजनी, पुलिस बल पर पथराव, सड़क जाम करने का आरोप लगाया गया है।
दूसरी प्राथमिकी खुरी नदी पुल रजौली बस पड़ाव पर प्रतिनियुक्त नारदीगंज के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अहसान करीम ने दर्ज कराई है। जिसमें रजौली बस पड़ाव में हुजूम इकट्ठा करने, बगैर अनुमति जुलूस निकालने आदि का आरोप लगाते हुए 6 नामजद और 800 अज्ञात को आरोपित किया गया है।
वहीं 21 दिसंबर को राजद के बिहार बंद के दौरान आगजनी, सड़क जाम और उपद्रव को लेकर तीन प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
एक प्राथमिकी डीसीएलआर वीरेंद्र कुमार ने दर्ज कराई है। जिसमें सद्भावना चौक पर प्रदर्शन, आगजनी, सड़क जाम आदि को लेकर 9 नामजद और 250 अज्ञात आरोपित किए गए हैं। दूसरी प्राथमिकी बुंदेलखंड ओपी प्रभारी शहरयार खां ने दर्ज कराई है। जिसमें पार नवादा में विधि व्यवस्था भंग करने, हुजूम इकट्ठा करने, पथराव करने का आरोप लगाते हुए 10 नामजद व 800 अज्ञात आरोपित किए गए हैं।
जबकि तीसरी प्राथमिकी बुंदेलखंड ओपी में हमला को लेकर दर्ज कराई गई है। एएसआइ वीरेंद्र पासवान ने 15 अज्ञात व 800 अज्ञात को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। इन पांचों में प्राथमिकी में जिले के नामी गिरामी चेहरे भी हैं। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी में जुट गई है।
मोटरसाइकिल दुर्घटना में सीएसपी संचालक की मौत
नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के राजमार्ग संख्या 31 पर सोमवार की तीसरे पहर धंधारी मोङ के पास हुई मोटरसाइकिल दुर्घटना में सीएसपी संचालक की मौत हो गई। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना की सूचना परिजनों को दी गई है।
बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के बुधौल गांव के सूरज कुमार अकबरपुर थाना क्षेत्र के पचगांवा मोङ के पास बैंक का सीएसपी चलाता था। तीसरे पहर नवादा से मोटरसाइकिल से आ रहा था। धंधारी मोङ के पास पीछे से अज्ञात वाहन ने बाइक में ठोकर मारी दिया जिससे बाईक गड्ढे में जा गिरा। सवार संचालक की मौत घटनास्थल पर हो गयी। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर प़ोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
नियोजन मेला 2 व 3 को
नवादा : श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार के निदे के आलोक में जिला नियोजनालाय, नवादा द्वारा दिनांक- 02 एवं 03 जनवरी, 2020 को औद्योगिक प्रिक्षण केन्द्र (आई0टी0आई0 कैम्पस), नवादा के प्रागंण में दो दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गर्दान मेला आयोजित किया जायेगा।
नियोजन मेले में राज्य एवं अन्य राज्यो से लगभग 15-20 नियोजकों के भाग लेने की संभावना है, साथ ही इस कार्यक्रम में स्वरोजगार एवं कौशल विकास हेतु मार्गदर्शन कार्यक्रम एवं सरकारी अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी जायेगी। जिसमें बेरोजगारों के साथ अन्य जरूरतमंद लाभार्थी भी इस अवसर का लाभ उठा सकेगें। इच्छुक आवेदक ससमय आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
बैंक के स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
नवादा: जिले के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की स्थापना दिवस के मौके पर रविवार को अंतर शाखा इंडोर खेल सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह का उदघाटन बैंक के क्षेत्रीय अधिकारी टीके चटर्जी, मुख्य अतिथि के रूप में डीडीएम नाबार्ड गंगेश कुमार झा, वरीय प्रबंधक प्रमोद प्रसाद सिंह, सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।
मंच का संचालन सेवानिवृत्त प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने किया। इसमें बैंक के स्टाफ व कर्मियों ने भाग लिया। सभी 36 प्रतिभागी ने खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अपना योगदान दिया। बैंक की तरफ से मुख्य आयोजक क्षेत्रीय अधिकारी टीके चटर्जी ने लोगों का हौसला अफजाई किया।
खेल प्रतियोगिता में बैडमिटन, कैरम बोर्ड, शतरंज, टेबल टेनिस हुआ। नवादा व शेखपुरा जिला के स्टॉप गन ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई । मौके पर प्रीति, सोना, सुशील कुमार, रंजीत कुमार, अक्षय कुमार, विनय कुमार, समेत सैकड़ों कर्मी उपस्थित थे। आयोजक के रूप में विकास कुमार व प्रमोद प्रसाद सिंह ने लोगों का हौसला आफजाई किया।
गो पालन का गुर सीखने नागपुर गए जिले के 30 किसान
नवादा : नवादा से 30 पशुपालकों का दल नागपुर के लिए रवाना हुआ। जिला गव्य विकास कार्यालय से इन किसानों को रवाना किया गया। पटना से होकर ये पशुपालक किसान ट्रेन के रास्ते नागपुर स्थित गो विज्ञान अनुसंधान केंद्र में प्रशिक्षण के लिए पहुंचेंगे। इस बाबत विभाग के फिल्ड अफसर उमेश प्रसाद ने बताया कि नागपुर स्थित अनुसंधान केंद्र पहुंचकर नवादा जिले के पशुपालक पंचगव्य आयुर्वेद औषधी निर्माण एवं इसके उपयोग तथा गोशाला व्यवस्थापन के नए तरीके जानेंगे।
5 दिनों तक प्रशिक्षण होगा। किस तरह से गायों की देखभाल करनी है इसके बारे में वहां के पशुपालन विशेषज्ञ जानकारी देंगे। नवादा से नागपुर गए किसानों में पशुपालक प्रभात कुमार, सत्येंद्र कुमार, राजीव कुमार, प्रभात कुमार, वसंत कुमार, रविद्र प्रसाद, संजीव कुमार, अजय कुमार, कन्हैया कुमार, रोशन कुमार, मनोज कुमार, सदानंद कुमार आदि शामिल हैं ।